Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Nirupa Roy. إظهار كافة الرسائل

रीमा लागू नहीं बॉलीवुड की इन पांच मां ने सबसे ज्यादा बहाए आंसू, एक ने तो बेटे को ही मार दी थी गोली


बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू ने फिल्मों में मां का किरदार निभा कर खूब लोकप्रियता हासिल की थी. इसी वजह से आज भी उन्हें याद किया जाता है. रीमा लागू का 2017 में निधन हो गया. आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने फिल्मों में मां का किरदार निभा कर बहुत लोकप्रियता हासिल की.

राखी

राखी

फिल्म करण अर्जुन में शाहरुख और सलमान की मां की भूमिका निभाने वाली राखी को खूब पसंद किया गया था. यह फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी.

निरूपा रॉय


निरूपा रॉय ने फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में वह सुमित्रा देवी के किरदार में थी. इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक मां अपने बेटे को गलत रास्ते से सही रास्ते पर लाती है.

दुर्गा खोटे


दुर्गा खोटे ने कई फिल्मों में मां की भूमिका निभाई. उन्होंने उस समय फिल्मों में काम किया, जब महिलाओं का किरदार भी पुरुष ही निभाते थे. लेकिन उन्होंने एक नई मिसाल कायम की.

नरगिस

नरगिस

नरगिस ने मदर इंडिया में राधा की भूमिका निभाई थी. राधा एक गरीब मां होती है जो अपने बच्चों का पेट पालने के लिए क्या कुछ नहीं करती. जिस बेटे को वह अपने जिगर का टुकड़ा मांगती है, उसी को न्याय के लिए गोली मार देती है.

राम्या कृष्णन

 राम्या कृष्णन

राम्या कृष्णन ने फिल्म बाहुबली में शिवगामी की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में दिखाया गया कि कैसे एक मां पराए बच्चे को पाल-पोसकर बड़ा करती है और उसे बाहुबली बनाती है.

16 फिल्मों में देवी का किरदार निभाने वाली इस अभिनेत्री को पूजने लगे थे लोग, बोल्ड सीन देकर भी बटोरी थीं सुर्खियां

बॉलीवुड की मां का नाम जब भी लिया जाता है तो निरूपा रॉय याद आती है. 4 जनवरी को जन्मीं निरूपा रॉय ने केवल मां का किरदार ही नहीं निभाया, बल्कि उन्होंने ग्लैमरस रोल भी किए. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मां के किरदारों से ही मिली. निरूपा रॉय की 15 साल की उम्र में कमल रॉय के साथ शादी हो गई थी.


शादी के बाद वह मुंबई आई, जहां से उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू किया. निरूपा रॉय को मां के किरदार में तो सब ने देखा होगा. लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि उन्होंने 16 फिल्मों में देवी का किरदार निभाया था. इसी वजह से लोग उन्हें सचमुच की देवी समझने लगे थे और उनकी पूजा करने लगे थे. आलम यह था कि लोग उनके घर जाकर उनके पैर छूते थे और भजन गाने लगते थे.


निरूपा रॉय ने 70-80 के दशक में फिल्मों में मां का किरदार निभाया. लेकिन उन्होंने कुछ फिल्मों में ग्लैमरस अवतार से भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. वह फिल्मों में ग्लैमरस लुक में भी नजर आई. निरूपा रॉय ने अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, जितेंद्र जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया.


निरूपा रॉय ने अमिताभ बच्चन के साथ आखिरी बार फिल्म लाल बादशाह में काम किया था. इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका में नजर आई थी. निरूपा रॉय ने पांच दशक के अपने करियर में लगभग 300 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. इसके अलावा उन्होंने गुजराती फिल्में भी की.

अमिताभ बच्चन की मां बनकर बटोरी थीं खूब सुर्खियां, लोग देवी समझकर करते थे पूजा


बॉलीवुड की मां का खिताब निरूपा रॉय को दिया गया, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया. निरूपा रॉय का जन्म 4 जनवरी 1931 को गुजरात के बलसाड में हुआ था. उनका असली नाम कोकिला बेन था. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले अपना नाम बदल दिया.


निरूपा रॉय का 13 अक्टूबर 2004 को हार्टअटैक पड़ने से निधन हो गया. निरूपा रॉय ने अपने पांच दशक के करियर में 500 से ज्यादा फिल्में की. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में मां की भूमिका निभाई. लेकिन कुछ फिल्मों में उन्होंने देवी का किरदार भी निभाया और वह कुछ फिल्मों में बोल्ड अवतार में नजर आई.


निरूपा रॉय ने देवी के किरदार में भी काफी लोकप्रियता बटोरी थी और इसी वजह से लोग असल जिंदगी में उनको देवी मानने लगे थे और उन्हें देखकर लोग उनके पैर छूने लगते थे और भजन गाने लगते थे. निरूपा रॉय ने देवानंद की फिल्म मुनीम जी में उनकी मां की भूमिका निभाई थी. 2004 में निरूपा रॉय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.


