Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Nawazuddin Siddiqui. Show all posts

नवाजुद्दीन की फिल्म की अभिनेत्री ने बकाया दिलाने को लगाई गुहार, प्रोड्यूसर, मैनेजर का फोन नो रिप्लाई

कोरोना वायरस महामारी ने सब कुछ बदल कर रख दिया है. जहां पहले टीवी कलाकारों को 90 दिन के बाद पैसा मिलता था. लेकिन अब उनको महीना खत्म होते ही भुगतान किया जा रहा है. अब फिल्मों के सहायक कलाकारों के अच्छे दिन आना बाकी है. बहुत से कलाकार ऐसे हैं जिनको कोरोना काल से पहले का भुगतान भी नहीं मिला है.

nawazuddin siddiqui film bole chudiyan costar sunita huda never got payment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म बोले चूड़ियां में काम करने वाले कुछ कलाकारों के अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. फिल्म बोले चूड़ियां पूरी हो चुकी है और इसको ओटीटी पर बेचने की बात भी चल रही है. हालांकि अभी तक फिल्म के निर्माता राजेश भाटिया और किरण झावेरी भाटिया ने कुछ कलाकारों के पैसे नहीं दिए हैं. कलाकारों का यह आरोप है कि जब भी वो पैसे मांगने जाते हैं तो वह कह देते हैं कि हम जल्द ही करेंगे और बात को टाल देते हैं.

nawazuddin siddiqui film bole chudiyan costar sunita huda never got payment

बता दें कि नवाजुद्दीन की फिल्म बोले चूड़ियां में काम कर चुकी अभिनेत्री सुनीता हुड्डा ने बताया कि उनको अभी तक पैसे नहीं मिले हैं. सुनीता हुड्डा ने कहा- मैंने इस फिल्म में 5 अगस्त 2019 से 5 सितंबर 2019 के बीच काम किया था. उस समय फिल्म की शूटिंग राजस्थान में हो रही थी.

sunita huda

पैसे तो तभी मिल जानी चाहिए थे. लेकिन अभी तक नहीं मिले. मैं कई बार फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, प्रोडक्शन मैनेजर से बात कर चुकी हूं. लेकिन वह कह देते हैं हो जाएगा. अब तो उन्होंने मेरा फोन तक उठाना बंद कर दिया है. सुनीता ने इसके लिए यूनियन एंड टेलिविजन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन से मदद मांगी.लेकिन अभी तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है.

नवाज की पत्नी बोली- मैं कई सालों से सब कुछ कह रही हूं, ऐसा लगता था मेरा वजूद ही नहीं है

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादी टूटने की कगार पर है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक का नोटिस भी भेज दिया है. आलिया नवाजुद्दीन के ऊपर लगातार आरोप लगा रही हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि मैं और नवाज पिछले 4 साल से अलग रह रहे हैं. मैंने जब उनसे मिलने के लिए कहा तो वह बात को टाल देते थे.

nawazuddin-siddiqui-wife-aliya-new-allegations-on-husband

आलिया ने बताया कि मैंने अपने बच्चों को कुछ भी नहीं बताया है. वह पूछते रहते हैं कि पापा कहां है तो मैं कह देती हूं कि वह अमेरिका गए हैं. मैं आखिर कब तक अपने बच्चों से झूठ बोलती रहूंगी. आलिया ने बताया कि नवाज से मिलने को सितारे हमारे घर पर आते थे. एक बार तो नवाज ने सबके सामने मेरी बेज्जती की थी.

nawazuddin-siddiqui-wife-aliya-new-allegations-on-husband

मैं तब खाना बना रही थी. उन्होंने मुझे डांटते हुए कहा था कि तुमको बात करना नहीं आता. तुम लोगों के सामने बात मत किया करो. आलिया ने यह भी कहा कि मुझे दूसरों के सामने हमेशा नीचा दिखाया जाता. मुझे वह सम्मान नहीं मिला जो मुझे मिलना चाहिए था.

nawazuddin-siddiqui-wife-aliya-new-allegations-on-husband

मैं पिछले कई सालों से यह सब कुछ झेल रही हूं. मुझे ऐसा एहसास दिलाया जाता जैसे मेरा कोई वजूद नहीं है. मुझे ढंग से बोलना नहीं आता और मेरा ड्रेसिंग सेंस भी अच्छा नहीं है.

