Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label latest. Show all posts

महान भारतीय गायिका लता मंगेशकर का 92 वर्ष की आयु में निधन

Lata Mangeshkar passed away on due to Covid-19 

Lata Mangeshkar passed away on due to Covid-19

लता मंगेशकर का 6 फरवरी, 2022 को कोविड -19 जटिलताओं के कारण निधन हो गया। अनुभवी गायिका 92 वर्ष की थीं। मंगेशकर को कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, उन्हें निमोनिया का पता चला था। . संजय राउत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि की। यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर की हेल्थ लाइव अपडेट: वेटरन सिंगर बेहद गंभीर, आईसीयू में रहना जारी

इससे पहले आज, ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी, जो लता मंगेशकर की देखभाल कर रहे थे, ने पुष्टि की कि अनुभवी गायिका की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया था। “वयोवृद्ध गायिका लता मंगेशकर की तबीयत फिर से बिगड़ गई है, उनकी हालत नाजुक है। वह वेंटिलेटर पर है। वह अभी भी आईसीयू में है और डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी।" यह भी पढ़ें- लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने पर फिर लगाया वेंटीलेटर, डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत नाजुक है

लता मंगेशकर को 1989 में भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 2001 में, राष्ट्र में उनके योगदान के सम्मान में, उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। फ्रांस ने उन्हें 2007 में अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, लीजन ऑफ ऑनर के अधिकारी से सम्मानित किया।

लता मंगेशकर को इंडस्ट्री के लोग लता दीदी के नाम से जानते थे। वह मीना खादीकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर की सबसे बड़ी बहन थीं - ये सभी कुशल गायक और संगीतकार हैं।

राजनीति, मनोरंजन और खेल जगत की हस्तियों ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उसका आकर्षण और आवाज सभी सीमाओं को पार कर गई, और उसे पूरे उपमहाद्वीप में प्यार किया गया। उनके निधन से एक युग का अंत हुआ।

अमिताभ बच्चन के इस कदम से नाराज थे अटल बिहारी वाजपेयी, दी थी ये सलाह

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम आपको भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी एक ऐसी किस्सा सुनाने जा रहे हैं जिसका तार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी हुई है. बॉलीवुड के शहंशाह जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाया वही उनका कई कॉन्ट्रोवर्सी से भी नाता जुड़ा. वही एक किस्सा है सन 1987 का, हम आपको बता दें कि अटल जी ने अमिताभ बच्चन के ईमानदारी पर शक किया था और एक्ट्रेस रेखा को उतारने की बात कही थी.

bollywood-stars-condolence-on-demise-of-former-pm-atal-bihari-vajpayee
Third party image reference
तो चलिए हम आपको बताते हैं इस मामले से जुड़ी पूरी कहानी. 1987 में जब बोफोर्स कांड में अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ा था तब उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के बाद एक पत्रकार ने अटल बिहारी वाजपेयी से जब पूछा कि अमिताभ बच्चन ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है, क्या आप समझते हैं कि वह बोफोर्स कांड में उनका भी हाथ है. तब अटल जी ने कहा था कि “अमिताभ ने प्रधानमंत्री को बचाने के लिए इस्तीफा दिया.

bollywood-stars-condolence-on-demise-of-former-pm-atal-bihari-vajpayee
Third party image reference
उन्हें राजनीति में नहीं आना चाहिए था. इतना ही नहीं इसके बाद अटल जी ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसकी वजह से हर कोई हैरान रह गया था. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि अमिताभ बच्चन के भाई अपना कारोबार छोड़कर अचानक के स्विजरलैंड क्यों चले गए. उनके बच्चे महंगे स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उनकी फीस कहां से दी जा रही है. हम आपको बता दें कि यह मामला 1986 का है जिस वक्त अमिताभ बच्चन बॉलीवुड से राजनीति में आए थे तब बोफोर्स घोटाले में उनका भी नाम आया था.

bollywood-stars-condolence-on-demise-of-former-pm-atal-bihari-vajpayee
Third party image reference
हालांकि साल 2012 में अमिताभ बच्चन को ऐसे मामले से बरी कर दिया गया था. इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन पर निशाना साधते-साधते अटल जी ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा पर भी चुटकी ली थी.
बॉलीवुड से जुड़ी चटपटी खबरें रोजाना पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें. अटल बिहारी वाजपेई से जुड़ी आप अपनी संवेदनाएं नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर लिखें. धन्यवाद

