Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label controversy. Show all posts

अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी पर लिखने वाली हैं यह लेखिका, बोली- खटकती है रेखा के सिंदूर की 'रेखा'


बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. रेखा 64 साल की हो चुकी है. लेकिन आज भी उनकी अदाकारी लोगों को बहुत अच्छी लगती है. रेखा का असली नाम भानुरेखा है. रेखा ने अपना करियर तमिल फिल्मों से शुरू किया. लेकिन देखते ही देखते वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की कामयाब अभिनेत्री बन गई. रेखा ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अलावा पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

rekha  amitabh

रेखा का फिल्मी करियर तो बहुत सफल रहा. लेकिन असल जिंदगी में वह काफी विवादों में घिरी रही. रेखा की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. रेखा की पहली शादी विनोद मेहरा से हुई थी. दोनों शादी के बाद मुंबई वापस आए तो रेखा की सास ने उन्हें घर से बाहर धक्का देते हुए उन्हें मारने के लिए अपने पैरों से चप्पल निकाल ली थी, जिसकी वजह से दोनों का तलाक हो गया.

rekha  amitabh

इसके बाद रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार की खबरें आने लगी. रेखा तलाक के बाद भी अपने मांग में सिंदूर लगाती है और अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठते हैं कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है. अब हाल ही में यह पता चला है कि प्रख्यात साहित्यकार ममता कालिया अमिताभ बच्चन और रेखा के प्रेम प्रसंग पर एक किताब लिखने वाली हैं.

rekha  amitabh

ममता कालिया ने कहा कि जब भी मैं रेखा की मांग में सिंदूर की रेखा देखती हूं तो वह मुझे खटकती है. दो लोगों के बीच का रिश्ता शादी के बाद भी कहीं ना कहीं महसूस होता है. तब जबकि दोनों एक-दूसरे से बात भी नहीं करते. यह बात मुझे अंदर ही अंदर आंदोलित करती है कि मैं उनके बारे में कुछ लिखूं.

Mallika Sherawat: पहली फिल्म में दिए 21 किसिंग सीन, पति ने दिया तलाक, फिर पिता ने छोड़ा साथ…

Mallika Sherawat Birthday

Mallika Sherawat: बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक मल्लिका शेरावत आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा रोहतक के एक जाट परिवार में हुआ था बता दें, अपनी पहली फिल्म से ही मल्लिका ने दर्शकों के सामने अपनी एक अलग छवि बना ली थी उन्होंने इमरान हाशमी के साथ मर्डर फिल्म की थी इसमें उन्होंने भर-भर के किसिंग और बोल्ड सीन दिए थे। वहीं, उनके पिता नहीं चाहते थे बेटी एक्ट्रेस बने , मल्लिका ने फिर घर छोड़ दिया और बॉलीवुड में एंट्री मार ली। ऐसे में मल्लिका शेरावत के कुछ अनसुने किस्से आईये जानेत हैं…

ऐसे छूटा था परिवार और पति का साथ

मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा था, एक्ट्रेस के पिता मुकेश लांबा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “रीमा को मैं IAS बनाना चाहता था, लेकिन वह एक्टिंग करना चाहती थी। मैं नहीं चाहता था कि वो एक अभिनेत्री बने। मैंने उसकी इसी बात से नाराज होकर उसे अपना सरनेम लगाने से मना कर दिया था।”

Mallika Sherawat Birthday

वहीं, एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो बॉलीवुड में आने से पहले ही मल्लिका शेरावत की शादी हो चुकी थी। मल्लिका की शादी पायलट करण सिंह गिल से हुई थी। लेकिन उनकी ये शादी 1 साल भी नहीं टिक पाई, दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी इस शादी को सीक्रेट रखा था और बॉलीवुड में कामकाज के कारण उनके रिश्ते में दरार आ गई और कपल का तलाक हो गया।

Mallika Sherawat Birthday

‘मुझे एक गिरी हुई लड़की समझा जाता था’

मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कॉम्प्रोमाइज ना करने की वजह से उन्हें कई फिल्मों से निकाल दिया गया था मुझ पर कई लोगो ने कई तरह के आरोप लगाए। मेरे बारे में कई तरह की सोच रखी गई। अगर आप स्क्रिन पर शॉर्ट स्कर्ट पहनती हैं, किस करती हैं तो आप एक गिरी हुई लड़की हैं। आदमी आपका फायदा उठाना चाहते हैं। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। मुझे एक फिल्म से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि मैंने हीरो के साथ सोने से मना कर दिया था।

