भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. हार्दिक पांड्या ने अपनी मंगेतर नताशा की बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर कर बताया कि जल्द ही उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है.
हार्दिक ने लिखा- नताशा और मेरा सफर शानदार रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला ह. .हम जल्द ही एक नए जीवन का स्वागत करने के लिए उत्साहित है. हम अपने जीवन के एक नए फेस को लेकर बहुत खुश है और आपकी दुआएं और आशीर्वाद चाहते हैं.
इसके बाद सोशल मीडिया पर इस कपल को बधाइयां मिलने लगी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने लिखा- आप दोनों को शुभकामनाएं. आपके परिवार में तीसरे सदस्य के लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं.
भारतीय टीम के कई अन्य क्रिकेटरों ने भी हार्दिक और नताशा को बधाई दी जिनमें ईशान किशन, चहल, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. हार्दिक और नताशा को बॉलीवुड के सितारों की तरफ से भी बधाइयां मिली. नताशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी उन्हें बधाई देते हुए दिलवाली इमोजी बनाई और लिखा कि भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहे.