Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Reena Roy. Show all posts

Shatrughan Sinha का शादी के बाद भी रीना रॉय से रहा अफेयर, सब जानते हुए भी पूनम सिन्हा क्यों रहीं चुप

Shatrughan Sinha का शादी के बाद भी रीना रॉय से रहा अफेयर, सब जानते हुए भी पूनम सिन्हा क्यों रहीं चुप

Shatrughan Sinha का शादी के बाद भी रीना रॉय से रहा अफेयर

Shatrughan Sinha: शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) 70 और 80 के दशक के स्टार थे, हालांकि तब भी फिल्मों से ज्यादा उनके अफेयर के चर्चे होते थे. आज भी रीना रॉय के साथ उनके रोमांटिक रिश्ते की खूब चर्चा होती है। कई लोगों का यह भी कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा की असली मां रीना रॉय हैं।

दोनों की शक्ल भी काफी मिलती-जुलती है। लोग आज भी सोचते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा शादी के बाद रीना रॉय से अलग हो गए, लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ। पूनम सिन्हा ने एक बार अपने रिश्ते का सच लोगों के सामने रखा था।

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की नजदीकियां शादी के बाद भी बनी रहीं, जिसका बुरा असर पूनम सिन्हा की जिंदगी पर भी पड़ा, लेकिन बच्चों की खातिर उन्होंने हालात से समझौता कर लिया. इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम सिन्हा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘सच्चाई यह है कि मैं कभी उनके बीच नहीं आई और रीना रॉय को खुली छूट दी।’
शादी के बाद भी Shatrughan Sinha रोमांटिक रिश्ते में थे

पूनम सिन्हा जानती थीं कि शत्रुघ्न सिन्हा शादी के बाद भी रीना रॉय के साथ रोमांटिक रिश्ते में हैं, फिर भी उन्हें यकीन था कि वह रीना से शादी नहीं करेंगे। पूर्व मिस इंडिया ने कहा था, ‘शत्रुघ्न ऐसी लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे, जो भरोसे के लायक न हो। मुझे पता था कि शादी के बाद उनका पुराना रोमांस फिर से जिंदा हो गया है।

रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर का थामा हाथ

66 साल की रीना रॉय अपने करियर के चरम पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने के बाद इंग्लैंड चली गईं। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि दोनों बिल्कुल अलग लोग हैं। कुछ समय साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए।

Shatrughan Sinha

Shatrughan Sinha

रीना भारत लौट आई। ComicDoor की रिपोर्ट के मुताबिक, रीना रॉय ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘एक बार मैंने अपनी मां से पूछा- शादी का मतलब क्या है? उन्होंने इतना ही कहा था कि – शादी का मतलब जीना है, जीना है। मैंने तब उनकी बात मान ली, नहीं तो मैं कब का भारत लौट आया होता।

जब Shatrughan Sinha ने रीना रॉय के बारे में अपने दिल की बात कह दी

Shatrughan Sinha का शादी के बाद भी रीना रॉय से रहा अफेयर

76 साल के शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार शादी के बाद रीना रॉय के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया था। ‘बॉलीवुड शादी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने कहा था, ‘अगर रीना रॉय सिर्फ शत्रुघ्न सिन्हा की परवाह करती हैं तो दूसरों को इससे दिक्कत क्यों है? वह और उसका परिवार सलाह और समर्थन के लिए मुझसे संपर्क करता है।

इसलिए मैं उन्हें इग्नोर करता हूं और अपने से दूर रखता हूं, क्योंकि मैं शादीशुदा हूं.शत्रुघ्न सिन्हा अब फिल्मों से दूर राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने 6 जुलाई 1980 को पूनम सिन्हा से शादी की।

Shatrughan Sinha And Reena Roy: जब शत्रुघ्न सिन्हा से दूरियां बना रीना रॉय ने थामा था पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाथ, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

Shatrughan Sinha And Reena Roy: जब शत्रुघ्न सिन्हा से दूरियां बना रीना रॉय ने थामा था पाकिस्तानी क्रिकेटर का हाथ, जानें उनसे जुड़ी खास बाते

