Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Zeenat Aman. Show all posts

जीनत अमान के साथ यह सीन शूट करने में फूल गए थे रजा मुराद के हाथ पैर, छूने से भी कर दिया था इंकार

Raza Murad Birthday Special When He Refused To Shoot A Scene With Zeenat Aman

एक समय बॉलीवुड इंडस्ट्री में डकैतों को लेकर फिल्में बनाने का प्रचलन था. एक्टर ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस भी डकैत का रोल निभाती थी. फिल्म डाकू हसीना से जुड़ा एक किस्सा है. इस फिल्म में जीनत अमान और राकेश रोशन मुख्य भूमिका में थे. जबकि रजा मुराद ने विलेन का किरदार निभाया था.

Raza Murad With Zeenat Aman

यह फिल्म महिला डकैत के ऊपर आधारित थी जिसमें महिला का शारीरिक शोषण होता है. इसके बाद वह बंदूक उठा लेती है और डकैत बन जाती है. वह अपने साथ हुए अत्याचार का बदला लेना चाहती है. इस फिल्म में राजा मुराद और जीनत अमान को एक रेप सीन शूट करना था .लेकिन रजा मुराद ने जीनत अमान को छूने से साफ इनकार कर दिया.

Raza Murad With Zeenat Aman

निर्देशक ने रजा मुराद को बहुत समझाया, लेकिन वो राजी नहीं हुए, क्योंकि जीनत अमान और रजा मुराद रिश्ते में एक-दूसरे के रिश्तेदार लगते थे. फिर फिल्म निर्देशक ने जीनत अमान से कहा कि वह रजा मुराद को समझाएं. तब जीनत ने रजा मुराद को समझाया कि हम एक्टर हैं और हमें अपने काम को देखना चाहिए. एक्टिंग के दौरान हर कलाकार अपना किरदार निभाता है.

Raza Murad With Zeenat Aman

जीनत अमान की यह बात रजा मुराद समझ गए और उन्होंने फिर यह सीन शूट किया. रजा मुराद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म साइन करने से पहले उन्हें इस बारे में बताया गया था. लेकिन शूटिंग के दौरान उन्हें याद नहीं रहा. जीनत अमान के साथ यह सीन शूट करना उनके जीवन का सबसे मुश्किल सीन था.

कभी जीनत अमान से रहा था इमरान खान का अफेयर, पूर्व पत्नी ने खोले थे कई राज

70 और 80 के दशक में सबकी जुबान पर बस जीनत अमान का ही नाम था. जीनत अमान ने उस दौर में बोल्ड सीन देने से भी परहेज नहीं किया. इसी वजह से उनका करियर तेजी से बुलंदियों पर पहुंचा. जीनत अमान की खूबसूरती के दीवाने तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी रहे थे. एक समय ऐसा आया, जब जीनत अमान और इमरान खान के अफेयर की चर्चा होने लगी. आज जीनत अमान का जन्मदिन है.

zeenat aman birthday special news

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक समय जीनत अमान के दीवाने हुआ करते थे. जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई तो उस समय इमरान खान अपनी टीम के कप्तान थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात जीनत अमान से हुई. उन दिनों इमरान को लेडीकिलर कहा जाता था. लड़कियां उनकी दीवानी हुआ करती थी. उनकी छवि एक प्लेबॉय जैसी थी.

zeenat aman birthday special news

जीनत अमान और इमरान की मुलाकात मुंबई की एक पार्टी में हुई. यहीं से उनके प्यार के चर्चे शुरू हुए. इमरान खान को लेकर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक किताब लिखी, जिसमें उन्होंने इमरान खान की जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए. रेहम ने यह भी बताया कि उन दिनों इमरान खान का रिश्ता 70-80 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के साथ रहा.

zeenat aman birthday special news

बता दें कि कुछ सालों पहले जीनत अमान को लाहौर आने का न्योता दिया गया था. उस समय वह वहां के जाने-माने मकामी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी. तभी एक पत्रकार ने जीनत अमान से इमरान खान के साथ उनके संबंधों को लेकर बातचीत की, जिस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- यह पुरानी बात हो गई है. इसे दबा ही रहने दीजिए, इसे भुला देना चाहिए.

पाकिस्तानी क्रिकेटर से रहा था अफेयर, मजहर खान करते थे जीनत अमान की पिटाई


फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान ने रूपा का किरदार निभाकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. जीनत अमान ने फिल्म में इतने बोल्ड सीन दिए थे. आज उनका 68 वां जन्मदिन है. जीनत अमान 70-80 के दशक की बहुत ही कामयाब अभिनेत्री रही. जीनत अमान की जिंदगी से जुड़े बहुत से ऐसे किस्से रहे. जीनत अमान  बॉलीवुड की पहली सेक्स सिंबल हीरोइन बन कर उभरी. लेकिन असल जिंदगी में उन्हें कभी खुशियां नहीं मिली.


जीनत अमान और मजहर खान का रिश्ता अच्छा नहीं रहा. इन दोनों की मुलाकात 1979 में रिलीज हुई फिल्म संपर्क के दौरान हुई थी. यहीं से इन दोनों के प्यार की शुरुआत हुई. दोनों ने शादी भी कर ली. लेकिन मजहर खान जीनत के साथ मारपीट किया करते थे. मजहर से जीनत के दो बेटे अजान और जहान हुए. वहीं मजहर ने दिलीप कुमार की भतीजी रुबिना मुमताज के साथ दूसरी शादी कर ली.


