Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Rekha. Show all posts

रेखा से शादी के लिए अपनी मां को राजी नहीं कर पाए थे विनोद मेहरा, विवादों में रही जिंदगी

बॉलीवुड में विनोद मेहरा ने अपना करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था. विनोद मेहरा ने महज 13 साल की उम्र में फिल्म रागिनी में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. वह बहुत ही खुशनुमा अंदाज के थे. विनोद मेहरा ने बतौर ऐक्टर अपना करियर 1971 में रिलीज हुई फिल्म एक थी रीता से शुरु किया था. उनका स्टाइल सबसे जुदा था. वह हीरोइनों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे. उस जमाने की हर एक्ट्रेस विनोद मेहरा के साथ काम करना चाहती थी और उनके करीब आना चाहती थी.

vinod mehra  rekha

रेखा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. उस समय इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगती थी. इन दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी और ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों की शादी भी हुई थी. यह बताया जाता है कि विनोद मेहरा अपनी मां को शादी के लिए राजी नहीं कर पाए थे. जब वह कोलकाता में शादी करके रेखा को अपने घर ले गए तो विनोद मेहरा की मां ने रेखा को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया.

vinod mehra


रेखा ने जब उनके पैर छुए तो उन्होंने धक्का मार दिया और इसके बाद इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. विनोद मेहरा बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा को प्रतिष्ठा ना मिलने की वजह से उदास रहा करते थे. उनके पास जब बतौर अभिनेता ज्यादा कुछ नहीं रहा तो उन्होंने फिल्मों का निर्देशन करने का निर्णय किया. उन्होंने अपने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया.

vinod mehra

विनोद मेहरा ने फिल्म गुरुदेव बनाने का निर्णय किया जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर, अनिल कपूर और श्रीदेवी को साइन किया. लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं बन पाई और रिलीज से पहले ही विनोद मेहरा इस दुनिया को छोड़ कर चले गए.

आखिर क्यों अभिषेक और ऐश्वर्या रेखा को करते हैं इतना प्यार, जाने

अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. एक समय ऐसा था जब इन दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियों में छाई रहती थी. अमिताभ जहां अब बूढ़े होने लगे हैं वहीं रेखा का बचपना जारी है. रेखा ऐश्वर्या से बहुत प्यार करती हैं और ऐश्वर्या भी रेखा पर खूब प्यार लुटाती हैं. रेखा के प्रति अमिताभ बच्चन का प्यार भी किसी से छिपा नहीं है.

aishwarya rai rekha

हालांकि आपको बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या भी रेखा से बहुत प्यार करते हैं. वह उन्हें मां कहकर पुकारते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या-अभिषेक जो गुजर चुका है उसे भूलकर रेखा के प्रति कोई बुरी भावना नहीं रखना चाहते. दोनों के मन में रेखा के प्रति बहुत सम्मान है.

aishwarya rai rekha

साथ ही रेखा भी दोनों पर खूब प्यार लुटाती हैं, जिसके जवाब में उनके पास इन दोनों के लिए प्यार के अलावा और कोई विकल्प ही नहीं रहता. कई मौकों पर रेखा को अभिषेक और ऐश्वर्या पर प्यार दर्शाते हुए देखा गया है.

aishwarya rai rekha

रेखा ने एक इंटरव्यू में जया बच्चन पर निशाना साधा था. रेखा ने कहा था- मुझे क्या कहना है इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता. मैं तो दूसरी औरत हूं ना. माता-पिता भी शर्मसार हैं. कौन से माता-पिता होंगे कि जो चाहेंगे कि उनके बेटे का अफेयर हो और फिर इमेज की बात है ना. कोई भी अपने अंदर नहीं देखता.

अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी पर लिखने वाली हैं यह लेखिका, बोली- खटकती है रेखा के सिंदूर की 'रेखा'


बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. रेखा 64 साल की हो चुकी है. लेकिन आज भी उनकी अदाकारी लोगों को बहुत अच्छी लगती है. रेखा का असली नाम भानुरेखा है. रेखा ने अपना करियर तमिल फिल्मों से शुरू किया. लेकिन देखते ही देखते वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की कामयाब अभिनेत्री बन गई. रेखा ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अलावा पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

rekha  amitabh

रेखा का फिल्मी करियर तो बहुत सफल रहा. लेकिन असल जिंदगी में वह काफी विवादों में घिरी रही. रेखा की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. रेखा की पहली शादी विनोद मेहरा से हुई थी. दोनों शादी के बाद मुंबई वापस आए तो रेखा की सास ने उन्हें घर से बाहर धक्का देते हुए उन्हें मारने के लिए अपने पैरों से चप्पल निकाल ली थी, जिसकी वजह से दोनों का तलाक हो गया.

rekha  amitabh

इसके बाद रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार की खबरें आने लगी. रेखा तलाक के बाद भी अपने मांग में सिंदूर लगाती है और अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठते हैं कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है. अब हाल ही में यह पता चला है कि प्रख्यात साहित्यकार ममता कालिया अमिताभ बच्चन और रेखा के प्रेम प्रसंग पर एक किताब लिखने वाली हैं.

rekha  amitabh

ममता कालिया ने कहा कि जब भी मैं रेखा की मांग में सिंदूर की रेखा देखती हूं तो वह मुझे खटकती है. दो लोगों के बीच का रिश्ता शादी के बाद भी कहीं ना कहीं महसूस होता है. तब जबकि दोनों एक-दूसरे से बात भी नहीं करते. यह बात मुझे अंदर ही अंदर आंदोलित करती है कि मैं उनके बारे में कुछ लिखूं.

