Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Shruti Hassan. إظهار كافة الرسائل

विदेशी बॉयफ्रेंड संग शादी की तक पहुंच चुकी थी बात, लेकिन इस वजह से हो गया ब्रेकअप


साउथ के मशहूर सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन का आज जन्मदिन है. श्रुति हासन ने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई. श्रुति हासन बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश है. श्रुति का जन्म 28 जनवरी, 1986 को चेन्नई में हुआ था. श्रुति हासन गाना भी बहुत अच्छा गाती हैं.


श्रुति हासन ने फिल्म चाची 420 में अपने पिता कमल हासन के साथ एक गाना गाया था. उन्होंने मल्लिका शेरावत की फिल्म हिस्स के लिए गाने भी लिखे. श्रुति हासन ने साउथ फिल्मों में लोकप्रियता पाने के बाद बॉलीवुड में फिल्म लक से डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल प्ले किया था.


श्रुति की यह फिल्म हिट नहीं हुई. हालांकि उन्हें लोगों से काफी प्यार मिला. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक आजमा लक आजमा श्रुति हसन ने खुद गाया था. श्रुति हसन ने रमैया वस्तावैया, बेलकम बैक जैसी कई फिल्मों में काम किया है.


श्रुति हसन का अफेयर माइकल कोर्सेल संग रहा था. दोनों काफी समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे. लेकिन किसी वजह से इनका ब्रेकअप हो गया. ऐसा कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच गया था. लेकिन किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. फिलहाल श्रुति हसन अकेले ही अपनी जिंदगी में खुश हैं.

श्रुति हासन ने खोला अपनी खूबसूरती का राज, बताया बेदाग त्वचा के लिए क्या करती हैं


श्रुति हासन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है. उनकी खूबसूरती के लाखों-करोड़ों दीवाने है. श्रुति हासन ने हाल ही में अपनी खूबसूरती का राज सबके सामने खोला. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को इस बारे में बताया कि वह कैसे अपनी त्वचा का ध्यान रखती हैं. श्रुति हासन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने चेहरे पर ब्यूटी मास्क लगा रही हैं.


श्रुति हासन ने बताया कि क्लीन और हेल्दी स्किन के लिए चेहरे पर ब्यूटी मास्क लगाना चाहिए. इस वीडियो में अक्षरा हासन के साथ वह चेहरे पर चारकोल फेस मास्क लगाए हुए दिख रही हैं. काला चारकोल ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है.


चारकोल आपके त्वचा की सारी गंदगी को बाहर निकाल देता है. यह त्वचा के विषैले तत्वों को चुंबक की तरह खींच लेता है. रात को सोने से पहले आप चारकोल बेस्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं तो इससे त्वचा में चमक आती है.

ऐसे तैयार करें


चारकोल फेस मास्क बनाने के लिए आप पहले शुद्ध ऑर्गेनिक एक्टिवेटेड चारकोल लें. अब उसमें एक चम्मच पानी या गुलाब जल मिलाएं और दो बूंदें टी ट्री ऑयल. अब इसे एक समान रूप से चेहरे पर लगाएं. आंखों के आसपास इसे ना लगाएं. 10 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी में तौलिया भिगोकर साफ करें. इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. ऐसा करने से चेहरे के मुंहासे, ब्लैकहेड्स दूर हो जाते हैं. यह त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में भी मदद करता है.

Shruti Hassan Birthday: श्रुति हसन को है महंगी गाड़ियों का शौक

shruti hassan

श्रुति हसन आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. श्रुति हसन का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था. वह साउथ के मशहूर सुपरस्टार कमल हासन की बेटी है. श्रुति हसन एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं. श्रुति हसन ने काफी छोटी उम्र में ही फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दिया था.

shruti hassan

भले ही वह एक स्टार की बेटी है. लेकिन उन्हें अपनी कमाई खर्च करने में ही सुकून मिलता है. श्रुति एक फिल्म के लिए 3-5 करोड़ की फीस लेती हैं. श्रुति हसन को महंगी गाड़ियों का काफी शौक है. उनके पास कई महंगी कारों कारों का कलेक्शन है. श्रुति हसन के पास रेंज रोवर स्पोर्ट्स जैसी शानदार कारें हैं, जिसकी बाजार में कीमत 1.23 करोड़ रुपए हैं .वहीं उनके पास ऑडी Q7 भी है.

shruti hassan

श्रुति हसन ने बॉलीवुड में फिल्म लक से अपना करियर शुरू किया. हालांकि उनको बॉलीवुड में बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली. श्रुति हसन रमैया वस्तावैया में भी नजर आई थी. इस फिल्म में उन्होंने एक भोली-भाली, मासूम लड़की की भूमिका निभाई थी. लोगों को उनका यह अवतार काफी पसंद आया था.

shruti hassan

श्रुति हसन वेलकम बैक, गब्बर जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. श्रुति हसन कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है. श्रुति हसन कई फिल्मों के गानों के लिए अपनी आवाज भी दी है. श्रुति ने फिल्म लक का टाइटल ट्रैक आजमा लक आजमा खुद गाया था. हालांकि उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई थी.