जीनत मजहर से परेशान रहने लगी और उन्होंने शादी के 12 सालों बाद उनसे तलाक लेने का निर्णय किया. लेकिन तलाक होने से पहले ही मजहर इस दुनिया को अलविदा कह गए. मजहर की किडनी में इंफेक्शन हो गया. जीनत ने एक इंटरव्यू में कहा था- मैंने अपनी शादी को दोबारा मौका केवल अपने बच्चों के लिए दिया. आखिरी वक्त तक में मजहर के साथ रही. उनके इलाज से उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा.


जीनत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं मां बनना चाहती थी, अपनी फैमिली बनाना चाहती थी और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती थी. मजहर में वह क्वालिटी ही नहीं थी. लेकिन फिर भी मैंने उन्हें अपना जीवन साथी चुना, क्योंकि मुझे उनमें अपना सच्चा प्यार नजर आ रहा था. मेरी मां ने मुझ से मना भी किया था. लेकिन मैंने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. बता दें कि जीनत अमान का अफेयर पाकिस्तानी क्रिकेटर और पीएम इमरान खान के साथ भी रहा. इन दोनों के अफेयर की खूब खबरें आई थी.

घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, नाम जानकर होगी हैरानी


घरेलू हिंसा एक बहुत ही जघन्य अपराध है. केवल आम महिलाएं ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां भी घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं.

सौम्या सेठ 

Zeenat Aman To Shweta Tiwari 8 Actress Faced Domestic Violence

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की भांजी सौम्या सेठ ने शादी के कुछ सालों बाद बताया कि उनके साथ घरेलू हिंसा हुई. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि मैं चाहती थी कि दुनिया प्यार पर विश्वास करे. प्यार से सब कुछ ठीक किया जा सके. लेकिन मैंने हिंसा देखी है, अवैध दवाओं को देखा है. नफरत, अन्याय, शारीरिक शोषण देखा है.

श्वेता तिवारी 

Zeenat Aman To Shweta Tiwari 8 Actress Faced Domestic Violence

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी ने उनका बहुत शोषण किया. इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी कर ली. लेकिन अभिनव कोहली भी श्वेता को बहुत परेशान करते हैं.

चाहत खन्ना 


सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं और कुबूल है से लोकप्रियता पाने वाली चाहत खन्ना ने अपने पति फरहान के ऊपर शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके बाद चाहत खन्ना फरहान मिर्जा से अलग हो गई.

जीनत अमान 

Zeenat Aman To Shweta Tiwari 8 Actress Faced Domestic Violence

अपने जमाने की बहुत ही कामयाब अभिनेत्री जीनत अमान के साथ भी उनके पति मजहर खान मारपीट किया करते थे. उनके पहले पति संजय खान ने भी उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया.

दीपशिखा नागपाल 

Zeenat Aman To Shweta Tiwari 8 Actress Faced Domestic Violence

कई टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम कर चुकी दीपशिखा नागपाल ने अपने पति केशव अरोड़ा पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. 2016 में दोनों का तलाक भी हो गया.

रति अग्निहोत्री 

Zeenat Aman To Shweta Tiwari 8 Actress Faced Domestic Violence

रति अग्निहोत्री ने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1985 में अनिल विरवानी से शादी की. लेकिन कुछ सालों बाद रति ने अपने पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया. 2015 में दोनों का तलाक हो गया.

सालों से गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं जीनत अमान, निजी जिंदगी को लेकर हमेशा बटोरी सुर्खियां

Zeenat Aman

जीनत अमान काफी लंबे समय से लाइमलाइट से दूर है. हाल ही में ऐसी खबरें सुनने को मिली कि जल्द ही वो बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं. आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में वह सकीना बेगम का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी. बता दें कि जीनत अमान और आशुतोष गोवारिकर ने 30 साल पहले फिल्म गवाही में काम किया था.

Zeenat Aman

जीनत अमान के साथ फिर से काम करने को लेकर आशुतोष उत्साहित हैं. उन्होंने कहा- जीनत अमान जैसी अदाकारा का निर्देशन करना मेरे लिए गर्व की बात है. मैंने बचपन से ही उनकी फिल्में देखी हैं और मुझे वह बहुत पसंद है. बता दें कि जीनत अमान ने 1970 में मिस एशिया पेसिफिक का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया.

Zeenat Aman

1971 में जीनत अमान ने फिल्म हलचल में काम किया, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. लेकिन जीनत अमान को सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म दम मारो दम से मिली. इसके बाद जीनत अमान सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई. 70 के दशक में जीनत अमान इतनी पॉपुलर थी कि हर मैगजीन के कवर पेज पर उन्हीं का फोटो नजर आता था. हालांकि उनका नाम कई विवादों से भी जुड़ा.

Zeenat Aman

फिल्मों में बोल्ड सीन देने की वजह से अक्सर उनको लेकर विवाद खड़ा हो जाता था. जीनत अमान ने 1978 में संजय खान से शादी कर ली. लेकिन एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद जीनत अमान ने मजहर खान से दूसरी शादी की. हालांकि मजहर खान भी उनके साथ मारपीट किया करते थे. जीनत ने मजहर खान से तलाक लेने का निर्णय किया. लेकिन उससे पहले ही मजहर खान का निधन हो गया.