इस फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे राज बब्बर, देखें अनदेखी तस्वीरें


Smita Patil

राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे .राज बब्बर ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. राज बब्बर फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सफल हुए. वह कांग्रेस पार्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,
राज बब्बर की पहली शादी नादिरा से हुई थी. लेकिन राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी का साथ छोड़ दिया था. हालांकि स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए थे. राज बब्बर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने अपने दौर की लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के साथ फिल्में की. फिल्म निकाह में राज बब्बर की एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी जिसमें उनके साथ सलमा आगा ने भी काम किया था. राज बब्बर को फिल्म भीगी पलकें की शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल से प्यार हो गया था.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने फिल्म इंसाफ का तराजू में एक बलात्कारी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था और जीनत अमान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थी. इस फिल्म के बाद राज बब्बर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

रेखा की वजह से आज तक कुंवारे हैं सलमान, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

Salman Rekha

सलमान खान कब शादी करेंगे, यह सवाल उनके फैंस के मन में हमेशा चलता रहता है. इस सवाल का जवाब आज तक कोई नहीं दे पाया. हालांकि सलमान खान ने शादी क्यों नहीं की, इसके पीछे का जवाब मिल चुका है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने एक बड़े राज से पर्दे उठाया.

 Salman

रेखा ने बताया कि आखिर आज तक सलमान कुंवारे क्यों हैं. रेखा सलमान का पहला और सच्चा प्यार हुआ करती थी. रेखा ने बताया कि जब सलमान चार पांच साल के थे तब वह सुबह-सुबह बांद्रा के इलाके में मॉर्निंग वॉक पर जाया करती थी. रेखा ने बताया कि उस समय सलमान उन्हें प्यार से मान बुलाया करते थे और उनके पीछे घूमने जाते थे.

 Salman

रेखा जब घर वापस लौटती थीं तो सलमान अपनी मां से कहते थे कि जब बड़े हो जाएंगे तो रेखा से शादी करेंगे. रेखा ने हंसते हुए कहा कि शादी अब तक हुई नहीं और सलमान अभी तक इसी वजह से कुंवारे हैं.

 Salman

वैसे सलमान का बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा. हालांकि आज तक उनकी किसी से शादी नहीं हो पाई. सलमान और संगीता बिजलानी की शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया.

इन सात पुरुषों के साथ जुड़ चुका है बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का नाम

photo-gallery-actress-rekha-affairs-with-these-stars

रेखा बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही. रेखा का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा. रेखा की खूबसूरती के आज भी लाखों दीवाने हैं. वह दिन पर दिन और भी ज्यादा खूबसूरत होती जा रही हैं. रेखा के जन्म के समय ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की थी कि उनके ग्रह नक्षत्र ऐसे हैं कि उन्हें कभी विवाहित जीवन का सुख प्राप्त नहीं होगा.

rekha

रेखा के पिता ने उनकी मां से कभी शादी नहीं की थी. इसी वजह से रेखा अपने पिता से नफरत करती थी और उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. रेखा का कई अभिनेताओं के साथ नाम जुड़ा जिनमें नवीन निश्चल, विश्वजीत, जितेंद्र कुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का नाम शामिल है.

rekha

हालांकि रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही थी. रेखा अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर में अकेले ही रहती हैं. उनकी जिंदगी काफी रहस्यमई मानी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि रेखा ने अभिनेता विनोद मेहरा के साथ शादी की थी. लेकिन विनोद की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था.

rekha

इसी वजह से विनोद मेहरा ने रेखा से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. रेखा ने अपने करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया. रेखा और अमिताभ बच्चन की वजह से जया और अमिताभ के रिश्ते में भी दरार आ गई थी.

रेखा और जया में से कौन है ज्यादा अमीर, जाने दोनों की कुल संपत्ति

Rekha, Jaya Bachchan, Amitabh Bachchan,

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों का जब भी जिक्र होता है तो उसमें रेखा और जया बच्चन का नाम जरूर शामिल होता है. दोनों ही अभिनेत्रियों ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की. रेखा आज भी अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए जानी जाती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर रेखा और जया में से किसके पास ज्यादा संपत्ति है. आइए जानते हैं.

jaya bachchan rekha

रेखा हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री है जो आज भी फिल्मों में काफी एक्टिव है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. इसके अलावा वह रियलिटी शोस, इवें ट में भी हिस्सा लेती हैं इसके लिए रेखा काफी मोटी फीस भी होती है.

jaya bachchan rekha

रेखा ने अपने करियर में 190 से ज्यादा फिल्में की हैं. रेखा का मुंबई के बांद्रा इलाके में एक सुंदर सा बंगला है. रेखा को महंगी डिजाइनर साड़ियां और गोल्ड ज्वेलरी पहनने का बहुत शौक है.

jaya bachchan rekha

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जया बच्चन की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए है. जया के पास 12 गाड़ियां हैं. जया बच्चन की फ्रांस, पुणे, भोपाल और अहमदाबाद में भी प्रॉपर्टी है. उनके पास करोड़ों रुपए की ज्वैलरी है.