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय की जिंदगी से जुड़े कई दर्दनाक किस्से हैं। उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया और आखिरकार उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की प्रेम कहानी मीडिया में सुर्खियों में थी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन आखिर में इनका रिश्ता टूट गया।

Shatrughan Sinha And Reena Roy

शत्रुघ्न सिन्हा से ब्रेकअप के बाद रीना की जिंदगी में उस समय के मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान आए। दोनों ने 1983 में दोबारा शादी की। शादी के बाद रीना पाकिस्तान चली गईं और वहां मोहसिन के साथ खुशी-खुशी अपना जीवन बिताया। (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

शादी के बाद रीना और मोहसिन को ‘जन्नत’ नाम की एक बेटी हुई, हालांकि बेटी के जन्म के कुछ साल बाद 1990 में उनका तलाक हो गया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि रीना अफने खुद को अपने पति मोहसिन की लाइफस्टाइल से नहीं जोड़ पा रही थीं. (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

तलाक के बाद रीना की बेटी ‘जन्नत’ की कस्टडी उनके पति मोहसिन के पास थी। फिर रीना भारत वापस आ गईं, लेकिन वो हर हाल में अपनी बेटी की कस्टडी चाहती थीं। वह अपनी बेटी को भारत लाने की पूरी कोशिश कर रही थीं, तभी शत्रुघ्न सिन्हा को इस बात का पता चला। (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

रीना का दर्द भांपते हुए शत्रुघ्न सिन्हा उनकी मदद के लिए आगे आए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल जियाउल हक की बेटी के अच्छे दोस्त थे. इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा को उनके घर आना-जाना पड़ता था. (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

शत्रुघ्न को जब रीना की परेशानी का पता चला तो उन्होंने जियाउल हक को ये सारी बातें बताईं। उन्होंने जियाउल हक से गुजारिश की थी कि रीना को उनकी बेटी की कस्टडी मिलनी चाहिए, तब जियाउल हक ने शत्रुघ्न सिन्हा की बात मान ली और ‘जन्नत’ की कस्टडी रीना रॉय को सौंप दी। (फोटो साभारः Instagram @reenaroy_mylove)

Shatrughan Sinha And Reena Roy

Shatrughan Sinha And Reena Roy

बाद में रीना ने अपनी बेटी का नाम ‘जन्नत’ बदलकर ‘सनम’ कर दिया। भारत वापस आने के बाद रीना ने फिर से बॉलीवुड में काम करने की इच्छा जताई, लेकिन उन्हें इसमें कोई सफलता नहीं मिली, इसलिए उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली और फिर अपनी बेटी के साथ मुंबई में अभिनय की क्लास लेने लगीं।

इन तस्वीरों में वाकई रीना रॉय की कार्बन कॉपी लगती हैं सोनाक्षी सिन्हा

sonakshi sinha reena roy


सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में फिल्म दबंग से डेब्यू किया था. सोनाक्षी की शक्ल काफी हद तक रीना रॉय से मिलती है. जिसके बाद से ऐसी अफवाहें उड़ने लगी कि सोनाक्षी रीना रॉय की बेटी है. हालांकि यह सच नहीं है. लेकिन सोनाक्षी की शक्ल देखकर तो कोई भी यही कहेगा. सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में फिल्म दबंग से डेब्यू किया था.

sonakshi sinha reena roy

डेब्यू फिल्म में उनका लुक रीना रॉय से बहुत ज्यादा मिल रहा था. इसी वजह से सोनाक्षी के रीना रॉय की बेटी होने की चर्चा होने लगी. ऐसा इसलिए भी था क्योंकि एक समय शत्रुघ्न सिन्हा का रीना रॉय के साथ अफेयर भी रहा था. रीना रॉय ने फिल्म कालीचरण में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम किया था. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए.

