Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Shashi Kapoor. إظهار كافة الرسائل

जेनिफर की मौत के बाद ऐसी हो गई थी शशि कपूर की हालत, मरते दम तक याद रहा पहली नजर का प्यार

 kendal shashi kapoor
शशि कपूर 60 और 70 के दशक के मशहूर अभिनेता रहे जिनकी आज जयंती है. शशि कपूर ने अपने करियर में जब जब फूल खिले, शर्मीली, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनको तीन बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित भी किया गया. शशि कपूर और जेनिफर की प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प है.

 kendal shashi kapoor

इन दोनों की प्रेम कहानी 1956 में शुरू हुई थी और जीवन भर शशि कपूर जेनिफर केंडल के प्यार में पड़े रहे. दोनों की मुलाकात रॉयल ओपेरा हाउस में हुई थी, जहां जेनिफर अपने परिवार के साथ नाटक देखने आई थी. शशि कपूर ने बताया कि वह उन्हें देखते ही उन पर फिदा हो गए. लेकिन शशि कपूर उस समय अपनी पहचान नहीं बना पाए थे, वह केवल 18 साल के थे.

 kendal shashi kapoor

वहीं जेनिफर अपने पिता जेफ्री कैंडल के थिएटर समूह की लीड एक्ट्रेस थी. इसके बाद दोनों की मुलाकात बढ़ती गई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जेनिफर के पिता नहीं चाहते थे कि वह शशि कपूर से शादी करें. लेकिन शशि कपूर के लिए जेनिफर ने अपने पिता का घर छोड़ दिया. 1958 में दोनों ने शादी कर ली.

 kendal shashi kapoor

कपूर खानदान भी विदेशी बहू को स्वीकार नहीं कर पा रहा था. लेकिन शशि कपूर की जिद के आगे सब राजी हो गए. 1 साल के भीतर शशि कपूर पिता बन गए. शशि कपूर का कैरियर बुलंदियों पर पहुंच गया. लेकिन 1982 में जेनिफर कैंसर की चपेट में आ गई जिसकी वजह से 1984 में उनका निधन हो गया. जेनिफर की मौत के बाद शशि कपूर बुरी तरह से टूट गए थे.

पत्नी के निधन के बाद फूट-फूट कर रोने लगे थे शशि कपूर, मरते दम तक नहीं भूल पाए पहला प्यार


शशि कपूर और जेनिफर की प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प थी. इन दोनों की प्रेम कहानी 1956 में शुरू हुई थी. शशि कपूर पहली ही नजर में जेनिफर के दीवाने हो गए थे. इन दोनों की पहली मुलाकात रॉयल ओपेरा हाउस में हुई थी, जहां जेनिफर प्ले देखने आई थी. शशि कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पहली नजर में दिलों जान से उन पर फिदा हो गए थे.

 kendal shashi kapoor

शशि कपूर उस समय खुद की कोई पहचान नहीं बना पाए थे, वह केवल 18 साल के थे. हालांकि धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई. यह दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि जेनिफर के पिता नहीं चाहते थे कि वह शशि कपूर के साथ शादी करे. लेकिन दोनों एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते थे. एक दिन जेनिफर अपने पिता के घर से भाग गईं. जेनिफर और शशि कपूर से शादी का निर्णय किया.

 kendal shashi kapoor

शशि कपूर और जेनिफर की 1958 में शादी हो गई. हालांकि कपूर परिवार भी इस शादी से खुश नहीं था, क्योंकि जेनिफर विदेशी थी. लेकिन कुछ समय बाद सब कुछ ठीक हो गया. शशि कपूर का फिल्मी करियर बुलंदियों की तरफ बढ़ने लगा. शशि कपूर बहुत ही जिम्मेदार थे. वह अपने परिवार का भी पूरा ध्यान रखते थे.

 kendal shashi kapoor

शशि कपूर देखते ही देखते बॉलीवुड के बहुत सफल कलाकार बन गए. हालांकि 1982 में पता चला कि जेनिफर को कैंसर है. शशि कपूर उनको इलाज के लिए लंदन लेकर गए. लेकिन जेनिफर का 1984 में निधन हो गया. जेनिफर के निधन के बाद शशि कपूर बुरी तरह से टूट गए थे. वह समुद्र के भीषण सन्नाटे में बहुत रोए थे जिसके बारे में उनके बेटे ने बताया था.