आलिया ने पति नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर लगाया पीटने का आरोप, तलाक मांगने के बाद बदला अपना धर्म


बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. वह पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. वह अपने वैवाहिक जीवन को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. कुछ समय पहले ही उनकी पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है, जिसके पीछे के कई कारण हैं. हाल ही में नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए.


आलिया ने बताया कि उनके ससुराल वाले उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. नवाजुद्दीन से भी उनके झगड़े होते रहते थे. हालांकि नवाजुद्दीन ने कभी उनके ऊपर हाथ नहीं उठाया. उनकी मां, उनके भाई और भाभी मारे साथ मुंबई में ही रहते थे और उनके भाई ने मुझ पर कई बार हाथ उठाया. मैं कई सालों से यह सब कुछ कह रही हूं. उनकी पहली पत्नी ने भी उन्हें इसी वजह से छोड़ा था.


आलिया ने यह भी बताया कि उनके परिवार में पत्नियों द्वारा उनके खिलाफ पहले से ही 7 मामले दर्ज हैं और उनके परिवार में 4 तलाक हो चुके हैं और यह पांचवा है. आलिया ने यह भी बताया कि वह अपने बच्चों की कस्टडी लेना चाहती है.


नवाजुद्दीन भी अपने बच्चों से ज्यादा लगाव नहीं है. वह आखिरी बार अपने बच्चों से तीन-चार महीने पहले मिले थे. आलिया ने नवाज को तलाक का नोटिस भेजने के बाद अपना धर्म और नाम भी बदल लिया है. उन्होंने अपना ओरिजिनल नाम अंजना किशोर पांडे कर लिया है.

जब रोमांटिक सीन के दौरान हुमा कुरैशी ने बोल दिया था भाई तो एक्टर ने गुस्से में....

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में अपना 46वां जन्मदिन मनाया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता हैं. आज हम आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा.

When-Huma-Qureshi-spoke-brother-during-the-romantic-scene

दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रोमांटिक सीन के बीच में हुमा कुरैशी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भाई कह दिया था जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई.

When-Huma-Qureshi-spoke-brother-during-the-romantic-scene

इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी ने कई रोमांटिक सीन दिए थे. लेकिन एक ऐसी घटना हो गई जिससे नवाजुद्दीन का खून खौल उठा. फिल्म में रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान हुमा कुरैशी ने जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भाई कह दिया था तो बवाल मच गया था.

When-Huma-Qureshi-spoke-brother-during-the-romantic-scene

नवाजुद्दीन ने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि हमें एक रोमांटिक सीन करना था और इसी दौरान हुमा ने मुझे नवाज भाई कहकर पुकारना शुरू कर दिया. इसके बाद मैंने निर्देशक अनुराग कश्यप से शिकायत कर दी और कहा कि यह तो मुझे भाई कह रही है. ऐसे में मैं रोमांटिक सीन कैसे कर पाऊंगा. इसके बाद अनुराग कश्यप मुस्कुराने लगे थे. नवाजुद्दीन ने बहुत बेहतरीन तरीके से इस फिल्म में अभिनय किया.

अभिनेता बनने से पहले वॉचमैन की नौकरी किया करते थे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, इन सितारों में भी एक्टिंग से पहले किए ऐसे काम

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 19 मई को जन्मदिन होता है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बॉलीवुड में यह मुकाम हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा. एक समय उन्हें वॉचमैन तक की नौकरी करनी पड़ी थी. हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक्टिंग से पहले कई अन्य क्षेत्रों में भी काम किया.


