Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Waheeda Rehman. Show all posts

जब अमिताभ को इस अभिनेत्री ने सबके सामने जड़ दिया था तमाचा, ऐसा था बिग बी का रिएक्शन

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन है. सितारे घरों में कैद है. इस बीच सितारों से जुड़े कई किस्से कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हम आपको वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने वाले हैं, जब वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मार दिया था.


फिल्म रेशमा और शेरा की शूटिंग के दौरान वहीदा रहमान को अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारना था. कपिल शर्मा के शो पर वहीदा रहमान ने उस किस्से को शेयर करते हुए बताया था कि मैंने अमिताभ से मजाक में कहा कि मैं कसके थप्पड़ लगाने वाली हूं. लेकिन वाकई में उन्हें बहुत जोरदार थप्पड़ पड़ा.


अमिताभ ने जैसा रिएक्शन दिया था उससे सबको पता चल गया था कि उनको जोर का थप्पड़ पड़ा है. शॉट खत्म होने के बाद अमिताभ बच्चन ने वहीदा रहमान से कहा था कि वहीदा जी बहुत अच्छा.


बता दें कि अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान ने फिल्म कुली में भी एक साथ काम किया था. इस फिल्म में वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था. अमिताभ बच्चन की यह फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई थी.

वहीदा रहमान ने राजेश खन्ना को बताया अपने दौर का सबसे बुरा एक्टर, पढ़ें पूरी खबर

गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान ने एक शो पर राजेश खन्ना को लेकर बड़ा खुलासा किया था. वहीदा रहमान ने अपने दौर के सबसे अच्छे और बुरे को-स्टार को लेकर बात की और उन्होंने राजेश खन्ना को सबसे कंजूस एक्टर बताया.

rajesh khanna waheeda rehman

वहीदा रहमान ने राजेश खन्ना को लेकर कहा था कि राजेश खन्ना बॉलीवुड में सबसे अधिक दुखी कर देने वाले अभिनेताओं में से एक थे. वह बहुत कंजूस थे. जब कोई उनसे पैसे के बारे में बात करता तो वह बात टालकर गायब हो जाते थे. वह सेट कर हमेशा देर से आते थे. वह हर सूट के लिए घंटों देरी से आते थे, जिस वजह से सुबह की शिफ्ट दोपहर तक पहुंच जाती थी.

waheeda rehman

इस दौरान वहीदा रहमान ने यह भी बताया कि शशि कपूर बहुत ही सज्जन और उदार व्यक्ति थे. वह हमेशा सेट पर मस्ती करते थे. बता दें कि वहीदा रहमान ने अपने करियर में राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शशि कपूर जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्में की.

rajesh khanna

वहीदा रहमान का काफी लंबे समय तक गुरुदत्त के साथ भी अफेयर रहा था. लेकिन गुरुदत्त पहले से ही शादीशुदा थे. इस वजह से दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. वहीदा रहमान ने कुछ समय बाद कमलजीत से शादी कर ली.

मौत पर खत्म हुई वहीदा रहमान और गुरुदत्त की प्रेम कहानी, आज तक पता नहीं चली मरने की वजह

50 और 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को तमिलनाडु में हुआ था. उस समय हर किसी की जुबान पर वहीदा रहमान का नाम था. वहीदा रहमान ने हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम, बंगाली भाषा की फिल्में की. वहीदा रहमान का नाम गुरुदत्त के साथ जुड़ा. गुरुदत्त वहीदा रहमान को बॉलीवुड में लेकर आए थे और उन्हें अपने प्रोडक्शन की फिल्म सीआईडी में काम करने का मौका दिया.

waheeda rehman guru dutt

वहीदा गुरुदत्त ने 1953 में गीता दत्त के साथ शादी कर ली. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद गुरुदत्त की जिंदगी में वहीदा रहमान की एंट्री हुई, जिसके बाद गुरुदत्त और गीता के बीच दूरियां आने लगी. दोनों के बीच झगड़े होने लगे और दोनों अलग रहने लगे.

