Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Shahid Kapoor. Show all posts

शाहिद कपूर ने NETFLIX के साथ साईन कि 100 करोड़ की डील, डील में कई फिल्म और सीरीज भी है शामिल

शाहिद कपूर ने NETFLIX के साथ साईन कि 100 करोड़ की डील

Shahid Kapoor Signs 100 Crore Deal with NETFLIX: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर है क्योंकि अब शाहिद कपूर डिजिटल की दुनिया में भी बड़े स्टार बनने जा रहे है। शाहिद कपूर को नेटफ्लिक्स की तरफ से 100 करोड़ का डील मिला है उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट के लिए। खबरों के अनुसार शाहिद कपूर ने नेटफ्लिक्स की इस ऑफर के लिए हामी भर दी है।


खबरों के अनुसार अभिनेता शाहिद कपूर ने नेटफ्लिक्स के साथ इस 100 करोड़ की डील को स्वीकार कर लिया है। इस डील मेे बहुत सारे प्रोजेक्ट्स सम्मिलित होंगे जिनमें कुछ टीवी सीरीज और कुछ फिल्म भी मौजूद होंगे। बहरहाल अभी सारे प्रोजेक्ट्स फाइनल नहीं हुए है लेकिन शाहिद कपूर और नेटफ्लिक्स के मध्य एक डील साईन हो गई है जिसमें उन्होंने ये स्वीकृति दी है कि वो इस प्लेटफॉर्म के साथ कई प्रोजेक्ट मेे काम करेंगे।

इस महामारी मेे हमने कई फिल्म को ओटीटी रिलीज मिलते हुए देखा है और अब लगता है शाहिद कपूर भी इस ट्रेंड से जुड़ने जा रहे है। अभी , शहीद कपूर एक और तेलगु मूवी के रीमेक के लिए तैयारी कर रहे है जिसका नाम जर्सी है ये एक क्रिकेटर की कथा है जो कि सिर्फ अपने बेटे के लिए इंडियन टीम में वापस आना चाहता है। उनको और भी कई प्रोजेक्ट्स के लिए अप्रोच किया गया है।

शाहिद कपूर की 2019 मेे आईं मूवी कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर 379 करोड़ का एक बड़ा कलेक्शन किया था और इसे साल कि सबसे बड़ी हिट मूवी में से एक भी माना गया। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दुनिया में महामारी फैलने से पूर्व ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ काम करना आरंभ कर दिया था। अभिनेता सैफ अली खान , राधिका आप्टे , नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पहले ही नेटफ्लिक्स के ओरिजिनल सीरीज सैक्रेड गेम्स मेे काम कर चुके है।

आपको यह खबर कैसी लगी हमे कॉमेंट कर के बताए और मनोरंजन से भरपूर ऐसी अन्य खबरे पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो कर ले।

शाहिद कपूर की मां नीलिमा ने पहली बार खुलकर की अपने तलाक पर बात, बोली- खुद अलग हो गए थे पंकज कपूर

शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजमी ने तलाक के कई सालों बाद खुलकर इस मुद्दे पर बात की. नीलिमा आजमी और पंकज कपूर का कई सालों पहले तलाक हो चुका है. अब नीलिमा आजमी ने बताया कि उनका पंकज कपूर से अलग होने का कोई इरादा नहीं था. बल्कि पंकज कपूर ने ही उन्हें छोड़कर आगे बढ़ने का निर्णय किया. उस समय शाहिद केवल 3 साल के थे.

Pankaj Kapur,  neelima Shahid Kapoor

बता दें कि नीलिमा आजमी और पंकज कपूर की शादी 1979 में हुई थी. 2 सालों बाद शाहिद कपूर का जन्म हुआ. लेकिन 1984 में नीलिमा और पंकज कपूर का तलाक हो गया. नीलिमा ने तलाक को लेकर कहा- मैं कहना चाहूंगी कि पंकज से अलग होने का फैसला मेरा नहीं था. उन्होंने ही मुझसे अलग होने का निर्णय किया था. वह समय मेरे लिए बहुत कठिन था. लेकिन उनके पास अलग होने का एक कारण था.

