Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Saif Ali Khan. Show all posts

Saif Ali khan: सैफ की ठुकराई वो फिल्म, जिसे वो ना छोड़ते तो शाहरुख आज किंग ऑफ रोमांस ना होते

Saif Ali khan Birthday

Saif Ali khan: बीते 3 दशक से फिल्मों में काम कर रहे सैफ अली खान आज, 16 अगस्त को अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं। सैफ अली खान ने 1993 में करियर शुरू किया लेकिन अकेले दम पर एक बड़ी हिट देने के लिए उनको काफी इंतजार करना पड़ा। हालांकि उनका ये इंतजार 1995 में ही खत्म हो सकता था। इस साल रिलीज हुई हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सैफ को ही ऑफर हुई थी। उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी। जिसके बाद शाहरुख ने ये फिल्म की। इस फिल्म से शाहरुख खान कितने बड़े स्टार हो गए, ये आज किसी से छुपा नहीं है।

ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के लिए शाहरुख खान मेकर्स की पहली नहीं थे। फिल्म में 'राज' के रोल में डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा सैफ अली खान को कास्ट करना चाहते थे। लंदन में रहने वाले लड़के के किरदार के लिए उनको सैफ परफेक्ट लगे थे, इसकी एक वजह सैफ का एक्सेंट भी था। सैफ ने कुछ और फिल्मों में बिजी होने की वजह से ये ऑफर ठुकरा दिया। सैफ अली खान के बाद आदित्य चोपड़ा ने शाहरुख खान को साइन कर लिया और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट बनी।



सैफ का परिवार और फिल्म करियर

सैफ अली खान पटौदी के नवाब परिवार से आते हैं। उनके पिता मंसूर अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे थे। उनको नवाब पटौदी के नाम से जाना जाता था। सैफ की मां शर्मिला टैगौर हिन्दी सिनेमा की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। सैफ ने पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी। उनसे तलाक के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी की। सैफ के 4 बच्चे हैं।

सैफ ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1993 में की थी। इस साल उनकी 4 फिल्में आई थीं। इसके बाद से सैफ लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। बड़े पर्दे के अलावा सैफ ने ओटीटी पर भी काम किया है। सैफ आखिरी बार फिल्म 'आदिपुरुष' में रावण का किरदार करते दिखे थे।

15 साल छोटी डिंपल से राजेश खन्ना ने रचाई थी शादी, इन 5 जोड़ियों में भी है उम्र का बहुत फासला


हिंदी सिनेमा के मशहूर सुपरस्टार राजेश खन्ना ने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दी थी और यह कमाल करने वाले वह इकलौते अभिनेता है. राजेश खन्ना ने खुद से उम्र में 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. शादी के समय राजेश खन्ना 31 साल के थे और डिंपल कपाड़िया 16 साल की थी. बॉलीवुड में कई जोड़ियां है जिनके बीच उम्र का बहुत ज्यादा फासला है.


मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर

मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर

मिलिंद सोमन ने 2018 में अंकिता से शादी की थी. मिलिंद सोमन 53 साल के हैं, जबकि अंकिता कमर 27 साल की है.

सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच उम्र में 10 साल का अंतर है. सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी और करीना शादी में गेस्ट बनकर पहुंची थी. करीना ने सैफ को अंकल कहकर बधाई भी दी थी.

कमल हासन और सारिका

कमल हासन और सारिका

कमल हासन ने 34 साल की उम्र में सारिका से दूसरी शादी की थी. उस समय सारिका केवल 28 साल की थी.

संजय दत्त और मान्यता दत्त

संजय दत्त और मान्यता दत्त

संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी के किस्से जगजाहिर है. संजय दत्त ने खुद से उम्र में 20 साल छोटी मान्यता दत्त से शादी की.

कबीर बेदी और परवीन दोसांज

कबीर बेदी और परवीन दोसांज

कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में खुद से 29 साल छोटी परवीन दोसांज के साथ शादी की. यह कबीर बेदी की चौथी शादी है. कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी परवीन दोसांझ से उम्र में 4 साल बड़ी है.

सैफ को करीना की फटकार::बेटे तैमूर से फिल्म प्रोमोशन से लेकर विज्ञापन तक करवाना चाहते थे सैफ अली खान, करीना कपूर ने कहा था-‘चीप मत बनो’

sail ali and taimur pic
सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। चार साल के तैमूर जब भी घर से बाहर निकलते हैं तब उनकी फोटोज वायरल हो जाती है। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए, सैफ ने एक बार खुलासा किया था कि उनके पास कुछ प्रोड्यूसर्स थे, जो तैमूर को उनकी फिल्मों के प्रमोशन में शामिल करने का सुझाव दे रहे थे। हालांकि करीना कपूर खान इस बात के लिए तैयार नहीं थी।

प्रोडयूसर्स ने दिया था सैफ को तैमूर से विज्ञापन कराने का सुझाव

सैफ ने बताया, “मैं जिस भी प्रोडयूसर के साथ काम कर रहा हूं, उन्होंने मजाक में कहा, ‘हाहा क्या हम उसे रख सकते हैं?’ कालाकांडी के साथ, वे रबर बैंड लगाना चाहते थे। हंटर में, वे उसे नागा साधु की विग लगाना चाहते थे।”

करीना ने सैफ की बात नहीं मानी

सैफ कहते हैं, “मेरी पत्नी कहती हैं, ‘इतने चीप मत बनो। तुम अपने बेटे (तैमूर) को बेच नहीं सकते हो। मैंने जवाब में करीना से कहा, ‘क्यों नहीं? चलो उससे ऐड कराते हैं। तैमूर वैसे भी इंटरनेट पर है। मैं सिर्फ यह कहने के लिए इस मंच का उपयोग कर रहा हूं कि अगर किसी के पास कोई अच्छा नैपी विज्ञापन या कुछ भी है। फिर मैंने मजाक में करीना से कहा कि वो पैसा हम ‘स्विट्जरलैंड में छुट्टियों’ पर खर्च करेंगे।”

दूसरे बेटे जेह को सुर्खियों से दूर रखेंगे सैफ और करीना

सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई में शादी की थी। 20 दिसंबर 2016 को उनके बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ। 12 अगस्त 2020 को सारा अली खान (सैफ और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी) के 25वें जन्मदिन पर सैफ-करीना ने ऐलान किया था कि वे दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। फिर करीना ने 21 फरवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दूसरे बेटे को जन्म दिया था। जहां तैमूर पर मीडिया का ध्यान गया, वहीं सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेटे जेह को सुर्खियों से दूर रखने का फैसला किया है।

करीना कपूर का बड़ा खुलासा, सैफ से शादी करने से पहले लोगों ने दी थी यह चेतावनी

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ियों में से एक मानी जाती है। एक समय पर करीना कपूर का नाम शाहिद कपूर के साथ जोड़ा गया था। लेकिन जल्दी ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए और करीना का दिल सैफ अली खान पर आ गया। काफी लंबे समय तो एक-दूसरे को डेट करने के बाद करीना ने सैफ से शादी कर ली और आज दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

Kareen Kapoor

सोशल मीडिया पर एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें करीना कपूर बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रही है। कुछ सालों पहले करीना करण जौहर के चैट शो में गई थी, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। इसी दौरान करीना कपूर ने खुलासा किया था कि सैफ अली खान से शादी करने से पहले कई लोगों ने मुझे मना किया था और कई तरह की चेतावनी भी दी थी।

Saif Ali Khan

कुछ लोगों ने कहा था कि सैफ पहले से शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं। करीना के मुताबिक उन्हें काफी खुशी है कि लोग आपके प्यार के बारे में काफी बातें करने लगे हैं। जब मेरी सैफ से शादी होने वाली थी तब हर कोई मेरे साथ ऐसा ही व्यवहार करता था कि तुम सैफ से शादी मत करो। वो पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

Kareen Kapoor

कुछ लोगों ने सवाल भी किए थे कि क्या सच में तुमने सैफ से शादी करने की ठान ली है। कुछ कहते थे कि आपका कैरियर खत्म हो जाएगा। इन बातों से मुझे लगता था कि प्यार में पढ़ना कितना बड़ा अपराध है? शादी करना कितना बड़ा अपराध है? चलो इसे करते हैं और देखते हैं कि आगे क्या होगा?

