Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Madhuri Dixit. Show all posts

Madhuri Dixit और Sara Ali Khan ने साथ में किया जबरदस्त डांस, देख फैंस हुए खुश- देखें वीडियो

Madhuri Dixit और Sara Ali Khan ने साथ में किया जबरदस्त डांस, देख फैंस हुए खुश- देखें वीडियो

Madhuri Dixit and Sara Ali Khan dance together

Madhuri Dixit and Sara Ali Khan dance together

माधुरी दीक्षित एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपनी अदाकारा के साथ साथ खूबसूरती और अपने बेहतरीन डांस से 90 के दशक में सभी हीरोइनों को फेल किया था। उस समय माधुरी दीक्षित जैसा डांस करना किसी के बस की बात नहीं थी और इस समय तो लड़कियां और अभिनेत्रियां सभी इनको अपना इंस्पिरेशन मानती है लेकिन आज के समय में काफी मशहूर हो चुकी अभिनेत्री सारा अली खान तो माधुरी को डांस की देवी भी मानती है और वैसे तो सारा इस समय के सबसे फेमस एक्ट्रेस में शुमार हैं। 

अगर क्या हो जब एक ही वीडियो में आपको भी यह दोनों अदाकारा जबरदस्त डांस करते हुए दिख जाए। इसी चीज को पूरा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है जिसमें माधुरी और सारा दोनों जबरदस्त ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं।

माधुरी और सारा ने साथ में किया डांस

वायरल हो रहा है वीडियो में आप सारा अली खान और माधुरी दीक्षित को एक ही साथ डांस करते हुए देखेंगे। दरअसल कुछ महीनों पहले सारा की रिलीज हुई फिल्म “अतरंगी रे” का गाना “चकाचक” काफी ज्यादा फेमस हुआ था और यह गाना अभी भी लोगों के दिलों दिमाग में है। इसी गाने पर माधुरी जी और सारा ने जबरदस्त डांस किया है। 

आप देख सकते हैं कि इस गाने की स्टेप को सारा और माधुरी जी दोनों लोग एक साथ करते हुए नजर आ रही हैं जोकि देखकर काफी अच्छा लगता है। बात करें इस वीडियो की तो सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर जैसे पागल से हो गये है और लोग सारा के साथ-साथ है माधुरी जी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

देखे जबरदस्त वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। बात करें इस वीडियो की तो इसे इंस्टाग्राम पर @indiandanceinstitute अकाउंट पर शेयर किया गया है और माधुरी जी के एक्सप्रेशन के साथ-साथ जब लोगों ने इस गाने के इस टेप को साथ-साथ किया तो इस वीडियो को और भी देखने का मजा आ गया ।वैसे आपको इन का डांस कैसा लगा मैं कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

55 साल की उम्र में Madhuri Dixit कर रही है सारी हसीनाओं को फेल, दिखा ग्लैमरस लुक- वीडियो वायरल

55 साल की उम्र में Madhuri Dixit कर रही है सारी हसीनाओं को फेल, दिखा ग्लैमरस लुक- वीडियो वायरल. At the age of 55, Madhuri Dixit is making all the beauties fail, showing glamorous look - Video Viral

madhuri dixit in red saree

बॉलीवुड में धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग अपनी डांसिंग अपने फैशन सेंस और अपने फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहने वाली माधुरी दीक्षित अपने फैंस के मनोरंजन के लिए अक्सर वीडियो और फोटो शेयर किया करती हैं। कुछ दिन पहले अभी वह वेकेशन पर गई थी जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर भी किया था। डांस रियलिटी शो में यह बतौर जज भी नजर आती हैं। इनकी खूबसूरती आज भी इतनी ज्यादा है की आँखे चौनिया जाये। ऐसे में इनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे यह साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं।



माधुरी दीक्षित ने साड़ी में बेहद हॉट लुक में कहर ढाया है। आप देख सकते हैं उनका एक्सप्रेशन काफी कमाल के हैं। माधुरी दीक्षित का लुक और अदाएं वैसे भी सोशल मीडिया पर अक्सर छाया रहता है। उनका स्माइल और रेड साड़ी में खूबसूरती देख लोगों की दिलों की धड़कने बढ़ जारी हैं। ख्वाहिशों का लोग एक लंबा पीटारा लिए रहते हैं। माधुरी दीक्षित के जैसा खूबसूरत और इनके एक्सप्रेशन और इनके हुस्न आज भी वैसे ही लोगों का दिल चुरा लेती हैं। इनका एक्सप्रेशन दिल जीत लेता है।

