Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Shahrukh Khan. Show all posts

शाहरुख खान की वो 5 फिल्में जो नहीं हुई कभी रिलीज, थिएटर का चेहरा बनना रहा एक ख्याब

शाहरुख खान की वो 5 फिल्में जो नहीं हुई कभी रिलीज, थिएटर का चेहरा बनना रहा एक ख्याब

Shahrukh Khan: शाहरुख खान एक ऐसे सुपरस्टार है जिनका मुकाबला करना इतना आसान नहीं है उन्हें किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है तो अब उन्हें एक्शन हीरों भी बोला जाता है उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है चाहे वह जवान हो या पठान। ये क्रेज न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब रहा। उनके फैंस जितना उनसे प्यार करते हैं उससे ज्यादा उनकी फिल्मों के दीवाने रहते है पर क्या आप जानते हैं 90 से ज्यादा फिल्में करने वाले शाहरुख खान की भी कई ऐसी फिल्में है जो कभी रिलीज ही नहीं हुई। इन फिल्मों ने कभी थिएटर का चेहरा तक नहीं देखा। इसमें न सिर्फ बॉलीवुड की बल्कि हॉलीवुड की फिल्म भी शामिल है....

1. रक्षक

रक्षक नाम की मूवी की शूटिंग शाहरुख खान ने 2001 में शुरू की, इस फिल्म में किंग खान के साथ अमिताभ बच्चन भी उनके साथ नजर आने वालेे थे और एक्ट्रेस जूही चावला थी लेकिन कुछ कारणों के चलते ये मूवी बंद हो गई।

2. अहमक

ये शाहरुख खान की फिल्म पूरी तरह तैयार हो चुकी थी। ये साल 1999 में रिलीज होने वाली थी उस वक्त फिल्म न सिर्फ पूरी बनी बल्कि उसे कुछ फिल्म फेस्टिवल में दिखाया भी गया, लेकिन ये फिल्म कभी थिएटर नहीं पहुंच सकी।

शाहरुख खान की वो 5 फिल्में जो नहीं हुई कभी रिलीज, थिएटर का चेहरा बनना रहा एक ख्याब3. किसी से दिल लगाके देखो

इस फिल्म की शूटिंग भी आधी से ज्यादा हो चुकी थी पर कुछ वजहों से शूटिंग बीच में ही रोक दी गई और फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी।

4. शिखर

शिखर फिल्म सुभाष घई बनाना चाहते थे इस फिल्म के लिए शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया था हालांकि शाहरुख खान फिल्म में कुछ बदलाव चाहते थे, लेकिन सुभाष घई उसके लिए राजी नहीं हुए। इसके चलते शाहरुख खान ने फिल्म छोड़ दी, बाद में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना के साथ सुभाष घई ने इस फिल्म को ताल के नाम से बनाया, जो काफी हिट रही।

शाहरुख खान की वो 5 फिल्में जो नहीं हुई कभी रिलीज, थिएटर का चेहरा बनना रहा एक ख्याबशाहरुख खान के साथ डायरेक्टर सुभाष घई और अनील कपूर

5. एक्सट्रीम सिटी

बॉलीवुड की जान शाहरुख खान हॉलीवुड मूवी के लिए भी शूट कर चुके हैं। साल 2011 में उन्होंने हॉलीवुड मूवी एक्सट्रीम सिटी में काम किया था फिल्म में उनके साथ लियोनार्डो डिकैप्रियो भी थे, लेकिन फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी।

Suhana Khan ने पहन ली इतनी टाइट रेड ड्रेस, पब्लिक के सामने करनी पड़ी ये हरकत, होना पड़ा शर्मिंदा- watch video

Suhana Khan ने पहन ली इतनी टाइट रेड ड्रेस, पब्लिक के सामने करनी पड़ी ये हरकत, होना पड़ा शर्मिंदा- watch video


Suhana Khan in tight red dress

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान रोजाना अपनी ड्रेसिंग सेंस और फैशन स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है, इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है जहां यह अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म के रैपअप पार्टी में अभिनेत्री श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन की नाती अगत्सय नंदा साथी के साथ स्पॉट की गई,और जहां पर वह अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर पब्लिक अपीयरेंस के बीच चर्चा का विषय बन गई, इस पार्टी में सुहाना खान ने जो आउटपुट चुना था वह उसे लेकर कैमरे के सामने काफी अनकंफरटेबल महसूस करती नजर आई।