बता दें, मल्लिका शेरावत को मर्डर फिल्म ने रातों-रात स्टार बना दिया था उन्होने उस फिल्म में 21 किसिंग सीन दिए थे। ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी।

90s की टॉप एक्ट्रेस का छुपके से न्यूड सीन किया था कैप्चर, मेकर्स ने ऐसे किया ये गंदा काम

Ayesha Jhulka nude scene

Dalaal Movie: 90 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 'खिलाड़ी' और 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी ब्लॉबबस्टर फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने आमिर खान से लेकर अक्षय कुमार तक के साथ फिल्मों में काम किया और एक खूबसूरत अभिनेत्री होने के बाद भी कभी मूवी में इंटीमेट सीन नहीं दिए। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) की, ये एक वो हीरोइन रही जिस फिल्म में वह काम कर लें वह फिल्म हिट हो जाती थी। 

Ayesha Jhulka nude scene

छोटी उम्र में ही उन्होंने अच्छा-खासा मुकाम हासिल कर लिया था। वह हमेशा फिल्मों में अपने रोल को लेकर काफी गंभीर रहती थी। वह हमेशा से बोलती थी कि चाहे कुछ भी कितना भी अच्छा रोल हो, वह स्क्रीन पर अपना बॉडी एक्सपोज नहीं करेंगी। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिले धोखे से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। आईये जानते है आखिर ऐसा क्या हुआ था।

1993 से हुआ था विवादों से सामना (Ayesha Jhulka Career Full Stop)Ayesha Jhulka nude scene

ये बात है साल 1993 की जब आयशा ने दलाल फिल्म साइन की, ये फिल्म हिट रही पर उनकी जिंदगी में एक दाग बन गई। ये हम नहीं हिंदुस्तान की एक छपी रिपोर्ट के अनुसार है कि इसी फिल्म के एक सीन ने उन्हें विवादों में ला दिया था। दरअसल, आयशा जुल्का और मिथुन की फिल्म 'दलाल' 1993 में आई थी। इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने प्रोड्यूस किया था।

Ayesha Jhulka nude scene90 के दशक की बेहद खूबसूरत हीरोइन में से एक थी आयशा जुल्का IMAGE CREDIT:

प्रकाश मेहरा ने अमिताभ बच्चन के साथ 'जंजीर', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'लावारिस' और 'नमक हलाल' जैसी कई शानदार फिल्मे की हैं पर वहीं प्रकाश मेहरा (Prakash Mehra) करियर एक दम ठप हो गया। फिर उन्होंने ‘दलाल’ फिल्म बनाने का फैसला किया। इस फिल्म को पार्थो घोष ने डायरेक्ट किया था। प्रकाश मेहरा अपना डूबता करियर बचाना चाहते थे उन्हें एक हिट फिल्म की जरूरत थी। उन्होंने इस फिल्म में बोल्ड सीन, डबल मीनिंग गानों जैसे- ‘चढ़ गया ऊपर रे' को माध्यम बनाया।

Ayesha Jhulka nude scene

आयशा जुल्का ने 'दलाल' (Dalaal) को साइन करके बड़ी गलती कर दी थी। फिल्म में शक्ति कपूर और आयशा जुल्का के बीच एक सीन फिल्माया जाना था जिसमें शक्ति कपूर उनके साथ जबरदस्ती करते हैं। उन्होंने पहले ही मेकर्स से कन्फर्म कर लिया कि वह कोई टॉपलेस और बोल्ड सीन नहीं देंगी। आयशा ने जब फिल्म के लिए सीन शूट किया तो उन्होंने ऐसा कोई सीन भी नहीं किया लेकिन यहां पर मेकर्स ने उन्हें धोखा देते हुए बॉडी डबल से न्यूड सीन दिलवा दिया। इसमें आयशा के सीन इस तरह से रखे गए जिससे लग रहा था उन्होंने ही वह न्यूड सीन किए हैं।

Ayesha Jhulka nude sceneप्रकाश मेहरा की फिल्म दलाल में हुआ था आयशा जुल्का के साथ धोखा IMAGE CREDIT:

