Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Rati Agnihotri. إظهار كافة الرسائل

40 सालों में पूरी तरह से बदल गई 80 के दशक की ये मशहूर अभिनेत्री, पहचान पाना भी होगा मुश्किल

हिंदी और साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रति अग्निहोत्री का 10 दिसंबर को जन्मदिन था. रति अग्निहोत्री बचपन से ही एक्टिंग में करियर बनाना चाहती थी. उन्होंने 10 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया और 16 साल की उम्र में उन्होंने पहली फिल्म की. रति अग्निहोत्री ने 80 के दशक में बहुत कामयाबी हासिल की. रति अग्निहोत्री को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 40 साल हो चुके हैं और इन सालों में वह काफी बदल गई है.

then-and-now-40-years-rati-agnihotri-huge-transformation-in-looks

रति अग्निहोत्री ने अपनी पहली ही फिल्म पुदिया वरपुकल से धमाल मचा दिया था. यह फिल्म 1979 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म से रति रातों-रात सुपरस्टार बन गई. रति ने 3 सालों में 32 कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. रति ने बॉलीवुड में 43 फिल्मों में काम किया.

then-and-now-40-years-rati-agnihotri-huge-transformation-in-looks

9 फरवरी 1985 को उन्होंने अनिल वीरवानी के साथ शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. शादी के कुछ साल बाद उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. 30 सालों तक रति अग्निहोत्री फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही. लेकिन एक दिन अचानक से वह पुलिस स्टेशन में अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करने आई. उनको पुलिस स्टेशन में देखकर सब हैरान रह गए.

then-and-now-40-years-rati-agnihotri-huge-transformation-in-looks

रति ने 2015 में अपने पति से तलाक ले लिया और वह अपने बेटे के साथ रह रही हैं. रति अग्निहोत्री ने 2001 में फिल्मों में वापसी की. उन्होंने फिल्म कुछ खट्टी कुछ मीठी में काजोल की मां का किरदार निभाया था. 2016 में रिलीज हुई फिल्म डिक्टेटर में उनको आखिरी बार देखा गया. समय के साथ उनका लुक बहुत बदल गया है.

बेटे के लिए 30 सालों तक घरेलू हिंसा सहती रही ये अभिनेत्री, फिर की फिल्मों में वापसी

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रति अग्निहोत्री आज 58 साल की हो गई है. रति अग्निहोत्री ने महज 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी पहली फिल्म पुदिया वरपुकल 1979 में रिलीज हुई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म के लिए रति ने तमिल सीखी. रति को इस फिल्म से बहुत ज्यादा सफलता मिली. उन्होंने इस फिल्म के बाद 3 साल के अंदर 32 कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया.

Rati Agnihotri Birthday

रति ने इसके बाद फिल्म एक दूजे के लिए के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म भी हिट रही. रति ने अपने करियर में 43 हिंदी फिल्मों में काम किया. शादी से कुछ दिन पहले ही उनके पिता इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. रति अग्निहोत्री ने 9 फरवरी 1985 को अनिल वीरवानी के साथ शादी की. शादी करने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

Rati Agnihotri Birthday

1987 में रति ने बेटे तनुज को जन्म दिया और वह अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गई. शादी के बाद भी रति को फिल्मों के ऑफर आए. लेकिन उन्होंने काम नहीं किया. 30 साल तक वह लाइमलाइट से दूर रहीं. लेकिन एक दिन अचानक से उनको पुलिस स्टेशन में देखा गया, जहां वह अपने पति के विरुद्ध प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और जान से मारने की धमकी देने का केस करने आई थी.

Rati Agnihotri Birthday

रति ने बताया कि उनके पति उनको कई सालों से प्रताड़ित कर रहे थे. लेकिन वह केवल अपने बेटे की वजह से इतने सालों तक सब कुछ चुपचाप सहती रही. वह अपने बेटे तनुज को खुश रखना चाहती थी. इस बारे में तनुज को कुछ भी नहीं पता था. लेकिन जब उसे पता चला तो उसने मुझसे कहा कि मां जैसी जिंदगी चाहे जियो. आप वही करो जो आपको अच्छा लगे. बता दें कि रति ने 2015 में तलाक ले लिया और आज वह अपने बेटे के साथ जिंदगी जी रही हैं.

3 साल में 32 फिल्में देकर इस अभिनेत्री ने मचाया था धमाल, फिर एक दिन पुलिस स्टेशन में...

