Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Politics. Show all posts

Film City in UP- Noida में 1000 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम योगी ने किया ऐलान


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपूर्णता का कोई स्थान नहीं। यहां अधूरा कुछ नहीं होता। यह राम की अयोध्या, कृष्ण की मथुरा, शिव की काशी के साथ ही बुद्ध, कबीर और महावीर की भी धरती है। गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम है। यह सभी ‘पूर्णता के प्रतीक’ हैं। उत्तर प्रदेश अपनी इसी परंपरा को गति प्रदान करते हुए एक भव्य, आपकी जरूरतों को पूर्ण करने वाला दिव्य और सर्व सुविधायुक्त ‘पूर्ण फिल्म सिटी’ का विकास कर दुनिया को एक उपहार देगा। इसके विकास के लिए आप सभी के सुझावों का स्वागत है। सीएम योगी ने मंगलवार को सिनेमा की बड़ी हस्तियों के साथ बैठक में ये बातें कहीं।


आगामी 50 साल की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बैठक में बॉलीवुड के सीनियर कलाकार अनुपम खेर, परेश रावल, उदित नारायण, नितिन देसाई, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अशोक पंडित, सतीश कौशिक जैसे दिग्गजों के साथ प्रस्तावित फिल्म सिटी के स्वरूप पर विस्तार से विमर्श किया। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है। फिल्मों ने हमारी भारतीय संस्कृति से विश्व जगत को परिचित कराया है। यह समाज का दर्पण है। ऐसे में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को विशेष अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने राज्य में मॉडर्न फिल्म सिटी और इन्फोटेनमेंट जोन की स्थापना का निर्णय लिया है, जिसके विकास में आगामी 50 साल की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा।

यमुना एक्सप्रेस-वे के पास हजार एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी

इस बैठक में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे सेक्टर-21 में लगभग 1,000 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी का विकास होगा। इसमें 220 एकड़ कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए आरक्षित होगा। यह मथुरा-वृंदावन से 60 और आगरा से 100 किमी की दूरी पर है। यहां फिल्म सिटी के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ 35 एकड़ में फिल्म सिटी पार्क भी विकसित किए जाएंगे। यह क्षेत्र रेल और सड़क परिवहन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। एशिया का सबसे बड़ा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट समीप ही है। यह भी शीघ्र तैयार हो जायेगा। सरकार की इसे मेट्रो, रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हाई स्पीड ट्रेन से भी जोड़ने की योजना है।


बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि फिल्म सिटी में वर्ल्ड क्लास सिविल व पब्लिक एमेनिटीज की स्थापना प्रस्तावित है। हमारा प्रयास रहेगा कि इसे सर्वोत्कृष्ट डेडिकेटेड इंफोटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाला समय ओटीटी व मीडिया स्ट्रीमिंग का है। इसके लिए हाई कैपेसिटी, वर्ल्ड क्लास डाटा सेंटर की स्थापना भी इंफोटेनमेंट जोन में की जाएगी। हम कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए स्मूथ व फुलप्रूफ व्यवस्था के साथ-साथ टैक्स एक्जेम्शन की सुविधा पर भी विचार कर रहे हैं। सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश में यह फिल्म सिटी जल्द ही आकार लेगी।

सुशांत केस पर शरद पवार बोले एक व्यक्ति ने आत्महत्या की तो इतना हो रहा है 20 किसानों ने खुदकुशी कर ली उस पर कोई बात नहीं कर रहा




सुशांत सिंह राजपूत के केस पर महाराष्ट्र के नेताओं का एक अलग ही रुख नजर आ रहा है। आज एनसीपी नेता माजिद मैंने सुशांत सिंह राजपूत पर एक विवादित बयान दे दिया उन्होंने कहा कि जीवनकाल के दौरान सुशांत सिंह राजपूत इतने चर्चित नहीं थे जितने अब हो गए हैं। ऐसे में अब बीजेपी इस मामले में महाराष्ट्र सरकार को घेरने में लगी है। वहीं इस पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान सामने आया। शरद पवार ने कहा कि जिस तरीके से इस घटना को मीडिया में तवज्जो दी जा रही है वह आश्चर्यजनक है।

