राखी हाल ही में अदाकारा मराठी बिग बॉस से बाहर आईं हैं और अब उन्होंने आदिल से शादी कर सभी को हैरान कर दिया है। हालांकि राखी ने 7 महीने पहले ही आदिल से निकाह कर लिया था। आदिल ने उनसे शादी की बात छुपाने के लिए कहा था। आदिल से निकाह कर राखी सावंत ने धर्म परिवर्तन किया है। उन्होंने अपना नाम फातिमा रखकर आदिल से शादी की है।
इस बीच राखी की एक फोटो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देख लोग आग बबूला हो गए हैं। दरअसल राखी की एक फोटो पाकिस्तानी झंडे के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो पाकिस्तानी झंडे में लिपटी नजर आ रही हैं. राखी सावंत को ट्विटर पर लोग देशद्रोही कह रहे हैं। लोग इसे उनके निकाह से जोड़कर देख रहे हैं।
हालांकि इस तस्वीर का सच कुछ और ही है। ये है कि यह उनकी एक फिल्म का दृश्य है। इस फोटो को राखी ने खुद मई 2019 में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। ये तस्वीर फिल्म 'धारा 370' की थी।
हनीमून से पहले राखी और आदिल उमरा के लिए जाएंगे। राखी ने कहा, 'पहले तो उमरा के लिए जाएंगे। अगर वहां हमारा रिश्ता पक्का हो गया, तो दुनिया की कोई कायनात उसे तोड़ नहीं सकती, जिसे अल्लाह जोड़ता है, उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता। मेरा रिश्ता इस बार जुड़ जाए और मेरा घर बस जाए बस। मुझे आप सबकी दुआओं की जरुरत है।'
Rakhi Sawant Wedding: आदिल खान दुर्रानी से महज सप्ताह भर पहले एक्ट्रेस राखी सावंत ने निकाह कबूल किया था, लेकिन अचानक से ना जाने रोती-बिलखती मीडिया के सामने राखी ने अपनी शादी को लेकर दर्द बांटा। दरअसल, राखी सावंत का यह कहना था कि आदिल ने उनसे शादी तो कर ली है, लेकिन वह राखी और उनकी शादी को सबके सामने कबूल करना नहीं चाहते। राखी का यह भी कहना था कि उनकी शादी की खबर उनकी मां जया सावंत को नहीं पता है क्योंकि राखी की मां जया सावंत इस समय अस्पताल में एडमिट हैं और कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी का इलाज करा रहीं हैं। ऐसे में अब शादी के हफ्ते भर बाद आदिल खान दुर्रानी मीडिया के सामने आएं हैं और उन्होंने खुलकर पूरी दुनिया के सामने अपनी और राखी के निकाह की बात को कबूल किया है और कहा है कि उन्होंने किसी को धोखा नहीं दिया है। इसलिए वह सोशल मीडिया के सामने अपनी शादी (Rakhi Sawant-Adil Khan) का ऐलान कर रहें हैं
Rakhi Sawant-Adil Khan Wedding
बॉलीवुड ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के शौहर आदिल खान दु्र्रानी (Adil Khan) ने उन्हें धोखा नहीं दिया है। आदिल खान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर राखी संग शादी का सरेआम एलान किया है। आदिल खान दुर्रानी ने इन तमाम अफवाहों को खंडन करते हुए अपना रिएक्शन साफ कर दिया है।
आदिल ने निकाह किया कबूल आदिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कैप्शन में लिखा 'तो अंत में राखी सावंत मैंने ऐसा कभी नहीं कहा है कि मैंने तुमसे शादी नहीं की है। बस कुछ चीजे संभालनी थी, इसलिए चुप रहना पड़ा। राखी सावंत हम दोनों को शादी के नए जीवन की ढ़ेर सारी मुबारकबाद'।