Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label AutoDesk. Show all posts

सैफ अली खान को पहले आ चुका है हार्ट अटैक, फिर ऐसे जीते मौत से जंग

saif_ali_khan_had_a_heart_attack_15_years_ago_then_defeated_death_like_this

Saif Ali Khan Surgery: एक्टर और नवाब सैफ अली खान की इस समय कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं उनकी सर्जरी हुई है पर अब उनकी हालत में सुधार है। ऐसे ही 15 साल पहले सैफ को दिल का दौड़ा पड़ा था इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ये सब करीना कपूर से शादी से पहले हुआ था। उस समय भी वह मौत के मुंह से बचकर वापस आए थे।

सैफ को आया था हार्ट अटैक

बता दें, सैफ अली खान को 2007 में अचानक शाम के समय सीने में तेज दर्द उठा था दर्द और बैचेनी की वजह से आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने माइल्ड हार्ट अटैक की पुष्टि की थी। 37 साल की उम्र में उन्हें हार्ट अटैक आया था। वहीं, साल 2006 में उनकी फिल्म ओंकारा रिलीज हुई थी और 2007 में ही उन्हें लंगड़ा त्यागी का निगेटिव किरदार के लिए स्टारडस्ट का बेस्ट निगेटिव कैरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। जिस दिन यह अवॉर्ड मिला था उसी दिन उन्हें हार्ट अटैक आया था।

Recipe - Mangur Fish Curry Recipe

बुरी आदतों से छुडाया था पीछा

सैफ उस समय काफी सिगरेट और शराब पीते थे डॉक्टर्स का कहना था कि ये सब उन्हें मायोकार्डियल इन्फार्क्शन के कारण हुआ है इस हादसे के बाद से उन्होंने अपनी सभी बुरी आदतों से पीछा छुड़ा लिया था। उनमें इतनी बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान हो गए थे। मौत से जंग जीतने के बाद एक्टर ने हेल्दी लाइफ स्टाइल अपना लिया था। जिस वजह से वह आज भी फीट हैं और इस समय उनकी केवल कंधे और घुटने की सर्जरी हुई है।

एक्ट्रेस सना जावेद- शोएब मलिक के निकाह के बाद भड़के सानिया मिर्जा के पिता बोलें- ‘तलाक’ नहीं, ‘खुला’ था…

sania_mirza_father_on_her_divorce_after_shoaib_malik_sana_javed_marriage

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादीशुदा जिंदगी कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। सानिया और शोएब की तलाक की खबरों ने काफी लंबे समय से तूल पकड़ा हुआ था। 20 जनवरी 2024 को पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। शोएब मलिक ने अपनी और एक्ट्रेस के साथ की फोटो X पर शेयर कर जानकारी दी है। जिसमें लिखा- 'अलहम्दुलिल्लाह, उन्होंने हमें जोड़े में बनाया।'

भड़के सानिया मिर्जा के पिता

अब शोएब की शादी पर सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सानिया के पिता ने कहा कि यह एक 'खुला' था। दरअसल, 'खुला' एक मुस्लिम महिला के अपने पति को एकतरफा तलाक देने का अधिकार है। इसमें एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार है। बता दें कि 'खुला' का इच्छा सिर्फ बीवी ही रख सकती है। ‘खुला, तलाक का ही एक अन्य रूप है। इसमें बस इतना अंतर है कि यह महिला की तरफ से लिया जा सकता है। बता दें कि खुला के जरिए महिला अपने शौहर से संबंध तोड़ सकती है और तलाक में पुरुष अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला करता है। इस तरह के तलाक जिक्र 'कुरान' और 'हदीस' में भी है।

यू सज संवरकर आलिया-रणबीर समेत Ayodhya पहुंचे ये सितारे, जानें बॉलीवुड से कौन-कौन होगा शामिल

Ram Mandir Pran Pratishtha in Ayodhya

Ram Mandir Pran Pratishtha in Ayodhya: आखिरकार 22 जनवरी वो एतिहासिक पल आ ही गया, आज प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह होने वाला है। इस पल का गवाह बनने के लिए सेलेब्स अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं आईये जानते हैं बॉलीवुड के सेकौन-कौन सितारे इस समारोह में शामिल होंगे...