इसी साल निरूपा रॉय का निधन हो गया. निरूपा रॉय ने अमिताभ बच्चन से लेकर शशि कपूर जैसे बड़े सितारों की मां का किरदार निभाया. आज भी उनके कुछ किरदार लोगों को याद है. निरूपा रॉय चाहती थी कि वह किसी फिल्म में एक पागल महिला की भूमिका निभाएं. लेकिन उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं हो पाई और वह इससे पहले ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई.

पहले इस अभिनेत्री को देवी मानने लगे थे लोग, फिर कहलाई 'बॉलीवुड की मां'

Nirupa Roy Birthday Special Know Her Life Facts

जब भी बॉलीवुड फिल्मों में मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों का जिक्र होता है तो सबसे ऊपर निरूपा रॉय का नाम आता है. निरूपा रॉय का जन्म 4 जनवरी को हुआ था. निरूपा रॉय ने फिल्मों में ज्यादातर मां का किरदार निभाया. इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड की मां का खिताब मिला.

Nirupa Roy Birthday Special Know Her Life Facts

निरूपा रॉय की शादी 15 साल की उम्र में करन रॉय के साथ हो गई थी. शादी के बाद निरूपा मुंबई पहुंची. निरूपा रॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम बदल लिया था. उनका असली नाम कोकिला किशोरचंद्र बुलसारा है. निरूपा रॉय ने फिल्मों में मां का किरदार निभाया, यह तो सबको पता है.

Nirupa Roy Birthday Special Know Her Life Facts

लेकिन उन्होंने 16 फिल्मों में देवी का किरदार भी निभाया था और इसी वजह से असल जिंदगी में लोग उनको देवी समझने लगे थे और जब भी कोई उन्हें देखता था तो उनके पैर छूने लगता था और भजन गाने लगता था. निरूपा रॉय ने कई धार्मिक फिल्मों में काम किया. इतना ही नहीं वह कुछ फिल्मों में ग्लैमरस अवतार में भी नजर आई.

Nirupa Roy Birthday Special Know Her Life Facts

70-80 के दशक में उन्होंने कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया, जिसके बाद लोग उन्हें बॉलीवुड की मां कहने लगे. निरूपा रॉय ने अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, जितेंद्र जैसे बड़े कलाकारों के साथ भी फिल्में की. निरूपा रॉय ने पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. लेकिन 13 अक्टूबर 2004 को हार्टअटैक की वजह से उनका निधन हो गया.

बॉलीवुड की इस मां पर बहू ने लगाए थे गंभीर इल्जाम, आ गई थी जेल जाने की नौबत

बॉलीवुड फिल्मों में निरूपा रॉय (Nirupa Roy) ने मां का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की थी. इंटरनेट के आंकड़ों के मुताबिक निरूपा रॉय ने लगभग 300 फिल्मों में काम किया और उनमें से ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने मां की भूमिका अदा की. निरूपा रॉय का आज जन्मदिन है. निरूपा रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बतौर लीड एक्ट्रेस की थी. उनको फिल्म दो बीघा जमीन से बहुत ज्यादा कामयाबी मिली. इस फिल्म के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई.

Nirupa Roy Birthday Special When She Arrest On Dowry Case

निरूपा रॉय (Nirupa Roy) ने अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया. वह ऐसी इकलौती अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 2-2 पीढ़ियों के एक्टर्स की मां की भूमिका अदा की. निरूपा रॉय ने सनी देओल व धर्मेंद्र की मां का किरदार निभाया. एक फिल्म में उन्होंने देव आनंद की मां की भूमिका अदा की थी.

Nirupa Roy Birthday Special When She Arrest On Dowry Case

लेकिन एक ऐसा भी समय आया जब उनके जेल जाने की नौबत आ गई. उनके छोटे बेटे की पत्नी उना रॉय ने निरूपा (Nirupa Roy) के ऊपर दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया. उन्होंने कमल और उनके बड़े बेटे पर भी यह इल्जाम लगाया था. इतना ही नहीं उनकी बहू ने उनके ऊपर काले धन से जुड़े आरोप भी लगाए.

Nirupa Roy Birthday Special When She Arrest On Dowry Case

उना रॉय (Nirupa Roy) ने कहा कि निरूपा ने उन्हें घर से भी निकाल दिया है. इस वजह से उनके जेल जाने की नौबत आ गई थी. निरूपा रॉय का निधन 13 अक्टूबर 2004 को हो गया. उनके निधन के समय वह 72 साल की थी. उनको हार्ट अटैक आ गया था और वह इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ कर चली गईं.