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं रति अग्निहोत्री का आज जन्मदिन है. रति को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उन्होंने 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया. 16 साल की उम्र में रति अग्निहोत्री को फिल्म में काम करने का मौका मिला. रति अग्निहोत्री ने एक बार स्कूल प्ले में हिस्सा लिया. इस दौरान तमिल फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर भारती राजा ने रति अग्निहोत्री को देखा और वह उनकी एक्टिंग से बहुत प्रभावित हुए. इसके बाद उन्होंने रति को फिल्म में काम करने का प्रस्ताव दिया.

Rati Agnihotri Birthday

रति के पिता इस फिल्म के लिए राजी हो गए. 1979 में रिलीज़ हुई फ़िल्म पुदिया वरपुकल रति अग्निहोत्री की पहली फिल्म थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म से रति रातों-रात मशहूर हो गई और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. रति अग्निहोत्री बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखती थी. 3 सालों में उन्होंने 32 कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया.

Rati Agnihotri Birthday

रति अग्निहोत्री ने साउथ फिल्मों में सफलता पाने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. उन्होंने 1981 में रिलीज हुई फिल्म एक दूजे के लिए से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. बता दें कि रति ने 9 फरवरी 1885 को अनिल वीरवानी से शादी की. हालांकि शादी से पहले ही उनके पिता इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. रति ने शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. उन्होंने 1987 में एक बेटे को जन्म दिया.

Rati Agnihotri Birthday

रति लगभग 30 सालों तक लाइमलाइट से दूर रहीं. एक दिन अचानक से वह पुलिस स्टेशन में नजर आईं और उन्हें पुलिस स्टेशन में देखकर सब हैरान रह गए. पुलिस स्टेशन में उन्होंने अपने पति अनिल विरवानी के विरुद्ध घरेलू हिंसा, मारने-पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. रति ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पति उनके साथ कई सालों से ऐसा व्यवहार कर रहे थे. लेकिन वह अपने बेटे तनुज के लिए इतने सालों तक चुप रहीं.

बेटे के लिए चुपचाप मार खाती रही ये मशहूर एक्ट्रेस, शादी के 30 साल बाद लिया तलाक

मशहूर अभिनेत्री रति अग्निहोत्री आज अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं. रति अग्निहोत्री ने महज 10 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. वह बचपन से ही एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं. जब रति 16 साल की हुई तो उनका परिवार चेन्नई में आकर बस गया, जहां उन्होंने स्कूली पढ़ाई की और वह एक्टिंग भी किया करती थी.रति ने एक बार एक स्कूल प्ले में एक्टिंग की. इसी दौरान उनको मशहूर तमिल फिल्म डायरेक्टर भारती राजा ने एक्टिंग करते हुए देखा. वह तुरंत रति के पिता से मिले और उनसे वादा किया कि वह 1 महीने के अंदर यह फिल्म बना देंगे.

Rati Agnihotri Birthday

रति के पिता इस ऑफर के लिए राजी हो गए. इस तरह रति ने 16 साल की उम्र में फिल्म पुदिया वरपुकल में काम किया जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. रति ने इस फिल्म के लिए तमिल भाषा भी सीखी. रति इस फिल्म से रातोंरात मशहूर हो गई. अब उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे. दो-तीन साल के अंदर ही उन्होंने 30 से ज्यादा कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में काम किया.

Rati Agnihotri Birthday

रति ने रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी जैसे कई बड़े सितारों के साथ फिल्में की. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म एक दूजे के लिए से कदम रखा. इस फिल्म का क्लाइमैक्स लोगों को बहुत ही पसंद आया. रति ने 43 हिंदी फिल्मों में काम किया. उन्होंने 9 फरवरी 1985 को बिजनेसमैन अनिल वीरवानी के साथ शादी की. शादी के बाद उन्होंने एक बेटे तनुज को जन्म दिया और उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.

Rati Agnihotri Birthday

रति बहुत ही खूबसूरत थी. रति 30 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही. लेकिन अचानक से एक दिन वह पुलिस स्टेशन में नजर आई. उन्होंने अपने पति के ऊपर घरेलू हिंसा और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. रति ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए इतने समय से सब कुछ सह रही थी. लेकिन एक ना एक दिन तो उन्हें तलाक लेना ही था. 2015 में रति अलग हो गई और अब वह अपने बेटे के साथ रहती हैं.