Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Sridevi. Show all posts

श्रीदेवी के बाद अब उनकी लाडली पर जमकर प्यार बरसा रही हैं रेखा, देखें दोनों अभिनेत्रियों की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा हाल ही में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आईं. रेखा और जाह्नवी दोनों एक साथ मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची थी. इन दोनों को एक साथ घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. इस दौरान रेखा ने जाह्नवी को अपनी बाहों में कसकर पकड़ लिया और पोज दिए.


जाह्नवी से पहले रेखा श्रीदेवी पर भी इसी तरह से प्यार लुटाती थी. रेखा हमेशा श्रीदेवी की तारीफ करती थी और उनका बहुत सम्मान भी करती थी. श्रीदेवी के लिए रेखा ने एक फिल्म मींदुम कोकिला छोड़ दी थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी तमिल फिल्मों में काम नहीं किया.


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 1986 में रिलीज हुई फिल्म आखिरी रास्ता में रेखा ने श्रीदेवी के लिए अपनी आवाज दी थी. श्रीदेवी तब हिंदी बोलना नहीं जानती थी. रेखा ने श्रीदेवी को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि श्रीदेवी मुझे हमेशा से बहुत पसंद रहीं. वह अपने आप में एक चिंगारी थी.


श्रीदेवी अपने जमाने की एक मशहूर सुपरस्टार रही. ऐसा कहा जाता है कि उन्हें उस समय फिल्मों में काम करने के लिए पुरुष कलाकारों से ज्यादा पैसे मिलते थे. रेखा भी कम नहीं रही. उन्हें भारत की ग्रेटा गार्बो कहा जाता है. रेखा 65 की उम्र में भी बहुत ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. रेखा की अदाकारी के लोग आज भी दीवाने हैं.

33 साल बाद फिर से पर्दे पर होने वाली है मिस्टर इंडिया की वापसी, सलमान के इस निर्देशक ने किया ऐलान

90 के दशक में फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई थी जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी. लेकिन अब ऐसी खबर मिली है कि एक बार फिर से बड़े पर्दे पर मिस्टर इंडिया देखने को मिलेगी. मशहूर निर्देशक अली अब्बास जफर इस फिल्म की ट्रिलॉजी बनाने जा रहे हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म G5 पर प्रसारित होगी. उन्होंने इसके लिए जी स्टूडियोज के साथ हाथ मिलाया है और इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है.

director-ali-abbas-zafar-has-boarded-the-reboot-mr-india-trilogy-for-zee-studios

अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया- जी स्टूडियोज के साथ मिस्टर इंडिया पर काम करने को लेकर मैं उत्साहित हूं. लोगों द्वारा पसंद किए गए प्रतिष्ठित किरदार को आगे लेकर जाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. अभी तक कलाकारों का चयन नहीं हुआ है. स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार होने के बाद कास्टिंग शुरू हो जाएगी.

director-ali-abbas-zafar-has-boarded-the-reboot-mr-india-trilogy-for-zee-studios

बता दें कि यह पिछली फ़िल्म का रीमेक या सीक्वल नहीं होगी बल्कि इसमें श्रीदेवी और अनिल कपूर के किरदार को नए सिरे से गढ़ा जाएगा. अगले साल इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है. ऐसी चर्चा भी हो रही है कि इस फिल्म में अनिल कपूर के किरदार के लिए रणवीर सिंह और श्रीदेवी वाले किरदार के लिए कैटरीना कैफ को कास्ट दिया जा सकता है.


हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिल्म मिस्टर इंडिया 1987 में रिलीज हुई थी जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म लोगों को आज भी अच्छी लगती है.