ऐसे शुरू हुआ था शशि कपूर और जेनिफर की प्रेम कहानी का सिलसिला

 kendal shashi kapoor

शशि कपूर की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो आप सबको पता होगा. लेकिन उनकी निजी जिंदगी के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे. शशि कपूर जीवन भर एक ही महिला के प्यार में रहे. शशि कपूर का पहला प्यार उनकी पत्नी जेनिफर केंडल थी. आज शशि कपूर की जयंती है.

 kendal shashi kapoor

शशि कपूर की 1956 में जेनिफर से मुलाकात हुई थी और वह पहली ही नजर में जेनिफर को दिल दे बैठे. इन दोनों की शुरुआती मुलाकात कुछ खास नहीं रही थी. लेकिन धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और उनका प्यार परवान चढ़ने लगा. हालांकि जेनिफर के पिता इस शादी से खुश नहीं थे.

 kendal shashi kapoor

लेकिन जेनिफर शशि कपूर से बहुत प्यार करती थी. इसीलिए उन्होंने अपने पिता का घर छोड़ दिया. 1958 में शशि कपूर और जेनिफर ने शादी कर ली. शादी से कपूर परिवार भी खुश नहीं था, क्योंकि जेनिफर विदेशी थी. शादी के बाद जेनिफर और शशि कपूर के 3 बच्चे हुए जिनका नाम कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर है.

 kendal shashi kapoor

बता दें कि 1982 में जेनिफर को कैंसर हुआ. इसके बाद 1984 में जेनिफर की मौत हो गई. जेनिफर की मौत के बाद शशि कपूर की जिंदगी में सन्नाटा छा गया और वह बुरी तरह से टूट गए. जीवन के अंतिम दिनों तक शशि कपूर अपना पहला प्यार नहीं भुला सके.

पहली ही नजर में 5 साल बड़ी जेनिफर के दीवाने हो गए थे शशि कपूर, मरते दम तक नहीं भूले पहला प्यार

शशि कपूर जीवन भर अपने पहले प्यार को नहीं भूल पाए. शशि कपूर और जेनिफर की प्रेम कहानी 1956 में शुरू हुई थी. इन दोनों की प्रेम कहानी बहुत ही दिलचस्प रही. दोनों की पहली मुलाकात एक थिएटर में हुई थी. पहली ही नजर में शशि कपूर जेनिफर पर फिदा हो गए थे. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे से मिलने लगे.

shahi kapoor

यह मुलाकात से प्यार में बदल गई. हालांकि जेनिफर के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे. लेकिन जेनिफर शशि कपूर से बहुत प्यार करती थी. इसीलिए उन्होंने अपने पिता का घर छोड़ दिया. कुछ समय बाद शशि कपूर और जेनिफर की शादी हो गई.

shahi kapoor

कपूर परिवार भी विदेशी बहू को स्वीकार नहीं कर पा रहा था. लेकिन शशि कपूर की जिद के आगे सब को झुकना पड़ा. शशि कपूर शादी के 1 साल बाद ही पिता बन गए. शशि कपूर और जेनिफर ने हर कदम पर एक दूसरे का साथ दिया. लेकिन 1982 में पता चला कि जेनिफर को कैंसर हो गया है.

shahi kapoor

शशि कपूर ने जेनिफर का बहुत इलाज करवाया. उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया. लेकिन जेनिफर का 1984 में निधन हो गया. इसके बाद शशि कपूर की जिंदगी में सूनापन आ गया जो कभी नहीं भर पाया. अंततः 2017 में शशि कपूर इस दुनिया को छोड़ कर चले गए.

शशि कपूर का बेटा बनना चाहता था बॉलीवुड स्टार, लेकिन पहली ही फिल्म हो गई फ्लॉप तो करना पड़ा यह काम

shahi kapoor
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार शशि कपूर का 2017 में निधन हो गया था. शशि कपूर की आज जयंती है. शशि कपूर के बच्चों को शायद कोई नहीं जानता होगा. शशि कपूर और जेनिफर के तीन बच्चे हैं जिनका नाम कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर है.

shahi kapoor

शशि कपूर बॉलीवुड के बहुत कामयाब अभिनेता रहे. लेकिन उनके बच्चों ने बॉलीवुड से अलग कैरियर बनाने के बारे में सोचा. बता दें कि शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर बॉलीवुड में करियर बनाना चाहते थे. लेकिन उनको सफलता नहीं मिली.

shahi kapoor

करण कपूर को फिल्म जुनून में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला था. लेकिन वह सफलता हासिल नहीं कर पाए. पिता के स्टारडम के दम पर उन्हें फिल्में मिलती रहीं. लेकिन उनकी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही.

shahi kapoor

इस वजह से करण कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली और वह फोटोग्राफर बन गए. आज करण कपूर की गिनती विश्व के नामी फोटोग्राफर्स में होती है. करण अपनी फोटोस की प्रदर्शनी भी लगाते हैं. करण की फोटोग्राफी की चर्चा आज विश्व भर में होती है.

कपूर खानदान के इस बेटे की हालत हो गई थी इतनी बुरी, कार बेचकर चलाना पड़ा था घर खर्च

शशि कपूर की आज 82वीं बर्थ एनिवर्सरी है. शशि कपूर ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. उनकी आखिरी फिल्म साइड स्ट्रीट थी जो 1998 में रिलीज हुई थी. 4 दिसंबर 2017 को शशि कपूर का निधन हो गया. शशि कपूर ने फिल्मी दुनिया में बहुत सफलता हासिल की. लेकिन उनके साथ काफी विवाद भी जुड़े रहे.

