Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Smita Patil. Show all posts

Smita Patil: आखिर क्यों 'आज रपट जाएं' के बाद सदमें में चली गई थी स्मिता? रातभर सोचती थीं कि…

Smita Patil: बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में एक स्मिता पाटिल का जन्मदिन है उनका जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था वह आज भले ही हमारे बीच न हो उन्हें दुनिया को अलविदा कहे 37 साल हो चुके हैं पर आज हम सबके बीच उनकी फिल्में और यादगार गाने हैं .

Smita Patil

तो स्मिता पाटिल का 68वां बर्थडे है उसी को लेकर आज हम उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं वैसे तो स्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही राज बब्बर के साथ लिवइन में रहना हो या फिर शादी करना हो वह हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ ही खबरों के बीच में घिरी रही। पर आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ और किस्से बताएंगे जो शायद ही आपको पता हों।

…तो इस वजह से रोई थी स्मिता

'नमक हलाल' फिल्म हर किसी को याद होगी तो वहीं उसका गाना ‘आज रपट जाए’ जिसमें स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन का रोमांस दिखाया गया था गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर कहीं रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। बल्कि पूरा गाना ही इनके पूरे रोमांस से भरा हुआ है कभी अमिताभ, स्मिता की साड़ी खींचते हैं, तो कभी छाते के नीचे दोनों का रोमांस होता है। ऐसे कई सेंसेशनल सीन पूरे गाने में फिल्माए गए हैं।

Smitha Patil Dance: ये गाना आज भी दर्शकों में बेहद पॉपुलर है पर क्या आपको मालूम है स्मिता को ये गाना करना बिल्कुल पसंद नहीं आया था। जैसे-तैसे स्मिता ने ये गाना कर तो लिया पर घर जाने के बाद वह खूब रोई थी वह खुद से ही नफरत करने लगीं थी उन्हें खुद पर घिन्न आ रही थी कि वो ऐसे सीन कैसे कर सकती हैं। उन्हें डर था कि ऑडियंस उन्हें ऐसे सीन में पसंद करेगी या नहीं। वह काफी समय पर सदमें में रही बिल्कुल गुमसुम हो गई थीं। क्योंकिं ये गाना उन्होंने सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर किया था बाद में अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और फिर वह ठीक हुईं।

स्मिता पाटिल का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा पर उन्हे आज भी हर कोई याद करता है उनका निधन बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के 15 दिन बाद हुआ था वह राज बब्बर की पत्नी थी वह 31 साल ही उम्र में ही दुनिया को छोड़ गईं थी।

इस फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे राज बब्बर, देखें अनदेखी तस्वीरें


Smita Patil

राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे .राज बब्बर ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. राज बब्बर फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सफल हुए. वह कांग्रेस पार्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,
राज बब्बर की पहली शादी नादिरा से हुई थी. लेकिन राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी का साथ छोड़ दिया था. हालांकि स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए थे. राज बब्बर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने अपने दौर की लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के साथ फिल्में की. फिल्म निकाह में राज बब्बर की एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी जिसमें उनके साथ सलमा आगा ने भी काम किया था. राज बब्बर को फिल्म भीगी पलकें की शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल से प्यार हो गया था.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने फिल्म इंसाफ का तराजू में एक बलात्कारी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था और जीनत अमान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थी. इस फिल्म के बाद राज बब्बर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Amitabh Bachchan को Raj Babbar से क्या दिक्कत था? और क्यों खत्म किया Raj Babbar का Career?

Birthday Special, controversy, Raj Babbar, Smita Patil,

23 जून, 1952 को उत्तर प्रदेश के टूण्डला में जन्मे राज बब्बर आज 66 साल के हो गए हैं. अब उनकी पहचान सिर्फ अभिनेता के तौर पर नहीं, एक नेता के तौर पर भी होती है. बीते 40 सालों में राज बब्बर ने सिनेमा में जो योगदान दिया है, उसकी जड़ें काफी पीछे से जुड़ी हैं. उनके जन्मदिन पर एक नजर उनके अब तक के सफर पर, जो काफी दिलचस्प रहा है...


पांच साल ठोकरें खाने के बाद मिली पहली फिल्म


राज बब्बर 6 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. राज NSD के 1972-75 बैच से एक्टिंग ग्रेजुएट हैं. 5 साल ठोकरें खाने के बाद राज बब्बर ने 1977 में आई फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से बॉलीवुड में कदम रखा. 'इन्साफ का तराजू' और 'आज की आवाज़' जैसी फिल्मों के हिट होने के बाद राज बब्बर को 'लो बजट अमिताभ' भी कहा जाने लगा था. कहा जाता है कि अमिताभ इससे खुश नहीं थे.

