Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label bollywood celebs. Show all posts

रेखा से शादी के लिए अपनी मां को राजी नहीं कर पाए थे विनोद मेहरा, विवादों में रही जिंदगी

बॉलीवुड में विनोद मेहरा ने अपना करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था. विनोद मेहरा ने महज 13 साल की उम्र में फिल्म रागिनी में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. वह बहुत ही खुशनुमा अंदाज के थे. विनोद मेहरा ने बतौर ऐक्टर अपना करियर 1971 में रिलीज हुई फिल्म एक थी रीता से शुरु किया था. उनका स्टाइल सबसे जुदा था. वह हीरोइनों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे. उस जमाने की हर एक्ट्रेस विनोद मेहरा के साथ काम करना चाहती थी और उनके करीब आना चाहती थी.

vinod mehra  rekha

रेखा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. उस समय इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगती थी. इन दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी और ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों की शादी भी हुई थी. यह बताया जाता है कि विनोद मेहरा अपनी मां को शादी के लिए राजी नहीं कर पाए थे. जब वह कोलकाता में शादी करके रेखा को अपने घर ले गए तो विनोद मेहरा की मां ने रेखा को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया.

vinod mehra


रेखा ने जब उनके पैर छुए तो उन्होंने धक्का मार दिया और इसके बाद इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. विनोद मेहरा बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा को प्रतिष्ठा ना मिलने की वजह से उदास रहा करते थे. उनके पास जब बतौर अभिनेता ज्यादा कुछ नहीं रहा तो उन्होंने फिल्मों का निर्देशन करने का निर्णय किया. उन्होंने अपने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया.

vinod mehra

विनोद मेहरा ने फिल्म गुरुदेव बनाने का निर्णय किया जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर, अनिल कपूर और श्रीदेवी को साइन किया. लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं बन पाई और रिलीज से पहले ही विनोद मेहरा इस दुनिया को छोड़ कर चले गए.

आखिर क्यों अभिषेक और ऐश्वर्या रेखा को करते हैं इतना प्यार, जाने

अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. एक समय ऐसा था जब इन दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियों में छाई रहती थी. अमिताभ जहां अब बूढ़े होने लगे हैं वहीं रेखा का बचपना जारी है. रेखा ऐश्वर्या से बहुत प्यार करती हैं और ऐश्वर्या भी रेखा पर खूब प्यार लुटाती हैं. रेखा के प्रति अमिताभ बच्चन का प्यार भी किसी से छिपा नहीं है.

aishwarya rai rekha

हालांकि आपको बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या भी रेखा से बहुत प्यार करते हैं. वह उन्हें मां कहकर पुकारते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या-अभिषेक जो गुजर चुका है उसे भूलकर रेखा के प्रति कोई बुरी भावना नहीं रखना चाहते. दोनों के मन में रेखा के प्रति बहुत सम्मान है.

aishwarya rai rekha

साथ ही रेखा भी दोनों पर खूब प्यार लुटाती हैं, जिसके जवाब में उनके पास इन दोनों के लिए प्यार के अलावा और कोई विकल्प ही नहीं रहता. कई मौकों पर रेखा को अभिषेक और ऐश्वर्या पर प्यार दर्शाते हुए देखा गया है.

aishwarya rai rekha

रेखा ने एक इंटरव्यू में जया बच्चन पर निशाना साधा था. रेखा ने कहा था- मुझे क्या कहना है इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता. मैं तो दूसरी औरत हूं ना. माता-पिता भी शर्मसार हैं. कौन से माता-पिता होंगे कि जो चाहेंगे कि उनके बेटे का अफेयर हो और फिर इमेज की बात है ना. कोई भी अपने अंदर नहीं देखता.

इस फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे राज बब्बर, देखें अनदेखी तस्वीरें


Smita Patil

राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे .राज बब्बर ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. राज बब्बर फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सफल हुए. वह कांग्रेस पार्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,
राज बब्बर की पहली शादी नादिरा से हुई थी. लेकिन राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी का साथ छोड़ दिया था. हालांकि स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए थे. राज बब्बर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने अपने दौर की लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के साथ फिल्में की. फिल्म निकाह में राज बब्बर की एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी जिसमें उनके साथ सलमा आगा ने भी काम किया था. राज बब्बर को फिल्म भीगी पलकें की शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल से प्यार हो गया था.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने फिल्म इंसाफ का तराजू में एक बलात्कारी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था और जीनत अमान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थी. इस फिल्म के बाद राज बब्बर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रेखा की वजह से आज तक कुंवारे हैं सलमान, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

Salman Rekha

सलमान खान कब शादी करेंगे, यह सवाल उनके फैंस के मन में हमेशा चलता रहता है. इस सवाल का जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया. हालांकि सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की, इसके पीछे का जवाब मिल चुका है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने एक बड़े राज से पर्दे उठाया.

 Salman

रेखा ने बताया कि आखिर आज तक सलमान कुंवारे क्यों हैं. रेखा सलमान का पहला और सच्चा प्यार हुआ करती थी. रेखा ने बताया कि जब सलमान चार पांच साल के थे तब वह सुबह-सुबह बांद्रा के इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जाया करती थी. रेखा ने बताया कि उस समय सलमान उन्हें प्यार से मान बुलाया करते थे और उनके पीछे घूमने जाते थे.

 Salman

रेखा जब घर वापस लौटती थीं तो सलमान अपनी मां से कहते थे कि जब बड़े हो जाएंगे तो रेखा से शादी करेंगे. रेखा ने हंसते हुए कहा कि शादी अब तक हुई नहीं और सलमान अभी तक इसी वजह से कुंवारे हैं.

 Salman

वैसे सलमान का बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा. हालांकि आज तक उनकी किसी से शादी नहीं हो पाई. सलमान और संगीता बिजलानी की शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.

Palak Tiwari Photos: Palak Tiwari के बोल्ड लुक से मचा तहलका , क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया zero फिगर

Palak Tiwari Photos: Palak Tiwari के बोल्ड लुक से मचा तहलका , क्रॉप टॉप में फ्लॉन्ट किया zero फिगर

palak-tiwari-photos-viral

Palak Tiwari Photos: पलक तिवारी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक्स के चलते लाइमलाइट बटोरती रहती हैं. इसी बीच उनकी नई तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं.



टीवी की मशहूर अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं. पलक अपने बोल्ड लुक्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं. (Instagram: palaktiwarii)


पलक तिवारी ने अभी तक बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, लेकिन उनके चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है. पलक कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. (Instagram: palaktiwarii)


पलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपन लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. जिसने एक बार फिर से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही हैं. (Instagram: palaktiwarii


शेयर की गई तस्वीरों में पलक क्रॉप टॉप और डेनिम में नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज उनके चाहनेवालों को काफी पसंद आ रहा है. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. (Instagram: palaktiwarii)


खुले बाल, बोल्ड मेकअप और शूज के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया है. बता दें, जल्द ही पलक बॉलीवुड में डेब्यू भी करने वाली हैं. फैंस उन्हें बड़ी स्क्रिन पर देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. (Instagram: palaktiwarii)

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

हेमा मालिनी ने बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र से शादी की. धर्मेंद्र से पहले संजीव कुमार, जितेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने उन्हें शादी का प्रपोजल दिया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. मशहूर अभिनेता राजकुमार ने भी हेमा मालिनी को शादी का प्रपोजल दिया था. लेकिन हेमा मालिनी ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

दरअसल फिल्म लाल पत्थर के लिए पहले राजकुमार और वैजयंती माला को साइन किया गया था. लेकिन राजकुमार ने वैजयंती माला के साथ काम करने से मना कर दिया और वह हेमा मालिनी के साथ फिल्म करना चाहते थे. हेमा मालिनी उन दिनों फिल्मों में सफलता पाने की कोशिश कर रही थी. जबकि वैजयंती माला का कैरियर बुलंदियों पर था.

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

राजकुमार की जिद के आगे निर्माताओं को झुकना पड़ा और उन्होंने वैजयंती माला को फिल्म से हटा कर हेमा मालिनी को साइन कर लिया. लेकिन हेमा मालिनी ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया. फिर भी राजकुमार ने इस बात का बुरा नहीं माना और उन्होंने हेमा मालिनी को फिल्म के लिए राजी कर लिया. राजकुमार हेमा मालिनी की हर संभव मदद करते थे.

रेखा ने इस वजह से ठुकरा दिया था राजकुमार का शादी का प्रपोजल

हेमा मालिनी को राजकुमार का यह अंदाज बहुत ही अच्छा लगा. हेमा मालिनी पहले से ही राजकुमार की फैन थी. फिल्म के दौरान राजकुमार हेमा मालिनी से प्यार करने लगे और उन्होंने उन्हें शादी का ऑफर दिया. लेकिन हेमा मालिनी ने कहा कि मैं आपको हमसफर के रूप में नहीं बल्कि एक फैन के रूप में पसंद करती हूं. आज भी हेमा मालिनी राजकुमार की बहुत बड़ी फैन है.

इस लड़की के लिए अमिताभ ने रेखा को मारा था थप्पड़, जानकर होगी हैरानी

अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के चर्चे तो जग जाहिर है. इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों को काफी अच्छी लगी. लेकिन एक बार एक लड़की की वजह से अमिताभ बच्चन ने रेखा को थप्पड़ मार दिया था.

Amitabh-slaps-Rekha-for-this-girl-knowing-it-will-surprise

इस बात का जिक्र रेखा की जिंदगी पर लिखी गई किताब रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया है. लेकिन यह बात रेखा ने कभी स्वीकार नहीं की. ऐसा कहा जाता है कि 80 के दशक में अमिताभ और रेखा के बीच नज़दीकियां बहुत ज्यादा बढ़ गई और इस वजह से उनकी पत्नी जया बच्चन की जिंदगी काफी मुश्किलों से भर गई. लेकिन अमिताभ और रेखा ने किसी की परवाह नहीं की.

Amitabh-slaps-Rekha-for-this-girl-knowing-it-will-surprise

फिल्म लावारिस की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन का दिल एक इरानियन डांसर पर आ गया था. इस फिल्म के गाने में नेली नामक डांसर ने बहुत ही बेहतरीन डांस किया था. इसके बाद अमिताभ और डांसर के अफेयर के चर्चे अखबारों में छपने लगे. लेकिन रेखा इन खबरों से परेशान हो गई और एक दिन फिल्म लावारिस के सेट पर पहुंच गई और अमिताभ बच्चन से सफाई मांगी.

Amitabh-slaps-Rekha-for-this-girl-knowing-it-will-surprise

इस बात को लेकर दोनों के बीच बहुत बहस हुई और रेखा को अमिताभ बच्चन ने थप्पड़ मार दिया. इससे रेखा गुस्सा हो गई और उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में काम करने से मना कर दिया था. लेकिन यश चोपड़ा समझ गए कि रेखा ने यह फैसला गुस्से में लिया. बाद में उन्होंने रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को इस फिल्म के लिए राजी कर लिया. इसके बाद दोनों कभी एक-दूसरे के साथ नजर नहीं आए.