शशि कपूर 60 और 70 के दशक के मशहूर अभिनेता रहे जिनकी आज जयंती है. शशि कपूर ने अपने करियर में जब जब फूल खिले, शर्मीली, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनको तीन बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया. शशि कपूर और जेनिफर की प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प है.
इन दोनों की प्रेम कहानी 1956 में शुरू हुई थी और जीवन भर शशि कपूर जेनिफर केंडल के प्यार में पड़े रहे. दोनों की मुलाकात रॉयल ओपेरा हाउस में हुई थी, जहां जेनिफर अपने परिवार के साथ नाटक देखने आई थी. शशि कपूर ने बताया कि वह उन्हें देखते ही उन पर फिदा हो गए. लेकिन शशि कपूर उस समय अपनी पहचान नहीं बना पाए थे, वह केवल 18 साल के थे.
वहीं जेनिफर अपने पिता जेफ्री कैंडल के थिएटर समूह की लीड एक्ट्रेस थी. इसके बाद दोनों की मुलाकात बढ़ती गई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जेनिफर के पिता नहीं चाहते थे कि वह शशि कपूर से शादी करें. लेकिन शशि कपूर के लिए जेनिफर ने अपने पिता का घर छोड़ दिया. 1958 में दोनों ने शादी कर ली.
कपूर खानदान भी विदेशी बहू को स्वीकार नहीं कर पा रहा था. लेकिन शशि कपूर की जिद के आगे सब राजी हो गए. 1 साल के भीतर शशि कपूर पिता बन गए. शशि कपूर का कैरियर बुलंदियों पर पहुंच गया. लेकिन 1982 में जेनिफर कैंसर की चपेट में आ गई जिसकी वजह से 1984 में उनका निधन हो गया. जेनिफर की मौत के बाद शशि कपूर बुरी तरह से टूट गए थे.