राज बब्बर, दिलीप कुमार के साथ फ़िल्म करने से चूक गए


रमेश सिप्पी की फिल्म 'शक्ति' और प्रकाश मेहरा की फिल्म 'नमक हलाल' से राज बब्बर को हाथ धोना पड़ा था. दरअसल बी.आर चोपड़ा की फिल्म 'आज की आवाज़' में निगेटिव किरदार के बावजूद राजबब्बर इंडस्ट्री में छा गए थे. उनके टैलेंट का सबने लोहा माना और उन्हें अच्छे ऑफर मिलने लगे. रमेश सिप्पी ने जब दिलीप कुमार के साथ 'शक्ति' बनाने का निर्णय लिया तो लेखक सलीम-जावेद ने उन्हें दिलीप कुमार के बेटे के रोल में राजबब्बर को लेने की सलाह दी. और सिप्पी ने उन्हें साइन भी कर लिया. लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बिना किसी बड़े एक्टर के फिल्म न रिलीज करने की जिद की, जिसके बाद राज बब्बर को ड्रॉप करके फिल्म में अमिताभ को ले लिया गया.

अमिताभ सिप्पी के साथ पहले 'शोले', और 'शान' जैसी फिल्में कर चुके थे और दोनों के संबंध भी बहुत अच्छे थे. हालांकि राज बब्बर के साथ यह पहली बार नहीं हुआ था.

कहा जाता है प्रकाश मेहरा इस बात से चिढ़ भी गए थे


ऐसा ही कुछ इससे पहले फिल्म 'नमक हलाल' के दौरान भी हुआ था, जब फिल्म में अमिताभ के साथ राज बब्बर को लिया गया था. कहते हैं अमिताभ बच्चन राजबब्बर के साथ काम करने को इच्छुक नहीं थे, वे किसी बड़े ज्यादा पॉपुलर कलाकार को अपने साथ चाहते थे. उनके दबाव के कारण प्रकाश मेहरा ने राज बब्बर की जगह शशि कपूर को ले लिया पर प्रकाश मेहरा को अमिताभ की यह ज़िद बुरी लगी. इसलिए 'नमक हलाल' के दौरान तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'मुकद्दर का फैसला' में राजबब्बर को ले लिया.

स्मिता पाटिल का साथ ज्यादा दिन नहीं रहा


Birthday Special, controversy, Raj Babbar, Smita Patil,

राज बब्बर ने दो शादियां कीं. उन्होंने दूसरी शादी अभिनेत्री स्मिता पाटिल से की और दोनों का एक बेटा प्रतीक बब्बर है. उसके पहले राज बब्बर की पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी और उनके बेटे-बेटी आर्य बब्बर और जूही बब्बर हैं. स्मिता पाटिल के देहांत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के साथ रहने लगे.

फिल्मों से लेकर राजनीति तक सफल हुए राज बब्बर, ऐसा रहा है अब तक का सफर

राज बब्बर ने थिएटर से अपना करियर शुरू किया था और फिल्मों में बुलंदियां हासिल की. वह राजनीति में भी काफी कामयाब हुए. राज बब्बर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे. राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टूंडला में हुआ था. उन्होंने 1989 में अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया था. वह फिलहाल कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं.

Raj Babbar

राज बब्बर की अभिनय में बचपन से ही रुचि रही थी. उन्होंने 1975 में दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया. वह दिल्ली में कई थिएटर ग्रुप से जुड़े और नाटकों में हिस्सा लेते रहे. आगे चलकर राज बब्बर मुंबई पहुंचे और उनको फिल्म किस्सा कुर्सी का में काम करने का मौका मिला जो 1977 में रिलीज हुई.

Raj Babbar, Smita Patil

राज बब्बर ने फिल्म इंसाफ का तराजू में नेगेटिव भूमिका निभाई थी जिससे उन्हें पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने जीनत अमान के साथ रेप सीन किया था. राज बब्बर ने विलेन से लेकर हीरो तक के किरदार निभाए. 40 साल के करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें प्रेम गीत, निकाह, अगर तुम ना होते, मजदूर, मेहंदी, हकीकत जैसी फिल्में शामिल है.

Raj Babbar

राज बब्बर ने 1975 में नादिरा से शादी की. फिल्म आज की आवाज के दौरान वह स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए और 1986 में उन्होंने नादिरा को छोड़कर स्मिता पाटिल से शादी कर ली. उनका बेटा प्रतीक शादी के बाद पैदा हुआ. लेकिन बेटे के जन्म के कुछ दिन बाद ही स्मिता पाटिल का निधन हो गया, जिसके बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए.

स्मिता पाटिल को बेहद प्यार करते थे राज बब्बर, शादी करने के लिए छोड़ा था घर

Smita Patil,

राज बब्बर फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति तक में सफल हुए. उन्होंने थिएटर से करियर शुरू किया. लेकिन फिल्मों में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया. राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को आगरा में हुआ था. राज बब्बर स्मिता पाटिल के संग अपने रिश्ते को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे. राज बब्बर ने 1975 में दिल्ली के प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया था.