सुहाना खान जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अपकमिंग फिल्म से डेब्यू करने जा रही है, फिल्म के शूटिंग पूरी करने के बाद अपने फिल्म के ”द आर्चीज”’ रैपअप पार्टी में स्पोर्ट की गई , सुहाना ने इस पार्टी में रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी, जिसमे वह बेहद खूबसूरत दिख रही होती है इस आउटफिट में उनका फिगर जमकर फ्लॉन्ट हो रहा है, इस आउटफिट में वह पार्टी के बीच सबकी के बीच आकर्षक का केंद्र बनी हुई है, कैमरे और बाकी सभी का ध्यान जब सुहाना खान कार से उतरकर अपने आउटफिट को सही करती दिखी तब पड़ा।

कार में बैठने की वजह से उनकी ड्रेस थोड़ी सी ऊपर चढ़ जाती जिससे वह कार से निकलते समय कैमरे के सामने ड्रेस को ठीक करती दिखी, उनका यह खुबसूरत अंदाज पार्टी मे सभी को काफी हैरान कर रहा था लोग इनके आउटफिट की जमकर तारीफ कर रहे होते हैं, सुहाना खान के साथ ‘ द आर्चीज’ फिल्म में खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा इस फिल्म में अपने-अपने किरदार को निभाते हुए नजर आयेंगे।

देखें वायरल वीडियो

सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया गया है कि यह फिल्म अमेरिकन टीन ड्रामा रिवरडेल का अडॉप्शन है, इस फिल्म को देसी ट्विस्ट के अंदाज में बनाया गया है यह फिल्म जोया अख्तर के ड्रीम फिल्मों में से एक है, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर अगले साल रिलीज होगी। यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर @filmy fame पर पोस्ट किया है, जहां इस वायरल वीडियो पर अब तक कई हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और वीडियो को काफी सारे लोगों ने पसंद कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दी है।

Shahrukh Khan: कैटरीना की वजह से शाहरुख ने तोड़ी थी नो किस पॉलिसी, किंग खान ने खुद किया खुलासा

Shahrukh Khan On Kissing Scene

Shahrukh Khan On Kissing Scene: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपने फैन्स से कनेक्टेड रहना पसंद करते हैं। इसीलिए उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके फैंस देश ही नहीं विदेशों में भी हैं। शाहरुख के लिए बॉलीवुड का किंग खान बनना इतना आसान नहीं था। उनका यहां तक पहुंचने का स्ट्रगल काफी लोगों को प्रेरणा देता है। कई एक्ट्रेसेस उनके साथ फिल्म करने के लिए मरती हैं।

हाल ही में शाहरुख खान ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। जैसा हम सभी जानते हैं कि किंग खान अपनी फिल्मों के लिए नो-किसिंग पॉलिसी अपनाते थे। हालांकि उन्होंने अपना ये नियम कैटरीना कैफ के लिए 40 साल की उम्र में तोड़ दिया था। अब शाहरुख ने इसके पीछे का राज शाहरुख ने खोला है।

Shahrukh Khan On Kissing Scene

40 साल की उम्र में शाहरुख खान ने तोड़ा अपना नियम

शाहरुख खान हमेशा कैमरे पर किस करने को अजीब मानते थे। लेकिन उन्होंने 40 साल की उम्र में अपना ये नियम किसी और के लिए नहीं बल्कि यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ के लिए तोड़ दिया था। साल 2012 में एक कार्यक्रम के दौरान, शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि वो इसके पक्ष में नहीं होने के बावजूद ऑनस्क्रीन किस करने के लिए क्यों राजी हुए थे।

बॉलीवुड किंग खान ने ये शेयर किया था कि ये बहुत अजीब था, लेकिन फिर उन्होंने मुझसे जबरदस्ती की और मुझे एक्स्ट्रा पैसे भी दिए। बॉलीवुड शादीज की एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख ने एक कार्यक्रम में किसिंग सीन को लेकर खुलासा किया था।

शाहरुख खान को किसिंग सीन के लिए दी गई थी फीस

उन्होंने कहा था, "मैं बहुत ईमानदार रहूंगा। आदि, यश जी और कैटरीना को मैं ये पूरी विनम्रता के साथ कहूंगा, कि वो जानते थे कि मैं अजीब था, मेरे साथ समस्याएं थीं और मेरे साथ काम करना बहुत आसान नहीं था। वो मेरे परिवार की तरह हैं, लेकिन फिर वो सभी मुझसे किसिंग सीन करवाने के लिए एकजुट हो गए और उन्होंने मुझे मजबूर किया। साथ ही किसिंग सीन करने के लिए मुझे फीस भी दी गई थी।”


शाहरुख खान ने बताया अपनी खुशी का राज, कहा- अपनी समस्याएं अपने तक सीमित रखिए

shahrukh-khan

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म पठान रिलीज होने वाली हैं। फिल्म की रिलीज की बात करें तो फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान हमेशा अपनी लाइफ को बहुत ही डिग्नीफाई तरीके से जीते आये हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब के दौरान बृहस्पतिवार को जब एक प्रशंसक ने उनकी खुशी का राज पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, अपनी परेशानियों को अपने तक रखो।”

