Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Sushmita Sen. Show all posts

रिया चक्रवर्ती पर कहा घेरा, सुशांत की कॉफी में मिलाती थीं कैनाबिडिओल


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसियॉं फूंक-फूंककर कदम आगे बढ़ा रही हैं। ईडी की अब तक की जांच में सुशांत सिंह राजपूत की लिव-इन-पार्टनर रही रिया चक्रवर्ती पर घेरा कस गया है। ईडी की जांच के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ड्रग पैडलर्स, अभिनेत्री और बॉलीवुड नेटवर्क की जांच शुरू हो चुकी है।



एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि रिया चक्रवर्ती अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की कॉफी में जानबूझकर खुद से ड्रग्स मिलाती थी, या किसी के इशारे पर ऐसा करती
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आंतरिक दस्तावेज कहते हैं कि सीबीडी या कैनाबिडिओल, जो कि एक प्रतिबंधित केमिकल कंपाउंड है, जिसे मारिजुआना से निकाला जाता है, उसे रिया ने ‘सुशांत सिंह राजपूत की कॉफी में मिलाने के लिए’ खरीदा था।
ईडी के आंतरिक दस्तावेजों में कहा गया है कि, “रिया चक्रवर्ती साल 2017 से मादक पदार्थ अथार्त वीड (मारिजुआना, भांग)/सीबीडी आदि मादक पदार्थों के उपयोग और खरीद में लिप्त है।”


उधर, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से अनुरोध किया कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए, क्योंकि उनके जीवन को खतरा है। अपने दावे को साबित करने के लिए रिया ने कुछ वीडियो भी साझा किए।
फोटो भेजी सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि अभिनीत कि उनके बेटे को जहर पिला दी थी उसके खिलाफ सीबीआई जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू करें। सुशांत के पिता के अधिवक्ता विकास सिंह ने भी रिया के खिलाफ बयान दिया है।

फैन ने सुष्मिता सेन को लिखा लव लेटर, अभिनेत्री को इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर कर दिया शेयर

अभिनेत्री सुष्मिता सेन को एक फैन ने लव लेटर लिखा. यह लव लेटर सुष्मिता सेन को इतना पसंद आया कि उन्होंने इस लव लेटर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सुष्मिता सेन के लिए फैन ने अपने हाथ से लव लेटर लिखा जिसके शब्द हैं- सुष्मिता सेन, आई लव यू. इस लेटर को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा- इसे पढ़ने में मुझे कुछ सेकंड लगे और ऐसी सादगी कहीं देखने को नहीं मिली.

fan write love letter to sushmita sen

सुष्मिता सेन ने कहा कि बरसों से उन्हें भावनाओं से ओतप्रोत लंबे चौड़े लव लेटर मिलते रहे हैं. बता दें कि हाल ही में सुष्मिता सेन वेब सीरीज आर्या में नजर आईं. काफी लंबे समय बाद सुष्मिता ने एक्टिंग ने वापसी की है. उनके इस प्रोजेक्ट को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा चुका है.

fan write love letter to sushmita sen

बता दें कि इन दिनों सुष्मिता सेन खुद से उम्र में 15 साल छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही है. सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. दोनों की उम्र में 15 साल का फासला है. सुष्मिता सेन 42 साल की है तो रोहमन 27 साल के हैं.

fan write love letter to sushmita sen

बेव सीरीज आर्या में सुष्मिता सेन एक लेडी डॉन के किरदार में नजर आई. लोगों ने उनके अंदाज को बहुत ज्यादा पसंद किया. बता दें कि सुष्मिता सेन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1996 में रिलीज हुई फिल्म दस्तक से की थी. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया और बेहतरीन किरदार निभाए. सुष्मिता आखिरी बार बंगाली फिल्म निर्बाक में नजर आई थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी.

सलमान खान की शादी को लेकर सुष्मिता सेन ने खोला बड़ा राज


सलमान खान और सुष्मिता सेन बॉलीवुड के दो ऐसे कलाकार हैं जिनकी शादी को लेकर अक्सर चर्चा होने लगती है. इन दोनों से कई बार शादी को लेकर सवाल किया गया तो यह जवाब नहीं देते हैं. दोनों ही अभी तक कुंवारे बैठे हैं. सुष्मिता ने एक बार अपनी और सलमान खान की शादी से जुड़ा बड़ा राज खोला था, जिसको सब जानना चाहते थे.

Susmita Sen talked about Salman Khan marriage

सुष्मिता ने एक फैशन शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था. सुष्मिता से पूछा गया कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है. इस सवाल के जवाब में सुष्मिता ने मुस्कुराते हुए कहा- मैं जानती थी कि आप मुझसे यह सवाल करोगे. आप मुझसे और सलमान से हमेशा शादी का सवाल पूछते हैं. जबकि मैं और सलमान सिंगल होने को सेलिब्रेट करते हैं.

Susmita Sen talked about Salman Khan marriage

सुष्मिता ने आगे कहा- सलमान खान या मैं खुद सिंगल नहीं है कि हमें अपना जीवन साथी नहीं मिला है. बल्कि हम दोनों अपनी मर्जी से अकेले हैं. सुष्मिता और सलमान खान के कई अफेयर रहे. हालांकि दोनों की शादी नहीं हो सकी. दोनों अभी तक अकेले ही हैं. इस बयान के बाद सुष्मिता ने अपनी और सलमान खान की शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर विराम लगा दिया.

Susmita Sen talked about Salman Khan marriage

खास बात तो यह है कि इन दोनों कलाकारों ने जिन फिल्मों में साथ काम किया, उनमें से एक फिल्म का टाइटल बीवी नंबर 1 है. सुष्मिता सेन बिना शादी किए ही दो बेटियों की मां बन चुकी है. उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया और वह उनकी परवरिश अच्छे से कर रही हैं. इन दिनों ऐसी भी खबरें आ रही है सुष्मिता सेन खुद से उम्र में काफी छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं.

सुष्मिता सेन के मिस यूनिवर्स बनने के बाद बदला गया था सपना चौधरी का नाम, मां ने खोला बड़ा राज

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन 40 की उम्र पार कर चुकी है, लेकिन आज भी वह कुंवारी है. कुछ समय पहले ही सपना चौधरी की मां ने सपना चौधरी से जुड़ा एक बड़ा राज खोला था. बहुत कम लोगों को ही पता होगा जब सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी थी तो सपना चौधरी का नाम सुष्मिता रख दिया गया था, जो स्कूल जाने तक चला था.

Sapna Chaudhary and sushmita sen

सपना की मां ने बताया कि सपना का असली नाम सुष्मिता है जो उनकी बुआ ने रखा था. सुष्मिता सेन ने 1994 में फेमिना मिस इंडिया और 1995 मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. इसके बाद सुष्मिता सेन बहुत ज्यादा मशहूर हो गई और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ही सपना की बुआ ने उसका नाम सुष्मिता रख दिया.

Sapna Chaudhary and sushmita sen

हालांकि स्कूल में दाखिला से पहले सपना के माता-पिता ने उनका नाम बदल दिया. सपना चौधरी को बिग बॉस से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. सपना चौधरी बिग बॉस 11 में बतौर प्रतिभागी शामिल हुई थी, जिससे उनकी पहचान और ज्यादा बढ़ गई. इसके बाद वह बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी नजर आई.

Sapna Chaudhary and sushmita sen

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सपना का लुक काफी बदल गया है. वह पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस हो गई है.