रणवीर सिंह


रणवीर सिंह ने 2007 में विज्ञापन कंपनी में कॉपीराइटर के रूप में काम किया था. बाद में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया और फिर वह फिल्मों में एक्टिंग करने लगे.

जैकलीन फर्नांडिस


जैकलिन फर्नांडीस बॉलीवुड में आने से पहले श्रीलंका में एक टीवी शो की एंकर थी. हालांकि अब वह बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस है.

परिणीति चोपड़ा


परिणीति चोपड़ा ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की और वह इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थी. भारत वापस आने के बाद उन्होंने यशराज फिल्म स्टूडियो में मार्केटिंग इंटर्न के तौर पर भी काम किया. हालांकि बाद में उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करने का मौका मिल गया.

अरशद वारसी


अरशद वारसी ने अपने शुरुआती करियर में घर-घर जाकर कॉस्मेटिक के सामान बेचे. उन्होंने फोटो लैब में नौकरी की. असिस्टेंट कोरियोग्राफर बने. लेकिन आज वहह बहुत कामयाब है.

अक्षय कुमार


अक्षय कुमार के बारे में तो आप सब जानते होंगे जिन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले वेटर और शेफ के रूप में काम किया था.

जब बेटे के लिए नवाजुद्दीन की मां को गिरवी रखने पड़े थे अपने गहने, जानिए पूरी कहानी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को फिल्मों में नाम कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया था कि उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. नवाजुद्दीन ने बताया कि आज मैं इस मुकाम पर हूं मेरी मां की वजह से हूं. एक समय मेरी मां ने अपने जेवर गिरवी रख कर मुझे एक्टिंग के लिए भेजा था.

nawazuddin siddiqui shares incident mother keep jewelery jwellers

नवाजुद्दीन ने यह भी बताया कि पहली बार फिल्मों में काम करने से उनकी जो कमाई हुई थी उससे उन्होंने गांव जाकर सुनार के पास गिरवी रखे अपनी मां के जेवर छुड़ाए थे. नवाजुद्दीन ने बताया कि जब मैं वह जेवर लेकर अपनी मां के पास गया तो मेरी मां बहुत खुश हुई थी.

nawazuddin siddiqui shares incident mother keep jewelery jwellers

नवाजुद्दीन ने एक और इंटरव्यू में कहा था कि मुझे फिल्म किक मैं सूट बूट पहने देख मेरी मां बहुत खुश हुई थी. बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने पहली बार फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में कुछ सेकंड के लिए पॉकेटमार का रोल निभाया था.

nawazuddin siddiqui shares incident mother keep jewelery jwellers

हालांकि वह लगातार मेहनत करते रहे और देखते ही देखते बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता बन गई है. अब तक वह कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुके हैं और उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ करता है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा निभाए गए किरदारों से परेशान होकर पिता ने घर बुलाने से कर दिया था इंकार

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज दुनिया भर में अपनी पहचान बना ली है. उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आती है. हालांकि उनको यह मुकाम हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा था. नवाजुद्दीन को फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल संघर्ष करने के बाद पहचान मिली थी. लेकिन अब वह काफी सफल है.


नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि संघर्ष के दिनों में वह फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी कर लेते थे. लेकिन इस वजह से उनके पिता काफी निराश थे. नवाजुद्दीन ने बताया कि एक बार तो उनके पिता ने यहां तक कह दिया था कि तुम घर मत आना. तुम्हारी वजह से हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है.


नवाजुद्दीन ने बताया कि उनके पिता को ऐसा लगता था जैसे उनके बेटे को असल में मार खानी पड़ती है. हालांकि जब उन्हें पता चला कि यह सब ड्रामा है तो यह जानकर वह शांत हो गए.


