Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Priyanka Chopra. Show all posts

Priyanka Chopra Birthday: अमेरिका में रंगभेद का शिकार हुई थी प्रियंका चोपड़ा, डर के मारे टॉयलेट में करती थीं लंच

Priyanka Chopra Birthday

Priyanka Chopra Birthday: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा आज 41 साल की हो चुकी हैं। 18 जुलाई 1982 को जमशेदपुर में जन्मीं प्रियंका सांवली रंगत वाली एक आम लड़की हुआ करती थीं जिन्हें बचपन से ही रंगभेद और भद्दे कमेंट का सामना करना पड़ा था। 13 साल की उम्र में जब उन्हें अमेरिका पढ़ने भेजा गया तो उन्हें रंगभेद का सामना करना पड़ा। अमेरिकन बच्चों से परेशान होकर प्रियंका बाथरूम में छिपकर लंच किया करती थीं। आज हम आपको बताएंगे बॉलीवुड की देसी गर्ल का कैसा रहा था जीवन।

1 साल आर्मी बंकर में रहीं थी प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा दोनों ही आर्मी में डॉक्टर थे। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के नाना डॉक्टर मनोहर किशन अखोरी कांग्रेस के जाने-माने नेता नानी मधु ज्योत्सना अखोरी बिहार लेजिसलेटिव असेंबली की मेंबर थीं। आर्मी में तैनात होने के कारण प्रियंका के माता-पिता की पोस्टिंग अक्सर चेंज होती रहती थी। जिस कारण उन्हें भी उनके साथ ट्रैवल करना पड़ता था। प्रियंका चोपड़ा जब महज 4 साल की थी तो उनके पैरेंट्स की पोस्टिंग लेह में हुई जहां 1 साल के लिए वे अपने परिवार के साथ बंकर में रही थी।

msg1822108393-29206.jpg

अमेरिका में होना पड़ा था रंगभेद का शिकार

13 साल की उम्र में प्रियंका को पढ़ाई के लिए अमेरिका भेजा गया तो वहां वे अपनी आंटी के साथ रहा करती थी। अपने सांवले रंग के कारण प्रियंका को अक्सर अमेरिकन बच्चे कमेंट करके चढ़ाया करते थे। उन्हें कई बार स्कूल में बुली होना पड़ा। अपने स्किन कलर को लेकर प्रियंका अक्सर खुद भी अंडरकॉन्फिडेंट फील किया करती थी। ऐसे में वो कॉलेज के बाथरुम में जाकर खाना खाती थी। काफी रोती थी। उनको अपने कलर को लेकर काफी गुस्सा आता था। वहीं, जब भारत अपनी पढ़ाई करके लौटीं तो उनके रहन-सहन और पहनावे में काफी ज्यादा बदलाव आ गया था। प्रियंका चोपड़ा ने ये सब अपने दिए एक इंटरव्यू में बताया था।

प्रियंका समय से ज्यादा मॉर्डन हो चुकी थी और उनके पिता अशोक चोपड़ा को उनके बदला हुआ रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसी बीच उन्होंने 17 साल की उम्र में एक लोकल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया जिसे जीतने के बाद शहर में प्रियंका के चर्चे होने लगे। लड़के उनके घर के बाहर उनको देखने के लिए लाइन लगाया करते थे। इसी वजह से एक बार उनके पापा ने उनके जींस-टॉप पहनने पर रोक लगा दी थी।

msg1822108393-29207.jpg

मां ने दिया बेटी के सपनों का साथ

ग्लैमरस वर्ल्ड की तरफ प्रियंका के झुकाव को देखते हुए उनकी मां ने फेमिना मिस इंडिया का फॉर्म भरा दिया था। इसकी वजह से प्रिंयका के पिता ने घर में लड़ाई झगड़ा भी किया लेकिन बाद में प्रियंका ने इस ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और जीत हासिल की। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड फिनाले के लिए भारत को रिप्रेजेंट किया। जहां अभी उनको बड़ी जीत मिली।