खान (56) अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म “पठान” की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने जब उनसे पूछा कि “आपकी खुशी का क्या राज है?” तो खान ने जवाब में लिखा, “अपनी परेशानियां अपने तक रखो” गुस्से को काबू करने के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा वह “ समय के साथ बेहतर हुए हैं।”

पठान के अलावा खान राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म “डंकी” और एटली द्वारा निर्देशित “जवान” में अभिनय करते नजर आएंगे। एक यूजर ने जब खान से 2024 में आने वाली फिल्म के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ तय नहीं हुआ है। खान ने कहा, “अभी जिन फिल्मों पर काम चल रहा है, उन्हें खत्म करना है। कुछ महीनों में तय करेंगे।

दीपिका की 'भगवा' बिकिनी विवाद भूल जाएंगे जब जानेंगे 'बेशर्म रंग' में कितने लाख का है शाहरुख खान का लुक

Shahrukh khan Look 'Besharam Rang' Song : इन दिनों हर किसी पर पठान फिल्म के 'बेशर्म रंग' सॉन्ग का खुमार चढ़ा हुआ है। हालांकि, गाने को लेकर लोग अपनी-अपनी राय दे रहें हैं। कुछ लोग Song Besharam Rang को जूम कर-करके देख रहे है तो कुछ इस सॉन्ग पर रील्स बना रहें है। इस गाने में सभी ने दीपिका की भगवा बिकिनी का कलर तो नोटिस कर लिया लेकिन वह लोग इस गाने में शाहरुख खान के लुक को नजर अंदाज कर गए। इस गाने में जहां एक ओर दीपिका की बिकिनी कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनती जा रही है.

Shahrukh khan Look 'Besharam Rang' Songतो वहीं सॉन्ग 'बेशर्म रंग' में शाहरुख का लुक भी कम नहीं दिखा। इस गाने में शाहरुख ने तो सिर्फ लाखों के जूते ही पहनें है बाकी लुक सुनकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। इस सॉन्ग में बॉलीवुड बादशाह के लुक पर इतने लाखों लगाए गए हैं तो सोचिए जरा पूरी फिल्म में उनके लुक के ऊपर कितने करोड़ रुपए खर्च किए गए होंगे। भला ऐसे ही लोग शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह खान नहीं कहते हैं।

'बेशर्म रंग' में शाहरुख खान के शर्ट की कीमत

शाहरुख खान ने इस सॉन्ग में जो ब्लैक कलर की शर्ट पहनी है उसकी कीमत है 8,194.83 रुपये। ब्लैक कलर की फ्लॉवर प्रिंट शर्ट ALL Saints ब्रांड की है। शाहरुख के फैन इस शर्ट को ऑनलाइन खरीद सकते है लेकिन अफसोस की बात गाना रिलीज के बाद ही यह शर्ट आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है। ये तो थी इस सॉन्ग में शाहरुख खान के शर्ट की किमत।

किंग खान के शूज की किमत

इस गाने में शाहरुख ने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ वाइट कलर के Dsquared2 Basket mid-top sneakers पहने हुए हैं। शाहरुख के पहने हुए इन स्नीकर्स की कीमत है 1,10,677.60 रुपये।

Shahrukh khan Look 'Besharam Rang' Song

srk_deepika.jpg


शाहरुख खान के सनग्लासेस की कीमत

बॉलीवुड बादशाह ने जो सनग्लासेस पहने हुए हैं वो Eyevan 7285 Model 163 (800) Titanium Frame के सनग्लासेस हैं। सनग्लासेस की कीमत तकरीबन $500 यानी की 41,210 रुपये है।

फिल्म पठान 'Pathaan' के जरिए शाहरुख पूरे चार साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। फिल्म रिलीज से पहले ही हर चैनल, अखबार और डिजिटल मीडिया की हैडलाइन बनी हुई है। दीपिका के लुक को लेकर जो विवाद चल रहे हैं वो तो फिल्म की रिलीज तक चलते ही रहेंगे। लेकिन इन विवादों से जो नहीं घबराते वहीं होतो हैं बाजीगर, जैसे की शाहरुख खान है। शाहरुख खान ने इन कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर अपना बयान देते हुए कहा कि 'कुछ लोग हमें बरगलाने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन दुनिया में पॉजिटिविटी अभी भी है और हम पॉजिटिव रहेंगे, हम सब साथ है और एक हैं'

शाहरुख खान नेट वर्थ, 40 ब्रांड के 'ब्रांड एंबेसडर' हैं Shahrukh Khan करोड़ों में है कमाई

