Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Preity Zinta. Show all posts

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने तीसरा बार कराया कोरोना टेस्ट, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा लगातार तीसरी बार कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाई गईं हैं. अभिनेत्री वर्तमान में आईपीएल-2020 में शामिल होने के लिए दुबई गई हुई हैं. अभिनेत्री ने बताया कि उनका दो बार और कोरोना टेस्ट होना बाकी है.



प्रीति जिंटा ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह सोफा पर बैठी दिखाई दे रही हैं, वहीं पीपीई किट पहने डॉक्टर उनकी नब्ज चेक करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘तीसरी बार कोरोना टेस्ट हुआ, रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैं बहुत खुश हूं और जांच के दौरान मैं एक जेंटल लेडी की तरह पेश आई.’ अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘अभी दो बार और कोरोना टेस्ट बाकी है और क्वारंटीन के दो दिन शेष.’

बता दें कि कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की थी. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘देखो मुझे अपनी पुरानी तस्वीरों में से क्या मिला है.’ इसी के साथ वह शाहरुख को टैग करते हुए लिखती हैं, ‘अब मुझसे यह मत पूछना कि यह मेरे पास कहां से आया.’

6 अफेयर, 10 साल छोटे लड़के से शादी, अरबों की मालकिन यह एक्ट्रेस भूल गई अपने 34 बच्चों को



बॉलीवुड मे लगभग सभी सितारे रियल लाइफ मे कई अच्छे काम करने के लिए जाने जाते है। कुछ लोग अपने अच्छे कामों को हमेशा जारी रखते है, और कुछ ऐसे है, जो कुछ दिनों बाद अपनी व्यस्तता या किसी अनजान कारणों की वजह से अपने अच्छे कामों से मुकर जाते है। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे मे बताएंगे।

5-secrets-we-never-knew-about-preity-zinta-backtobollywood

इस एक्ट्रेस का नाम है प्रीति जिंटा, जो बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थी, लेकिन अब प्रीति जिंटा को बॉलीवुड की सुपरफ्लॉप एक्ट्रेस मे गिना जाता है। इन्हे अब बॉलीवुड की फिल्मों मे काम भी लगभग न के बराबर मिल रहा है। इन्होने अपने करियर मे कई फ्लॉप फिल्में दी है। आपको बता दे कि प्रीति जिंटा की संपत्ति लगभग 30 मिलियन डॉलर यानी 214 करोड़ की संपत्ति है।

5-secrets-we-never-knew-about-preity-zinta-backtobollywood

प्रीति जिंटा अपने अफेयर, ब्रेकअप और शादी की वजह से भी अक्सर चर्चा मे रही है। इन्होने साल 2016 मे अमेरिका के जीन गुडइनफ नाम के शख्श से शादी की, जो इनसे लगभग 10 साल छोटे है। इसके अलावा प्रीति जिंटा का शादी से पहले नेस वाडिया, मॉडल से कोरियोग्राफर बने मार्क रॉबिनसन, डेनमार्क के लार्स जेल्डसन, ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेटली, विक्रम चटवाल और युवराज सिंह के साथ अफेयर था।

यह भी पढ़ें - डिलीवरी के बाद वजन घटाता है अजवाइन का पानी, महिलाएं जरूर पढ़ें

5-secrets-we-never-knew-about-preity-zinta-backtobollywood

आपको बता दे कि प्रीति जिंटा ने रियल लाइफ मे कई अच्छे काम किए है, जिनमें से एक यह भी है कि इन्होने अपने 34वें जन्मदिन पर 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया था. जिसके बाद उन्होने इन बच्चियों के खाने-पीने के साथ पढ़ाई और सभी खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली थी. और लगभग हर साल बच्चियों से मिलने जाती थी। इन बच्चियों को उन्होने ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय से गोद लिया था।

यह भी पढ़ें - केवल अनचाहे गर्भ से ही नहीं बचाती गर्भनिरोधक गोलियां, बल्कि दिलाती हैं मुहांसों से छुटकारा

5-secrets-we-never-knew-about-preity-zinta-backtobollywood

अब इस अनाथालय को चलाने वालों का कहना है, कि प्रीति अपने इन बच्चों को भूल गई है। काफी साल पहले जब वो यहां आई थी, तब सिर्फ बच्चों के साथ फोटो खिंचवा के चली गई थी। अब वो इन सबको भूल गई है और इनका हालचाल जानने की भी कोशिश नही करती। उनके इस वर्ताव से अनाथालय का मैनेजमेंट उनसे नाराज है।

प्रीति जिंटा के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने बिजनेसमैन को दे डाली थी धमकी, मच गया था हंगामा

अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में गिरफ्तार किया गया. उनकी गिरफ्तारी लगभग 25 दिन पहले हुई. रवि पुजारी का बॉलीवुड से काफी खास नाता रहा है. रवि पुजारी ने शाहरुख, सलमान, अरिजीत सिंह, करिश्मा कपूर, महेश भट्ट जैसी बड़ी हस्तियों को धमकी दी थी. लेकिन वह प्रीति जिंटा का फैन रहा.