Pankaj Kapur, Shahid Kapoor neelima

नीलिमा ने यह भी बताया कि जब मैं 15 साल की थी तभी हम दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. उनके पास मुझसे अलग होने का बहुत अच्छा कारण था, जिसे मैं भली-भांति समझती थी. लेकिन आज वह अपने परिवार के साथ बहुत अच्छे से रह रहे हैं और मैं भी अपनी जिंदगी में खुश हूं. मैं उनके भले की कामना करती हूं.

neelima Pankaj Kapur

बता दे कि नीलिमा आजमी ने 1990 में राजेश खट्टर के साथ दूसरी शादी की. जबकि पंकज कपूर ने 1988 में अभिनेत्री प्रिया पाठक के साथ शादी कर ली. नीलिमा आजमी की दूसरी शादी 2001 में टूट गई. इसके बाद उन्होंने 2004 में रजा अली खान से शादी कर ली, जो 5 सालों में ही टूट गई.

शाहिद कपूर को Vegetarian बनने के लिए किसने किया था मोटिवेट, जाने

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. शाहिद कपूर ने अपना करियर फिल्म इश्क विश्क से शुरू किया था. शाहिद कपूर का करीना कपूर के साथ भी अफेयर रहा. लेकिन उनका रिश्ता शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाया. शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की.

shahid kapoor

बीते दिनों शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम सेशन में बताया था कि वह एक किताब पढ़कर शाकाहारी हो गए. शाहिद ने बताया कि वह किताब लाइफ इज फेयर पढ़कर शाकाहारी हो गए और यह किताब उन्हें उनके पिता ने पढ़ने के लिए दी थी. इस किताब को पढ़ने के बाद उनको शाकाहारी बनने की प्रेरणा मिली. उन्होंने बताया कि उन्हें राजमा और चावल का पंजाबी कॉन्बिनेशन बहुत पसंद आया.

shahid kapoor

बता दें कि शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म जर्सी में नजर आएंगे. यह फिल्म तमिल फिल्म जर्सी का हिंदी रिमेक है. शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में उनके पिता पंकज कपूर मेंटर की भूमिका निभाएंगे. जर्सी से पहले शाहिद कपूर और पंकज कपूर फिल्म शानदार में भी एक साथ नजर आए थे.

shahid kapoor

इसके अलावा शाहिद कपूर ने पंकज कपूर के निर्देशन में फिल्म मौसम में भी काम किया था जो 2011 में रिलीज हुई थी. इन दिनों शाहिद कपूर अपने घर में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. वह लॉकडाउन में बर्तन धोने, कपड़े धोने जैसे काम भी कर रहे हैं. साथ ही वह अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं.

12 साल पहले ऐसे थे शाहिद कपूर, अब 39 की उम्र में इस तरह रखते हैं खुद को फिट

शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी फिल्मों में उनके किरदार को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता है. हालांकि शाहिद कपूर ने अपने बॉडी ट्रांसफॉरमेशन से भी सबको हैरान कर दिया था. शाहिद कपूर की फिटनेस बहुत ही जबरदस्त है. आज हम आपको शाहिद की फिटनेस का राज बताने जा रहे हैं.

Shahid Kapoor,

शाहिद कपूर की यह तस्वीर 12 साल पुरानी है जिसमें उनके सिक्स पैक एब्स नजर आ रहे हैं. उनकी आज की तस्वीर देखी जाए तो उनमें भी वह लाजवाब दिख रहे हैं. शाहिद 39 साल की उम्र में भी खुद को पूरी तरह से फिट रख रहे हैं. वह अपने फिटनेस रूटीन का सख्ती से पालन करते हैं. वह बेहतरीन डाइट लेते हैं.

Shahid Kapoor,

ऐसा नहीं है कि शाहिद की तरह फिट बॉडी पाने के लिए आपको हर रोज जिम में जाना पड़े. कुछ सितारे घर पर भी वर्कआउट करते हैं. शाहिद कपूर को वेजिटेरियन खाना ही पसंद है. उन्होंने कभी नॉनवेज का सहारा नहीं लिया. शाहिद अपनी डाइट का बहुत ध्यान रखते हैं.

Shahid Kapoor,

शाहिद सुबह हमेशा पौष्टिक नाश्ता करते हैं. वह ऐसी डाइट लेते हैं जिससे उन्हें भरपूर एनर्जी मिले. वह नाश्ते में ब्राउन राइस और केला खाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. आप भी बेहतरीन डाइट का सेवन करके अपनी फिटनेस को बरकरार रख सकते हैं.

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फ्लॉन्ट किया सीक्रेट टैटू, तस्वीर हो रही है वायरल

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन चल रहा है. आम हो या खास हर कोई अपने घर में कैद है. बॉलीवुड सितारे भी घर में समय बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही है.

shahid kapoor meera rajput

यह तस्वीर मीरा राजपूत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर में मीरा राजपूत अपना सीक्रेट टैटू फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर में मीरा राजपूत साड़ी पहनकर पोज दे रहीं है. मीरा की पीठ पर लेफ्ट साइड में एक कमल का टैटू दिख रहा है.

shahid kapoor meera rajput

लोगों को मीरा का यह टैटू काफी पसंद आ रहा है. शाहिद और मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. मीरा राजपूत की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. मीरा राजपूत खास इवेंट्स में अपने पति के साथ नजर आ जाती है.

shahid kapoor meera rajput

मीरा और शाहिद के दो बच्चे हैं. इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों में से एक है. मीरा राजपूत फैशन शोज में भी शाहिद के साथ रैंप वॉक करती हुई नजर आ चुकी है.

बचपन में शाहिद कपूर की इस आदत से शर्मिंदा थीं उनकी मां, खुद किया खुलासा


बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहिद कपूर को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 16 साल हो चुके हैं. बचपन में शाहिद कपूर बहुत ही शरारती थे. लेकिन आज वह उतने ही सीरियस व्यक्ति हैं. शाहिद कपूर को बचपन में गिफ्ट लेना बहुत ज्यादा पसंद था.

shahid kapoor

जैसे हर बच्चा बचपन में अपने जन्मदिन पर यह जानने को उत्सुक रहता है कि उसे क्या गिफ्ट मिलेगा. ऐसा ही हाल शाहिद कपूर का हुआ करता था. शाहिद कपूर ने एक बार अपने बर्थडे से जुड़ा एक बताया. शाहिद कपूर ने कहा कि बचपन में वह गिफ्ट के बहुत ज्यादा शौकीन थे. उन्हें रंग-बिरंगे गिफ्ट बहुत ज्यादा आकर्षित करते थे.
shahid kapoor

शाहिद कपूर ने कहा- बचपन में मैं मेहमानों के हाथ से गिफ्ट छीन कर भाग जाया करता था. मेरी मां कई बार मेरी इन हरकतों की वजह से शर्मिंदा हुआ करती थी. लेकिन मैं कभी नहीं बदला. वह मुझे मेहमानों से माफी मांगने के लिए कहती तो मैं रंग-बिरंगे गिफ्ट को ही देखता रहता था. शाहिद कपूर भी अन्य बच्चों की तरह ही बचपन में खूब मस्ती करते थे. लेकिन अब वह चाहते हैं कि मीशा और जैन यह सब बिल्कुल भी ना करें.

shahid kapoor

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी के रीमेक के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल चंडीगढ़ में की जा रही है. शाहिद ने यह भी बताया कि वह बर्थडे पर अपने परिवार के साथ थोड़ा समय बिताएंगे. लेकिन शूटिंग से ब्रेक नहीं लेंगे.

शाहिद-मीरा ही नहीं बॉलीवुड की इन जोड़ियों के बीच भी है उम्र का काफी अंतर

shahid kapoor mira rajput

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर आज अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहिद कपूर ने खुद से उम्र में 13 साल छोटी मीरा राजपूत के साथ शादी की है. बॉलीवुड की कई अन्य जोड़ियां है, जिनके बीच उम्र का बहुत ज्यादा फासला है.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में खुद से 10 साल छोटे अभिनेता निक जोनस के साथ शादी की. लेकिन दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है.

कबीर बेदी

मशहूर एक्टर कबीर बेदी की पत्नी का नाम परवीन दोसांज है. परवीन दोसांझ उम्र में कबीर बेदी से 29 साल छोटी है. कबीर की चौथी पत्नी परवीन उनकी बेटी पूजा से भी उम्र में 4 साल छोटी है.

 हेमा मालिनी

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से शादी की. बता दें कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी से 13 साल बड़े हैं. लेकिन दोनों की जोड़ी लोगों को बहुत अच्छी लगती हैं.

संजय दत्त

संजय दत्त ने मान्यता दत्त के साथ तीसरी शादी की. दोनों की उम्र में 20 साल का फासला है.

करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच 10 साल का अंतर है. हालांकि दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं.

मिलिंद सोमन

 मिलिंद सोमन ने खुद से उम्र में 20 साल छोटी अंकिता कंवर के साथ शादी की. अंकिता 26 साल की हैं, जबकि मिलिंद 52 साल के हैं.

सैफ अली

सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता उम्र में पूरे 10 साल बड़ी थी. जब सैफ और अमृता की शादी हुई थी, उस समय सैफ अली खान 21 साल के थे, जबकि अमृता 31 साल की थी.