Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Rajesh Khanna. Show all posts

राजेश खन्ना खो बैठे थे सुध-बुध, पहले की सुसाइड की कोशिश,फिर एक दिन डिंपल को पीटा और...

राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna )

बॅालीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna ) ने कई सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया है। अपने जमाने में स्टार की कई लड़कियां दीवानी थी। राजेश खन्ना का स्टारडम एक समय ऐसा हुआ करता था कि फैन्स काका के लिए अपने खून से भरी चिठ्ठी लिखा करते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा था जब वह डिप्रेशन में चले गए थे। इस दौरान राजेश खन्ना की निजी में भी कई दिक्कतें आ गई थीं। उनका और उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया ( dimple kapadia ) का रिलेशन बिगड़ने लगा है।

राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna )

दरअसल, जब राजेश खन्ना का कॅरियर खराब होने लगा तब उन्होंने खुद को सबसे दूर कर लिया था। वह इस दौरान डिंपल से भी नाराज रहा करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजेश खन्ना ने एक बार डिंपल की पिटाई तक कर दी थी। इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी थीं। शायद यही वजह थी कि डिंपल उन्हें छोड़कर अलग रहने लगी थीं।

राजेश खन्ना ( Rajesh Khanna )

अचानक डूबता कॅरियर राजेश खन्ना को परेशान करने लगा था। इसके बाद एक्टर ने सालभर के लिए खुद को पूरी दुनिया से अलग कर लिया था। इस कारण वह इतना डिप्रेशन में आ गए थे कि सुसाइड तक करने का सोच रहे थे। गौरतलब है कि 2012 में उनका कैंसर से निधन हो गया था।

15 साल बड़े अभिनेता से रचाई शादी, दी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में, ऐसी रही डिंपल कपाड़िया की जिंदगी

डिंपल कपाड़िया ने महज 16 साल की उम्र में पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया था. डिंपल कपाड़िया 62 साल की हो चुकी है. लेकिन आज भी वह फिल्मों नए किरदार के लिए हमेशा उत्सुक रहती है और ऑडिशन देने के लिए भी नहीं हिचकिचाती. डिंपल कपाड़िया का जन्म चुन्नी भाई कपाड़िया के यहां हुआ था, जो मुंबई के जाने-माने उद्योगपति थे.

Dimple Kapadia and Rajesh Khanna,

डिंपल को राज कपूर ने उनके घर पर ही देखा था. राज कपूर ने डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर को लेकर फिल्म बॉबी बनाई, जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई. डिंपल राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थी. फिल्म बॉबी के दौरान डिंपल का नाम ऋषि कपूर के साथ जुड़ा. लेकिन इसी बीच राजेश खन्ना का ब्रेकअप हो गया.

Dimple Kapadia and Rajesh Khanna,

फिल्म बॉबी के सेट पर राजेश खन्ना और डिंपल की मुलाकात हुई. राजेश ने डिंपल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. डिंपल ने महज 16 साल की उम्र में खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना के साथ शादी कर ली. शादी के बाद डिंपल ने राजेश खन्ना के कहने पर फिल्मों में काम करना बंद कर दिया. लेकिन राजेश खन्ना ने टोका टोकी की, जिस वजह से दोनों का रिश्ता सही नहीं रहा.

Dimple Kapadia and Rajesh Khanna,

1982 में दोनों ने अलग होने का निर्णय किया. राजेश और डिंपल अलग रहने लगे. इसी बीच डिंपल कपाड़िया का नाम सनी देओल के साथ भी जुड़ा था. दोनों को एक दूसरे के साथ घूमते हुए देखा जाता था. राजेश से अलग होने के बाद डिंपल ने फिर से फिल्मों में काम किया. डिंपल ने फिल्म सागर में बिकनी पहनी थी. इस फिल्म के बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई.

15 साल छोटी डिंपल से राजेश खन्ना ने रचाई थी शादी, इन 5 जोड़ियों में भी है उम्र का बहुत फासला


हिंदी सिनेमा के मशहूर सुपरस्टार राजेश खन्ना ने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दी थी और यह कमाल करने वाले वह इकलौते अभिनेता है. राजेश खन्ना ने खुद से उम्र में 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. शादी के समय राजेश खन्ना 31 साल के थे और डिंपल कपाड़िया 16 साल की थी. बॉलीवुड में कई जोड़ियां है जिनके बीच उम्र का बहुत ज्यादा फासला है.


मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर

मिलिंद सोमन और अंकिता कंवर

मिलिंद सोमन ने 2018 में अंकिता से शादी की थी. मिलिंद सोमन 53 साल के हैं, जबकि अंकिता कमर 27 साल की है.

सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर

सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच उम्र में 10 साल का अंतर है. सैफ की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी और करीना शादी में गेस्ट बनकर पहुंची थी. करीना ने सैफ को अंकल कहकर बधाई भी दी थी.

कमल हासन और सारिका

कमल हासन और सारिका

कमल हासन ने 34 साल की उम्र में सारिका से दूसरी शादी की थी. उस समय सारिका केवल 28 साल की थी.