प्रीति जिंटा ने 2014 मेें नेस वाडिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी. प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के ऊपर आरोप लगाया था कि 2014 के आईपीएल के दौरान नेस वाडिया ने उनके साथ छेड़छाड़ की. इसके कुछ दिन बाद नेस वाडिया के पिता नुस्ली वाडिया भी मुंबई पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे.


नुस्ली वाडिया ने पुलिस को बताया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने धमकी दी है. फोन करने वाले ने अपना नाम रवि पुजारी बताया. नुस्ली वाडिया ने बताया कि कॉल करने वाले ने उन्हें कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया से रवि पुजारी बोल रहा है. उसने हमें धमकी दी है कि प्रीति जिंटा के आसपास ना भटके. नेस वाडिया को यह संदेश दे दो वरना उनका कारोबार मुश्किल में पड़ जाएगा.


नुस्ली वाडिया को एक एसएमएस भी भेजा गया था जिसमें लिखा था कि प्रीति जिंटा को परेशान मत करो. रवि पुजारी ने एक चैनल से बातचीत के दौरान कुबूल किया था कि उसने ही उस रात नुस्ली वाडिया के दफ्तर में फोन किया था. लेकिन उसका मकसद फिरौती मांगना नहीं था. लेकिन प्रीति जिंटा ने रवि पुजारी को पहचानने से साफ-साफ इनकार कर दिया था.

डेब्यू से लेकर अब तक इतना बदल गई है डिंपल गर्ल, देखे प्रीति जिंटा की अनदेखी तस्वीरें

preity zinta

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने 1998 में अपना करियर शुरू किया था. प्रीति जिंटा को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई साल हो गए हैं. लेकिन इतने सालों में प्रीति जिंटा के लुक में काफी बदलाव आया है. प्रीति जिंटा ने अपना करियर एड से शुरू किया था. उन्होंने साबुन और चॉकलेट के विज्ञापनों में काम किया.

preity zinta

प्रीति जिंटा पहली बार फिल्म दिल से में नजर आई थी जो 1998 में रिलीज हुई थी. प्रीति जिंटा को लोकप्रियता फिल्म सोल्जर से मिली, जो 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से प्रीति जिंटा काफी मशहूर हो गई. प्रीति जिंटा ने अपने करियर में क्या कहना, कोई मिल गया, कल हो ना हो, वीर-जारा, कभी अलविदा ना कहना, सलाम नमस्ते जैसी शानदार फिल्मों में काम किया.

preity zinta

लोगों को प्रीति जिंटा की फिल्में काफी अच्छी लगती थी. प्रीति जिंटा ने इसके बाद कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली. प्रीति ने 2013 में फिल्म इश्क इन पेरिस से वापसी की. हालांकि उनकी यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. इसके बाद 2016 में प्रीति जिंटा ने गुपचुप तरीके से 10 साल छोटे विदेशी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ शादी कर ली.

preity zinta

इन दोनों की शादी गुपचुप तरीके से हुई थी. इनकी शादी की खबर सबके लिए चौंकाने वाली थी. प्रीति जिंटा आखिरी बार फिल्म भैया जी सुपरहिट में नजर आईं, जो 2018 में रिलीज हुई थी. इसके बाद प्रीति जिंटा को किसी फिल्म में नहीं देखा गया है.

युवराज सिंह से लेकर सैफ अली खान तक से जुड़ा प्रीति जिंटा का नाम, लेकिन इनसे की शादी


बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को लोग डिंपल गर्ल के नाम से भी जानते हैं. प्रीति जिंटा आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही है. प्रीति जिंटा केवल अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपने अफेयर की वजह से भी सुर्खियों में रही. उनका नाम कई सेलिब्रिटी के साथ जोड़ा गया.

preity zinta

प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद प्रीति जिंटा का नाम क्रिकेटर युवराज सिंह से जुड़ने लगा. आए दिन दोनों को एक साथ घूमते हुए देखा जाता था. युवराज सिंह आईपीएल में प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे.

preity zinta

प्रीति जिंटा का नाम तेज गेंदबाज ब्रेट ली के साथ भी जोड़ा गया था. हालांकि कभी भी इन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा. प्रीति जिंटा का नाम मशहूर व्यवसाई विक्रम चटवाल के साथ भी जुड़ा था. लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया.

preity zinta

प्रीति जिंटा ने सैफ अली खान के साथ भी कई फिल्मों में काम किया था. इस दौरान प्रीति जिंटा और सैफ अली खान के अफेयर को लेकर भी खबरें आने लगी थी. हालांकि प्रीति जिंटा और सैफ अली खान का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया. प्रीति जिंटा ने आखिरकार 2016 में जीन गुड इनफ के साथ शादी कर ली. प्रीति ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी जिसकी खबर लोगों को काफी बाद में मिली थी.