sonakshi sinha reena roy

दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा पूनम के साथ शादी कर ली. शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप में रहे. लेकिन जब रीना रॉय को लगा कि शत्रुघ्न उनसे शादी नहीं करेंगे तो रीना रॉय ने उनसे दूरी बना ली और पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान के साथ शादी कर ली. हालांकि रीना रॉय की शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकी. कुछ ही सालों में उनका तलाक हो गया.

sonakshi sinha reena roy

sonakshi sinha reena roy

sonakshi sinha reena roy

sonakshi sinha reena roy

रीना रॉय ने कई बार इन बातों का खंडन भी किया कि उनके और सोनाक्षी के बीच कोई रिश्ता नहीं है. सोनाक्षी अपनी मां पूनम की तरह दिखती है. सोनाक्षी भी इन बातों से काफी गुस्सा हो गई थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी शक्ल उनकी मां पूनम से मिलती है.

मुस्लिम परिवार में पैदा हुई ये 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियां, लेकिन हिंदू नाम से बनाई पहचान


बॉलीवुड इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनका जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ. लेकिन उन्होंने अपनी पहचान नाम बदलकर बधाई.

तब्बू

 तब्बू

तब्बू बॉलीवुड का जाना माना चेहरा है. उनका जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ. तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है. लेकिन उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम तब्बू रख लिया.

रीना रॉय

रीना रॉय

रीना रॉय का जन्म भी मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनका असली नाम सायरा अली है. लेकिन बॉलीवुड में कदम रखते ही उन्होंने अपना नाम सायरा अली से रीना रॉय रख लिया.

मधुबाला

मधुबाला

मधुबाला 60-70 के दशक की बहुत ही कामयाब और खूबसूरत अदाकारा रही. मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम था. लेकिन उन्होंने अपनी पहचान हिंदू नाम से बनाई.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है जिनके करोड़ फैन है. बता दें कि आलिया भट्ट को लोग हिंदू समझते हैं. लेकिन वह मूल रूप से मुस्लिम खानदान से ताल्लुक रखती है. आलिया भट्ट के दादाजी का नाम शिरीन मोहम्मद अली था.

मान्यता दत्त

मान्यता दत्त

मान्यता दत्त संजय दत्त की पत्नी है. लेकिन उनका असली नाम दिलनवाज शेख है. मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी है. लेकिन मान्यता ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया.

रीना रॉय के दीवाने थे शत्रुघ्न सिन्हा, शादी की बात सुनकर फूट-फूटकर रोए थे बच्चों की तरह

शत्रुघ्न सिन्हा का डायलॉग खामोश आज भी लोग अक्सर बोलते रहते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने विलेन का किरदार निभा कर खूब लोकप्रियता बटोरी. शत्रुघ्न सिन्हा ने कालीचरण, विश्वनाथ, दोस्ताना, क्रांति, काला पत्थर जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन वह अपने अफेयर की वजह से भी सुर्खियों में रहे. उनका नाम रीना रॉय के साथ जोड़ा गया.

 shatrughan sinha  reena roy

रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म कालीचरण में एक साथ काम किया था. इसी दौरान इन दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी. अक्सर इन दोनों की प्रेम कहानी के किस्से अखबारों और मैगजीन में छपते रहते थे. हालांकि इन दोनों का रिश्ता किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सका. रीना किसी काम के सिलसिले में लंदन गई थी. इसी बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व मिस इंडिया पूनम सिन्हा से शादी कर ली.

 shatrughan sinha  reena roy

यह खबर सुनकर रीना रॉय को हैरानी हुई और वह वापस भारत आ गई और शत्रुघ्न सिन्हा के घर पहुंच कर उनसे जवाब मांगा. शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा का रीना रॉय के साथ संबंध रहा. लेखक भारती एस प्रधान ने बताया था कि जब शत्रुघ्न सिन्हा को रीना रॉय की शादी की बात पता चली थी तो वह बच्चों की तरह फूट-फूट कर रोए थे.

 shatrughan sinha  reena roy

उन्होंने बताया कि पहलाज निहलानी ने शत्रुघ्न सिन्हा को रीना रॉय की शादी के बारे में बताया. पहलाज निहलानी की बात सुनकर शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय को फोन किया और वह बच्चों की तरह रोने लगे. निहलानी ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी भी शत्रुघ्न सिन्हा को पहले इस तरह रोते हुए नहीं देखा था. शत्रुघ्न सिन्हा ने भी खुद माना कि शादी के बाद भी उनका रीना रॉय के साथ अफेयर रहा और इस बारे में उनकी पत्नी को भी सब कुछ पता था.