संजय दत्त और मान्यता दत्त

संजय दत्त और मान्यता दत्त

संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी के किस्से जगजाहिर है. संजय दत्त ने खुद से उम्र में 20 साल छोटी मान्यता दत्त से शादी की.

कबीर बेदी और परवीन दोसांज

कबीर बेदी और परवीन दोसांज

कबीर बेदी ने 70 साल की उम्र में खुद से 29 साल छोटी परवीन दोसांज के साथ शादी की. यह कबीर बेदी की चौथी शादी है. कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी परवीन दोसांझ से उम्र में 4 साल बड़ी है.

वहीदा रहमान ने राजेश खन्ना को बताया था खराब एक्टर, कहा- सुबह की जगह दोपहर की शिफ्ट में आते थे


बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री वहीदा रहमान ने राजेश खन्ना को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बुरे अभिनेताओं में से एक कहा था. वहीदा रहमान ने अपने दौर को याद करते हुए अपने सबसे अच्छे और बुरे को-स्टार्स के बारे में बताया. इसी दौरान वहीदा ने इस बात का जिक्र किया था.

waheeda rehmanrajesh khanna

जय भानुशाली ने उनसे उनके दौर के सबसे बुरे एक्टर के बारे में पूछा तो उन्होंने राजेश खन्ना का नाम लिया. वहीदा ने कहा- राजेश खन्ना बॉलीवुड में सबसे ज्यादा दुखी कर देने वाले अभिनेताओं में से एक थे. वह बहुत कंजूस थे. जब भी कोई उनसे पैसे की बात करता तो वह टालकर गायब हो जाते थे. वह हमेशा सेट पर देरी से आते थे. सुबह की शिफ्ट होती थी तो वह दोपहर तक पहुंचते थे.

rajesh khanna

वहीदा ने इस दौरान शशि कपूर को लेकर कहा कि शशि कपूर एक बहुत ही सुंदर और सज्जन व्यक्ति थे. शम्मी कपूर भी बहुत कूल और मस्तीखोर इंसान थे. ऐसा भी कहा जाता है कि राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार रहे जिनकी एक झलक पाने को लड़कियां बेताब रहती थी. राजेश खन्ना जैसा स्टारडम शायद ही कोई अभिनेता हासिल कर पाए.

rajesh khanna

उस समय आलम यह था कि जहां भी राजेश खन्ना की सफेद गाड़ी खड़ी होती थी लड़कियों की लिपस्टिक की वजह से उनकी गाड़ी गुलाबी हो जाती थी. ऐसा भी कहा जाता है कि लड़कियां राजेश खन्ना की गाड़ी की धूल से अपनी मांग भर लिया करती थी. हालांकि उनके बारे में यह बात भी मशहूर है कि वह काफी अहंकारी थे और सेट पर हमेशा लेट आते थे.

लाखों फैंस से घिरे रहने वाले राजेश खन्ना हो गए थे बिल्कुल अकेले, रात को 2 बजे रोने लगे

राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. राजेश खन्ना की पहली फिल्म आखिरी खत 1966 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उनकी फिल्म आराधना और दो रास्ते रिलीज हुई. इन फिल्मों से राजेश खन्ना ने बहुत सफलता हासिल की और उन्हें सुपरस्टार का तमगा मिला. राजेश खन्ना लड़कियों के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय थे और लड़कियां उन्हें अपने खून से खत लिख कर भेजा करती थी.


लड़कियां राजेश खन्ना की सफेद रंग की कार को किस भी करती थी, जिस वजह से उनकी कार पर लिपस्टिक के गुलाबी निशान छूट जाते थे. ऐसा कहा जाता है कि बीमारी की वजह से राजेश खन्ना को एक बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इस वजह से प्रोड्यूसर्स ने उनके कमरे के आसपास ही कमरा बुक कर लिया था, ताकि मौका मिलते ही वो राजेश खन्ना को अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट सुना सके.


राजेश खन्ना की लगातार 15 फिल्में हिट रही थी. लेकिन वह अपने स्टारडम को संभाल नहीं पाए. देर रात तक पार्टियां करने की वजह से उनकी सेहत खराब होने लगी और उनकी नाकामी का दौर शुरू हो गया.


राजेश खन्ना के एक करीबी दोस्त ने बताया था कि दिल्ली में एक बार मैं, उनकी गर्लफ्रेंड और राजेश खन्ना बैठे हुए थे. रात के 2:00 बजे बाहर आनंद फिल्म का गाना जिंदगी कैसी है पहेली बज रहा था. मैं उस गाने को सुनता हुआ छत पर चला गया. लेकिन जब मैं लौटा तो देखा कि अंजू अपने कमरे में चली गई और राजेश खन्ना कुर्सी पर बैठ कर रो रहे थे. जब मैंने उनसे पूछा- क्या हुआ. तो उन्होंने कहा- जो आपको हुआ था और आप बाहर चले गए थे. इसके काफी देर बाद तक सन्नाटा रहा था.