फिल्म गोल्ड नहीं पछाड़ पाई शाहरुख खान के फिल्म चक दे इंडिया को, ये रहा बड़ा कारण

वैसे तो बॉलीवुड में कई तरह की फ़िल्में बनती हैं लेकिन खेलों से जुड़ी फिल्में काफी कम ही रिलीज होती हैं। पर अगर देखा जाए तो बॉलीवुड में खेल से जुड़ी जितनी भी फिल्में रिलीज हुई है सभी को लोगों ने बेहद पसंद किया है। आमिर खान की लगान से लेकर चक दे इंडिया, एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी, भाग मिल्खा भाग और दंगल जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गई।


Third party image reference
इसी के चलते हॉकी खेल से जुड़ी अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से भी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करेगी। बता दे पहले दिन फिल्म गोल्ड जबरदस्त ओपनिंग के साथ रिलीज हुई और फिल्म नें पहले दिन ही 26 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करी और इसी के साथ अक्षय कुमार के करियर की सबसे जबरदस्त ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी।


Third party image reference
फिल्म गोल्ड से पहले हॉकी से जुड़ी शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म उस समय पर लोगों के दिलों को छू गई थी। फिल्म में शाहरुख खान का अभिनय और फिल्म के सस्पेंस नें सभी को हिला कर रख दिया और फिल्म आज भी लोगों के दिल में जिंदा है। गोल्ड से यही उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म शाहरुख खान को इस बार कड़ा मुकाबला देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।


Third party image reference
जी हां फिल्म इंटरवल से पहले काफी बोरिंग साबित हुई, इंटरवल से पहले आप यही सोचेंगे कि कब फिल्म में कुछ अच्छा होगा। इंटरवल के बाद जैसे ही खेल शुरू होता है तो फिल्म थोड़ा सा लोगों को अपनी तरफ बांधती है लेकिन फिल्म में आपको चक दे इंडिया जैसे ही दृश्य देखने को मिलेंगे और आप कुछ नया जरूर मिस करेंगे। इन सब बातों से यह साफ जाहिर है कि फिल्म गोल्ड शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया को पछाड़ने में नाकामयाब रही।

ये रिश्ता क्या कहलाता है- आशी के असली पति की धमाकेदार ENTRY, स्वर्णा के सामने खुला राज

Star Plus पर दिखाया जाने वाला और आप सभी के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट आते ही रहता है. जिसकी वजह से यह धारावाहिक हर सप्ताह की TRP की सूची में शीर्ष स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हो पाता है. धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले कड़ी में होने वाला है एक नए किरदार का आगमन.

ye-rista-kya-kehlata-hai-upcoming-twist-daily-updates-yrkkh
Third party image reference
जी हां बिलकुल ठीक पढ़ा आपने एक नया चेहरा ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी से जुड़ने जा रहा है, एक नया किरदार ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में आने वाला है. आपको बता दें कि यह चेहरा किसका है, इसे लेकर तो कोई पक्की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. लेकिन यह नया किरदार होगा आशी का पति. जी हां आशी, जिससे स्वर्णा करवाना चाहती है कार्तिक की शादी.

ye-rista-kya-kehlata-hai-upcoming-twist-daily-updates-yrkkh
Third party image reference
वह आशी तो पहले से ही किसी को अपना पति मान चुकी है. वह आशी तो पहले से ही किसी के प्यार में खोई हुई है. वह आशी तो पहले से ही किसी शख्स को अपना दिल दे बैठी है. आशी के पति का राज बहुत जल्द स्वर्णा के सामने खुलने वाला है. जिसके बाद कहानी में क्या होता है देखना होगा बेहद दिलचस्प. अगर आप उस नए चेहरे को जानते हैं तो हमें कमेंट करके बताना ना भूलें.

ye-rista-kya-kehlata-hai-upcoming-twist-daily-updates-yrkkh
Third party image reference

छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद

ये रिश्ता क्या कहलाता है- अदालत में स्वर्णा ने नायरा पर लगाया ये इल्जाम बदलेगी शो की कहानी

STAR PLUS छोटे पर्दे पर आप सभी दर्शकों का लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों TRP के सूची में 6 स्थान पर अपना जगह बनाने में सफल हो पाया है. अपनी बेहतरीन कहानी और आप सभी दर्शकों की वजह से इस धारावाहिक ने कामयाबी हासिल की है. धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में जहां एक तरफ मानसी और अनमोल इन दिनों मेहंदी का ड्रामा चल रहा है तो वहीं अब आगे आने वाले एपिसोड में आप सभी देखने वाले हैं अदालत का ड्रामा.


Third party image reference
जी हां नायरा कार्तिक का तलाक, आखिरकार इन्हें मिल जाएगी मंजूरी जिसके बाद कोर्ट से इन्हें मिल जाएगी तारीख जिसके बाद पूरा Goenka परिवार और पूरा सिंघानिया परिवार पहुंचेगा अदालत और जिसकी उम्मीद नहीं थी वह यहां पर हो जाएगा दरअसल यहां पर लगाया जाएगा नायरा पर एक बड़ा इल्जाम, अदालत में स्वर्णा नायरा को सबके सामने कह देगी शुभम का कातिल.