कई दिक्कतों के बाद भी प्रियंका ने नहीं तोड़ी हिम्मत

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी अनफिनिश्ड में बताया है कि उन्हें अपने बॉलीवुड करियर में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। किसी डायरेक्टर ने उन्हें उनके ब्रेस्ट और जबड़े को लेकर सर्जरी कराने को कहा तो किसी ने उनसे आपत्तिजनक बात कही। आपको बता दें कि इन सब दिक्कतों के चलते प्रियंका चोपड़ा ने कई फिल्मों को छोड़ दिया था। सब दिक्कतों के बाद भी बॉलीवुड की देसी गर्ल ने अपनी मेहनत से खुदका नाम हिट एक्टेसेस की लिस्ट में शामिल करवाया और आज प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा है उन्हें लोग देश में ही नहीं विदेश में भी काफी पंसद करते हैं बता दें, प्रियंका अब अपने हसबैंड निक जोनस के साथ विदेश में रहती हैं और कई हॉलीवुड मूवी में भी काम कर रही हैं।

Priyanka Chopra Birthday: जब प्रियंका चोपड़ा को उनकी मौसी ने ब्वॉयफ्रेंड संग रूम में पकड़ लिया

Priyanka Chopra Birthday

Priyanka Chopra Birthday: मिस वर्ल्ड रहीं और बॉलीवुड-हॉलीवुड दोनों जगह नाम कमा चुकीं प्रियंका चोपड़ा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। प्रियंका के प्रोफेशन के बारे में तो काफी बात होती है लेकिन उनकी निजी जिंदगी के भी कुछ ऐसे किस्से हैं, जो बहुत मजेदार हैं। ऐसा ही एक किस्सा प्रियंका ने खुद कुछ समय पहले बताया था कि कैसे उनको उनकी मौसी ने ब्वॉयफ्रंड के साथ रूम में पकड़ लिया था।

उस समय 10वीं में पढ़ती थीं प्रियंका

प्रियंका ने अपनी किताब 'व्हेन मेमोरीज स्पोक' में बताया है कि 10वीं पढ़ाई के दौरान उनको बॉब नाम के एक लड़के से प्यार हो गया था। उस समय प्रियंका चोपड़ा अपनी मौसी के पास अमेरिका में रह कर पढ़ाई कर रही थीं। इसी दौरान प्रियंका बॉब के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। वो उसके साथ शादी करने की भी सोचने लगीं। एक दिन प्रियंका ने बॉब को घर बुलाया हुआ था और दोनों कमरे में थे। इसी दौरान उनकी मौसी आ गई और दोनों को पकड़ लिया। प्रियंका चोपड़ा को उनकी मौसी ने जमकर डांटा और फिर मौसी ने यह बात उनकी मां को भी बता दी। प्रियंका का कहना है इससे काफी दिन उनको मौसी और मां के सामने शर्मिंदगी रही थी।

prie.jpg

2003 में शुरू किया फिल्म करियर

प्रियंका ने 2003 में बॉलीवुड में एंट्री की और जल्दी ही टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हो गईं। उनके नाम पर कई हिट फिल्में हैं। बॉलीवु़ड में सफलता के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड में भी काम किया। प्रियंका ने अमरिकी सिंगर निक जोनस से शादी की है। शादी के बाद वो भारत कम ही आई हैं



जब प्रियंका चोपड़ा को अंडरवियर में देखना चाहता था ये डायरेक्टर, रखी थी ऐसी घिनौनी शर्त

priyanka_chopra_reveals_when_a_director_to_demond_actress_to_show_her_underwear

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म (Nepotism) पर बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे इंडस्ट्री की एक गैंग ने उन्हें किनारे कर दिया था। जिसके बाद प्रियंका को हॉलीवुड का रुख करना पड़ा था। वहीं अब उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि स्ट्रगल के दौरान एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक डायरेक्टर ने उनका अंडरवियर देखने की मांग की थी।

प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू में आगे बताया कि डायरेक्टर ने ये बात सीधे मुझसे नहीं कही बल्कि मेरे सामने स्टाइलिस्ट से कही। एक्ट्रेस ने कहा कि ये बेहद ही गैर मानवीय पलों के जैसा था। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था कि उनकी कला बिल्कुल भी अहम नहीं है।