श्रीदेवी के प्यार में पड़े अर्जुन कपूर के पिता ने पत्नी को बताई थी यह सच्चाई, सब कुछ हो गया था खत्म

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में सब कुछ थमा हुआ है. भारत में भी गंभीर स्थिति है. बॉलीवुड सितारे भी अपने घरों से बहुत कम ही बाहर निकल रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सितारों के पुराने इंटरव्यूज, वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर बोनी कपूर का पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने श्रीदेवी से अपने अफेयर को लेकर बात की थी.

sridevi boney kapoor arjun kapoor

बोनी कपूर ने दो शादियां की. उनकी दोनों पत्नियां मोना और श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं है. बोनी कपूर ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा- वह मेरे लिए एक लीजेंड रही है. वह इस दुनिया में नहीं है फिर भी ऐसा लगता है कि वह मेरे आस-पास है. बोनी कपूर ने बताया कि मैंने श्रीदेवी को 70 के दशक में एक तमिल फिल्म में देखा था. मैंने उन्हें देखते ही सोच लिया था कि मैं उन्हें अपनी फिल्म में देखना चाहता हूं.

sridevi boney kapoor

बता दें कि श्रीदेवी की मां उनका सारा कामकाज देखती थी. जब बोनी कपूर श्रीदेवी की मां से फिल्म मिस्टर इंडिया के सिलसिले में बात करने पहुंचे थे तो उनकी मां ने कहा था कि फीस 10 लाख रुपए होगी तो बोनी कपूर ने जवाब दिया था कि वह 11 लाख रुपए देंगे. श्रीदेवी की मां खुश हो गई. इसके बाद फिल्म मिस्टर इंडिया की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी और बोनी कपूर नजदीक आ गए,

sridevi boney kapoor

श्रीदेवी भी बोनी कपूर से प्यार करने लगी. बता दें कि जब बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी कर ली, तब मोना को यह एहसास हुआ कि उनका घर टूट चुका है. मोना ने एक इंटरव्यू में कहा था- बोी के साथ मेरी अरेंज मैरिज हुई थी. वह मुझ से 10 साल बड़े थे. शादी के समय मैं 19 साल की थी. लेकिन जब मुझे पता चला कि वह किसी और से प्यार करते हैं तो मुझे गहरा धक्का लगा था.

मिथुन चक्रवर्ती के प्यार में पागल थीं श्रीदेवी, इस वजह से खत्म हो गई प्रेम कहानी


बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की अदाकारी, खूबसूरती का हर कोई दीवाना हुआ करता था. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया. 90 के दशक में श्रीदेवी का नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर की रही.

sridevi mithun  chakraborty

इन दोनों ने फिल्म जाग उठा इंसान में एक साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी. मिथुन श्रीदेवी से शादी करना चाहते थे. लेकिन श्रीदेवी ने शर्त रखी थी कि वह अपनी पत्नी योगिता बाली को तलाक देंगे, तभी वो उनसे शादी करेंगी.

sridevi

हालांकि मिथुन ने जब अपनी पत्नी से तलाक की बात की तो उन्होंने उन्हें आत्महत्या की धमकी दे दी. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती डर गए और उन्होंने श्रीदेवी के साथ अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए. इसके बाद श्रीदेवी की जिंदगी में बोनी कपूर आए.

sridevi

श्रीदेवी ने खुद से उम्र में 8 साल बड़े बोनी कपूर से शादी कर ली. श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां हैं. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है. जबकि खुशी कपूर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है. श्रीदेवी ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

हमशक्ल दिव्या भारती की मौत के बाद श्रीदेवी को मिल गई थी फिल्म, सेट पर होती थी अजीबोगरीब हरकतें

दिव्या भारती ने फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दिव्या भारती के आते ही यह कहा जाने लगा कि वह श्रीदेवी की जगह लेंगी. दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को हुआ था. दिव्या भारती की एक फिल्म में उनकी जगह श्रीदेवी को ले लिया गया था.

sridevi divya bharti

फिल्म लाडला तो आप सबने देखी होगी. इस फिल्म में पहले दिव्या भारती को साइन किया गया था. फिल्म के कुछ हिस्से भी शूट हो गए थे. लेकिन अचानक दिव्या भारती के निधन की वजह से इस फिल्म में श्रीदेवी को ले लिया गया. दिव्या भारती के साथ शूट किए गए वीडियो का एक हिस्सा यूट्यूब पर भी मौजूद है.

divya bharti

इस वीडियो में दिव्या भारती और अनिल कपूर के बीच किसी बात को लेकर फैक्ट्री में बहस होती है. वीडियो में दिव्या भारती को देखकर तो एक बार ऐसा ही लगता है जैसे कि वह श्रीदेवी है. इस फिल्म में श्रीदेवी के अलावा रवीना टंडन भी थी. फिल्म की शूटिंग जब 6 महीने बाद दोबारा शुरू हुई तो सेट पर अजीबोगरीब घटनाएं हुई थी.