प्रीति जिंटा संग अफेयर के चलते इस डायरेक्टर का हो गया था तलाक, पत्नी ने डिंपल गर्ल को ठहराया था दोषी

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही है. प्रीति जिंटा काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आई है. प्रीति जिंटा का नाम कई विवादों में भी घिरा. उनका अफेयर मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर के साथ भी रहा था. शेखर कपूर और प्रीति जिंटा का अफेयर काफी लंबे समय तक चला. इस वजह से शेखर कपूर का शादीशुदा जीवन भी बर्बाद हो गया. उनकी पत्नी ने प्रीति जिंटा के ऊपर घर तोड़ने का आरोप लगाया था.

preity zinta

इन दोनों की मुलाकात एक फिल्म के वेन्यू पर हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. शेखर कपूर की पहले ही दो शादियां हो चुकी थी. शेखर कपूर की दोनों ही शादियां ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई. शेखर कपूर की दूसरी पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने तलाक के लिए प्रीति जिंटा को जिम्मेदार ठहराया था.

preity zinta

सुचित्रा ने कहा था कि प्रीति जिंटा की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई. शेखर और प्रीति का अफेयर चल रहा था. बता दें कि सुचित्रा ने एक कविता भी लिखी थी जिसका टाइटल था मैनईटर यानी मर्दों को खा जाने वाली. ऐसा कहा जाता है कि यह कविता सुचित्रा ने प्रीति जिंटा के ऊपर ही लिखी थी.

preity zinta

हालांकि प्रीति जिंटा और शेखर कपूर का कुछ ही समय बाद ब्रेकअप हो गया. प्रीति जिंटा ने आखिरकार 2016 में जीन गुड इनफ के साथ शादी कर ली. प्रीति ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, जिसकी खबर लोगों को काफी बाद में मिली थी.

एक ऐड फिल्म से बदल गई प्रीति जिंटा की किस्मत, इन फिल्मों की वजह से बनी नंबर 1 हीरोइन


बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने फिल्मों से पहले विज्ञापनों में काम किया. उनकी मुस्कुराहट का हर कोई दीवाना हो जाता है. प्रीति जिंटा को लोग डिंपल गर्ल भी कहते हैं. प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया जिसकी वजह से वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री बन गई.
dimple girl preity zinta

बता दें कि प्रीति जिंटा को एक साबुन का ऐड करने का मौका मिला. इस ऐड के बाद फिल्म मेकर शेखर कपूर ने प्रीति को एक ऑडिशन के दौरान एक्टिंग करने की सलाह दी. इसके बाद शेखर कपूर ने मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम से प्रीति को उनकी फिल्म में कास्ट करने की सिफारिश की थी. इस तरह प्रीति जिंटा को फिल्म दिल से में काम करने का मौका मिला, जिससे प्रीति जिंटा को लोकप्रियता मिली.

dimple girl preity zinta

इसके बाद प्रीति जिंटा 1998 में रिलीज हुई फिल्म सोल्जर में नजर आई थी, जो बहुत ज्यादा सफल रही और इस फिल्म से प्रीति जिंटा कामयाब हो गई. प्रीति जिंटा 2000 में फिल्म क्या कहना में नजर आई जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता. 2001 में फिल्म दिल चाहता है रिलीज हुई थी जिससे प्रीति जिंटा ने बुलंदियों को हासिल किया.

dimple girl preity zinta

इसके बाद प्रीति जिंटा 2003 में रिलीज हुई फिल्म कोई मिल गया में नजर आई थी जिसमें रितिक रोशन और उनकी जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया. प्रीति जिंटा के करियर की शानदार फिल्मों में से एक फिल्म कल हो ना हो भी रही, जो 2003 में रिलीज हुई थी.

dimple girl preity zinta

प्रीति जिंटा 2004 में शाहरुख खान के साथ फिल्म वीर जारा में नजर आई थी जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था. इसके अलावा प्रीति जिंटा ने 2005 में रिलीज हुई फिल्म सलाम नमस्ते में भी बहुत शानदार अभिनय किया था. प्रीति जिंटा फिल्म कभी अलविदा ना कहना में भी नजर आई थी जिसमें उनके अभिनय की बहुत तारीफ हुई.