ये बड़े-बड़े सितारे पहुंचे अयोध्या

500 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में आज रामलला पधारने वाले हैं। हर कोई राममय हो चुका है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे भी इस समारोह के लिए पूरी तरह एक्साइटेड हैं। 

ये सितारे मुंबई या चेन्नई से अयोध्या पहुंच गए हैं। माथे पर लाल बिंदी, झूमके और येलो साड़ी में कैटरीना बेहद खूबसबूरत लग रही थीं वहीं व्हाइट कलर के कुर्ता-पायजामा में विक्की भी खूब जज रहे थे दोनों राम मंदिर के लिए निकल गए हैं। नीली साड़ी पहने पति रणबीर के साथ आलिया भी अयोध्या के भव्य समारोह में शामिल होंगी।

अंकिता लोखंडे ने सुशांत राजपूत को जड़े थे घूंसे-थप्पड़?, 7 सालों बाद टूटा था इनका 'पवित्र रिश्ता'

Sushant Singh Rajput Ankita Lokhande

Sushant Singh Rajput Ankita Lokhande: आज यानी 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी होती है। इसी मौके पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें याद कर तरह तरह के पोस्ट शेयर कर रहे हैं। सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह ने भी अपने भाई को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। इसी मौके पर बॉलिवुड के टैलेंटेड स्टार सुशांत सिंह राजपूत और उनकी लोग टाइम गर्लफ्रेंड रहीं टीवी सीरियल स्टार अंकिता लोखंडे के रिश्ते का एक किस्सा बतायेगें

'पवित्रा रिश्ता' से शुरू हुआ था रिश्ता

टीवी सीरियल स्टार अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल रहे हैं। दोनों की मुलाकात सुपरहिट टीवी सीरियल 'पवित्रा रिश्ता' के दौरान हुई थी। इनका रिश्ता करीब 7 साल तक रहा था।
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता इतना फेमस हो गया था कि दोनों शादी तक करने वाले थे। अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद इनका बुरा ब्रेकअप हो गया था। इनके ब्रेकअप की कई तरह की बातें हुई थीं। इन्हीं में से एक वजह ये भी आई थी की एक्ट्रेस ने सुशांत को तप्पड़ मारा था उसके बाद से ही इन दोनों का रिश्ता खतम हो गया था।

अंकिता ने सुशांत को जड़ा था थप्पड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत को एक पार्टी के दौरान तेजी का थप्पड़ जड़ दिया था। जब एक्टर अपनी फीमेल फैंस की रिक्वेस्ट पर उनके साथ डांस करने लगे थे। अंकिता ने खुद कई इंटरव्यूज में इस बात का खुलासा किया था कि वो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ जल्दी घर बसाना चाहती थीं। जबकि, एक्टर अपने करियर को लेकर फोकस थे। वो आगे बढ़ना चाहती थे

टीवी सीरियल अदाकारा अंकिता लोखंडे ने खुद इस बात का खुलासा किया। अदाकारा ने बताया कि एक रात अचानक उनका इतना झगड़ा हुआ कि सुशांत सिंह राजपूत ने घर छोड़ दिया। इसके बाद वो कभी लौटकर नही आए। आपको बता दें कि दोनों एक साथ 7 सालों तक साथ रहे थे। उसके बाद दोनों की राहें अलग हो गई थीं।
इस समय अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 का हिस्सा हैं और अपने ex बॉयफ्रेंड के बारे में अक्सर बातें करती हुई दिखती हैं।

करीना कपूर के बेटे ने जिता ब्रॉन्ज मेडल,ताइक्वांडो चैंपियन बने छोटे नवाब

bebo_2024-

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस करीना कपूर खान सुर्खियों में बनी रहती हैं। करीना कपूर ने बेटे तैमूर के स्पोर्ट डे मेडल के साथ फ्लॉन्ट किया। तैमुर धीरूभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। इस स्कूल में शाहरूख खान के बेटे,शाहिद कपूर के बेटे समेत कई स्टार किड्स पढ़ते हैं। 19 जनवरी को तैमूर के स्कूल में स्पोर्टस डे सेलीब्रेट किया गया था जिसमें उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जिता है। जिसके बाद से ही करीना फूले नहीं समा रही। बता दें कि दोनों स्टार किड्स के उनके जन्म के बाद से ही भारी फैन फॉलोइंग मिली है।

ब्रॉन्ज अब नया गोल्ड है

करीना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में करीना से करण जौहर पूछते है, क्या उन्होंने मेडल जीता है तो इसके जवाब में वो अपने बड़े बेटे तैमूर का नाम लेते हुए टिम टिम कहती हैं। आगे करण पूछते हैं, कौन सा मेडल मिला है, जिसके जवाब में करीना बताती हैं कि तैमूर को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। ब्रॉन्ज का मतलब पूछने पर करीना कपूर खान कहती हैं कि ब्रॉन्ज अब नया गोल्ड है।

प्राउड बेटे की प्राउड मम्मा

इसके अलावा उन्होंने करीना कपूर ने बेटे तैमूर के स्पोर्ट डे मेडल के साथ किया फ्लॉन्ट, खुद को 'प्राउड हिस्टेरिकल मॉम बताया। तैमूर के के मेडल जीतने पर मॉम करीना फूले नहीं समा रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की हैं। करीना अपने बेटे के स्कूल स्पोर्टस डे पर पहुंची थी.बता दें कि,स्पोर्टस डे के लिए करीना ने बेबो को ग्रे रंग की स्लीवलेस जैकेट और मैचिंग स्पोर्ट्स ब्रा पहने देखा गया। चश्मा पहने हुए वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने लिखा- नॉन रनर्स लेकिन फिर भी विनर।उन्होंने इस इवेंट की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

25 सालों बाद खुला अजय देवगन से जुड़ा राज! महिमा चौधरी को दिखाते थे अपने शरीर के निशान

mahima_chaudhary

अजय देवगन ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'शैतान' का पोस्टर शेयर कर फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। बॉलीवुड में अलग रुतबा रखने वाले अजय देवगन जिस फिल्म से जुड़ जाते हैं वो अपने आप चर्चा में आ जाती है। लगातार हिट पर हिट फिल्में देने वाले अजय देवगन का एक और भी साइड है जिसके बारे में शायद आपको पता भी न हो। अजय देवगन खुद उन एक्टर्स में से हैं, जिन्हें बहुत कम बोलते देखा जा सकता है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान अजय की ऐसी साइड के बारे में बात की जिस बारे में शायद ही कोई जनता हो।

इंटरव्यू में खोला राज

महिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने ऐसे समय के बारे में बताया जब वो बहुत दर्द से गुजर रही थीं। परदेस गर्ल ने उनके कार एक्सीडेंट से जुड़ा किस्सा याद करते हुए बताया कि वो अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म का शूट खत्म होने ही वाला था कि उनका एक बड़ा कार एक्सीडेंट हो गया जिससे उनके चेहरे पर कांच के टुकड़े घुस गए। इससे उनका पूरा चेहरा खराब हो गया था। महिमा ने बताया की उस समय अजय देवगन ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था। 

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मुझे ये भी लगा कि मेरे चेहरे के निशान कभी नहीं जाएंगे। ऐसे में अजय देवगन आकर कहते थे कि देखो मेरे भी तो कितने निशान हैं। वो मुझे ढांढस बंधाते थे और अपने निशान इसलिए दिखाते थे ताकि मैं हिम्मत न हारूं। महिमा ने बताया कि अजय देवगन मुझे अच्छे से अच्छे डॉक्टर्स के पास भी भेजते थे। 

उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि जब मैंने अजय से कहा कि मैं बेंगलुरु में डॉक्टर को दिखाने जा रही हूं, तो वो बोले कि नहीं मुंबई आ जाओ मेरी अच्छे डॉक्टर से बात हुई है। वहां ट्रीटमेंट कराओ। महिमा ने इमोशनल होकर अजय देवगन को बहुत अच्छे दिल वाला इंसान भी बताया था।

 

दीपिका पादुकोण की लगी लॉटरी, हाथ लगा हॉलीवुड प्रोजेक्ट; इस बड़ी फिल्म में आ सकती हैं नजर

deepika_padukone

जल्द ही दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' रिलीज होने वाली है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, 'फाइटर' के बज के बीच दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, ये उनके हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका के हाथ एक हॉलीवुड वेब सीरीज लगी है। इस सीरीज में एक्ट्रेस हॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।

इस सिरीज में आ सकती हैं नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण को एचबीओ के पॉपुलर टीवी सीरीज द व्हाइट लोटस में जल्द ही देखा जा सकता है। हालांकि, एक्ट्रेस और मेकर्स की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर ना ही कोई खुलासा हुआ है ना ही कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट। लेकिन, अगर इस बात में थोड़ी भी सच्चाई है तो दीपिका एक बार फिर से अपने फैंस को हॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करती दिखेंगी। दरअसल, इस खबर को लेकर दीपिका पादुकोण की सास अंजू भवनानी ने सोशल मीडिया पर कुछ हिंट्स दिए थे। इसके बाद से ही लोगों ने एक्ट्रेस के हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर कयास लगाना शुरू कर दिया था।

इन प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगी दीपिका

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट पहले ही आ चुकी है। वो इस साल 'फाइटर' के अलावा रोहित शेट्टी की सिंघम 3, एस एस राजमौली की अनटाइटल्ड फिल्म, ब्रह्मास्त्र 2, द इंटर्न, कल्कि में दिखाई देंगी। वहीं 'द व्हाइट लोटस' में दीपिका की भूमिका के हिंट्स सही निकले तो ये सिरीज भी इस कड़ी में जुड़ जाएगी।