Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Upasana Singh. Show all posts

कपिल की ऑनस्क्रीन बुआ का खुलासा, कहा- बचपन में मेरे दिल में छेद था, डांस करते-करते बेहोश हो जाती थी

29 जुलाई 1970 को होशियारपुर, पंजाब में जन्मीं उपासना छोटे पर्दे पर कई सीरियलों में काम कर चुकी है। इसके अलावा वे कई फिल्मों में नजर आई हैं। लोग उनकी एक्टिंग काफी पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने बड़ा खुलासा किया। उपासना ने बताया कि बचपन में उनके दिल में छेद था। इसी वजह से जब भी वे डांस करती थी तो बेहोश हो जाती थी।


दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में उपासना सिंह ने कहा कि जब मैं 7-8 साल की थी तब से ही मुझे डांस का शौक था। लेकिन मैं डांस करते करते बेहोश हो जाती थी। जब मेरी जांच हुई तो पता चला कि मेरे दिल में छेद है। डॉक्टरों ने उस वक्त कहा था कि अगर ऑपरेशन नहीं कराया गया तो आपकी बेटी ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह पाएगी।


इसके बाद परिवार वालों ने चंडीगढ़ के पीजीआई में मेरा ऑपरेशन कराया। कुछ सालों तक मेरा चेकअप जारी रहा और आज मैं पूरी तरह से ठीक हूं। मेरे घरवाले उस समय मेरी सभी ख्वाहिशों को पूरा करते थे। एक जन्मदिन पर तो परिवार वालों ने मुझे गिफ्ट में डॉग दिया था। मैंने उसका नाम जैकी रखा और वह कई सालों तक मेरे साथ रहा। उस बर्थडे को मैं कभी नहीं भूल सकती। वह मेरा सबसे यादगार बर्थडे था।


जब मैं मुंबई आई तो मेरा यहां पर पहला बर्थडे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बर्थडे पार्टी में कई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर शामिल हुए थे। वही प्रेस के भी कई लोग मौजूद रहे। ऐसा लगता था कि ना जाने कितनी बड़ी बर्थडे पार्टी थी। उस वक्त मैंने कई फिल्में एक साथ साइन की थी। आज भी मेरे पास वह फोटो मौजूद है। उपासना को कपिल शर्मा के शो से काफी लोकप्रियता मिली। उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में बुआ का किरदार निभाया।

Bday Special: ड्राइवर ने की थी ऐसी हरकत, जान छुड़ाने में अभिनेत्री का हो गया था बुरा हाल

द कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं. उपासना सिंह टीवी सीरियलों के अलावा बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म जुदाई में उपासना सिंह ने सिर्फ 3 शब्द बोलकर ही दर्शकों को अपना फैन बना लिया था- अब्बा डब्बा चब्बा.

Upasana Singh

एक बार उपासना सिंह ने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया था, जब ड्राइवर उन्हें रात का फायदा उठाकर सुनसान जगह पर ले गया था. जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो लोगों को इस बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. इस वजह से उपासना बुरी तरह घबरा गई थी.

Upasana Singh

यह घटना उस समय हुई थी जब उपासना शूटिंग से होटल वापस लौट रही थी. ड्राइवर उन्हें अचानक होटल ले जाने की जगह किसी सुनसान जगह ले गया. किसी अनहोनी की आशंका होने पर उपासना सिंह ने पुलिस को फोन किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर की हरकत देखकर उपासना इतना ज्यादा डर गई थी कि उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी.

Upasana Singh

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और फिर उन्हें होटल पहुंचाया. पुलिस ने टैक्सी चालक को हिरासत में ले लिया. लेकिन मामला बढ़ता देख कर ड्राइवर ने लिखित माफी मांग ली थी, जिसके बाद उपासना सिंह ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. इसके बाद उपासना फ्लाइट से मुंबई वापस लौट आईं.

कपिल शर्मा के साथ काम किया, लेकिन उनकी शादी में शरीक नहीं हुईं थी बिट्टू की बुआ, यह थी वजह

कपिल शर्मा शो में बिट्टू की बुआ के किरदार से मशहूर हुई अभिनेत्री उपासना सिंह आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रही है. फिल्म जुदाई में उपासना सिंह ने केवल 3 शब्द बोले थे- अब्बा डब्बा चब्बा और इसी से वह दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई थी. उपासना को कपिल शर्मा शो में भी काम करने का मौका मिला जिसमें वह बिट्टू की बुआ के किरदार में नजर आई. उपासना सिंह कपिल के शो में एक ही लाइन बार-बार बोलती थी- बिट्टू कौन है यह आदमी.

Upasana Singh

उपासना ने फिर कपिल शर्मा का शो छोड़कर कृष्णा अभिषेक के कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स लाइव को ज्वाइन कर लिया. वह इस शो से भी ज्यादा समय तक जुड़ी नहीं रही. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का जब झगड़ा हुआ था तो इसके बाद कपिल शर्मा का शो बंद हो गया. कपिल शर्मा काफी डिप्रेशन में चले गए.

Upasana Singh

इसी बीच उनका एक कॉल टेप लीक हो गया था जिस पर उपासना सिंह ने कमेंट किया था. उपासना सिंह ने कहा था कि कपिल को तो मैं पहले से जानती हूं. मैं हैरान हूं कि कपिल ऐसे कैसे बात कर सकते हैं किसी से. हालांकि जब कपिल के हालात ठीक हुए तो उन्होंने गिन्नी चतरथ से शादी की.

Upasana Singh

कपिल ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी में सभी लोगों को इनवाइट किया था. लेकिन कपिल की टीम से काफी लोग नदारद रहे जिनमें सुनील ग्रोवर, अली असकर और उपासना सिंह का नाम भी शामिल था. जब उपासना सिंह से पूछा गया कि आखिर वह कपिल की रिसेप्शन पार्टी में क्यों नहीं पहुंची, तो उन्होंने कहा था- क्योंकि वह शूटिंग में व्यस्त थी.