Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Paresh Rawal. Show all posts

जब सुनील दत्त ने परेश रावल को लिखा था खास पत्र, अभिनेता ने आज तक संभाल कर रखी है चिट्ठी

 Paresh Rawal sunil duttted

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल का 30 मई को जन्मदिन होता है. परेश रावल अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में कई तरह के किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है. परेश रावल ने फिल्म संजू में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका निभाई थी. आपको शायद यह पता नहीं होगा कि सुनील दत्त और परेश रावल काफी अच्छे दोस्त रहे.

 Paresh Rawal sunil duttted

सुनील दत्त ने परेश रावल को एक पत्र भी लिखा था. सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी के बहुत बड़े नेता थे. 2018 में संजय दत्त के ऊपर बनी फिल्म में परेश रावल ने संजय दत्त के पिता की भूमिका निभाई थी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सुनील दत्त द्वारा दिए गए एक पत्र का जिक्र भी किया था.

 Paresh Rawal sunil duttted

सुनील दत्त ने यह पत्र परेश रावल को उनके जन्मदिन के मौके पर भेजा था. परेश रावल ने खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दी और एक किस्सा भी शेयर किया. परेश रावल ने बताया कि जब सुनील दत्त सांसद थे तब उनको जन्मदिन के मौके पर सुनील दत्त ने उन्हें बधाई पत्र लिखा था.

Paresh Rawal

परेश रावल ने यह भी बताया कि जब फिल्म संजू के निर्देशक राजकुमार हिरानी उन्हें फिल्म की कहानी बता रहे थे तो उन्होंने उनको सुनील दत्त द्वारा दिया गया बधाई पत्र भी दिखाया था. सुनील दत्त का दिया हुआ पत्र परेश रावल फिल्म संजू की शूटिंग के दौरान हमेशा अपने साथ रखते थे.

बर्थडे स्पेशल: बैंक में नौकरी करते परेश रावल को आया था अभिनेता बनने का ख्याल, पूर्व मिस इंडिया से की शादी

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता परेश रावल का जन्म 30 मई 1950 को मुंबई के गुजराती परिवार में हुआ था. आज वह अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं. परेश रावल ने अपनी अदाकारी से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है. परेश रावल सिविल इंजीनियर बनना चाहते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्हें नौकरी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा.

Paresh Rawal

कुछ समय बाद परेश रावल को बैंक ऑफ बड़ौदा में काम मिल गया. लेकिन इस नौकरी के दौरान उन्हें अभिनेता बनने की इच्छा हुई और फिर वह फिल्मी दुनिया में आ गए. परेश रावल ने अपना करियर 1984 में रिलीज हुई फिल्म होली से की थी. यह आमिर खान की डेब्यू फिल्म थी. हालांकि परेश रावल को पहचान फिल्म नाम से मिली.

Paresh Rawal

इसके बाद परेश रावल ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई. वहीं परेश रावल बहुत सी फिल्मों में कॉमेडियन के रूप में भी नजर आए. परेश रावल को हीरा फेरी के लिए बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. परेश रावल ने ब्यूटी क्वीन स्वरूप संपत से शादी की, जो 1979 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी है.

Paresh Rawal

परेश रावल और स्वरूप के दो बेटे हैं जिनके नाम आदित्य और अनिरुद्ध है. परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर राजनीति में भी प्रवेश किया. परेश रावल गुजरात के अहमदाबाद से बीजेपी के पूर्व सांसद है. हालांकि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने राजनीति से दूरी बनाए रखी.

अभिनेता नहीं इंजीनियर बनना चाहते थे परेश रावल, जाने जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. वह चार दशक से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. हालांकि वह पहले इंजीनियर बनना चाहते थे. परेश रावल सिविल इंजीनियर के रूप में नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. तभी कुछ लोगों ने उनके अभिनय को देखकर उनसे कहा कि उन्हें अभिनेता के रूप में सफलता मिल सकती है.

Paresh Rawal

इसके बाद परेश रावल ने फिल्म होली से अपने अपने करियर की शुरुआत की, जो आमिर खान की डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद परेश रावल ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. लेकिन उनको फिल्म नाम से पहचान मिली. इस फिल्म में परेश रावल ने खलनायक की भूमिका निभाई थी.

Paresh Rawal

परेश रावल ने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं. वह जितनी अच्छे से विलेन की भूमिका निभाते हैं उतनी ही बेहतरीन उनकी कॉमेडी है. फिल्म हेरा फेरी के लिए तो परेश रावल को बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. परेश रावल को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया.