divya bharti

एक सीन में श्रीदेवी के साथ शक्ति कपूर और रवीना टंडन थे. श्रीदेवी बार-बार उसी जगह अटक जाती थी, जहां दिव्या भारती अटकती थी. रवीना और शक्ति कपूर इस बात से बहुत ज्यादा डर गए. दिव्या भारती ने लाडला के अलावा मोहरा, विजयपथ जैसी कई फिल्में भी साइन की थी. लेकिन वह इन फिल्मों को नहीं कर पाई. दिव्या भारती की महज 19 साल की उम्र में ही मौत हो गई.

जिया खान से लेकर श्रीदेवी तक, इन अभिनेत्रियों की हुई थी दर्दनाक मौत


बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जिया खान का 20 फरवरी को जन्मदिन होता है. उनका निधन महज 25 साल की उम्र में ही हो गया था. जिया खान ने अपने बॉयफ्रेंड की वजह से आत्महत्या की थी. बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिनकी मौत बहुत ही ज्यादा दर्दनाक हुई.

जिया खान

जिया खान ने अपने करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया. लेकिन जिया खान अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुश नहीं थी. इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली.

 परवीन बॉबी

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं परवीन बॉबी का अंत भी बहुत दर्दनाक हुआ. अंतिम समय में वह गुमनामी में खो गई. उनकी लाश मरने के 3 दिन बाद उनके घर से निकाली गई थी.

दिव्या भारती

दिव्या भारती महज 19 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गई थी. दिव्या भारती की मौत का रहस्य आज तक नहीं खुला है. ऐसा कहा जाता है कि उनकी मौत 5 मंजिला इमारत के गिरने से हुई थी. यह आज तक पता नहीं चला कि उनकी मौत हादसा थी या सोची समझी साजिश.

 सिल्क स्मिता

साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा सिल्क स्मिता की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली थी. किसी को कोई सुबूत नहीं मिला कि ये आत्महत्या थी या हत्या.

श्रीदेवी

श्रीदेवी का निधन बाथटब में डूबने की वजह से हुआ था. श्रीदेवी नशे के चलते बाथटब में डूब गई और उनका निधन हो गया, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाया गया.

मधुबाला समेत इन अभिनेत्रियों ने हिंदी सिनेमा को दिलाई नहीं पहचान, खूबसूरती और एक्टिंग से जीता दिल


हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां आई. कुछ ऐसी अभिनेत्रियां रही जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नए मुकाम पर पहुंचाया. मधुबाला भी इनमें से एक थी, जिनका जन्म वैलेंटाइन डे के दिन हुआ था. वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हुआ करती थी.

मीना कुमारी

मीना कुमारी

मीना कुमारी के हुस्न का जादू सबके सिर पर चढ़कर बोलता था. उन्हें ट्रेजडी क्वीन का नाम दिया गया. मीना कुमारी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की और भारतीय सिनेमा को बुलंदियों पर पहुंचाया.

नरगिस

नरगिस

नरगिस ने अपने फिल्मी करियर में बरसात, अंदाज, चोरी-चोरी, मदर इंडिया जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. मदर इंडिया में नरगिस का किरदार इतना ज्यादा पसंद किया गया कि इस फिल्म को ऑस्कर में नामांकन मिला.

नूतन

नूतन

नूतन की अदाकारी का हर कोई दीवाना हुआ करता था .उन्होंने भारतीय सिनेमा का नाम बहुत ज्यादा रोशन किया. उन्हें पदम श्री से भी सम्मानित किया गया.

मधुबाला

मधुबाला

मधुबाला हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही जिन्होंने 66 फिल्मों में काम किया. मधुबाला ने वह मुकाम हासिल किया, जो शायद ही कोई कर पाए. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग का हर कोई दीवाना हुआ करता था.

श्रीदेवी

श्रीदेवी

श्रीदेवी के चुलबुले अंदाज का हर कोई दीवाना था. श्रीदेवी की अदाकारी सबको बहुत अच्छी लगती थी. भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनके प्रशंसक आज भी उन्हें प्यार करते हैं.