Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label ThenAndNow. Show all posts

46 सालों में कितना बढ़ गया है रीना रॉय का वजन, देखें पहले और अब की तस्वीरें

reena roy now and then

रीना रॉय ने बॉलीवुड में कई सालों तक राज किया. उन्होंने अपने करियर में लीड रोल से लेकर मां तक की भूमिका निभाई. वह अपने जमाने की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस रहीं. रीना रॉय को फिल्मों से दूरी बनाए कई साल हो चुके हैं. इतने सालों में उनके लुक में भी काफी बदलाव आ गया है.

reena roy

रीना रॉय ने अपना फिल्मी करियर 1972 में रिलीज हुई फिल्म जरूरत से शुरू किया था. रीना रॉय को फिल्मों में आने के लिए बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी थी. रीना रॉय के लुक में समय के साथ बदलाव होता गया. उनको फिल्म जैसे को तैसा से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. इसके बाद उन्होंने नागिन और कालीचरण जैसी फिल्मों में काम किया, जिससे उनका करियर बुलंदियों पर पहुंच गया.

reena roy

रीना रॉय बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश एक्ट्रेस थीं. वह देखते ही देखते बॉलीवुड का नामी चेहरा बन गई. रीना रॉय की अदाओं का हर कोई दीवाना हो जाता था. रीना रॉय ने बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल किया, जो हर कोई करना चाहता है. रीना रॉय का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था. उन्होंने अपने दम पर कामयाबी हासिल की.

reena roy

रीना रॉय हर तरह के आउटफिट में बहुत खूबसूरत लगती थी. रीना रॉय को फिल्म रिफ्यूजी आखिरी बार देखा गया. इसके बाद वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है. अब रीना रॉय पूरी तरह से बदल चुकी हैं. उनका वजन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

26 रुपए लेकर मुंबई आए थे सिनेमा के नारद मुनि, विलेन बनकर बटोरी खूब लोकप्रियता

70 और 80 के दशक के मशहूर अभिनेता रहे जीवन साहब का असली नाम ओंकार नाथ धार था. वह बचपन से ही एक्टिंग में आना चाहते थे. उनका परिवार बहुत बड़ा था. उनके 24 भाई बहन थे. जब उनका जन्म हुआ तो उनकी मां का निधन हो गया. 3 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया.

naradmuni

जीवन का जन्म ऐसे परिवार में हुआ जहां एक्टिंग को कोई तवज्जो नहीं दी जाती थी. इसी वजह से उन्हें एक्टिंग इंडस्ट्री में आने की इजाजत नहीं मिली. लेकिन जब वह 18 साल के हो गए तो भागकर मुंबई आ गए. जब वह मुंबई आए तो उनके पास केवल 26 रुपए थे. उन्हें अपने शुरुआती जीवन में बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ी.

naradmuni

उन्हें रोजी रोटी के लिए नौकरी की जरूरत थी जिस वजह से उन्होंने मोहनलाल सिन्हा के स्टूडियो में काम किया, जो उस समय जाने-माने डायरेक्टर थे. मोहनलाल को जब पता चला कि जीवन एक्टिंग करना चाहते हैं तो उन्होंने अपनी फिल्म फैशनेबल इंडिया में उन्हें काम करने का मौका दिया.

naradmuni

मोहनलाल ने लगभग 60 फिल्मों में नारद मुनि की भूमिका निभाई. 50 के दशक में बनी हर धार्मिक फिल्म में उन्हें नारद का रोल दिया जाता. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म रोमांटिक इंडिया से मिली. जीवन ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक का भी किरदार निभाया. जीवन ने एक्टिंग के अलावा फोटोग्राफी, एक्शन, संगीत और नृत्य के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया. लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

असल जिंदगी में ऐसी दिखती है तेरे नाम की 'भिखारिन', जिसकी इज्जत बचाने को गुंडों से भिड़ गए थे सलमान


साल 2003 में सलमान खान की फिल्म तेरे नाम रिलीज हुई थी जो बहुत बड़ी हिट साबित हुई. इस फिल्म में सलमान खान ने जुनूनी प्रेमी की भूमिका निभाई थी. आज भी लोगों को सलमान खान का यह किरदार बहुत याद है. इस फिल्म में भूमिका चावला ने एक सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाया था.