ऐसे चुटकियों में खत्म हुआ करियर

जब आयशा को इन सीन के बारे में पता चला तो उन्होंने प्रकाश मेहरा से बात की और फिल्म से सारे सीन हटाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। प्रकाश मेहरा ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिखाया जिसमें लिखा था वह डायरेक्टर के बदलाव को मंजूरी देंगी। आयशा इस मामले को कोर्ट तक लेकर गईं लेकिन यहां पर भी फैसला उनके पक्ष में नहीं आया। 'दलाल' फिल्म के बाद आयशा का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया। क्योंकि ये वो दौर था जब एक लड़की हीरोइन का किसी फिल्म में न्यूड सीन देना गलत माना जाता था।

Video: 'मैं डांस करना छोड़ दूंगी', जब Sapna Choudhary सरेआम भीड़ के सामने चिखने-चिल्लाने लगी थीं

जब Sapna Choudhary सरेआम भीड़ के सामने चिखने-चिल्लाने लगी थीं
Choudhary Viral Video: 'डांसिंग क्वीन सपना चौधरी के डांस के दीवाने हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश सहित पूरे देश में हैं। इसी बीच सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर सबके सामने बुरी तरह से चिल्लाती नजर आ रही हैं।

सरेआम स्टेज पर गुस्सा हुईं Sapna Chaudhary, कह दिया भला-बुरा

सपना चौधरी का वायरल वीडियो पुराना है। स्टेज से ही वह भीड़ पर भड़क रही हैं। सपना को देखने के लिए भीड़ बेकाबू होती जा रही थी। इसी बीच वहां मौजूद कुछ लोग सपना पर कमेंट्स करने लगते हैं, जिसके चलते उनको गुस्सा आ जाता है और फिर वह माइक लेकर भीड़ के सामने ही अपना गुस्सा निकाल देती हैं।

सपना कहती हैं ‘पहले तालियां बजाते हैं फिर गालियां देते हैं। मत बजाओ तालियां। अकेली सपना ने क्या बिगाड़ दिया सबका। क्या अकेली सपना ही नाचती है हरियाणा में?’। इसके बाद सपना कहती हैं कि ‘नाचना छोड़ दूंगी अगर एक आदमी ये बोल दे कि अपनी कमाई तेरे घर में दे रहा हूं’। आगे सपना चौधरी और क्या कहती हैं, आप सब वीडियो देख लें...

देखिए वीडियो


Prachi Desai: जब डायरेक्टर ने प्राची से कहा- फिल्म में काम करना है तो कंप्रोमाइज कर लो

Prachi Desai Birthday

Prachi Desai Birthday: एक्ट्रेस प्राची देसाई आज, 12 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। प्राची ने टीवी और फिल्म दोनों जगह अपनी पहचान बनाई है। हालांकि उनके लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा। उनको इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा। जिसका खुलासा उन्होंने खुद कुछ समय पहले किया था।

डायरेक्टर ने कही थी कंप्रोमाइज करने की बात: प्राची

Prachi Desai-hot photo

प्राची देसाई ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर मिला। जिसके डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म के लिए कुछ कंप्रोमाइज करना पड़ेगा। मैंने उसे साफ-साफ फिल्म करने से मना कर दिया। इसके बाद भी इस डायरेक्टर ने फोन करके मुझे होटल आने के लिए राजी करने की कोशिश की। इस पर मैंने सख्ती से उसे फोन ना करने के लिए कहा।'

Prachi Desai-hot photo

टीवी से की थी एक्टिंग की शुरुआत

प्राची देसाई ने टीवी सीरियल 'कसम से' ते जरिए महज 17 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की। इसके बाद वह सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में भी नजर आई थी। जल्दी ही प्राची ने फिल्मों की तरफ रुख किया। साल 2008 में प्राची की फिल्म 'रॉक ऑन' रिलीज हुई।

Prachi Desai-hot photo

प्राची ने इसके बाद लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, रॉक ऑन 2, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, कार्बन, अजहर, पुलिसगिरी जैसी कई फिल्मों में काम किया। बाद में उन्होंने ओटीटी का भी रुख किया और इस प्लेटफॉर्म पर भी अपनी आमद दर्ज कराई।

अमीषा ने जब पिता पर ठोका मुकदमा, बोलीं- मुझे नहीं पापा को शर्म आनी चाहिए…उन्होंने मेरा पैसा खाया

ameesha_patel_controversy_case

Gadar 2: अमीषा पेटल की फिल्म 'गदर-2' (Gadar 2) ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म ने मात्र 24 दिन में ही 500 करोड़ की तगड़ी कमाई कर ली है। आज हम गदर 2 की फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की बात कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं आखिर एक बेटी ने अपने ही पिता पर पैसो को लेकर क्यों मुकदमा किया था...

अमीषा पटेल ने जब अपने ही पिता पर ठोका था केस (Ameesha Patel Father Case)

अमीषा पटेल के करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' के जरिए हुई थी। अपने करियर में 'गदर एक प्रेम कथा', 'मंगल पांडे', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' जैसी उन्होंने कई हिट फिल्में दे हैं। अमीषा पटेल वर्क फ्रंट के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक वक्त पर खूब सुर्खियों में रही हैं। पैसों के लिए अमीषा पटेल ने एक बार अपने ही पिता पर केस ठोक दिया था।

अमीषा के पिता ही थे उनके मैनेजर (Ameesha Patel controversy)

अमीषा पटेल के पिता बॉलीवुड करियर में उनके लिए किसी गाइड से कम नहीं रहे। जैसे हर माता-पिता अपने बच्चों को सही गलत बताते हैं वही उनके पिता भी करते थे। उनके पिता ही उनके मैनेजर भी थे। हालांकि दोनों के बीच बहुत प्यार भरा रिश्ता था लेकिन साल 2004 के बाद चीजें बिगड़ने लगीं। यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब कथित तौर पर अमीषा पटेल ने दावा किया कि उनके पिता ने उनके (अमीषा के) पैसों को मिस-मैनज किया है।

अमीषा पटेल ने कहा- मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए...

अमीषा पटेल ने अपने ही पिता पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेरे पैसों को गलत ढंग से हैंडल किया, मेरे तकरीबन 12 करोड़ रुपयों का गलत इस्तेमाल किया। यही नहीं उन्होंने अपने पिता पर केस दर्ज कर दिया और उन्हें कोर्ट ले गईं और अपना पैसा वापिस मांगा। इस बारे में HT के साथ बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा, "मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए? मेरा पैसा किसी और का नहीं सिर्फ मेरा है, और मेरे माता-पिता को भी मुझसे मेरा पैसा लेने का अधिकार नहीं है।"

OMG! इस वजह से अभिनेत्री रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने की थी आत्महत्या


बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री रेखा की पहचान किसी को बताने की जरूरत नहीं पड़ती है रेखा खुद के दम पे ही एक अलग ही पहचान बनाने में कामयाब रहे, अभिनेत्री रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई फिल्में की है जिनमें उनको दमदार किरदार निभाते हुए देखा गया है, खेर आज हम रेखा के निजी जीवन के बारे में बात करने वाले हैं।


रेखा के निजी जीवन के बारे में बात करें तो बता दे रेखा अपने कई रिश्तो की नाकामयाबी से तंग आ चुकी थी ऐसे में एक दिन रेखा कि एक दोस्त ने उन्हें बताया कि दिल्ली का एक बिजनेसमैन उनसे प्यार करता है, ऐसे ही रेखा के दोस्त ने रेखा को उस बिजनेसमैन का नंबर दिया।

rekha and mukesh agarwal

रेखा और बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल ऐसे ही बातचीत करना शुरू कर दिए, इस तरह दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और दोनों ने शादी कर लिया, शादी के बाद दोनों लंदन चले गए थे वक्त बिताने और एक दूसरे को जानने के लिए मगर एक दिन रेखा को पता चला कि मुकेश का किसी और के साथ अफेयर है.

rekha and mukesh agarwal

ऐसे में देखा वापस भाई आ गए थे और मुकेश के साथ पूरा रिश्ता तोड़ दिया था इसी का सदमा मुकेश को लगा और उन्होंने आत्महत्या कर लिया, आपको बता दें आज भी ऐसे कई लोग हैं जो रेखा को इसका जिम्मेदार मानते हैं।

rekha and mukesh agarwal