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि फिल्म में दो दिनों तक काम करने के बाद उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया था। प्रियंका चोपड़ा ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी जेब से प्रोडक्शन हाउस को पैसे भरे थे, इसके बाद उन्होंने इस फिल्म को लात मार दी थी।

अवार्ड शो में प्रियंका चोपड़ा ने पहना ऐसा ड्रेस, झुकते ही दिखा गया सब कुछ, होना पड़ा शर्मिंदा- देखें वीडियो

अवार्ड शो में प्रियंका चोपड़ा ने पहना ऐसा ड्रेस, झुकते ही दिखा गया सब कुछ, होना पड़ा शर्मिंदा- देखें वीडियो

Priyanka-Chopra-oops-moment-watch-video

बॉलीवुड की जानी-मानी लोकप्रिय प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी एक्टिव नजर आती हैं, एक्ट्रेस प्रियंका अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए आए दिन सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहती हैं। इनकी अपकमिंग फिल्म मैट्रिक्स जल्द ही रिलीज हो जाएगी, इस फिल्म के प्रमोशन के लिए चोपड़ा आए दिन एक से बढ़कर आउटफिट ड्रेसेस को पहनकर फैंस को आश्चर्यचकित कर रही हैं, फंक्शन और कई शोज में प्रियंका काफी ज्यादा एक्सपेरिमेंटल होती नजर आती है।

प्रियंका चोपड़ा का दिखा ऐसा रूप

बाफ्ता अवॉर्ड शो 2021 मैं आयोजित किया गया था, प्रियंका चोपड़ा ने इस अवॉर्ड फंक्शन में अब तक का सबसे बोल्ड ड्रेस पहना था, प्रियंका जब अवॉर्ड शो में पहुंची तो वहां मौजूद सभी लोग प्रियंका को देखते ही रह गये। इस ड्रेस में एक्ट्रेस प्रियंका काफी अनकंफरटेबल दिख रही थी, और उनका इस ड्रेस पर एक्सपेरिमेंट करना खुद पर पड़ गया काफी भारी, वह बार-बार अपनी जैकेट को सही और संभालती दिखायी दी।
देखें वायरल वीडियो

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी टोलर्स के निशाने पर रही है, इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा ने गुलाबी रंग के बंदगला एंब्रायडरी जैसी जैकेट के साथ वाइट कलर की धोती पैंट पहने और ब्लैक फुटवियर को पहने प्रियंका तैयार हुई थी। इस ड्रेस में काफी खूबसूरत और गजब की लग रही थी, उन्होंने इस आउटफिट को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पूरा किया था। इस एंब्रायडरी वाले जैकेट में फ्रंट पोर्शन के ऊपर के कुछ के बाद बटन पूरा जैकेट खुला था, इस देश में काफी अनकंफरटेबल दिख रही थी और बार-बार अपने जैकेट को सही करती दिखी है।

एक्ट्रेस प्रियंका के वर्क फ्रेंट की बात करें तो वह इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट पर काम करती बिजी दिख रही है, उन्होंने हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैट्रिक्स’ में काम करती नजर आएंगी और ‘मिड किलिंग’ के साथ वेडिंग ‘थीम्स रियलिटी शो’, रोमांटिक कॉमेडी और मां आनंद शीला की बायोपिक और फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ में काम करने वाली है।

बेस बॉल मैच में पति के लिए चीयरलीडर बनीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें

Actress Priyanka Chopra became a cheerleader for her husband nIck Jonas in a baseball match

Actress Priyanka Chopra became a cheerleader for her husband nIck Jonas in a baseball match. बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा हर एंगल से परफेक्ट एक्ट्रेस हैं। लुक से लेकर काम और फैमिली तक को उन्हें सब कुछ अच्छे से मेनटेन करना आता है। वह काम के साथ-साथ अपनी फैमिली और उनकी खुशियों का भी खूब ख्याल रखती हैं और पति निक जोनस संग भी क्वालिटी टाइम स्पैंड करती नजर आती हैं। हाल ही में प्रियंका ने अपने पति संग बेस बॉस मैच का लुत्फ उठाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।

Actress Priyanka Chopra became a cheerleader for her husband nIck Jonas in a baseball match