इतना ही नहीं इस फिल्म में एक पागल भिखारिन भी दिखाई गई थी जिसका रोल राधिका चौधरी ने निभाया था. पागल खाने जाते सलमान को रोकने के लिए पीछे भागती भिखारिन का वह इमोशनल सीन आज भी लोगों को रुलाने के लिए काफी है. लेकिन भिखारिन का किरदार निभाने वाली राधिका चौधरी अब क्या कर रही है, यह शायद बहुत कम लोग ही जानते होंगे.

radhika

राधिका चौधरी हिंदी फिल्मों के अलावा दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. वह असल जिंदगी में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है. राधिका ने अपना करियर 1999 में तेलुगु फिल्म से शुरू किया था. वह बॉलीवुड में सबसे पहले फिल्म खुशी में नजर आई थी.

radhika

राधिका की अचानक से बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. इसके बाद उन्होंने निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाया. राधिका को 2010 में लास वेगास फिल्म फेस्टिवल में अपनी शॉर्ट फिल्म ऑरेंज ब्लॉसम के लिए सिल्वर ऐस अवॉर्ड मिला.

कबीर बेदी के लिए परवीन बॉबी ने छोड़ दिया था करियर, इस शो से बन गए इंटरनेशनल स्टार

कबीर बेदी बॉलीवुड के काफी सफल अभिनेता रहे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. लेकिन वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. कबीर बेदी अपनी शर्तों पर जीने वाले इंसान हैं. कबीर बेदी का जन्म 16 जनवरी 1946 को लाहौर पाकिस्तान में हुआ था. कबीर बेदी पहले बॉलीवुड अभिनेता हैं जिन्होंने जेम्स बॉन्ड की फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया.

kabir-bedi-birtday-throwback-here-are-some-unknown-facts-about-actor

कबीर बेदी ने अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा बटोरी. 70 साल की उम्र में उन्होंने शादी करके सबको हैरान कर दिया. कबीर बेदी चार शादियां कर चुके हैं. उनकी पहली शादी 1969 में डांसर प्रोतिमा बेदी के साथ हुई, जिससे उनके दो बच्चे हैं जिनका नाम पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी है.

kabir-bedi-birtday-throwback-here-are-some-unknown-facts-about-actor

लेकिन कुछ समय बाद कबीर बेदी परवीन बॉबी के प्यार में पड़ गए. दोनों 3 सालों तक एक-दूसरे को डेट करते रहे. परवीन बॉबी ने कबीर बेदी के लिए अपने करियर को भी छोड़ दिया. लेकिन इसी बीच कबीर बेदी को इटालियन टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला, जिससे कबीर बेदी इंटरनेशनल स्टार बन गए और परवीन बॉबी उनके साथ यूरोप में शिफ्ट हो गए.

kabir-bedi-birtday-throwback-here-are-some-unknown-facts-about-actor

लेकिन दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा तो परवीन बॉबी वापस मुंबई लौट आई. फिर उनका अफेयर महेश भट्ट के साथ रहा. कबीर बेदी ने 2016 में परवीन दोसांझ के साथ शादी कर ली. हालांकि वह दोनों 2006 से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. परवीन दोसांज कबीर बेदी से उम्र में 29 साल छोटी है.

जब पांचों पांडवों ने मैगजीन के लिए करवाया था फोटोशूट, घर-घर में हो गए लोकप्रिय

जब बीआर चोपड़ा ने महाभारत सीरियल बनाया था तो शायद उन्हें यह अंदाजा नहीं होगा कि यह सीरियल आने वाले दिनों में इतिहास रच देगा. इस सीरियल के कलाकार घर घर में मशहूर हो गए. इस सीरियल का निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया था. इस सीरियल में पांचों पांडवों का किरदार निभाने वाले अभिनेताओं को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली.

throwback-thursday-photoshoot-of-b-r-chopra-mahabharat-pandavas

युधिष्ठिर- गजेंद्र चौहान

युधिष्ठिर- गजेंद्र चौहान

गजेंद्र चौहान ने सीरियल में महाभारत के युधिष्ठिर का किरदार निभाया था. इस वजह से असल जिंदगी में लोग उनको युधिष्ठिर समझने लगे. उन्होंने एक बार बताया कि एक महिला मेरे पास आई और कहा मैं तुम्हें थप्पड़ मारना चाहती हूं. तुमने द्रौपदी को दांव पर कैसे लगा दिया.

प्रवीण कुमार-भीम


इस सीरियल में प्रवीण कुमार ने भीम की भूमिका निभाई थी. वह घर घर में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हुए. प्रवीण कुमार को आज भी धार्मिक समारोहों और रामलीला के लिए बुलाया जाता है.

अर्जुन-फिरोज खान

 अर्जुन-फिरोज खान

फिरोज खान ने सीरियल में अर्जुन की भूमिका निभाई थी. लोग उनको बहुत पसंद करने लगे. अर्जुन आज भी फिल्मों में काम कर रहे हैं.