शरद पवार ने कहा कि इस मामले में सीबीआई या किसी से भी जांच करवाएं लेकिन हमें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है। शरद पवार से पूछा गया कि इस मामले में ठाकरे परिवार को बदनाम करने की साजिश हो रही है क्या? इस पर शरद पवार ने कहा कि हमें नहीं पता कि इसके पीछे क्या उद्देश्य है। लेकिन हमें महाराष्ट्र और मुंबई पुलिस पर पिछले 50 सालों से विश्वास है एक व्यक्ति ने आत्महत्या की तो इतना हो रहा है। 2 दिन पहले सतारा में एक किसान ने कहा कि हमारे जिले में 20 किसानों ने खुदकुशी कर ली लेकिन उस पर कोई बात नहीं कर रहा। पवार ने कहा कि किसी से भी जांच करवाएं राज्य सरकार और सीबीआई का विषय है हमें सीबीआई की जांच का विरोध नहीं है लेकिन ऐसी मांग नहीं होनी चाहिए।

वहीं पार्थ पवार के सीबीआई मांग पर शरद पवार ने कहा कि वह अनुभवहीन है। गौरतलब है कि पार्थ पवार ने सोमवार को प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख को एक पत्र सौंपा था इस पत्र को ट्विटर पर शेयर करते हुए पार्थ पवार ने लिखा सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सही जांच होनी चाहिए या पूरे देश विशेषकर युवाओं की भावना है।

सोपोर हमले की तस्वीर शेयर करने पर संबित पात्रा से भिड़े विशाल ददलानी, मिला ऐसा जवाब

कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई फायरिंग की दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर में एक बच्चा अपने नाना के शव पर बैठा हुआ था. उसे यह पता तक नहीं था कि उसके नाना को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया है. यह तस्वीर देखकर हर कोई दुखी हो गया. इस हमले में 1 जवान भी शहीद हो गया, जबकि 3 सुरक्षाकर्मी घायल हुए.

crpf attack bjp leader sambit patra and vishal dadlani argument on social media

यह तस्वीर शेयर कर संबित पात्रा ने ट्वीट किया- पुल्तिजर लवर्स? इस पर म्यूजिक कंपोजर और गायक विशाल ददलानी ने आपत्ति जताई और संबित पात्रा पर निशाना साधा, जिस वजह से दोनों के बीच बहस हो गई. विशाल ददलानी ने संबित पात्रा के ट्वीट पर जवाब दिया- क्या ट्विटर इंडिया और ट्विटर इस ट्वीट में संवेदनशील सामग्री और घृणित कारण के लिए इस आदमी के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है? क्या शालीनता और सहानुभूति के साथ सभी सही सोच वाले लोग इस अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं? धन्यवाद.

crpf attack bjp leader sambit patra and vishal dadlani argument on social media

संबित पात्रा चुप नहीं बैठे, उन्होंने विशाल ददलानी के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा- जब आपने रोहित वेमुला की तस्वीर पोस्ट की थी. जब आपने मोदी को निशाना बनाने के लिए जॉर्ज फ्लॉयड्स की तस्वीर पोस्ट की थी. आपने समुद्र तट पर गरीब सीरियाई बच्चे की तस्वीर पोस्ट की थी. क्या यह संवेदनशील था.

crpf attack bjp leader sambit patra and vishal dadlani argument on social media

संबित पात्रा ने लिखा- क्यों केवल जब हम पाक प्रायोजित आतंक और जिहाद पर बोलते हैं तो असंवेदनशील हो जाता है? पाक और जिहाद प्रेमी. बता दें कि संबित पात्रा के ट्वीट पर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था- क्या आपमें किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं बची है.