Actress Priyanka Chopra became a cheerleader for her husband nIck Jonas in a baseball match

लुक की बात करें तो पति निक जोनस के लिए चीयरलीडर बनी प्रियंका चोपड़ा बेसबॉल शर्ट, क्रॉप टॉप और रेड पैंट में सुपर गॉर्जियस लग रही हैं।

Actress Priyanka Chopra became a cheerleader for her husband nIck Jonas in a baseball match

इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-Game Day. फैंस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

Actress Priyanka Chopra became a cheerleader for her husband nIck Jonas in a baseball match

पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस हाल ही में सेरोगेसी के जरिए बेटी के माता-पिता बने हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। हालांकि कपल ने अभी तक अपनी बेटी के नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और न ही कोई तस्वीर शेयर की है।

असल जिंदगी में शादी से पहले ही मां की भूमिका निभा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, खूब बटोरी थीं सुर्खियां

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कलाकारों को फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाने पड़ते हैं. कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने अपने किरदारों से लोगों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ी. कुछ अभिनेत्रियों ने फिल्मों में मां का किरदार निभाया और बहुत लोकप्रियता हासिल की.



प्रियंका चोपड़ा

 प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी से पहले दो फिल्मों में मां की भूमिका निभाई थी. 2014 में रिलीज हुई फिल्म मैरी कॉम और 2015 में आई बाजीराव मस्तानी में उन्होंने मां का किरदार निभाया था.

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल

अमीषा पटेल भले ही आज फिल्मों से दूर है. लेकिन उन्होंने 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर में एक मां का किरदार अदा किया था.

जैकलिन फर्नांडिस

जैकलिन फर्नांडिस ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म ब्रदर्स में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में वह एक बेटी की मां बनीं थी. यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई.

यामी गौतम

यामी गौतम

यामी गौतम असल जिंदगी में अभी तक कुंवारी हैं. लेकिन फिल्म बदलापुर में उन्होंने एक बेटे की मां की भूमिका निभाई थी.

दीपिका पादुकोण


दीपिका पादुकोण शादी से पहले मां का किरदार निभा चुकी हैं. वह 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाजीराव मस्तानी में मां के किरदार में नजर आई थी.

ऋचा चड्ढा


ऋचा चड्ढा की अभी तक शादी नहीं हुई है. लेकिन 2012 में रिलीज हुई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में उन्होंने एक मां का किरदार अदा किया था.

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने 2009 में रिलीज हुई फिल्म न्यूयॉर्क में एक मां की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था. बता दें कि कैटरीना कैफ अभी तक कुंवारी हैं.

बिना किसी गॉडफादर के इन अभिनेत्रियों ने फिल्मों में कमाया खूब नाम, सुशांत सिंह राजपूत की खास दोस्त भी है लिस्ट में शामिल

बॉलीवुड में इन दिनों नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इसकी शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से हुई. सुशांत की मौत के बाद फैंस ऐसे कलाकारों के समर्थन में उतर आए हैं जिन्होंने खुद के दम पर अपनी पहचान बनाई है. बॉलीवुड में केवल अभिनेता ही नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियां भी हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बनाई है.

self-made-bollywood-actress-priyanka-chopra-kangana-ranaut-bhumi-pednekar-kriti-sanon-anushka-sharma

कंगना रनौत

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने अपने शुरुआती करियर में काफी मुश्किलों का सामना किया. उनका फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था. लेकिन वह लगातार मेहनत करती गई और आज वह बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती हैं.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा को भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शुरुआती करियर में काफी मुसीबत झेलनी पड़ी थी. प्रियंका आज अपनी मेहनत के दम पर एक इंटरनेशनल स्टार बन गई हैं.

भूमि पेडणेकर

भूमि पेडणेकर ने भी बॉलीवुड में अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है. भूमि पेडणेकर कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज वह टॉप अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है.

कृति सेनन

 कृति सेनन

कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत की करीबी दोस्त मानी जाती हैं. कृति सेनन ने फिल्मों में आने से पहले मॉडलिंग की. हालांकि अब वह तेजी से सफलता हासिल करती जा रही है.