नकुल-समीर चैत्र

नकुल-समीर चैत्र

सीरियल में समीर चैत्र ने नकुल का किरदार निभा कर खूब लोकप्रियता बटोरी. लेकिन अब वह कहां है, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं.

संजीव चैत्र-सहदेव

संजीव चैत्र-सहदेव

सहदेव का किरदार सीरियल में संजीव चैत्र ने निभाया था. संजीव चैत्र कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

इस अभिनेत्री ने एक ही फिल्म में दिए थे 21 किसिंग सीन, मचा दी थी सनसनी

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने ख्वाहिश, मर्डर, डरना जरूरी है जैसी फिल्मों में काम करके काफी लोकप्रियता बटोरी. मल्लिका शेरावत की छवि एक बोल्ड एक्ट्रेस की है. मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया.

mallika sherawat unseen

मल्लिका शेरावत ने फिल्म मर्डर में काफी बोल्ड सीन दिए. वह काफी समय से फिल्मों से दूर है. हाल ही में वह बिग बॉस 13 में नजर आई थी. मल्लिका शेरावत ने अपना करियर फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए शुरू किया था जिसमें उनके साथ करीना कपूर और तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में थे. लेकिन मल्लिका शेरावत को लोकप्रियता फिल्म ख्वाहिश से मिली जो 2003 में रिलीज हुई.

mallika sherawat unseen

इस फिल्म में मल्लिका शेरावत ने बहुत ज्यादा बोल्ड सीन दिए. इसके बाद उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. मल्लिका शेरावत को प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज पर न्यूड पोज देने का ऑफर मिला था .लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में ब्लैक लिस्ट होने के डर से इस ऑफर को ठुकरा दिया था.

mallika sherawat unseen

खबरों के मुताबिक वो फिलहाल एक फ्रेंच बिजनेसमैन को डेट कर रही है. मल्लिका शेरावत जल्द ही तमिल फिल्म बमपट्टम में नजर आने वाली है. इस फिल्म में वह महारानी के किरदार में दिखाई देंगी. यह फिल्म तमिल के अलावा तेलुगू, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी सूट की जाएगी.

शादी के बाद करिश्मा कपूर को पीटते थे संजय कपूर, इंटरव्यू में खुद किए थे कई खुलासे

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर फिल्मों से दूर है. लेकिन वह बेव सीरीज में काम कर रही है. करिश्मा अक्सर किसी पार्टी या इवेंट में नजर आ जाती है. करिश्मा कपूर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. उनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता फिल्म राजा हिंदुस्तानी से मिली. करिश्मा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत सफलता हासिल की. लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही.

karishmakapoor

करिश्मा कपूर ने 2005 में संजय कपूर से शादी की थी. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगी. करिश्मा कपूर ने अपने पति संजय कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.

karishmakapoor

करिश्मा ने बताया कि संजय कपूर उनके ऊपर अत्याचार करते थे. उन्होंने मुझसे केवल इसलिए शादी की थी, क्योंकि मैं इस सक्सेसफुल एक्ट्रेस थी. करिश्मा ने आगे बताया कि संजय हमेशा से फेमस और पब्लिक फिगर बनना चाहता था, क्योंकि उनके पास खुद कोई ऐसा हुनर नहीं था जिससे उन्हें पहचान मिल सके.

karishmakapoor

उन्होंने मुझे ट्रॉफी की तरह इस्तेमाल किया और दिल्ली के लोगों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल की. वह मुझे पीटता था. करिश्मा कपूर ने 2016 में संजय कपूर से तलाक ले लिया. अब करिश्मा अपने दोनों बच्चों का पालन खुद ही कर रही है. ऐसा कहा जाता है कि प्रिया सचदेव की वजह से करिश्मा और संजय के रिश्ते में दरार आई. संजय कपूर ने 2017 में प्रिया सचदेव से शादी कर ली.

बॉलीवुड की मोना डार्लिंग बन गई सलमान की मां, अब दिखती हैं ऐसी

मशहूर कैबरे डांसर और बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मां हेलेन का जन्म 21 नवंबर 1938 को हुआ था. उनकी गिनती भारत की सबसे मशहूर कैबरे डांसर में होती है. हेलेन ने फिल्म कारवां के गाने पिया तू अब तो आजा मैं मोनिका ओमाई डार्लिंग से खूब लोकप्रियता बटोरी. उन्होंने कुछ फिल्मों में कोरस डांसर का काम भी किया.