माधुरी दीक्षित के हाथ पर आमिर खान को थूकना पड़ा था भारी, गुस्से में मारने दौड़ी थीं एक्ट्रेस

माधुरी दीक्षित के हाथ पर आमिर खान को थूकना पड़ा था भारी

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं। इन्होंने एक से बढ़कर एक टॉप अभिनेत्रियों संग काम किया। एक्टिंग के साथ साथ ये अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी खूब मशहूर हैं। हालांकि एक बार इन्हें ये मजाक भारी पड़ गया था।

अपने करियर के शुरुआती दौर में वे सेट पर अपने कोएक्टर्स के साथ बहुत हंसी मजाक भी करते थे और अपने परफेक्शन के अलावा अपने प्रैंक्स के लिए भी मशहूर थे। एक बार इन्होंने ऐसा ही मदाक माधुरी के साथ किया था जो इन्हें भारी पड़ गया था।

आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने दो फिल्मों में साथ काम किया है। उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। साल 1990 में आमिर और माधुरी की फिल्म आई थी 'दिल'।

बता दें कि फिल्म 'दिल' के अलावा माधुरी दीक्षित और आमिर खान ने 'दीवाना मुझसा नहीं' फिल्म में भी काम किया था। हालांकि, इसके बाद दोनों कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।

माधुरी से लेकर जूही चावला तक, बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं ये अभिनेत्रियां, देखकर नहीं होगा यकीन


आपने अभिनेत्रियों को हमेशा मेकअप में ही देखा होगा. लेकिन कई बार ये अभिनेत्रियां बिना मेकअप के भी नजर आ जाती हैं. इन अभिनेत्रियों को बिना मेकअप देखकर आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे.

Madhuri Dixit To Raveena Tandon 5 Bollywood Actress Without Makeup

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं. माधुरी दीक्षित आज भी पहले की तरह बड़े पर्दे पर काफी खूबसूरत लगती हैं. वह छोटे पर्दे के जरिए लोगों से जुड़ी हुई है. बिना मेकअप माधुरी दीक्षित ऐसी दिखती हैं.

Meenakshi Seshadri
मीनाक्षी शेषाद्री ने 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया. लेकिन पिछले काफी समय से वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर है और उनके लुक में बहुत ज्यादा बदलाव आ गया है.

Madhuri Dixit To Raveena Tandon 5 Bollywood Actress Without Makeup

रवीना टंडन 44 साल की हो चुकी है. वह 90 के दशक की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रही है. बिना मेकअप रवीना टंडन कुछ ऐसी दिखती हैं.

Madhuri Dixit To Raveena Tandon 5 Bollywood Actress Without Makeup

तब्बू आज भी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही हैं. वह 47 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं. असल जिंदगी में वह कुछ ऐसी दिखती हैं.


जूही चावला 50 की उम्र पार कर चुकी है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. बिना मेकअप के जूही चावला कुछ ऐसी दिखती हैं.

माधुरी दीक्षित की डॉक्टर नेने से कैसे हुई शादी ?

माधुरी दीक्षित की डॉक्टर नेने से कैसे हुई शादी ?

माधव नेने – माधुरी दीक्षित विवाह

तारीख और शादी खुद एक गुप्त मामला था, क्योंकि दीक्षित और नेने एक छोटा और व्यक्तिगत शादी समारोह चाहते थे।

माधुरी दीक्षित और श्रीराम माधव नेने ने संयुक्त राज्य अमेरिका में एक अज्ञात स्थान पर शादी के बंधन में बंधे और एक दिन बाद, उनके लंबे समय के प्रबंधक और विश्वासपात्र रिक्कू राकेशनाथ ने सार्वजनिक घोषणा की।