waheeda rehman guru dutt

बता दें कि गुरुदत्त और वहीदा रहमान के रिश्ते से गुरुदत्त के परिवार वालों को भी परेशानी थी. गुरुदत्त हिंदू थे जबकि वहीदा रहमान मुस्लिम थी. इसी वजह से दोनों के रिश्ते का कोई भविष्य नहीं था. 1963 में गुरुदत्त ने वहीदा रहमान का साथ छोड़ दिया.

waheeda rehman

10 अक्टूबर 1964 को गुरु दत्त के दोस्त अबरार के पास फोन आया कि गुरुदत्त की तबीयत खराब है. जब अबरार उनके घर पहुंचे तो देखा कि गुरुदत्त पलंग पर लेटे हुए थे. पलंग के पास मेज पर एक गिलास रखा हुआ था जिसमें थोड़ा तरल पदार्थ बचा हुआ था. गुरुदत्त ने आखिर क्यों अपनी जान दे दी, इसकी वजह कभी साफ नहीं हो पाई.

वहीदा रहमान के नाकाम प्रेम की कहानी पढ़कर हो जाएंगे भवुक

पचास और साठ के दशक की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान ने अपने करियर में वह मुकाम हासिल किया, जहां हर अभिनेत्री पहुंचना चाहती है. वहीदा रहमान को बॉलीवुड में गुरुदत्त से लेकर आए थे, जिन्होंने अपने प्रोडक्शन की फिल्म सीआईडी में वहीदा रहमान को काम करने का मौका दिया.

waheeda rehman

वहीदा रहमान इतनी खूबसूरत थी कि हर कोई उनको देखते ही उन पर फिदा हो जाता था. वहीदा रहमान से गुरुदत्त को भी प्यार हो गया था. गुरुदत्त पहले से ही शादीशुदा थे. गुरुदत्त ने 1953 में गीता राय से शादी की थी. हालांकि वहीदा रहमान और गुरुदत्त के अफेयर की खबरें आने लगी तो गुरु दत्त और गीता के रिश्ते में दरार पड़ने लगी.

waheeda rehman

दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. इस वजह से आखिरकार गुरुदत्त वहीदा रहमान से दूरी बना ली. गुरुदत्त और वहीदा रहमान ने कई फिल्में एक साथ की. गुरुदत्त और वहीदा रहमान की प्रेम कहानी कभी मंजिल तक नहीं पहुंच पाई.

waheeda rehman

लेकिन उनको यह जुदाई बर्दाश्त नहीं हो पाई. एक दिन गुरुदत्त के मौत की खबर आई. किसी को भी यह नहीं पता कि आखिर गुरुदत्त ने आत्महत्या क्यों की. वहीदा रहमान और गुरुदत्त की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

इस बड़ी वजह से वहीदा रहमान नहीं निभाई पाईं थी जया बच्चन की सास की भूमिका, फिर बनीं अमिताभ की मां

फिल्म कभी खुशी कभी गम बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी जिसमें अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारे शामिल थे. यह मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म में वहीदा रहमान भी शामिल हो सकती थी. वहीदा रहमान इस फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाने वाली थी.

waheeda rehman

लेकिन उनके पति कमलजीत का निधन हो गया जिसकी वजह से वो यह फिल्म नहीं कर पाई थी. इसके बाद यह किरदार अभिनेत्री अचला सचदेव ने निभाया था. वहीदा रहमान ने पति की मौत के बाद फिल्मों में फिर से वापसी की और कई हिट फिल्में दी.

waheeda rehman

वहीदा रहमान ने भले ही फिल्म कभी खुशी कभी गम में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार ना निभा पाया हो. लेकिन उन्होंने फिल्म अदालत, त्रिशूल और नमक हलाल में अमिताभ बच्चन की मां की बेहतरीन भूमिका निभाई.

waheeda rehman

वहीदा रहमान एक समय वहीदा रहमान बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार थीं. उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हुआ करता था. वहीदा रहमान ने अपने करियर में बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया. हिंदी सिनेमा में उनका योगदान अतुलनीय है.

