Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Tina Ambani. Show all posts

शादी समारोह में टीना को देखते ही दिल दे बैठे थे अनिल अंबानी, ऐसी थी दोनों की लव स्टोरी

मशहूर उद्योगपति अनिल अंबानी का 4 जून को जन्मदिन होता है. अनिल अंबानी आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. अनिल अंबानी का बॉलीवुड से बहुत ही खास कनेक्शन है. उनकी पत्नी टीना अंबानी अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री रहीं हैं. टीना और अनिल अंबानी की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है.

anil ambani tina ambani

अनिल अंबानी और टीना की मुलाकात अजनबियों की तरह हुई थी. लेकिन दोनों कब एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए किसी को पता ही नहीं चला. हालांकि आज दोनों अपने शादीशुदा जीवन में खुश हैं. इन दोनों की पहली मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी.

anil ambani tina ambani

अनिल अंबानी पहली नजर में टीना को देखकर उनके प्यार में पड़ गए. लेकिन उनका परिवार टीना से शादी के खिलाफ था, क्योंकि टीना अभिनेत्री थीं. इस वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन 1989 में अमेरिका में भूकंप आया जिसके बाद टीना और अनिल अंबानी हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.

anil ambani tina ambani

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भूकंप आया था. अनिल अंबानी ने टीना का नंबर खोज कर फोन करके उनसे उनका हालचाल पूछा. इसके बाद दोनों की फिर से बातचीत शुरु हुई. आखिरकार 1991 में टीना और अनिल अंबानी ने शादी कर ली. शादी के बाद टीना ने बॉलीवुड से दूरी बना ली.

ब्लैक साड़ी में टीना को देख फिदा हो गए थे अनिल अंबानी, शादी में आया था बड़ा रोड़ा

जाने-माने बिजनेसमैन अनिल अंबानी आज 61 साल के हो गए हैं. अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ था. अनिल अंबानी और टीना की प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. अनिल और टीना की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है. इसके बारे में आपको बता रहे हैं.

anil ambani tina munim

अनिल और टीना की पहली मुलाकात 1986 में एक शादी समारोह में हुई थी. अनिल टीना को देखते ही उनके प्यार में पड़ गए थे. टीना शादी में ब्लैक साड़ी पहनकर पहुंची थी. ब्लैक साड़ी में टीना को देखते ही अनिल अपना दिल हार बैठे. उस समय टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थी.

anil ambani tina munim

अनिल और टीना की दूसरी मुलाकात अमेरिका में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की बात शुरु हुई. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन अनिल के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, क्योंकि टीना एक अभिनेत्री थी. ऐसे में अनिल और टीना एक दूसरे से अलग हो गए.

anil ambani tina munim

लेकिन टीना जब लॉस एंजिलिस में थी तब वहां भूकंप आया था. ऐसे में अनिल अंबानी ने किसी तरह टीना का नंबर खोजा और उन्हें फोन करके उनका हालचाल पूछा. इसके बाद दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हुई. आखिरकार अनिल अंबानी की जिद के आगे उनके घर वाले राजी हो गए और 1991 में दोनों ने शादी कर ली. अनिल और टीना के दो बच्चे हैं जिनका नाम जय अनमोल और जय अंशुल है.

anil ambani tina munim

anil ambani tina munim

anil ambani tina munim

anil ambani tina munim

अंबानी खानदान की बहू बनने से पहले ऐसी दिखती थी टीना अंबानी, देखे कुछ अनदेखी तस्वीरें


टीना अंबानी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है. शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. लेकिन एक समय वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस थी. टीना अंबानी ने अपना करियर 1978 में शुरू किया था. टीना अंबानी का 63 वां जन्मदिन है. इतने सालों में उनके लुक्स में बहुत बदलाव आया है.

tina ambani

टीना अंबानी 1975 में फेमिना टीन प्रिंसेस की विजेता बनी. इसके बाद उन्होंने फिल्म देस परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा. टीना अंबानी ने फिल्म रॉकी में संजय दत्त के साथ काम किया, जो संजय दत्त की डेब्यू फिल्म थी. यह टीना अंबानी के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हुई.