shashi kapoor

फिल्म सिद्धार्थ में उन्होंने कई आपत्तिजनक सीन दिए थे. यह फिल्म अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सिमी ग्रेवाल को न्यूड सीन देना था. यह सीन दो अंग्रेजी पत्रिकाओं के कवर पेज पर छपा था जिस पर जमकर बवाल हुआ था. यह मामला अदालत में भी पहुंच गया था. यह बॉलीवुड का पहला न्यूड सीन था. इस फिल्म को इस वजह से भारत में रिलीज करने की इजाजत नहीं मिली थी.

shashi kapoor

शशि कपूर ने फिल्म त्रिशूल में भी काम किया था. यश चोपड़ा ने फिल्म त्रिशूल के लिए पूनम ढिल्लन को कास्ट कर लिया. इस फिल्म के एक सीन में शशि कपूर को पूनम ढिल्लन को थप्पड़ मारना था. जैसे ही यश चोपड़ा ने एक्शन बोला, शशि कपूर ने पूनम ढिल्लन को जोरदार थप्पड़ मारा. हालांकि बाद में शशि कपूर ने उनसे माफी मांगी थी.

shashi kapoor

शशि कपूर फिल्मों में काम छोड़कर फिर लाइमलाइट से दूर रहने लगे. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति एक समय बहुत खराब हो गई. इसका खुलासा उनके बेटे ने एक इंटरव्यू में किया था. कुणाल ने बताया था कि उनको जब फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया तो उन्होंने अपनी स्पोर्ट्स कार बेच दी थी. इतना ही नहीं उनकी पत्नी ने भी अपना सामान बेचा था. कई टॉप एक्ट्रेसेस भी उनके साथ काम करने से मना करने लगी थी.

जेनिफर को पाने के लिए शशि कपूर को बेलने पड़े थे खूब पापड़, मौत पर समुद्र के अंदर दहाड़े मारकर रोए थे

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रहीं जेनिफर का हर कोई दीवाना हुआ करता था. उनके दीवानों में शशि कपूर का नाम भी शामिल था. शशि कपूर जेनिफर के प्यार में पूरी तरह से पागल हो गए थे. 4 दिसंबर 2017 को शशि कपूर का निधन हो गया था. शशि कपूर और जेनिफर की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प रही.

Shashi Kapoor and Jennifer Kendal And Shashi Kapoor Love Story

शशि कपूर कपूर खानदान के इकलौते चिराग रहे जिसने विदेशी लड़की से शादी रचाई. शशि कपूर जब कोलकाता के थिएटर में अपना प्ले देख रहे थे, तभी शशि कपूर की मुलाकात जेनिफर केंडल से हुई. तब शशि कपूर को पता चला कि जेनिफर उसी शेक्सपियाराना इंटरनेशनल के मालिक की बेटी है. शशि कपूर ने जेनिफर से शादी करने का विचार भी कर लिया. लेकिन वह अपने दिल की बात जेनिफर को कैसे बताएं, यह बड़ा मसला था.

Shashi Kapoor and Jennifer Kendal And Shashi Kapoor Love Story

एक दिन इसी वजह से शशि कपूर अपने कजिन के पास गए और बोले कि चलो उस लड़की से मिल कर आते हैं. शशि कपूर ने एक खूबसूरत होटल में जेनिफर के साथ मीटिंग तय की. जेनिफर की छोटी बहन और ब्रिटिश रंगमंच की जानी-मानी अदाकारा फेलिसिटी कैंडल ने अपनी पुस्तक व्हाइट कागो में लिखा कि जेनिफर अपने दोस्त के साथ नाटक दीवार देखने रॉयल ओपेरा हाउस गई थी. नाटक शुरू होने से पहले उन्होंने दर्शकों का अंदाजा लगाने के लिए पर्दे से झांका तो उन्होंने एक लड़की को देखा, जो काला लिबास पहनी हुई थी और उस पर सफेद पोल्का डॉट्स बने हुए थे. वह लड़की खूबसूरत थी और अपनी सहेलियों के साथ मुस्कुरा रही थी.

Shashi Kapoor and Jennifer Kendal And Shashi Kapoor Love Story

शशि उसे देखते ही उस पर फिदा हो गए. हालांकि उस समय शशि कपूर की कुछ खास पहचान नहीं थी. वह 18 साल के थे. जेनिफर को सामने देख शशि कपूर एक बार पसीना पसीना हो गए. उनके हाथ कांपने लगे. उनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं थी. उस समय दोनों चुप थे. उसके बाद जेनिफर और शशि कपूर के संवाद को आगे बढ़ाने के लिए उनके कजिन को आना पड़ा. लेकिन फिर धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात होने लगी.

Shashi Kapoor and Jennifer Kendal And Shashi Kapoor Love Story

एक दिन शशि कपूर ने जेनिफर से शादी कर ली. जेनिफर को कुछ समय बाद कैंसर हो गया. 1982 में इस बात का पता चला और 2 साल बाद ही उनकी मौत हो गई. शशि कपूर अपनी पत्नी की मौत से बुरी तरह टूट गए. उनके बेटे के मुताबिक, जेनिफर की मौत के बाद शशि कपूर गोवा के समुद्री तट से 1 बोट लेकर काफी अंदर चले गए और खूब रोए थे.