Shahrukh Khan Net Worth

Shahrukh Khan Net Worth- शाहरुख खान की हर महीने की कमाई सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। King Khan यानी की शाहरुख की कमाई तकरीबन 12 करोड़ रुपये है। सूत्रों की मानें तो शाहरुख खान की नेटवर्थ 5 हजार करोड़ के पार है। जब शाहरुख खान पहली बार मुंबई आए थे तो उनके पास कोई बैक स्पोर्ट नहीं था। वह अपने दमपर मुंबई आए ताकि कुछ काम कर सकें और किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का रास्ता दिखाया। और आज शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह बन चुके हैं। 

शाहरुख खान ने जो भी अपनी लाइफ में हासिल किया वो सिर्फ और सिर्फ अपने दमपर किया। शाहरुख के घर की बात करें तो उनका घर किसी राजमहल से कम नहीं है। शाहरुख के घर का नाम 'मन्नत' है, जिसके बाहर रोजाना कई फैंस सिर्फ इसलिए आते है कि वह अपने फेवरेट स्टार की एक झलक देख पाए और उनके घर mannat के सामने फोटो खिंचवाएं। 

शाहरुख खान के घर की कीमत ही 200 करोड़ से कहीं ज्यादा की है। शाहरु खान का घर समुद्र के बिलकुल किनारे बसा हुआ है। सूत्रों की माने तो शाहरुख खान हर महीने तकरीबन 12 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।

शाहरुख खान 'KKR' के मालिक हैं

शाहरुख खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स 'KKR' टीम के मालिक हैं। इसके अलावा shahrukh khan लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम के मालिक भी हैं।

कार के हैं शौकीन

शाहरुख खान को गाड़ियों का बेहद शौक है। उनके पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास जितनी भी गाड़ियां हैं, उनकी नंबर प्लेट का नंबर 555 ही होता है, क्योंकि यह उनका लकी नंबर है। शाहरुख खान के पास Rolls Royce Phantom 8 कार है। कार कलेक्शन में BMW i8, Land Range Rover Sport कारें भी शामिल हैं। Mercedes Benz S Class समेत उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां है। इतना ही नहीं, उनकी वैनिटी वैन भी काफी लग्जरी है। किंग खान फिल्मों के आलावा स्पोर्ट्स टीम, ऐडर्वटिजमेंट, सोशल मीडिया से भी खूब कमाई करते हैं।


फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान (shahrukh khan movies) एक फिल्म के तकरीबन 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' की बात करें तो इस फिल्म के लिए (shahrukh khan net worth) उन्होंने 120 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'Pathaan' 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का सॉन्ग 'Besharam Rang' बेशर्म रंग रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में deepika padukone और शाहरुख खान की केमेस्ट्री फैंस को खूब लुभा रही है।

बर्थडे को लेकर शाहरुख खान ने फैंस से की थी अपील, इस बार का प्यार थोड़ा दूर से यार

बर्थडे को लेकर शाहरुख खान ने फैंस से की थी अपील

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन हैं। शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके बंगले मन्नत के बाहर जश्न का माहौल रहता है। शाहरुख हर साल अपने जन्मदिन पर बालकनी या बंगले की छत पर आकर अपने फैंस को शुक्रिया करते हैं। इस बार कोरोना की वजह से नजारा कुछ अलग होगा। क्योंकि इस किंग खान ने आस्क एसआरके के दौरान अपने फैंस से खास अपील की है।

27 अक्टूबर को शाहरुख के एक फैन ने उनसे पूछा कि इस बार बर्थडे प्लान क्या है सर, पुलिस हमें हमारी जन्नत यानी मन्नत के बाहर आने की परमिशन नहीं देगी। इस पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा किया कि इस बार मैं यही चाहता हूं कि कोई भीड़ न इकट्ठा करे। मेरा बर्थडे हो या कहीं और कोई जगह। इस बार का प्यार, थोड़ा दूर से यार।

शाहरुख खान इन दिनों आईपीएल 2020 की वजह से दुबई में हैं। उनके साथ उनका परिवार भी है। दुबई में आईपीएल का 13वां सीजन चल रहा है। अपनी टीम केकेआर को सपोर्ट करने वह फैमिली के साथ स्टोडियम में मौजूद रहते हैं। हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे के 25 साल पूरे हुए है। इस मौके पर शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल के नाम बदलकर राज मल्होत्रा कर लिया था। शाहरुख खान इस दिनों अभिनय से भले ही दूर हैं, लेकिन उनका प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट पूरी तरह सक्रिय हैं।

वहीं बतौर अभिनेता शाहरुख खान की अगली फिल्म पर अभी रहस्य बरकरार है। कहा जा रहा कि वह फिल्म पठान में नजर आएंगे। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। बतौर अभिनेता शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे।