Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Raj Babbar. Show all posts

इस फिल्म के दौरान स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए थे राज बब्बर, देखें अनदेखी तस्वीरें


Smita Patil

राज बब्बर का 23 जून को जन्मदिन होता है. राज बब्बर ने लगभग चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया. राज बब्बर केवल फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे .राज बब्बर ने 80 के दशक में अपना करियर शुरू किया था. राज बब्बर फिल्मों के अलावा राजनीति में भी सफल हुए. वह कांग्रेस पार्टी से आज भी जुड़े हुए हैं.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,
राज बब्बर की पहली शादी नादिरा से हुई थी. लेकिन राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी का साथ छोड़ दिया था. हालांकि स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए थे. राज बब्बर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने अपने दौर की लगभग हर बड़ी अभिनेत्री के साथ फिल्में की. फिल्म निकाह में राज बब्बर की एक्टिंग की बहुत सराहना हुई थी जिसमें उनके साथ सलमा आगा ने भी काम किया था. राज बब्बर को फिल्म भीगी पलकें की शूटिंग के दौरान स्मिता पाटिल से प्यार हो गया था.

Raj Babbar, Rekha, Smita Patil,

राज बब्बर ने फिल्म इंसाफ का तराजू में एक बलात्कारी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाया था और जीनत अमान फिल्म की मुख्य अभिनेत्री थी. इस फिल्म के बाद राज बब्बर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Amitabh Bachchan को Raj Babbar से क्या दिक्कत था? और क्यों खत्म किया Raj Babbar का Career?

Birthday Special, controversy, Raj Babbar, Smita Patil,

23 जून, 1952 को उत्तर प्रदेश के टूण्डला में जन्मे राज बब्बर आज 66 साल के हो गए हैं. अब उनकी पहचान सिर्फ अभिनेता के तौर पर नहीं, एक नेता के तौर पर भी होती है. बीते 40 सालों में राज बब्बर ने सिनेमा में जो योगदान दिया है, उसकी जड़ें काफी पीछे से जुड़ी हैं. उनके जन्मदिन पर एक नजर उनके अब तक के सफर पर, जो काफी दिलचस्प रहा है...


पांच साल ठोकरें खाने के बाद मिली पहली फिल्म


राज बब्बर 6 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे. राज NSD के 1972-75 बैच से एक्टिंग ग्रेजुएट हैं. 5 साल ठोकरें खाने के बाद राज बब्बर ने 1977 में आई फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' से बॉलीवुड में कदम रखा. 'इन्साफ का तराजू' और 'आज की आवाज़' जैसी फिल्मों के हिट होने के बाद राज बब्बर को 'लो बजट अमिताभ' भी कहा जाने लगा था. कहा जाता है कि अमिताभ इससे खुश नहीं थे.

राज बब्बर, दिलीप कुमार के साथ फ़िल्म करने से चूक गए


रमेश सिप्पी की फिल्म 'शक्ति' और प्रकाश मेहरा की फिल्म 'नमक हलाल' से राज बब्बर को हाथ धोना पड़ा था. दरअसल बी.आर चोपड़ा की फिल्म 'आज की आवाज़' में निगेटिव किरदार के बावजूद राजबब्बर इंडस्ट्री में छा गए थे. उनके टैलेंट का सबने लोहा माना और उन्हें अच्छे ऑफर मिलने लगे. रमेश सिप्पी ने जब दिलीप कुमार के साथ 'शक्ति' बनाने का निर्णय लिया तो लेखक सलीम-जावेद ने उन्हें दिलीप कुमार के बेटे के रोल में राजबब्बर को लेने की सलाह दी. और सिप्पी ने उन्हें साइन भी कर लिया. लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बिना किसी बड़े एक्टर के फिल्म न रिलीज करने की जिद की, जिसके बाद राज बब्बर को ड्रॉप करके फिल्म में अमिताभ को ले लिया गया.

अमिताभ सिप्पी के साथ पहले 'शोले', और 'शान' जैसी फिल्में कर चुके थे और दोनों के संबंध भी बहुत अच्छे थे. हालांकि राज बब्बर के साथ यह पहली बार नहीं हुआ था.

कहा जाता है प्रकाश मेहरा इस बात से चिढ़ भी गए थे


ऐसा ही कुछ इससे पहले फिल्म 'नमक हलाल' के दौरान भी हुआ था, जब फिल्म में अमिताभ के साथ राज बब्बर को लिया गया था. कहते हैं अमिताभ बच्चन राजबब्बर के साथ काम करने को इच्छुक नहीं थे, वे किसी बड़े ज्यादा पॉपुलर कलाकार को अपने साथ चाहते थे. उनके दबाव के कारण प्रकाश मेहरा ने राज बब्बर की जगह शशि कपूर को ले लिया पर प्रकाश मेहरा को अमिताभ की यह ज़िद बुरी लगी. इसलिए 'नमक हलाल' के दौरान तो उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'मुकद्दर का फैसला' में राजबब्बर को ले लिया.

स्मिता पाटिल का साथ ज्यादा दिन नहीं रहा


Birthday Special, controversy, Raj Babbar, Smita Patil,

राज बब्बर ने दो शादियां कीं. उन्होंने दूसरी शादी अभिनेत्री स्मिता पाटिल से की और दोनों का एक बेटा प्रतीक बब्बर है. उसके पहले राज बब्बर की पहली शादी नादिरा बब्बर से हुई थी और उनके बेटे-बेटी आर्य बब्बर और जूही बब्बर हैं. स्मिता पाटिल के देहांत के बाद राज बब्बर फिर से अपनी पहली पत्नी नादिरा के साथ रहने लगे.

फिल्मों से लेकर राजनीति तक सफल हुए राज बब्बर, ऐसा रहा है अब तक का सफर

राज बब्बर ने थिएटर से अपना करियर शुरू किया था और फिल्मों में बुलंदियां हासिल की. वह राजनीति में भी काफी कामयाब हुए. राज बब्बर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे. राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को उत्तर प्रदेश के टूंडला में हुआ था. उन्होंने 1989 में अपना राजनीतिक कैरियर शुरू किया था. वह फिलहाल कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं.

Raj Babbar

राज बब्बर की अभिनय में बचपन से ही रुचि रही थी. उन्होंने 1975 में दिल्ली स्थित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया. वह दिल्ली में कई थिएटर ग्रुप से जुड़े और नाटकों में हिस्सा लेते रहे. आगे चलकर राज बब्बर मुंबई पहुंचे और उनको फिल्म किस्सा कुर्सी का में काम करने का मौका मिला जो 1977 में रिलीज हुई.

Raj Babbar, Smita Patil

राज बब्बर ने फिल्म इंसाफ का तराजू में नेगेटिव भूमिका निभाई थी जिससे उन्हें पहचान मिली. इस फिल्म में उन्होंने जीनत अमान के साथ रेप सीन किया था. राज बब्बर ने विलेन से लेकर हीरो तक के किरदार निभाए. 40 साल के करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, जिनमें प्रेम गीत, निकाह, अगर तुम ना होते, मजदूर, मेहंदी, हकीकत जैसी फिल्में शामिल है.

Raj Babbar

राज बब्बर ने 1975 में नादिरा से शादी की. फिल्म आज की आवाज के दौरान वह स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए और 1986 में उन्होंने नादिरा को छोड़कर स्मिता पाटिल से शादी कर ली. उनका बेटा प्रतीक शादी के बाद पैदा हुआ. लेकिन बेटे के जन्म के कुछ दिन बाद ही स्मिता पाटिल का निधन हो गया, जिसके बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास लौट आए.

स्मिता पाटिल को बेहद प्यार करते थे राज बब्बर, शादी करने के लिए छोड़ा था घर

Smita Patil,

राज बब्बर फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति तक में सफल हुए. उन्होंने थिएटर से करियर शुरू किया. लेकिन फिल्मों में उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया. राज बब्बर का जन्म 23 जून 1952 को आगरा में हुआ था. राज बब्बर स्मिता पाटिल के संग अपने रिश्ते को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे. राज बब्बर ने 1975 में दिल्ली के प्रतिष्ठित नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया था.

Smita Patil, Raj Babbar

राज बब्बर की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही. उन्होंने नादिरा से शादी की थी. लेकिन फिल्म आज की आवाज में काम करते हुए वह स्मिता पाटिल के प्यार में पड़ गए. राज बब्बर स्मिता पाटिल के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि उन्होंने नादिरा को छोड़कर 1986 में स्मिता पाटिल से शादी कर ली.

Raj Babbar

स्मिता पाटिल ने शादी के लगभग एक साल बाद बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म दिया. लेकिन प्रतीक के जन्म के कुछ दिन बाद ही स्मिता पाटिल की मौत हो गई. स्मिता पाटिल की मौत के बाद राज बब्बर बेहद टूट गए और फिर अपनी पत्नी नादिरा के पास वापस लौट आए.

Raj Babbar

बता दें कि राज बब्बर ने अपनी पत्नी स्मिता की याद में कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने लिखा- जब तुम गई थी तब तुम सिर्फ 31 साल की थी.... लेकिन हमेशा अपने अनुभवों की सीमा के बहुत आगे खड़ी मिली.... जीवन में सब कुछ बहुत जल्दी जी लिया... तुम्हारी अनुपस्थिति पर अब भी यकीन नहीं होता.

शादीशुदा होते हुए भी राज बब्बर ने की स्मिता से शादी, ये रहस्य नहीं जानते होंगे आप


17 अक्टूबर 1955 में महाराष्ट्र के पुणे में जन्मीं स्मिता पाटिल ने 13 दिसंबर 1986 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. स्मिता पाटिल ने बेहद कम समय में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल किया था. उन्होंने महज 4 साल में ही नेशनल अवार्ड जीत लिया. 1985 में स्मिता पाटिल को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.


स्मिता पाटिल ने अपने करियर में आक्रोश, मंथन, नजराना, आखिर क्यों जैसी कई शानदार फिल्में की. स्मिता पाटिल फिल्मों में आने से पहले न्यूज़ रीडर का काम करती थी. इसी दौरान उनको श्याम बेनेगल ने देखा और फिल्म चरणदास चोर का ऑफर दिया. स्मिता पाटिल और राज बब्बर की लव लाइफ काफी सुर्खियों में रही.


स्मिता पाटिल कैरियर की बुलंदियों पर थी, लेकिन वह राज बब्बर के साथ अपने संबंधों को लेकर भी सुर्खियों में रही. फिल्म भीगी पलकें के दौरान स्मिता पाटिल-राज बब्बर एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. 80 के दशक में दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे. राज बब्बर ने स्मिता पाटिल के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया.


स्मिता पाटिल ने बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म दिया. लेकिन प्रतीक के जन्म के कुछ दिन बाद ही उनकी तबीयत खराब हो गई जिस वजह से उनका कुछ दिनों बाद निधन हो गया. स्मिता पाटिल हमेशा कहती थी कि जब वह मर जाएं तो उनको दुल्हन की तरह तैयार करना. इसी वजह से स्मिता पाटिल के शव को दुल्हन की तरह सजाया गया था. उनका मेकअप उनके आर्टिस्ट दीपक सावंत ने किया था.