नवाजुद्दीन ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें इस तरह के रोल करने से मना कर दिया था. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ब्लैक फ्राईडे, पीपली लाइव, कहानी, मांझी: द माउंटेन मैन, सेक्रेड गेम्स, मंटो और ठाकरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ईद मनाने को लॉकडाउन में पहुंचे अपने गांव, ट्वीट कर बताया मां की बीमारी का सच

कोरोना वायरस के खतरे की वजह से देशभर में 31 मई तक चौथा लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में हर कोई अपने घर में कैद है. लेकिन इसी बीच खबर मिली है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई से मुजफ्फरनगर पहुंच चुके हैं. नवाजुद्दीन ने मुजफ्फरनगर पहुंचने के बाद अपने पूरे परिवार के साथ खुद को क्वॉरेंटाइन पर लिया है. लेकिन इस वजह से उनको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

nawazuddin-siddiqui-reached-muzaffarnagar-celebrate-eid

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने गांव जाने के पीछे की वजह बताते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि उनकी मां की हालत खराब है. इस वजह से वह लॉकडाउन में अपने घर पहुंचे है. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन की मौत पिछले साल दिसंबर में हुई थी. वह केवल 26 साल की थी और वह पिछले 8 सालों से कैंसर से जूझ रही थी.

nawazuddin-siddiqui-reached-muzaffarnagar-celebrate-eid

नवाजुद्दीन ने ट्वीट किया- हाल ही में मैंने अपनी छोटी बहन को खोया है और इस वजह से मेरी 70 साल की मां को दो बार एंजायटी अटैक आ चुका है. हमने सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया. हम अपने बुढाना वाले घर में क्वारंटीन हो चुके हैं. कृपया घर में रहे और सुरक्षित रहे.

nawazuddin-siddiqui-reached-muzaffarnagar-celebrate-eid

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजउद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि नवाज अपने पैतृक गांव में अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन नवाज ने यह साफ कर दिया कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए वह अपने परिवार वालों के अलावा बाहर के किसी शख्स से नहीं मिलेंगे. 

बीमार मां को लेकर यूपी पहुंचे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी पर आई एक और मुसीबत, पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. वह परेशानियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में वह अपनी बीमार मां को लेकर अपने पैतृक गांव बुढ़ाना गए. लेकिन दूसरी तरफ उनकी पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक का नोटिस दिया है. आलिया के वकील ने बताया कि आलिया ने नवाज को नोटिस व्हाट्सएप पर और ईमेल के जरिए भेजा है.

nawazuddin-siddiquis-wife-aliya-sent-him-a-legal-notice

अभय शाह ने बताया कि उनको यह नोटिस 7 मई को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया है. लेकिन उन्होंने यह बताने से साफ इंकार कर दिया कि नोटिस में क्या वजह बताई गई है. अभी तक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया है. उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है.

nawazuddin-siddiquis-wife-aliya-sent-him-a-legal-notice

अगर इस समयावधि में वह कोई जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने इस खबर पर मोहर लगाई है. हालांकि उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई है.

nawazuddin-siddiquis-wife-aliya-sent-him-a-legal-notice

बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आलिया की शादी को 10 साल हो चुके हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. इससे पहले 2017 में भी ऐसी खबरें आई थी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों के रिश्ते खराब चल रहे हैं. हालांकि उस समय दोनों ने इन खबरों का खंडन किया था.

मौका मिलते ही खेती-बाड़ी करने लगते हैं नवाजुद्दीन, पहली पत्नी को छोड़ इससे की दूसरी शादी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना में हुआ था. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी आज अपना 46 वां जन्मदिन मना रहे हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है. हालांकि आज भी वो जमीन से जुड़े हुए हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जब भी मौका मिलता है वह खेती-बाड़ी करते हैं.

nawazuddin-siddiqui-birthday-and-life-interesting-facts

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझे जब भी फिल्मों से समय मिलता है मैं अपने गांव चला जाता हूं और वहां खेतों की देखभाल करता हूं. मैं कुछ दिन वहां खेती करते हुए बिताता हूं. यह काम करने से मुझे सुकून मिलता है. फिर मैं नए किरदार की तैयारी में जुट जाता हूं.