Third party image reference
अदालत में स्वर्णा नायरा पर एक के बाद एक इल्जाम लगाती जाएगी जिसके बाद धारावाहिक की कहानी में क्या होता है यह रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में कौन सा नया कौन सा बड़ा मोड़ आता है देखना होगा काफी दिलचस्प, क्या नायरा सच में है शुभम की मौत कि जिम्मेदार हमें कमेंट करके बताइए


Third party image reference

छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद

ये रिश्ता क्या कहलाता है: आशी है असली विलेन, इस तरह करेगी कार्तिक-नायरा को अलग

STAR PLUS: छोटे पर्दे पर आप सभी दर्शकों का लोकप्रिय धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों TRP के सूची में 6 स्थान पर अपना जगह बनाने में सफल हो पाया है. अपनी बेहतरीन कहानी और आप सभी दर्शकों की वजह से इस धारावाहिक ने कामयाबी हासिल की है. इन सबसे हटकर यदि हम बात करें इस धारावाहिक में चल रहे कहानी की.

ye-ristey-kya-kehlatey-hai-backtobollywood-yrkkh
Third party image reference
धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपिसोड होगा बेहद ही खास, 2 साल से अलग रह रहे कार्तिक और नायरा तलाक के लिए जाएंगे अदालत. जहां पर जज साहब कहेंगे कार्तिक नायरा से कि यह आखरी दिन है. एक साथ मिलने का यह सुनने के बाद कार्तिक परेशान हो जाएगा लेकिन असली मज़ा तो तब आएगा जब आशी कार्तिक को CHEER-UP करने के लिए रखेगी एक पार्टी.

ye-ristey-kya-kehlatey-hai-backtobollywood-yrkkh
Third party image reference
कार्तिक और नायरा की तलाक की खुशी में जहां पर कार्तिक करेगा काफी सारा ड्रिंक वही आशी कार्तिक को ऐसी हालत में देखकर ले जाएगी एक कमरे में. लेकिन जैसे ही इस पार्टी का सच आएगा मनीष के सामने तो मनीष को आ जाएगा गुस्सा और इसी गुस्से में मनीष करेगा आशी को BLAME और कहेगा कि कार्तिक नायरा के बीच हो रहे ड्रामा की जिम्मेदार आशी है मतलब यहां पर सीधे-सीधे आशी बन जाएगी गुनहगार.

ye-ristey-kya-kehlatey-hai-backtobollywood-yrkkh
Third party image reference

क्या मनीष करेगा आशी को घर से बाहर, कमेंट करके बताइए.

छोटे पर्दे की खबरें रोजाना पढ़ने के लिए आप हमें फॉलो करना ना भूलें. धन्यवाद

ये रिश्ता क्या कहलाता है- स्वर्णा इस तरह करेगी कार्तिक नायरा को एक, बदलेगी पूरी कहानी

Star Plus पर दिखाया जाने वाला और आप सभी के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट आते ही रहता है. जिसकी वजह से यह धारावाहिक हर सप्ताह की TRP की सूची में शीर्ष स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हो पाता है. धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है में आप देखेंगे माँ बेटे का टूटा हुआ रिश्ता.

ye-rista-kya-kehlata-hai-yrkkh
Third party image reference
खबरों की मानें तो इस बार वाक्य ही टूटेगा कार्तिक का रिश्ता माँ स्वर्णा से और ऐसा तब होगा जब यहां पर पहले तो मां स्वर्णा फैसला लेगी कार्तिक की दूसरी शादी का और कहेगी कि यह शादी कार्तिक की किसी और से नहीं बल्कि होगी आशी से, स्वर्णा की यह बात सुनने के बाद कार्तिक को आ जाएगा गुस्सा और तो और इतना ही नहीं बल्कि यहां पर मां स्वर्णा की ज़िद को देख कार्तिक भी ले लेगा फैसला मां स्वर्णा से सारे रिश्ते तोड़कर नायरा के साथ रहने का.

ye-rista-kya-kehlata-hai-yrkkh
Third party image reference
फैसला यानी कि हो सकता है मां स्वर्णा की एक जिद की वजह से कार्तिक नायरा का मिलन नहीं बल्कि महामिलन हो जाएगा जो कहानी ही नहीं बल्कि रिश्तो को भी बदल देगा, देखना दिलचस्प होगा कि किस मोड़ पर आने वाली है धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी, क्या आप सभी भी कार्तिक नायरा के मिलन का इंतजार कर रहे हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताइए

ye-rista-kya-kehlata-hai-yrkkh
Third party image reference

इस धारावाहिक से जुड़े हर खबर के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद.