Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Rakhi Sawant. Show all posts

Rakhi Sawant के आरोपों पर Adil Khan Durrani ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें क्यों किया Sushant Singh Rajput का जिक्र

Rakhi Sawant के आरोपों पर Adil Khan Durrani

बी-टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल मचा हुआ है, जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, अभिनेत्री ने आदिल खान दुर्रानी से लगभग आठ महीने पहले गुपचुप तरीके से निकाह रचाया था। इसका खुलासा इस साल जनवरी में निकाह की तस्वीरें वायरल होने पर हुआ था। लेकिन अब राखी की शादी खतरे में पड़ गयी है। इस बात खुलासा अभिनेत्री ने कुछ दिनों पहले मीडिया के सामने आकर किया था। मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने अपने पति आदिल पर धोखा देने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने मीडिया से उनके पति को फेम नहीं देने की बात तक कह डाली थी। अब राखी के सभी आरोपों पर आदिल ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

राखी सावंत को आदिल खान का करारा जवाब
आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा, 'अगर मैं उस महिला के बारे में पलटकर नहीं बोल रहा हूं तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं गलत हूं। क्योंकि मैं अपने धर्म की इज्जत करता हूं और उसमें एक औरत की इज्जत करना सिखाया गया है तो इसलिए मैं चुप हूं। उन्होंने आगे लिखा कि जिस दिन अपना मुंह खोलूंगा और लोगों को बताउंगा कि वो मेरे साथ क्या कर रही है और मैं कैसे हालातों से गुजर रहा हूं तो वो कुछ नहीं बोल पाएंगी। इसी वजह से वो रोज मीडिया के सामने आती है और लोगों को बोलती हैं कि आदिल बहुत बुरा है। मैं फ्रिज में होउंगी, मैं भी कह सकता हूं कि मुझे सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना।'

आदिल ने आगे लिखा, 'मेरे जैसा सेंसिबल लड़का जो हमेशा उसके लिए खड़ा रहा, उसे एक लाइफस्टाइल दिया। हर किसी को बोलना आसान है कि वो एक रुपए लेकर मुंबई आया था। तुम्हारे प्लान को सलाम लेकिन वो प्लान ज्यादा स्मार्ट नहीं था। मै हीरो भी बनाना जानती हूं और जीरो भी। मीडिया मैं तुम्हारे पैर पकड़ती हूँ, आदिल के पास मत जाओ। क्यों? क्योंकि वह तथ्यों के साथ आएगा। तुम इससे क्यों डरते हो?" बता दें, इंस्टाग्राम स्टोरी के

आदिल खान की स्टोरी पर सामने आई राखी सावंत की प्रतिक्रिया
आदिल खान के इंस्ट्रागाम पर स्टोरी लगाने के बाद राखी सावंत अँधेरी में अपने जिम के बाहर मीडिया से रूबरू हुई। इस दौरान उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि आप सब लोगों ने आदिल की स्टोरी देखी होगी, जो उसने अभी लगायी है। अगर मैंने आदिल के साथ कभी भी कुछ गलत किया है तो उसे मीडिया के सामने आकर सच्चाई बतानी चाहिए। आदिल के धोखा देने वाली बातों पर बात करते हुए राखी ने कहा, ' आज सुबह आदिल ने मुझसे कहा है कि वह मुड़कर उस लड़की को नहीं देखेंगे। वह लड़की आदिल को ब्लैकमेल कर रही है। उसके पास आदिल के गंदे-गंदे वीडियो है। उसे लगता है आदिल की बीवी उसका नाम मीडिया में ले लेगी और वह वायरल होकर मशहूर हो जाएगी। इसके बाद उसे आदिल के साथ बिग बॉस में चांस मिल जायेगा और ये दोनों मिलकर सुपरस्टार बन जाएंगे।'

Rakhi Sawant ने कबूला इस्लाम और बन गई फातिमा, जानिए क्यों

Rakhi Sawant ने कबूला इस्लाम और बन गई फातिमा, जानिए क्यों

Rakhi Sawant ने कबूला इस्लाम और बन गई फातिमा, जानिए क्यों

Rakhi Sawant: इस समय सोशल मीडिया से लेकर खबरों तक बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को लेकर चर्चा हो रही है. पहले ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी और फिर इस्लाम कुबूल कर फातिमा दुर्रानी बनीं राखी सावंत ने पिछले कुछ दिनों में अपनी प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था। एक तरफ जहां राखी सावंत एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही हैं। वहीं आदिल दुर्रानी शादी की खबरों को सच मानने से इनकार कर रहे थे.

Rakhi Sawant कोर्ट मैरिज

हालांकि काफी देर मना करने के बाद आदिल ने आखिरकार कहा कि हां, उन्होंने राखी सावंत से शादी की है, लेकिन उनके घरवाले राखी की शादी के लिए राजी नहीं थे, इसलिए वह शादी के बारे में झूठ बोल रहे थे. आदिल दुर्रानी ने जब राखी सावंत से शादी की बात मानी तो फैंस दोनों से सोशल मीडिया पर पूछने लगे कि अब उनसे हनीमून के लिए कहा जाएगा। अब राखी और आदिल दोनों ने खुलासा किया है कि उन्हें बुलाया जाने वाला है।

Rakhi Sawant ने कबूला इस्लाम और बन गई फातिमा, जानिए क्यों


इंस्टा बॉलीवुड ने अपने अकाउंट पर राखी और आदिल की बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राखी सावंत और आदिल बता रहे हैं कि हनीमून से पहले उनकी मौत हो जाएगी। आपको बता दें कि उमरा मक्का, हिजाज, सऊदी अरब की इस्लामी तीर्थयात्रा है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग करते हैं।



राखी सावंत ने पहले ही खुलासा कर दिया था कि वह आदिल से शादी के लिए फातिमा बनी हैं। अब उसका नाम फातिमा दुर्रानी है। राखी सावंत ने भी इस्लाम कुबूल करने की बात कही। अब आदिल के प्यार में राखी को देखें तो वह पूरी तरह से उनके धर्म में लीन हो रही हैं.

आदिल से निकाह के बाद पाकिस्तानी झंडा फहराती दिखीं राखी सावंत!

आदिल से निकाह के बाद पाकिस्तानी झंडा फहराती दिखीं राखी सावंत

राखी हाल ही में अदाकारा मराठी बिग बॉस से बाहर आईं हैं और अब उन्होंने आदिल से शादी कर सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि राखी ने 7 महीने पहले ही आदिल से निकाह कर लिया था। आदिल ने उनसे शादी की बात छुपाने के लिए कहा था। आदिल से निकाह कर राखी सावंत ने धर्म परिवर्तन किया है। उन्होंने अपना नाम फातिमा रखकर आदिल से शादी की है।

इस बीच राखी की एक फोटो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख लोग आग बबूला हो गए हैं। दरअसल राखी की एक फोटो पाकिस्तानी झंडे के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो पाकिस्तानी झंडे में लिपटी नजर आ रही हैं. राखी सावंत को ट्विटर पर लोग देशद्रोही कह रहे हैं। लोग इसे उनके निकाह से जोड़कर देख रहे हैं।

हालांकि इस तस्वीर का सच कुछ और ही है। ये है कि यह उनकी एक फिल्म का दृश्य है। इस फोटो को राखी ने खुद मई 2019 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। ये तस्वीर फिल्म 'धारा 370' की थी।

हनीमून से पहले राखी और आदिल उमरा के लिए जाएंगे। राखी ने कहा, 'पहले तो उमरा के लिए जाएंगे। अगर वहां हमारा रिश्ता पक्का हो गया, तो दुनिया की कोई कायनात उसे तोड़ नहीं सकती, जिसे अल्लाह जोड़ता है, उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता। मेरा रिश्ता इस बार जुड़ जाए और मेरा घर बस जाए बस। मुझे आप सबकी दुआओं की जरुरत है।'

Adil Khan ने पहले शादी से किया इनकार, फिर Rakhi Sawant के सामने हाथ जोड़ कबूल किया निकाह, Salman Khan की कॉल है वजह

Adil Khan ने पहले शादी से किया इनकार, फिर Rakhi Sawant के सामने हाथ जोड़ कबूल किया निकाह


बी-टाउन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादीशुदा जिंदगी में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से अभिनेत्री सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, राखी ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ चुपके से निकाह रचाया था। दोनों के निकाह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इन तस्वीरों में राखी और आदिल गले में वरमाला डालकर अपने निकाह के कागजात दिखाते नजर आ रहे हैं। 

दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगी। निकाह की खबरें सुर्खियों में आते ही आदिल ने इसे मानने से साफ इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं आदिल ने अपने और राखी के निकाह को फर्जी तक बता दिया था। आदिल की इस बात से राखी इतनी बुरी तरह टूट गयी थी कि उन्हें पैपराजी के सामने रो-रो कर अपने दिल का दर्द बयान करना पड़ा था। राखी के रोने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।

आदिल खान ने राखी के साथ कबूल किया निकाह

बी-टाउन में निकाह को लेकर हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरीकार आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत के साथ अपना निकाह कबूल कर लिया। आदिल ने 16 जनवरी को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दुनिया के सामने अपना निकाह कबूल किया। उन्होंने अपने पोस्ट में अपनी और राखी की वरमाला डाले हुए तस्वीर शेयर की और इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'तो अंत में एक घोषणा है, राखी मैंने कभी नहीं कहा कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है। बस कुछ बातें संभालनी थी इसलिए चुप रहना था, हमारी शादी मुबारक हो राखी।' आदिल के पोस्ट पर राखी ने भी अपना रिएक्शन देते हुए कमेंट किया, 'थैंक्स जान, बहुत सारा प्यार'।

 

सलमान खान की वजह से आदिल ने कबूल किया निकाह
निकाह की आधिकारिक घोषणा के बाद आदिल और राखी पहली बार मीडिया के सामने आए। इस दौरान राखी ने बताया कि आदिल के पास भाई (सलमान खान) का फोन आया था। उन्होंने आदिल से बात की और समझाया, जिसके बाद दोनों की जिंदगी वापस पटरी पर लौटी है। आदिल ने सलमान के फोन कॉल का जिक्र करते हुए कहा, 'उन्होंने मुझे कहा जो भी है उसे एक्सेप्ट करना है तो कर लो या फिर साफ मना कर दो। लेकिन जो भी सच है उसे स्वीकार करो और को फेस करों।' इतना ही नहीं आदिल ने पैपराजी के सामने हाथ जोड़ कर राखी से मांफी मांगी और अपना निकाह कबूल किया।


आदिल खान दुर्रानी ने सोशल मीडिया पर कबूल कि राखी सावंत संग निकाह की बात

आदिल खान दुर्रानी ने सोशल मीडिया पर कबूल कि राखी सावंत

Rakhi Sawant Wedding: आदिल खान दुर्रानी से महज सप्ताह भर पहले एक्ट्रेस राखी सावंत ने निकाह कबूल किया था, लेकिन अचानक से ना जाने रोती-बिलखती मीडिया के सामने राखी ने अपनी शादी को लेकर दर्द बांटा। दरअसल, राखी सावंत का यह कहना था कि आदिल ने उनसे शादी तो कर ली है, लेकिन वह राखी और उनकी शादी को सबके सामने कबूल करना नहीं चाहते। राखी का यह भी कहना था कि उनकी शादी की खबर उनकी मां जया सावंत को नहीं पता है क्योंकि राखी की मां जया सावंत इस समय अस्पताल में एडमिट हैं और कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी का इलाज करा रहीं हैं। ऐसे में अब शादी के हफ्ते भर बाद आदिल खान दुर्रानी मीडिया के सामने आएं हैं और उन्होंने खुलकर पूरी दुनिया के सामने अपनी और राखी के निकाह की बात को कबूल किया है और कहा है कि उन्होंने किसी को धोखा नहीं दिया है। इसलिए वह सोशल मीडिया के सामने अपनी शादी (Rakhi Sawant-Adil Khan) का ऐलान कर रहें हैं

Rakhi Sawant-Adil Khan Wedding

बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के शौहर आदिल खान दु्र्रानी (Adil Khan) ने उन्हें धोखा नहीं दिया है। आदिल खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर राखी संग शादी का सरेआम एलान किया है। आदिल खान दुर्रानी ने इन तमाम अफवाहों को खंडन करते हुए अपना रिएक्शन साफ कर दिया है।

आदिल ने निकाह किया कबूल आदिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन में लिखा 'तो अंत में राखी सावंत मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है। बस कुछ चीजे संभालनी थी, इसलिए चुप रहना पड़ा। राखी सावंत हम दोनों को शादी के नए जीवन की ढ़ेर सारी मुबारकबाद'।

rakhiadilwedding.jpg

Rakhi Sawant Change Name | शादी के बाद राखी सावंत ने अपनाया इस्लाम, बदलकर रखा अपना ये नाम

Rakhi Sawant Change Name


मुंबई: बॉलीवुड की विवादित हस्ती राखी सावंत ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ एक लो-की कोर्ट मैरिज की। 11 जनवरी को सोशल मीडिया पर उनके निजी विवाह समारोह की तस्वीरें व्यापक रूप से साझा किए जाने के बाद युगल की शादी की खबरें तेजी से फैलने लगीं।

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की तथाकथित गुपचुप कोर्ट मैरिज की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं। तस्वीरें वायरल होने के बाद अब राखी सावंत ने भी शादी की बात को कंफर्म कर दिया है और बताया है कि दोनों ने साल 2022 में शादी की थी। राखी सावंत ने शादी के बाद इस्लाम भी कबूल किया है। मीडिया रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि राखी और आदिल ने मीडिया और सार्वजनिक चकाचौंध से दूरअदालत में शादी की थी लेकिन जिस बात ने हमारा ध्यान खींचा वह यह है कि स्टार ने अपना नाम भी बदल लिया है।

निकाह के बाद राखी ने बदला अपना नाम
लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ निकाह के दौरान राखी सावंत ने अपना नाम भी बदल लिया है। टेली टॉक द्वारा प्राप्त अनन्य विवाह प्रमाण पत्र के अनुसार, राखी अब राखी सावंत फातिमा है। हालाँकि, 11 जनवरी पहले, आदिल खान के साथ दुल्हन के लिबास में राखी की एक तस्वीर वायरल हुई थी। दोनों को एक विवाह प्रमाणपत्र के साथ देखा जा सकता है, आगे अभिनेत्री ने पुष्टि की कि ऐसा लगता है कि वे शादी के बंधन में बंध गए हैं।
 
आदिल ने ऐसे किसी भी घटनाक्रम से इनकार किया
उसने उसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और रियलिटी टीवी स्टार ने पुष्टि की है कि वह वास्तव में एक विवाहित महिला है और यहां तक ​​कि इसे साबित करने के लिए रसीदें भी हैं, जिसमें विवाह प्रमाण पत्र भी शामिल है। ब्वॉयफ्रेंड आदिल से शादी की बात करते-करते वह फूट-फूट कर रो पड़ीं। इसके विपरीत, राखी सावंत और आदिल दुर्रानी पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। रितेश से अलग होने के बाद राखी ने खुलासा किया कि वह फिर से प्यार में हैं। पॅप्स से बात करते हुए राखी ने आदिल को दुनिया से मिलवाने के लिए वीडियो कॉल किया। इसके बाद से दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है।

राखी की पहले रितेश से शादी हुई थी और दोनों को सलमान खान के बिग बॉस 15 में एक साथ देखा गया था। शो के तुरंत बाद, उन्होंने इसे छोड़ दिया।

आदिल खान की सड़क पर राखी सावंत से हुई बहस तो खो दिया आपा, सबके सामने कर दी ऐसी पिटाई- वीडियो वायरल

आदिल खान की सड़क पर राखी सावंत से हुई बहस तो खो दिया आपा, सबके सामने कर दी ऐसी पिटाई- वीडियो वायरल.adil khan had an argument with rakhi sawant on the road

adil khan had an argument with rakhi sawant on the road

राखी सावंत और आदिल खान दोनों इन दिनों का एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों रिलेशनशिप में भी है, दोनों आये दिन रोमांस करते हुए कभी रेस्टोरेंट और सड़क पर दिख जाते हैं, ज्यादा टाइम इन्हे देखा गया है कि एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आते हैं, हाल ही में इनका एक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है जहां आदिल खान की हरकतों को देखकर काफी दंग रह जाएंगे और उनकी हरकतें किसी को भी हैरान कर देने वाली है। यह वायरल हुआ वीडियो एक ऐसा शॉकिंग वीडियो है जिसे देखने के बाद आपकी आंखें शर्म से नीचे झुक जायेगी, आपको वीडियो में साफ- साफ नजर आ रहा है कि राखी सावंत आदिल खान से किस मांगते हुए दिख रही है आदिल खान राखी सावंत की इन हरकतों से काफी ज्यादा परेशान होते और फिर उनको पीट देते है।


वायरल वीडियो में आपको साफ साफ नजर आ रहा है कि काफी मस्ती के मूड में राखी नजर आ रही होती है, राखी सावंत दर्रारी सड़क पर खड़े होकर अचानक मस्ती करने के मूड में नजर आती हैं और आदिल खान से मस्ती करते हुए उनसे किस की डिमांड करने लगती है, आदिल खान राखी सावन के मुख से किस की डिमांड सुनते ही काफी ज्यादा हैरान हो जाते हैं और फिर वह कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे राखी आदिल खान पर चिल्ला उठती है।


आदिल खान राखी सावंत के किस की डिमांड को सुनकर कुछ ऐसा करते है जिससे वहां मौजूद सभी लोगों को हंसी आ जाती है राखी और आदिल दोनों ही मस्ती के मूड में रहते हैं, और आदिल खान ने राखी सावंत के पीछे जोरदार चाटा जड़ दिया इसके बाद राखी जोर-जोर से चिल्ला कर कहने लगी, कि बेबी तुमने मुझे क्यों मार दिया? यह पूरी घटना है वहां मौजूद है कैमरे में कैद हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है लोग इस वीडियो को देख काफी हंस रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट @instant bollywood पर शेयर किया गया है, और इस वीडियो को लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 62 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद कर अपनी अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में है, लोग इस वीडियो को बार बार देखो पर मजबूर हो रहा है और अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहा है।