Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Pran. إظهار كافة الرسائل

प्राण साहब की वजह से ही मशहूर हुए थे अमिताभ बच्चन, राज कपूर की भी की थी मदद


फिल्मों में विलेन का किरदार निभा कर लोकप्रियता बटोरने वाले प्राण साहब का आज 100वां जन्मदिवस है. प्राण साहब के बचपन का नाम प्राण कृष्ण सिकंद था. लेकिन फिल्मों में आने के बाद उनकी पहचान प्राण नाम से बनी. वह पढ़ाई में बहुत होशियार थे. प्राण साहब बड़े होकर फोटोग्राफर बनना चाहते थे. लेकिन 1940 में लेखक मोहम्मद वली ने प्राण साहब को पान की दुकान पर खड़ा देखा और उन्हें पहली ही नजर में देखकर अपनी पंजाबी फिल्म यमला जट्ट के लिए साइन कर लिया.

pran

प्राण साहब की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही. उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म खानदान से मिला, जो 1942 में रिलीज हुई थी. प्राण साहब ने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए. वह उस समय विलेन के रूप में मशहूर हो गए. आजादी के बाद वह लाहौर छोड़कर मुंबई आ गए.

pran

मुंबई आने के बाद उन्होंने फिल्म जिद्दी में काम किया. इस दशक की सभी फिल्मों में वह विलेन के किरदार में ही नजर आए. प्राण साहब ने फिल्म जंजीर के लिए निर्देशक प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन की जिंदगी बदल गई. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने प्राण साहब के साथ कई फिल्मों में काम किया.

pran

प्राण साहब ने अमिताभ बच्चन की ही नहीं बल्कि राज कपूर की भी बहुत मदद की थी. प्राण साहब हर फिल्म के लिए हीरो से ज्यादा फीस लेते थे. लेकिन राज कपूर के लिए उन्होंने फिल्म बॉबी में केवल एक रुपए की फीस ली थी, क्योंकि उस समय राज कपूर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.

प्राण साहब का जन्मदिन और प्रियंका गांधी को लेकर अभिनेत्री का तंज, ये हैं पांच बड़ी खबरें


1940 से लेकर 1990 तक फिल्मों में खलनायक का किरदार निभा कर लोकप्रियता पाने वाले प्राण कृष्ण सिकंद यानी प्राण साहब आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. भले ही वह इस दुनिया में ना हो, लेकिन लोग आज भी उनके फैंस हैं. प्राण साहब का जन्म 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में हुआ था. 2020 में फ़िल्म जगत उनकी 100वीं जयंती मना रहा है. प्राण साहब की एक्टिंग का लोहा हर कोई मानता है. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है.

actor-pran-birthday-and-pooja-bedi-reply-to-priyanka-vadra-entertainment-news

शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने आरक्षण से जुड़े एक मामले में पदोन्नति में आरक्षण को मौलिक अधिकार मानने से इनकार करने का फैसला सुनाया. यह फैसला केंद्र सरकार के गले की हड्डी बन रहा है और विपक्ष इस मामले पर जमकर राजनीति कर रहा है. प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस मामले में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ने प्रियंका को जवाब दिया.

actor-pran-birthday-and-pooja-bedi-reply-to-priyanka-vadra-entertainment-news

आम आदमी पार्टी एक बार फिर से दिल्ली में भारी बहुमत से जीत हासिल करने में कामयाब हुई. आम आदमी पार्टी ने 70 में से 63 सीटों पर जीत हासिल की. अरविंद केजरीवाल को बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर बधाई दी.

actor-pran-birthday-and-pooja-bedi-reply-to-priyanka-vadra-entertainment-news

बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी से कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बदसलूकी की जिस वजह से इंडिगो एयरलाइंस ने उन पर 6 महीने का बैन लगा दिया. इस वजह से इंडिगो के बाद तीन अन्य एयरलाइंस ने भी कामरा की यात्रा पर रोक लगा दी है. इस मामले में संगीतकार और गायक अदनान सामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जब यह घटना हुई उस वक्त अर्नब गोस्वामी लैपटॉप पर क्या देख रहे थे.

actor-pran-birthday-and-pooja-bedi-reply-to-priyanka-vadra-entertainment-news

बिग बॉस 13 का फिनाले नजदीक आ गया है और लोगों के मन में बस यही सवाल है कि कौन इस बार विजेता होगा. इसी बीच बिग बॉस 13 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने बिग बॉस को पत्र लिखा है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्राण साहब की ये फिल्म देखकर थिएटर से भाग गए थे लोग

हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायक प्राण साहब की आज बर्थ एनिवर्सरी है. प्राण साहब भले ही इस दुनिया में नहीं है. लेकिन आज भी वह लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. प्राण साहब ने भले ही फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए. लेकिन लोगों ने उनको बहुत पसंद किया. वह फैंस के लिए हीरो थे.


एक दौर ऐसा था जब प्राण साहब की लोकप्रियता हीरो से ज्यादा थी और वह फिल्मों के लिए हीरो से ज्यादा फीस लेते थे. उनकी वजह से दर्शक फिल्म देखने थियेटरों में जाया करते थे. एक बार उनकी फिल्म देखकर दर्शक थिएटर से भाग गए थे. दरअसल एक महिला उनकी फिल्म देख रही थी और फिल्म देखते-देखते वह थिएटर से भाग गई.

pran

यह किस्सा 1958 में रिलीज हुई फिल्म अदालत से जुड़ा हुआ है. इस फिल्म में उन्होंने बहुत ही खतरनाक किरदार निभाया था और फिल्म देखकर महिलाएं इतनी डर गई कि वह थिएटर से ही भाग गई थी. दर्शकों के पसीने छूटने लगे थे. प्राण साहब ने 50 से लेकर 70 के दशक तक कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभा कर लोगों का मनोरंजन किया.

Pranpran

प्राण साहब एक बहुत ही अच्छे इंसान थे. उन्होंने फिल्म बॉबी में काम करने के लिए अपने दोस्त राज कपूर से एक रुपए की फीस ली थी, क्योंकि उस समय राज कपूर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. राज कपूर ने फिल्म बॉबी से पहले अपना सारा पैसा जोकर पर लगा दिया और यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. प्राण साहब की वजह से ही अमिताभ बच्चन का कैरियर बुलंदियों पर पहुंचा.