Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Rajnikant. إظهار كافة الرسائل

जब बिना एडवांस मेकअप भी कराने को तैयार नहीं हुए रजनीकांत, प्रोड्यूसर ने कर दिया था फिल्म से बाहर

रजनीकांत आज 69 साल के हो गए हैं. रजनीकांत 160 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं. 70 के दशक में वह बड़े सुपरस्टार नहीं थे, तब साइनिंग अमाउंट का कुछ हिस्सा एडवांस में मांगने की वजह से एक प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया था. इसका खुलासा खुद रजनीकांत ने अपनी अपकमिंग फिल्म दरबार के ऑडियो लॉन्च इवेंट में किया. रजनीकांत ने बताया कि यह घटना 1977 की है, जब मेरी फिल्म 6 वयाथिनिले को रिलीज हुए एक हफ्ता ही हुआ था. इसी दौरान एक प्रोड्यूसर ने मुझे एक अच्छा रोल ऑफर किया. जबकि लीड हीरो कोई और था.

Rajinikanth Was Thrown Out From A Movie After The Demand Of Advance

मैंने 10 हजार रुपए से से मोलभाव शुरू किया और 6 हजार रुपए से  पर बात बन गई. उस वक्त टोकन मनी के रूप में 100-200 रुपए एडवांस में देने का रिवाज था. मैंने हजार रुपए एडवांस मांगे तो उसने कहा- फिलहाल तो पैसे नहीं है. तुम्हें अगले दिन एडवांस मिल जाएगा. इसके बाद जब एग्रीमेंट की औपचारिकता पूरी करने मैनेजर आया तो रजनीकांत ने पैसे मांगे.

Rajinikanth Was Thrown Out From A Movie After The Demand Of Advance

मैनेजर ने प्रोड्यूसर को फोन किया तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दिन शूट लोकेशन पर मेकअप से पहले एडवांस मिल जाएगा. अगले दिन रजनीकांत ने मेकअप कराने से इंकार कर दिया. फिर कुछ देर बाद प्रोड्यूसर आए और बोले कि क्या तुम अपने आपको हीरो समझते हो, जो बिना एडवांस के काम नहीं कर सकते. तुम्हारे लिए फिल्म में कोई रोल नहीं है, तुम जा सकते हो.

Rajinikanth Was Thrown Out From A Movie After The Demand Of Advance

इसके बाद रजनीकांत वहां से चले गए. रजनीकांत ने बताया कि जब मैं वहां से निकल रहा था तो लोग मुझे देखते ही चिल्लाने लगते थे- ए परताई. इत्थु एप्दी इरुक्कू. रजनीकांत ने उसी दिन तय कर लिया कि एक दिन में एवीएम स्टूडियो की इस सड़क पर अपनी विदेशी कार में बैठकर नहीं गुजरा तो मेरा नाम रजनीकांत नहीं. इसके बाद रजनीकांत ने एवीएम स्टूडियो के मालिक की इटेलियन मेड फिएट कार खरीदी, जिसके लिए 4.25 लाख रुपए चुकाए थे.

कभी कंडक्टर की नौकरी किया करते थे रजनीकांत, दुर्योधन बन पाई लोकप्रियता, अब एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस


रजनीकांत का आज 69वां जन्मदिन है. रजनीकांत को साउथ का सुपरस्टार बनने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता. रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड था. जब वह 5 साल के थे तभी उनकी मां इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. मां की मृत्यु के बाद घर की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई.


रजनीकांत ने घर चलाने के लिए कुली का भी काम किया. रजनीकांत सुपरस्टार बनने से पहले बस कंडक्टर की नौकरी किया करते थे. फिर उन्हें तमिल फिल्म में काम करने का मौका मिला. उन्होंने फिल्म अपूर्वा रागनगाल से अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि इससे पहले वह कन्नड़ नाटकों में भी नजर आए. उन्होंने दुर्योधन के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता बटोरी.


रजनीकांत पहली बार हीरो के रूप में फिल्म भुवन ओरु केल्विकुरी में नजर आए. इस फिल्म से उन्हें बहुत लोकप्रियता मिली. रजनीकांत की पहली हिंदी फिल्म अंधा कानून थी जिसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और रीना रॉय भी मुख्य भूमिका में थे. रजनीकांत के प्रति लोगों की दीवानगी पागलपन की हद तक है.


रजनीकांत साउथ में ही नहीं बल्कि भारत में भी खूब लोकप्रिय है. वह एशिया के तीसरे सबसे ज्यादा पैसा लेने वाले अभिनेता हैं. जबकि भारत के सबसे महंगे एक्टर है. रजनीकांत ने फिल्म कबाली के लिए 40 से 60 करोड़ रुपये की फीस ली थी. जबकि फिल्म 2.0 के लिए उन्होंने लगभग 80 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली थी.

इन पांच कारणों के चलते छह दशकों से हिट है रजनीकांत का स्टाइल

साउथ सिनेमा के मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है. रजनीकांत का स्टाइल सबको पसंद आता है. रजनीकांत फिल्मों में अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रजनीकांत का स्टाइल स्टेटमेंट बरसों से ट्रेंड करता आ रहा है. रजनीकांत को किंग ऑफ स्टाइल कहना गलत नहीं होगा.

Superstar Rajinikanth Birthday Special Fashion Statement Who Turns 67 On Birthday

रजनीकांत को देखने के लिए उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं. वह हर फिल्म में नए स्टाइल और जोश के साथ आते हैं. रजनीकांत 1975 से ही अपनी फिल्मों के माध्यम से नए नए स्टाइल पेश करते आ रहे हैं. रजनीकांत की चाल में अलग ही आत्मविश्वास और गौरव नजर आता है. हालांकि रजनीकांत ने अन्य सितारों की अपेक्षा ज्यादा तेजी से सफलता हासिल की.

Superstar Rajinikanth Birthday Special Fashion Statement Who Turns 67 On Birthday

लेकिन रजनीकांत ने स्लो मोशन का ट्रेंड सेट कर साबित किया कि हीरो की चाल अलग होनी चाहिए. रजनीकांत का स्टाइल युवाओं के बीच भी बहुत ज्यादा पॉपुलर है. ऐसा कहा जाता है कि रजनीकांत को कभी कंघी की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि वह ज्यादातर अपने हाथों से ही अपने बालों को झाड़ लेते हैं.

Superstar Rajinikanth Birthday Special Fashion Statement Who Turns 67 On Birthday

रजनीकांत का हेयर स्टाइल शेर के अयाल के समान हुआ करता था और शायद इसी वजह से ऐसा भी हो सकता है कि उनका हेयर स्टाइल फिल्मों में कभी बदला नहीं गया. रजनीकांत के हेयर स्टाइल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड था. रजनीकांत भारत के सबसे महंगे एक्टर है.