कभी करती थी इंडस्ट्री पर राज, अब 48 सालों में इतनी बदल गई है ये बॉलीवुड अभिनेत्री

reena roy

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रीना रॉय का 7 फरवरी को जन्मदिन होता है. रीना रॉय ने अपने फिल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाए. उनके किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया. वह अपने समय में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री रही. रीना रॉय को फिल्मों से दूरी बनाए हुए 20 साल हो चुके हैं. इतने सालों में उनके लुक में बहुत ज्यादा बदलाव आया है.

reena roy

रीना रॉय ने अपना करियर फिल्म जरूरत से शुरू किया था जो 1972 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक सीन था जिसमें रीना और बहुत ज्यादा पतली नजर आ रही है. रीना रॉय को फिल्मों में एंट्री करने के लिए बहुत स्ट्रगल करना पड़ा. रीना रॉय के लुक में समय के साथ बदलाव आ गया. उन्होंने नागिन, कालीचरण जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया.

reena roy

रीना रॉय देखते ही देखते बॉलीवुड का नामी चेहरा बन गई. वह अपनी जिंदगी में बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश थी. हर कोई उनकी अदाओं का दीवाना हो जाता था. रीना रॉय जैसे-जैसे सफलता हासिल करती गई, वैसे-वैसे उनके लुक में भी बदलाव होता गया.

shatrughan-sinha-reena-roy-poonam-sinha

रीना रॉय ने एक समय अचानक से बॉलीवुड से दूरी बना ली. उसके बाद उनके लुक में बहुत ज्यादा बदलाव आ गया है. रीना रॉय को आखिरी बार फिल्म रिफ्यूजी में देखा गया था, जो 2000 में रिलीज हुई थी. रीना रॉय का वजन काफी बढ़ गया है और अब वह कुछ ऐसी नजर आती है.

46 सालों में कितना बढ़ गया है रीना रॉय का वजन, देखें पहले और अब की तस्वीरें

reena roy now and then

रीना रॉय ने बॉलीवुड में कई सालों तक राज किया. उन्होंने अपने करियर में लीड रोल से लेकर मां तक की भूमिका निभाई. वह अपने जमाने की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस रहीं. रीना रॉय को फिल्मों से दूरी बनाए कई साल हो चुके हैं. इतने सालों में उनके लुक में भी काफी बदलाव आ गया है.

reena roy

रीना रॉय ने अपना फिल्मी करियर 1972 में रिलीज हुई फिल्म जरूरत से शुरू किया था. रीना रॉय को फिल्मों में आने के लिए बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी थी. रीना रॉय के लुक में समय के साथ बदलाव होता गया. उनको फिल्म जैसे को तैसा से बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. इसके बाद उन्होंने नागिन और कालीचरण जैसी फिल्मों में काम किया, जिससे उनका करियर बुलंदियों पर पहुंच गया.

reena roy

रीना रॉय बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश एक्ट्रेस थीं. वह देखते ही देखते बॉलीवुड का नामी चेहरा बन गई. रीना रॉय की अदाओं का हर कोई दीवाना हो जाता था. रीना रॉय ने बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल किया, जो हर कोई करना चाहता है. रीना रॉय का बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं था. उन्होंने अपने दम पर कामयाबी हासिल की.

reena roy

रीना रॉय हर तरह के आउटफिट में बहुत खूबसूरत लगती थी. रीना रॉय को फिल्म रिफ्यूजी आखिरी बार देखा गया. इसके बाद वह किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है. अब रीना रॉय पूरी तरह से बदल चुकी हैं. उनका वजन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है.