मुझे नहीं पता गुरुदत्त ने क्यों की थी आत्महत्या: वहीदा रहमान

वहीदा रहमान 50 और 60 के दशक की मशहूर अदाकारा रहीं. उस दौर में हर किसी की जुबान पर वहीदा रहमान का नाम होता था. वहीदा रहमान 70 साल की उम्र पार कर चुकी है. लेकिन आज भी वह बहुत खूबसूरत लगती हैं. वहीदा रहमान एक इवेंट में गई थी, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले और अपने करियर को लेकर भी बातचीत की.

Gurudutt Waheeda Rehman

वहीदा रहमान ने इस दौरान बताया कि उन्हें बॉलीवुड के चारों खान पसंद है. उन्होंने कहा कि आमिर, शाहरुख, सलमान और सैफ चारों ही बॉलीवुड में छाए रहते हैं. सलमान तो मेरे पड़ोस में ही रहता है. मैंने बचपन से उसे देखा है. वह परिवार की तरह है.

Gurudutt Waheeda Rehman

वहीदा रहमान से इस दौरान यह भी पूछा गया था कि क्या वाकई उनके और गुरुदत्त के बीच कोई रिश्ता था. इस पर वहीदा रहमान ने कहा- यह मेरी निजी जिंदगी है और किसी को कोई हक नहीं बनता कि वह उस पर कोई सवाल उठाए. फिर वहीदा रहमान से पूछा गया कि गुरुदत्त के खुदकुशी करने के पीछे की वजह क्या थी.

Gurudutt Waheeda Rehman

इस पर वहीदा रहमान ने कहा कि किसी को भी उनके खुदकुशी करने की वजह नहीं पता. कुछ लोग कहते हैं कि कागज के फूल की नाकामयाबी की वजह से वह डिप्रेशन में थे. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता, क्योंकि इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्म चौदवीं का चांद बनाई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी.

गुरुदत्त के मुसलमान बनकर वहीदा रहमान से निकाह की उड़ी थी अफवाह, रिश्ता टूटने पर किसी और से की शादी


गुरुदत्त का जब भी जिक्र होता है तो उनकी पत्नी गीता रॉय और कथित प्रेमिका वहीदा रहमान का नाम जरूर लिया जाता है. वहीदा रहमान पचास और साठ के दशक की बहुत ही खूबसूरत और कामयाब अदाकारा रहीं. वहीदा रहमान बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थी. लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा.

waheeda rehman  guru dutt

वहीदा रहमान ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत फिल्म सीआईडी से की जिसमें उनके साथ गुरुदत्त भी मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद वहीदा रहमान और गुरुदत्त की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई और लोगों ने उनको बहुत पसंद भी किया. इसी दौरान इन दोनों के अफेयर की खबरें भी आने लगी.


ऐसा कहा जाता है कि गुरुदत्त अपनी पत्नी को छोड़कर वहीदा रहमान के साथ ज्यादा समय बिताते थे. लेकिन इस वजह से उनके शादीशुदा जीवन में परेशानियां शुरू हो गई. दोनों के बीच दूरियां आ गई. इसी वजह से गीता ने एक चिट्ठी लिखी थी. यह चिट्ठी उन्होंने वहीदा के नाम पर लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था- मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती. अगर तुम मुझे चाहते हो तो आप शाम को 6:30 बजे मुझसे मिलने नारीमन पॉइंट पर आओ. तुम्हारी वहीदा.

waheeda rehman  guru dutt

गुरुदत्त चिट्ठी पढ़ने के बाद उस जगह पर पहुंचे तो उन्होंने गीता और उनकी दोस्त को कार में बैठे हुए देखा. घर पहुंचने पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. ऐसी भी खबरें आई थी कि गुरुदत्त मुसलमान बनकर वहीदा से निकाह करने वाले हैं. लेकिन यह सारी खबरें झूठी निकली. बाद में गुरुदत्त ने आत्महत्या कर ली और वहीदा रहमान ने कमलजीत से शादी कर ली.