tina ambani

टीना अंबानी ने राजेश खन्ना के साथ 80 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. दोनों ने लगभग 10 फिल्म में एक साथ की और ज्यादातर फिल्में हिट साबित रही. टीना अंबानी ने 1991 में अनिल अंबानी के साथ शादी कर ली और फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. ऐसा कहा जाता है कि अंबानी खानदान को टीना का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था. इन दोनों की लव स्टोरी भी बहुत फिल्मी है.

tina ambani

दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. अनिल अंबानी पहली ही नजर में टीना को दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों की अमेरिका में एक बार नॉर्मल मुलाकात हुई. पहले अंबानी परिवार दोनों की शादी के लिए राजी नहीं था. लेकिन अनिल अंबानी के प्यार के आगे परिवार वालों को झुकना पड़ा और फिर अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी हो गई. अनिल अंबानी और टीना अंबानी के दो बेटे हैं.

इस वजह से टीना के साथ अनिल अंबानी ने कर लिया था ब्रेकअप, ऐसी रही लव स्टोरी


टीना अंबानी का नाम पहले टीना मुनीम था. वह अपने जमाने की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक रही. टीना ने 1975 में फेमिना टीन प्रिंसेस इंडिया का खिताब जीता. इसके बाद उन्होंने 1978 में फिल्म देस परदेस से बॉलीवुड में कदम रखा. टीना ने फिल्म रॉकी में संजय दत्त के साथ काम किया था. इस दौरान इन दोनों के अफेयर की खबरें भी काफी सुर्खियों में रही थी.


टीना का आज जन्मदिन है. बता दें कि संजय दत्त को ड्रग्स की लत लग गई थी जिस वजह से टीना अंबानी ने उनसे ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद टीना की जिंदगी में राजेश खन्ना आए. हालांकि इनका रिश्ता भी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. फिर टीना और अनिल अंबानी की प्रेम कहानी शुरू हुई. इन दोनों की प्रेम कहानी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.

tina ambani

अनिल अंबानी ने एक शादी के दौरान टीना मुनीम को पहली बार देखा था. वह पहली नजर में ही उनसे प्यार कर बैठे. लेकिन उनके परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि टीना एक एक्ट्रेस थी. इस वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया. 1989 में अमेरिका में भूकंप आया, जिसके बाद टीना और अनिल अंबानी हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.

tina ambani

दरअसल इस भूकंप के दौरान टीना वहीं मौजूद थी. ऐसे में अनिल अंबानी ने टीना का नंबर खोजा और उन्हें फोन कर उनका हालचाल पूछा जिसके बाद दोनों के बीच से बातचीत शुरू हुई. आखिरकार परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गए और 1991 में दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद एक्ट्रेस टीना में आया इतना बदलाव, पहले दिखती थीं ऐसी


देस परदेस, कर्ज, सौतन जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस टीना मुनीम अब फिल्मों में काम नहीं करती. वह देश के जाने माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की पत्नी है. उनकी शादी को 28 साल बीत गए हैं. इतने सालों में वह काफी बदल गई है. अनिल अंबानी और टीना की शादी 1991 में हुई थी.

tina ambani

शादी के बाद टीना न फिल्मों से दूरी बना ली. वह दो बच्चों की मां है. अब उनकी पर्सनैलिटी और लुक्स में भी बहुत बदलाव आ गया है. कुछ समय पहले इन दोनों की तस्वीरें सामने आई. टीना और अनिल अंबानी को एक साथ आकाश अंबानी की शादी में देखा गया. इस शादी में उनके बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी भी पहुंचे थे.

tina ambani

टीना अंबानी इस दौरान पारंपरिक परिधान में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी. टीना अपने जमाने में वह बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही. उनकी गिनती बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में होती थी. बतौर अभिनेत्री उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.

tina ambani

1975 में टीना ने एक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता जीती थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म देस परदेस से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जो 1975 में रिलीज हुई थी. देखते ही देखते वह काफी लोकप्रिय हो गई. हालांकि शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.