इस जोड़े के पास हवाई द्वीप के अमेरिकी द्वीपों में एक रोमांटिक हनीमून था, जिसके बाद यह युगल भारत आया, जहां दीक्षित परिवार ने उस समय की सबसे भव्य शादी के रिसेप्शन की मेजबानी की। यह खुद माधुरी ने तय किया था कि वह अपने सारे कामों को पूरा करेंगी और फिर अमेरिका चली जाएंगी।

बिग स्क्रीन से परे जीवन

माधुरी अपनी पसंद में सही थीं, और डॉ नेने सही पति थे। वह उसे सभी शोर और पापराज़ी से दूर ले गया।

माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने ने लॉस एंजिल्स को अपना घर बनाया। हालांकि यह विश्व सिनेमा का मक्का है, लेकिन माधुरी अंग्रेजी सिनेमा की भीड़ में जाने-पहचाने चेहरे नहीं थीं। उसने अपने दिनों का आनंद एक आम आदमी के रूप में लिया – सड़क के किनारे की सुविधा की दुकान पर खरीदारी करना, सभी नवविवाहितों की तरह लंबे समय तक घूमना और जनता की नज़रों से दूर अपने समय का आनंद लेना। उन चीजों को करना जो हम सभी के लिए है, या शायद ऐसी चीजें करना जो किसी ने कभी भी हमें करने पर ध्यान नहीं दिया।

माधुरी दीक्षित ने पति संग मिलकर बनाए मोदक, वीडियो हुई यूट्यूब पर वायरल

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में माधुरी घर में मोदक बनाती नजर आ रही हैं

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के डांस और एक्टिंग के तो लाखों करोड़ों दीवाने हैं. लेकिन माधुरी दीक्षित खाने की भी बहुत शौक़ीन हैं. हाल ही में माधुरी दीक्षित ने अनंत चतुर्दशी के दिन पर अपने फैंस के साथ मोदक बनाए और उसकी सीक्रेट रेसीपी भी शेयर की. माधुरी ने महाराष्ट्रियन स्टाइल के ‘उकडीचे मोदक’ बनाए और अपने पति नेने के साथ बड़े स्वाद से वीडियो में खाती हुई भी नजर आई.


माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब पर वीडियो शेयर किया हैं जिसमें आप देख सकते हैं की माधुरी मोदक बनाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने कैप्शन में लिखा, “मेरे घर में सभी को मोदक बेहद पसंद है. ये कैसे बनाते हैं इसकी सीक्रेट रेसीपी आपके लिए तैयार हैं.” माधुरी ने ना ही सिर्फ मोदक बनाए बल्कि उसका आस्वाद अपने पति के साथ मिलकर शेयर भी किया

जब आमिर की हरकत देखकर भड़क गई थी माधुरी, हॉकी लेकर मारने दौड़ी तो जान बचाकर भागे थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने 15 मई को अपना 53वां जन्मदिन मनाया. माधुरी दीक्षित को फिल्म तेजाब से बहुत लोकप्रियता मिली. माधुरी दीक्षित ने 1990 में फिल्म दिल में आमिर के साथ काम किया था. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने ऐसी हरकत कर दी थी जिससे माधुरी दीक्षित आग बबूला हो गई थी.

aamir khan madhuri dixit

दरअसल फिल्म दिल के गाने खंबे जैसी खड़ी है की शूटिंग के दौरान आमिर ने माधुरी से कहा कि वह हाथ देखने में माहिर हैं. यह सुनते ही माधुरी ने आमिर के सामने अपना हाथ बढ़ाया और अपने भविष्य के बारे में जानने की कोशिश की. लेकिन आमिर ने उनके हाथ पर थूक दिया.

aamir khan

माधुरी दीक्षित आमिर की इस हरकत से आगबबूला हो गई और उनको मारने के लिए हॉकी लेकर उनके पीछे दौड़ी. बता दे कि आमिर खान ने ऐसा ही कुछ जूही चावला के साथ फिल्म इश्क के सेट पर भी किया था जिससे जूही इतना भड़क गई थी कि उन्होंने आमिर के साथ कभी काम ना करने की कसम खाई थी.

madhuri dixit

बता दें कि माधुरी दीक्षित 53 साल की हो चुकी है. लेकिन आज भी वह बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती है और फिल्मों में काम कर रही हैं. माधुरी दीक्षित की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जो लोगों को भी बहुत पसंद आती हैं.