Paresh Rawal

परेश रावल ने भारतीय जनता पार्टी के लिए अहमदाबाद से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और वह सांसद भी बने. हालांकि 2019 में उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली. लेकिन आज भी वह बीजेपी के समर्थक हैं.

संपत्ति के मामले में अंबानी से कम नहीं है परेश रावल, जानकर होगी हैरानी

paresh rawal ambani

परेश रावल ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीता. वह लगभग चार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. परेश रावल ने इतने सालों में काफी कमाई की है .आज हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं.

paresh rawal

परेश रावल ने 2014 के आम चुनावों में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. चुनावों में सबमिट किए गए एफिडेविट के मुताबिक परेश रावल के पास 80 करोड़ की संपत्ति है. परेश रावल की पत्नी का नाम स्वरूप रावल है, जो बहुत खूबसूरत हैं और वह फेमिना मिस इंडिया भी रह चुकी हैं.

paresh rawal

परेश रावल की पत्नी स्वरूप रावल प्लेटाइम क्रिएशन नामक एक बड़ी कंपनी की भी मालिक है. परेश रावल के दो बच्चे हैं जिनके नाम आदित्य और अनिरुद्ध है. परेश रावल के बेटे आदित्य तो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले G5 पर उनकी फिल्म बमफाड़ रिलीज हुई थी.

झोपड़ी से निकलकर मिस इंडिया बनी थीं परेश रावल की पत्नी, फिल्मों में बोल्ड सीन देकर मचाई थी सनसनी

paresh rawal swaroop sampat

परेश रावल आज अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे हैं. परेश रावल अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी फिल्में लोगों को बहुत पसंद आती हैं. परेश रावल ने फिल्मों में विलेन से लेकर कॉमिक रोल तक निभाए. उनकी पत्नी मिस इंडिया भी रह चुकी हैं जिनका नाम स्वरूप संपत है. परेश रावल की पत्नी ने 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. उन्होंने भी फिल्मों में काम किया.

paresh rawal swaroop sampat

स्वरूप रावल ने 1984 में रिलीज हुई फिल्म करिश्मा में कमल हासन और रीना रॉय के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म में उन्होंने बिकनी सीन भी दिए थे और काफी तहलका मचाया था. इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आई. उन्होंने मॉडलिंग भी की.

paresh rawal swaroop sampat

अब वह दिव्यांग बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं. बता दें कि स्वरूप कई टीवी सीरियलों में भी नजर आ चुकी है. स्वरूप ने बताया था कि वह जब मिस इंडिया कांटेस्ट जीती थी तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ था क्योंकि मैं काफी सालों तक गांव में झोपड़ी में रही. मैं जब फिल्मों में काम करती थी तो शीशा तक नहीं देखती थी.

swaroop sampat

स्वरूप ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के सवाल पर बताया कि 80 के दशक के बाद अच्छी मूवी बनना बंद हो गई. इसी वजह से मैंने फिल्मों में काम करना भी बंद कर दिया. बता दें कि स्वरूप और परेश रावल के दो बेटे हैं जिनका नाम अनिरुद्ध और आदित्य है.

परेश रावल ने बेटे को फुटबॉल खेलने से क्यों कर दिया था मना

परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने कुछ दिनों पहले ही फिल्मों में एंट्री की. उनकी फिल्म बमफाड़ जी 5 पर रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर उन्होंने अपने बेटे को लेकर कई खुलासे किए. परेश रावल ने इस दौरान बाप-बेटे की तुलना पर भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की फिक्र नहीं है क्योंकि आदित्य का अपना ही स्टाइल है जो उन्होंने कई साल तक तराशा है.

paresh rawal aditya rawals

परेश रावल ने नेपोटिज्म को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा कि अगर एक डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है तो इसमें गलत क्या है. वह भी मेहनत ही कर रहा है. पिस रहा है, एक क्वालिफाइड डॉक्टर बनने के लिए. इस सबको नकार कर इसे नेपोटिज्म कह देना सही नहीं है.

aditya rawals

परेश रावल ने इस दौरान यह भी बताया कि आदित्य स्टार फुटबॉल प्लेयर था. उसे टॉप 5 गोलची में गिना जाता था. वह पहले क्रिकेट भी खेलता था. लेकिन उसकी शुरुआत में एक्टिंग में रुचि नहीं थी.

aditya rawals

उसके अंदर लिखने का भी नेचुरल टैलेंट था. एक दिन मैंने उसे एक स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा. मैंने जो पढ़ा मैं हैरान रह गया. फिर मैंने उससे कहा कि फुटबॉल को भूल जा, तुझे लेखक बनना है.