nawazuddin-siddiqui-birthday-and-life-interesting-facts

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने हाल ही में उनको तलाक का नोटिस भेजा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया के दो बच्चे भी हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पहली शादी शीबा से हुई थी. उनकी पहली शादी बहुत जल्दी टूट गई.

nawazuddin-siddiqui-birthday-and-life-interesting-facts

हालांकि अब उनकी दूसरी शादी बर्बाद हो गई है. नवाजुद्दीन की पत्नी ने उनको तलाक का नोटिस भेज दिया है. बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म धूमकेतु में नजर आएंगे, जो एक छोटे कस्बे में रहने वाले राइटर की कहानी है जो अपने सपने पूरे करने के लिए मुंबई आता है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पत्नी ने व्हाट्सएप पर भेजा तलाक का नोटिस, लगाए गंभीर आरोप

nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-siddiqui-sends-legal-notice-for-divorce

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उनकी पत्नी आलिया ने तलाक और मेंटेनेंस भत्ते के लिए कानूनी नोटिस भेज दिया है. यह नोटिस 7 मई को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए भेजा गया है. अभी तक नवाजुद्दीन की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है. आलिया के वकील ने बताया कि हमारी क्लाइंट मिसेज सिद्दिकी ने व्हाट्सएप के जरिए नोटिस भेजा है, जिसमें मेंटेनेंस भत्ते और तलाक की मांग की गई है.

nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-siddiqui-sends-legal-notice-for-divorce

हालांकि उन्होंने और ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 2009 में आलिया से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. इससे पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की शादी शीबा से हुई थी. उनकी पहली शादी कुछ ही समय में टूट गई थी.

nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-siddiqui-sends-legal-notice-for-divorce

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी 12 मई को अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृह नगर बुढ़ाना पहुंचे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात की ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा- हाल ही में छोटी बहन के निधन से मेरी मां को 71 साल की उम्र में दो बार एंजायटी अटैक आया था. हमने राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया. हम अपने बुढ़ाना वाले घर में क्वारेंटाइन में है. कृपया घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए.

nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-siddiqui-sends-legal-notice-for-divorce

बता दें कि 2 साल पहले भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के शादीशुदा जीवन में परेशानियां होने की खबरें आई थी. लेकिन उस समय इन खबरों का खंडन कर दिया गया था.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी ने दायर की तलाक की अर्जी, लगाए कई गंभीर आरोप

nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-files-for-divorce

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने तलाक की अर्जी दायर कर दी है और अभिनेता के पास नोटिस भेजकर मेंटेनेंस की डिमांड की है. साथ ही उनके ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. आलिया के वकील ने मीडिया को बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी को व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए तलाक का नोटिस दिया गया है. उनकी तरफ से जवाब आना बाकी है.

nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-files-for-divorce

वकील ने बताया कि यह सच है कि हमने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लीगल नोटिस भेजा है. यह नोटिस 7 मई को भेजा गया है. इस नोटिस को व्हाट्सएप पर भेजा गया .है बाकी अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. मुझे लगता है वह इसे अनदेखा करने की कोशिश कर रहे हैं. नोटिस में मेंटेनेंस की मांग की गई है. उन्होंने और ज्यादा जानकारी नहीं दी.

nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-files-for-divorce

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया लगभग 10 साल से साथ हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. खबरों के मुताबिक, दोनों के बीच 2017 से ही कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इससे पहले भी दोनों के तलाक लेने की खबरें आई थी. उस समय में इन खबरों को झूठा बताया गया था.

nawazuddin-siddiqui-wife-aaliya-files-for-divorce

आलिया ने भी मीडिया से बातचीत की और बताया कि मेरे और नवाज के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. आलिया ने यह तक बताया कि दो महीने पहले उन्होंने अपना नाम भी वापस बदल लिया है, जो वह पहले थीं, अंजना आनंद किशोर पांडे उर्फ अंजली.