helen

हेलेन ने शोले, डॉन, तीसरी मंजिल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में डांस किया और खूब लोकप्रियता बटोरी. कई फिल्मों में हेलेन ने विलेन का किरदार भी निभाया. हेलेन के कई किरदार ऐसे हैं जो आज भी लोगों को याद है .हेलेन की सलीम खान से मुलाकात फिल्म काबिल खान के दौरान हुई थी. हेलेन इतनी खूबसूरत थी कि सलीम खान उनको देखते ही उनके प्यार में पड़ गए.

helen

उस समय सलीम खान शादीशुदा थे. लेकिन फिर भी वह हेलेन से प्यार कर बैठे और 1980 में उन्होंने हेलेन के साथ शादी कर ली. हेलेन की भी यह दूसरी शादी थी. हेलेन की पहली शादी 1957 में पीएन अरोड़ा से हुई थी. लेकिन 16 साल बाद दोनों का तलाक हो गया.

helen

हेलेन और सलीम खान की शादी की वजह से घर वाले बहुत नाराज थे. हालांकि समय के साथ धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होता गया. आज पूरा परिवार एक साथ मिलजुल कर रहता है. सलमान खान अपनी मां हेलन की बहुत इज्जत करते हैं और उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

दूरदर्शन के चित्रहार शो की होस्ट, अब 20 साल बाद ऐसी दिखती है तराना नाज

देश में शुरुआती दौर में कुछ कार्यक्रम प्रसारित होते थे जिनको लोग आज भी याद करते हैं. दूरदर्शन पर आने वाले कई सीरियल घर घर में पसंद किए गए जिनमें से एक था चित्रहार, जो हर शुक्रवार प्राइम टाइम पर प्रसारित होता था. इस शो में नए ताजे गाने सुनाए जाते थे, जिसे सुनकर लोगों को काफी सुकून मिलता था.

taranaraja

इस शो को 2001 से लेकर 2004 तक तराना नाज ने होस्ट किया. लेकिन अब तराना नाज कहां है और क्या कर रही हैं. आइए जानते हैं-  तराना नाज एमबीए करना चाहती थी. लेकिन कॉलेज के दिनों में किसी ने उन्हें रेडियो में ओपनिंग के बारे में बताया, जहां वह ऑडिशन देने गई और उन्हें जॉब मिल गई.

taranaraja

इसके बाद तराना रात को कई शो होस्ट करने का मौका मिला. यहां से उनका करियर शुरू हुआ जिसके बाद वह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गई. उन्होंने कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया. तराना नाज को चित्रहार से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. वह इस शो में यह बताती थी कि कौन सा गाना इस हफ्ते टॉप पर रहा.

taranaraja

यह कार्यक्रम भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया गया. तराना नाच को भी लोगों ने बहुत पसंद किया. वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखती थी. तराना नाज ने लगभग 5 फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी काम किया. आज भी वह एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है.

25 सालों में इतना बदल गई है फिल्म करण-अर्जुन की स्टारकास्ट, देखें तस्वीरें

 karan arjun

शाहरुख और सलमान की सुपरहिट फिल्म करन-अर्जुन को 25 साल हो चुके हैं. यह फिल्म 25 साल पहले 13 जनवरी को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन राकेश रोशन ने किया था. इस फिल्म के सितारों के लुक में बहुत बदलाव आया है.

 karan arjun

फिल्म में अमरीश पुरी ने ठाकुर दुर्जन सिंह की भूमिका निभाई थी. लोगों ने उनका किरदार बहुत पसंद किया. लेकिन अब अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं है. 2005 में उनका निधन हो गया.

 karan arjun

इस फिल्म में सलमान खान के किरदार को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया. सलमान खान की आखिरी फिल्म दबंग 3 कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई.

 karan arjun

शाहरुख खान इस फिल्म में बहुत ही बेहतरीन किरदार में नजर आए. शाहरुख खान की आखिरी फिल्म जीरो थी, जो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.

 karan arjun

इस फिल्म में करन अर्जुन की मां की भूमिका राखी गुलजार ने निभाई थी, जो अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर गुमनाम जिंदगी जी रही है.

 karan arjun

इस फिल्म में शाहरुख की प्रेमिका का किरदार काजोल ने निभाया था जो हाल ही में फिल्म तानाजी नजर आई.

 karan arjun

इस फिल्म में सलमान की प्रेमिका की भूमिका ममता कुलकर्णी ने अदा की थी, जो फिल्म इंडस्ट्री से दूरी गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.

 karan arjun

फिल्म में ठाकुर के मुंशी का किरदार अशोक सराफ ने निभाया था, जो अब बहुत बदल चुके हैं.

 karan arjun

इस फिल्म में काजोल के पिता का किरदार रंजीत निभाया था. अब उनका लुक पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा बदल गया है.

