जानिए क्यों उर्फी बोलीं- मैं शायद सच में समाज के लिए धब्बा हूं
एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया, “3 महीने में कम से कम एक बार मैं लोगों की बातों से एफेक्ट हो ही जाती हूं। मुझे लगता हैं कि शायद ट्रोलर्स सही बोल रहे हैं। इसके बाद 'मुझे लगने लगता है, मैं शायद सच में समाज में धब्बा हूं, शायद में औरत कहलाने के लायक नहीं हूं।”
‘कोई फैमिली मुझे नहीं अपनाएंगी’
उर्फी ने आगे बताया, “शायद सच में मैं यंग जेनेरेशन के लिए एक बैड एग्जाम्पल हूं। लेकिन अब मेरे पास वापसी का रास्ता नहीं है। अगर मैं क्विट भी कर दूं तो मुझे लगता है कि मैं जो कर चुकी हूं वो हमेशा इंटरनेट पर रहने वाला है। मुझे लगता है कि क्या मैं सच में इतनी बुरी हूं। कोई फैमिली मुझे नहीं अपनाएंगी। कोई मुझे अपना दोस्त नहीं बनाएगा।”
उर्फी ने बताया कि फेम और पैसा मोटिवेशन है
उर्फी ने इंटरव्यू के दौरान स्वीकारा कि फेम और पैसा मेरा मोटिवेशेन है। उन्होंने आगे कहा, “अटेंशन कौन नहीं चाहता, मुझे अटेंशन चाहिए और ये बहुत अच्छा लगता है।” बता दें, उर्फी को सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी में देखा गया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उन्होंने काम करने के बाद भी वो शोहरत और नाम नहीं मिला, जिसकी वह चाह रखती थी। रेड कार्पेट पर उर्फी के लुक को आसानी से उनका अब तक का सबसे बोल्ड आउटफिट कहा जा सकता है, क्योंकि एक्ट्रेस यह सब दिखाने से नहीं कतराती थीं और आत्मविश्वास से पैपराजी के सामने पोज देती थीं। हालांकि, उनके पहनावे से नेटिजन्स नाराज हो गए और उन्होंने ‘युथ के माइंड को भ्रष्ट करने’ के लिए उन्हें ट्रोल किया।
जानिए लिप फिलर्स क्या होता है?
लिप फिलर्स एक तरह का कॉस्मेटिक प्रोसीजर होता है। जिसमें होंठों के आकार को बदलने के लिए इंजेक्शन लगवाए जाते हैं। जिन महिलाओं के होंठ बेहद पतले होते हैं और वह उसे थोड़ा मोटा बनाना चाहती हैं तो ऐसे में लिप फिलर्स की मदद ली जाती है।
ज्यादातर लड़कियां अपने पतले होठों को भरा-भरा दिखाने और उभारने के लिए लिप फिलर्स करवाती हैं। अगर आप भी लिप फिलर्स करवाने के बारे में सोच रही हैं या फिर फिलर्स लेने हैं या नहीं इस उलझन में हैं तो एकबार उर्फी की बात भी सुन लीजिए। हो सकता है आपकी कंफ्यूजन दूर हो जाए।
जानिए लिप फिलर्स की जर्नी को उर्फी ने क्या लिखा है?
‘किसी डॉक्टर के पास जाने से पहले अच्छी तरह खोजबीन कर लें’
उर्फी आगे बताती हैं, "मुझे उन्हें डिजॉल्व करवाना पड़ता था। यह सबसे ज्यादा खतरनाक चीज है। मैं लोगों को यह नहीं कह रही है कि आप फिलर्स मत लो लेकिन आपको फिलर्स या बोटॉक्स कराते हुए सावधान रहने की जरूरत है। मेरे पास अब भी लिप फिलर्स हैं लेकिन अब मुझे पता है कि मेरे चेहरे पर क्या अच्छा लगता है और असल में कम ही ज्यादा है। मैं सभी को यही कहूंगी कि किसी डॉक्टर के पास जाने से पहले अच्छी तरह खोजबीन कर लें।”
उर्फी ने अपने उस समय की तस्वीरें भी इसी पोस्ट में शेयर की हुई हैं। इस दौरान उर्फी ने इंसेक्योरिटीज की भी बात की। उर्फी ने कहा, "अगर आपको अपने चेहरे या शरीर को लेकर किसी तरह की इंसेक्योरिटी है तो आप फिलर्स या सर्जरी करवा सकते हैं लेकिन, सिर्फ किसी अच्छे डॉक्टर से ही कराएं।”
इससे पहले उर्फी ने अंडर आई फिलर्स को लेकर स्टोरीज शेयर की थीं
उर्फी के इस पोस्ट पर कई यूजर्स उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और कुछ का कहना है कि नेचुरल ही बेस्ट होता है। इससे पहले उर्फी ने अपने अंडर आई फिलर्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर स्टोरीज शेयर की थीं। उन्होंने बताया था कि अंडर आई सर्कल्स के फिलर्स का रिजल्ट कितना बुरा निकला था और वे पछता भी रही हैं।
Urfi Javed: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अटपटे कपड़े और अजीबोगरीब फैशन की वजह से लोगों के बीच मशहूर है। उनके इसी स्टाइल ने उन्हें स्टार बना दिया है। वैसे तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने टीवी के कई सीरियल में काम किया है इन सब के बीच हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो आपको पता नहीं होगी। हम आपको उनकी लाइफ और एजुकेशन के बारे में बताएंगे।
उर्फी जावेद की क्वालिफिकेशन के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। और उर्फी जावेद के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 15 अक्टूबर 1997 को लखनऊ में हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी स्कूली शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश के सिटी मोंटेसरी स्कूल से प्राप्त की।
इसके बाद जावेद ने एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले उर्फी ने अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने हाथ आजमाया । उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक था।
उनका यही सपना उर्फी जावेद को मुंबई तक खींच कर ले आया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन शो टेडी मेडी फैमिली से की थी। इस सीरियल के अंदर उन्होंने एक कैमियो रोल प्ले किया था। इस शो में काम करने के बाद उन्हें और भी कई अन्य शो में देखा गया। इस शो में काम करने के बाद उन्हें बड़े भैया की दुल्हनिया, चंद्र नंदिनी, नामकरण, मेरी दुर्गा और जीजी मां जैसे लोकप्रिय शो में एक्टिंग करते देखा गया।