अंदर से कुछ ऐसा दिखता है सैफ अली खान का 800 करोड़ वाला पटौदी पैलेस, तस्वीरें देख कर दिल हो जाएगा खुश

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे ऐसे हैं जिनका घर बहुत ही आलीशान है. बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान का पटौदी पैलेस भी बहुत शानदार है जिसको देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. पटौदी पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है.

Saif Ali Khans Pataudi Palace

यह 10 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें 150 कमरे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घर की कीमत 800 करोड़ रुपए है. इस पैलेस में सात ड्रेसिंग रूम, 7 बैडरूम, 7 बिलियर्ड रूम, शानदार ड्राइंग और डाइनिंग रूम भी मौजूद है.


इस घर में सुख सुविधा के सभी सामान मौजूद हैं. इस पैलेस का निर्माण 1900 में रॉबर्ट टोल रिटेल द्वारा किया गया था. यह पैलेस हरियाणा के गुरुग्राम जिले के पटौदी कस्बे में स्थित है.

Saif Ali Khans Pataudi Palace

इस पैलेस में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. सैफ अली खान अपने परिवार के संग पटौदी पैलेस में अक्सर छुट्टियां मनाने जाते हैं.

Saif Ali Khans Pataudi Palace





मुंबई में आलीशान घर, पटौदी पैलेस और विदेश में लग्जीरियस बंगला, सैफ और करीना की कुल संपत्ति जानकर होगी हैरानी

सैफ अली खान और करीना कपूर की जोड़ी बॉलीवुड की हॉट जोड़ियों में से एक है. यह कपल अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर सैफ और करीना के आलीशान बंगले की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है. आज हम आपको सैफ और करीना की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं.

saif kareena home

बता दें कि सैफ का हरियाणा के पटौदी गांव में पुश्तैनी महल है जिसे पटौदी पैलेस के नाम से जाना जाता है. इसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपए बताई जाती है, जो 84 साल पहले बनाया गया था. पटौदी पैलेस में 150 कमरे हैं.

saif kareena home

सैफ और करीना का मुंबई में फॉर्चून हाइट्स नाम का एक बंगला भी है जिसकी कीमत लगभग 48 करोड़ रुपए है. सैफ और करीना का स्विट्जरलैंड में शानदार घर है जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है. इसके अलावा भोपाल में भी सैफ और करीना की भोपाल में भी प्रॉपर्टी है.

saif kareena home

खबरों के मुताबिक, भोपाल में सैफ-करीना की 1000 एकड़ की बेशकीमती जमीन है जहां फ्लैग स्टाफ हाउस है. सैफ 5 हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं तो करीना 450 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है. बता दें कि सैफ और करीना की शादी 2012 में हुई थी. उनका एक बेटा है जिसका नाम तैमूर अली खान है.





यह तीन कमियां सैफ अली खान को खलने लगी थी, इसी वजह से टूट गया अमृता से रिश्ता ?

सैफ अली खान ने खुद से उम्र में 12 साल छोटी अमृता सिंह से शादी की थी. इन दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की थी. इन दोनों की शादी 1991 में हुई थी. लेकिन शादी के 13 सालों बाद अचानक से सैफ और अमृता का तलाक हो गया. एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि आखिर उन्होंने अमृता से तलाक क्यों लिया था.

Amrita Saif Ali Khan

बता दें कि सैफ ने एक इंटरव्यू में यह कहा था कि आप जिससे शादी कर रहे हो उसमें कौन सी खूबियां होनी चाहिए. सैफ ने कहा था कि खुद से कम उम्र की लड़की से ही शादी करनी चाहिए, जिसके साथ आप फन कर सके.

Amrita Saif Ali Khan

सैफ ने कहा था- मैं बस इतनी सलाह देना चाहूंगा कि आप जिस से शादी कर रहे हैं वह खूबसूरत हो, फनी हो और नॉन जजमेंटल हो. आपके पार्टनर में यह तीनों चीजें जरूर होनी चाहिए. बता दें कि सैफ ने 2012 में खुद से उम्र में 10 साल छोटी करीना कपूर से शादी कर ली.

Amrita Saif Ali Khan

सैफ अपनी पत्नी करीना के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. करीना से शादी से पहले सैफ  ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेहतर होता अगर मेरी शादी किसी हॉट लड़की से हुई होती. इसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि शायद यही वजह थी कि सैफ और अमृता का रिश्ता टूट गया?