एक समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में डकैतों को लेकर फिल्में बनाने का प्रचलन था. एक्टर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी डकैत का रोल निभाती थी. फिल्म डाकू हसीना से जुड़ा एक किस्सा है. इस फिल्म में जीनत अमान और राकेश रोशन मुख्य भूमिका में थे. जबकि रजा मुराद ने विलेन का किरदार निभाया था.
यह फिल्म महिला डकैत के ऊपर आधारित थी जिसमें महिला का शारीरिक शोषण होता है. इसके बाद वह बंदूक उठा लेती है और डकैत बन जाती है. वह अपने साथ हुए अत्याचार का बदला लेना चाहती है. इस फिल्म में राजा मुराद और जीनत अमान को एक रेप सीन शूट करना था .लेकिन रजा मुराद ने जीनत अमान को छूने से साफ इनकार कर दिया.
निर्देशक ने रजा मुराद को बहुत समझाया, लेकिन वो राजी नहीं हुए, क्योंकि जीनत अमान और रजा मुराद रिश्ते में एक-दूसरे के रिश्तेदार लगते थे. फिर फिल्म निर्देशक ने जीनत अमान से कहा कि वह रजा मुराद को समझाएं. तब जीनत ने रजा मुराद को समझाया कि हम एक्टर हैं और हमें अपने काम को देखना चाहिए. एक्टिंग के दौरान हर कलाकार अपना किरदार निभाता है.
जीनत अमान की यह बात रजा मुराद समझ गए और उन्होंने फिर यह सीन शूट किया. रजा मुराद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म साइन करने से पहले उन्हें इस बारे में बताया गया था. लेकिन शूटिंग के दौरान उन्हें याद नहीं रहा. जीनत अमान के साथ यह सीन शूट करना उनके जीवन का सबसे मुश्किल सीन था.