35 सालों में पूरी तरह बदल गई है 90 के दशक की ये अभिनेत्री, पहचान पाना भी है मुश्किल

हाल ही में अभिनेत्री शबाना आजमी के कार एक्सीडेंट की खबर से सिनेमा जगत में हलचल मच गई थी. बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे उनसे मिलने पहुंचे. इन सितारों में एक गुजरे जमाने की एक मशहूर अदाकारा फरहा नाज भी रहीं, जो इस अस्पताल से बाहर निकलते हुए पाई गई. लेकिन उनकी तस्वीरों को देखकर कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाएगा.

farah naaz

फरहा नाज के लुक में बहुत ज्यादा बदलाव आया है. शबाना आजमी का कार एक्सीडेंट 18 जनवरी को हुआ था. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया. इसी अस्पताल में फरहा नाज अपने बेटे के साथ स्पॉट हुई.

farah naaz

फरहा नाज़ तब्बू की बड़ी बहन है जो अब सिनेमा जगत से दूर जिंदगी जी रही है. फरहा नाज की यह तस्वीरें काफी चर्चा में रही. फराह ने लगभग 20 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. फराह ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में 'फासले' फिल्म से की थी, जो 1985 में रिलीज हुई थी.

farah naaz

फराह नाज़ ने बिंदु दारा सिंह से शादी की थी. दोनों की शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी. दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद फरहा नाज़ ने 2003 में सुमित सहगल से शादी कर ली. अब वह अपनी जिंदगी में खुश है. फराह नाज़ आखिरी बार फिल्म शिखर में नजर आई थी जो 2005 में रिलीज हुई थी.

कभी इंडस्ट्री पर राज करती थी ये अभिनेत्री, 48 सालों में इतनी बदल गई है, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड पर कई वर्षों तक राज करने वाली अभिनेत्री रीना रॉय का लुक अब काफी बदल गया है. उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. वह अपने समय में हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में शुमार रही. रीना रॉय को फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए 20 साल चुके हैं. रीना रॉय ने फिल्म जरूरत से अपना करियर शुरू किया था, जो 1972 में रिलीज हुई.

reena roy

रीना रॉय हर छोटे-बड़े रोल करने के लिए तैयार हो जाती थी. रीना रॉय ने फिल्म नागिन और कालीचरण में भी काम किया, जिसमें उनको लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया. रीना रॉय देखते ही देखते बॉलीवुड का नामी चेहरा बन गई. वह बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश थी.

reena roy

रीना रॉय ने बॉलीवुड में जैसे-जैसे ऊंचा मुकाम हासिल किया, उनका लुक भी बदलता गया. रीना रॉय अपने जमाने की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री रही. लेकिन अब उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है. रीना रॉय का वजन भी काफी बढ़ गया है. उनको आखिरी बार फिल्म रिफ्यूजी में देखा गया जो 2000 में रिलीज हुई थी.

reena roy

रीना रॉय बहुत ज्यादा बदल चुकी है. उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. रीना रॉय अपनी फिल्मों के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रही थीं.

इंडस्ट्री में आने से पहले होटल में काम करती थी ये अभिनेत्री, 19 सालों में बदल गया है लुक

टीवी और फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री श्रुति सेठ वीजे बजे रह चुकी है. श्रुति सेठ भले ही सीरियलों में नजर ना रही हो. लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. श्रुति सेठ ने अपना करियर मुंबई में ताज होटल से शुरू किया, जहां वह एक गेस्ट रिलेशन एग्जीक्यूटिव थी.

shruti seth

उनका मॉडलिंग में आने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन वह इत्तेफाक से इस इंडस्ट्री में आई. उन्होंने पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग करना शुरू किया. उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की. इसके बाद उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया. श्रुति सेठ ने चैनल वी पर वीजे के रूप में काम करना शुरू किया.

shruti seth

2001 में वह सीरियल श्श्श... कोई है में नजर आई. इसके बाद उन्होंने देश में निकला होगा चांद, मान, क्यों होता है प्यार, कुछ कर दिखाना है जैसे सीरियलों में काम किया. उनको सीरियल शरारत से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. श्रुति सेठ आमिर खान की फिल्म फना में भी नजर आई थी. उन्होंने काजोल के दोस्त की भूमिका निभाई थी.

shruti seth

श्रुति सेठ ने 2012 में निर्देशक दानिश असलम के साथ शादी कर ली. 2014 में श्रुति सेठ ने एक बेटी को जन्म दिया था. श्रुति सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं, जिस वजह से कई बार वह श्रुति सेठ ट्रोल भी हो जाती हैं.