Smita Patil, Raj Babbar

राज बब्बर की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही. उन्होंने नादिरा से शादी की थी. लेकिन फिल्म आज की आवाज में काम करते हुए वह स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए. राज बब्बर स्मिता पाटिल के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने नादिरा को छोड़कर 1986 में स्मिता पाटिल से शादी कर ली.

Raj Babbar

स्मिता पाटिल ने शादी के लगभग एक साल बाद बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म दिया. लेकिन प्रतीक के जन्म के कुछ दिन बाद ही स्मिता पाटिल की मौत हो गई. स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर बेहद टूट गए और फिर अपनी पत्नी नादिरा के पास वापस लौट आए.

Raj Babbar

बता दें कि राज बब्बर ने अपनी पत्नी स्मिता की याद में कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा- जब तुम गई थी तब तुम सिर्फ 31 साल की थी.... लेकिन हमेशा अपने अनुभवों की सीमा के बहुत आगे खड़ी मिली.... जीवन में सब कुछ बहुत जल्दी जी लिया... तुम्हारी अनुपस्थिति पर अब भी यकीन नहीं होता.

यह सीन देने के बाद पूरी रात रोईं थीं स्मिता पाटिल, जानिये क्या थी वजह


स्मिता पाटिल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की काफी जानी-मानी अभिनेत्री थीं। हालांकि इनका निधन बहुत ही कम उम्र पर हो गया। स्मिता पाटिल का जन्म 17 अक्टूबर 1955 को पुणे में हुआ था। वहीं इनकी मृत्यु 13 दिसंबर 1986 को मुंबई में हुई थी। इन्होंने राज बब्बर से शादी की थी। आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे सीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको शूट करने के बाद स्मिता पाटिल उस रात बहुत रोईं थीं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यह फिल्म नमक हलाल के गाने का सीन है। इस फिल्म का गाना शूट करने के बाद स्मिता पाटिल पूरी रात रोईं थीं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को यह अनुभव हो गया था कि इस सीन की वजह से स्मिता पाटिल काफी ज्यादा दुखी हैं। अमिताभ बच्चन ने स्मिता पाटिल को समझाया था कि यह फिल्म के स्क्रिप्ट के अनुसार था। इसी कारण हमें यह सीन करना पड़ा।
स्मिता पाटिल को अमिताभ बच्चन का व्यवहार अच्छा लगा। स्मिता पाटिल को बाद में यह अनुभव हो गया कि उनके साथ कुछ गलत नहीं हुआ। अगले दिन स्मिता पाटिल ने फिल्म की शूटिंग की।


फिल्म कुली की शूटिंग के वक्त अमिताभ बच्चन के साथ हादसा हुआ था। स्मिता पाटिल को हादसे से एक रात पहले ही यह अंदाजा लग चुका था कि अमिताभ बच्चन के साथ कुछ होने वाला है। इसी कारण उन्होंने हादसे वाले दिन कुछ समय पहले अमिताभ बच्चन को फोन किया था और उनसे उनका हालचाल पूछा था। फोन करने के कुछ ही देर बाद अमिताभ बच्चन के साथ जानलेवा हादसा हुआ और वे काफी दिनों तक अस्वस्थ रहे।

कभी इनकी वजह से चला करती थीं रजनीकांत की फिल्में, लेकिन एक दिन पंखे से लटका हुआ मिला था शव

आप सभी ने 2011 में रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म द डर्टी पिक्चर देखी होगी जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म में विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था. सिल्क स्मिता साउथ फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री थी, जिनका हर कोई दीवाना हुआ करता था. लेकिन सिल्क स्मिता की जिंदगी से जुड़ी कहानी बहुत ही दर्दनाक है.

smita patil love affairs

ऐसा माना जाता है कि सिल्क स्मिता का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता. उनके घर वाले उन्हें स्कूल भी नहीं भेज सकते थे, क्योंकि पैसे नहीं थे. सिल्क स्मिता के बचपन का नाम विजयालक्ष्मी था. सिल्क स्मिता को फिल्म बांधीचक्रम से काफी लोकप्रियता मिली. इस फिल्म में उन्होंने स्मिता का किरदार निभाया.

smita patil love affairs

इस फिल्म के बाद ही उन्होंने अपना नाम सिल्क स्मिता कर लिया. सिल्क स्मिता का जादू लोगों के सर पर चढ़कर बोलता था. उनकी फिल्में देखने के लिए लोग थियेटरों में खींचे चले आते थे. हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में उनका गाना डालना चाहता था. सिल्क स्मिता चिरंजीवी, कमल हासन, रजनीकांत जैसे मशहूर सुपरस्टार की फिल्मों की जान हुआ करती थी.

smita patil love affairs

लेकिन सिल्क स्मिता ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हाथ आजमाया और उन्हें घाटा हो गया, जिसका असर उनकी निजी जिंदगी पर पड़ा. सिल्क स्मिता की लाश उनके घर पर पंखे से लटकी हुई मिली थी. उनकी मौत की खबर सबके लिए हैरान करने वाली थी.