Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Naagin 3. Show all posts

ये हैं नागिन 4 के 6 सबसे महंगे कलाकार, निया शर्मा की फीस जानकर होगी हैरानी


कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे सीरियल नागिन 4 में कई बड़े-बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं. लोगों को यह सीरियल काफी पसंद आ रहा है. इस सीरियल में काम करने वाले कलाकारों की फीस बहुत ज्यादा है.

जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन इस सीरियल में नयनतारा की भूमिका में नजर आ रही है. खबरों के मुताबिक, जैस्मिन एक एपिसोड के लिए 25 हजार रुपए लेती है.

सायंतानी घोष


सायंतानी घोष इस सीरियल में नागरानी मान्यता की भूमिका में नजर आ रही है और वह एक एपिसोड के लिए 30 हजार रुपए चार्ज करती है.

गीतांजलि टिकेकर


गीतांजलि टिकेकर सीरियल में देव की मां यानी वृषाली पारिख की भूमिका निभा रही है. वह सीरियल में विलेन की भूमिका में है और उनको एक एपिसोड के लिए 28 हजार रुपए की फीस मिल रही है.

अंकित बठला

अंकित बठला इस सीरियल में नाग वंश के नाग और वृंदा के मंगेतर रजत की भूमिका में है. खबरों के मुताबिक, अंकित को एक एपिसोड के लिए 33 हजार रुपए मिलते हैं.

विजयेंद्र कुमेरिया


विजयेंद्र कुमेरिया इस सीरियल में देव पारिख की भूमिका में है और उनको एक एपिसोड के लिए 35 हजार रुपए मिलते हैं.

निया शर्मा


मशहूर अभिनेत्री रियल में निया शर्मा सीरियल में वृंदा नाम की नागिन की भूमिका में नजर आ रही है और उनको एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपए की फीस मिलती है.

'नागिन 4' से पहले हिना का एक और धमाका, जानिए

हिना खान के फैंस उन्हें नागिन 4 में देखने के लिए बेताव है। हालांकि अभी नागिन 4 में हिना की होने या ना होने पर कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है लेकिन फैंस इस बात की बेतावी से उम्मीद कर रहे है कि नागिन 4 हिना खान जरूर बड़े रोल में होंगी। अब नागिन 4 जब आएगा तब आएगा लेकिन उससे पहले भी हिना खान ने एक ओर बड़ा धमाका कर दिया है और ये धमाका है हिना खान की कान्स लुक वाली डॉल।

naagin 4 hina khan
जीहां देखिये कांस लुक में लॉन्च हुई हिना की ये डॉल मार्केट में आने से पहले ही काफी वायरल हो गई है। जीहां जिन्हें खूबसूरत और ग्लैमरस हिना खान कान्स में नजर आई थी ठीक इसी तरह उनकी इस डॉल को भी डिजाइन किया गया है। हिना खान ने कान्स में दूसरे दिन वाले लुक को लेकर भी हिना खान के डॉल का लुक डिजाइन किया

naagin 4 hina khan
आपको बता दे कि हिना खान ऐसी पहली टीवी एक्ट्रेस बन गई है जिनके कान्स लुक पर डॉल तैयार की गई है। बिग बॉस 11 के बाद हिना खान खुद को इस तरह तैयार किया कि हर तरफ केवल उनके लुक की ही चर्चा होती है। हिना खान पिछले कुछ दिनों में इंडियन टीवी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी है।

naagin 4 hina khan
टीवी पर माँ और बहु का रोल निभाने के बावजूद हिना ने अपनी लुक और इमेज को नए सिरे से तैयार किया और आज की तारीख में हिना ने अपना लुक पूरी तरह ग्लैमरस बना डाला है। हिना के फैंस उन्हें कसौटी 2 में कोमोलिका के रोल में भी काफी पसंद कर रहे है।

'नागिन 3' में आएगा महा ट्विस्ट, बेला लेगी माहिर की जान, जानिए


पिछले कई वीक्स से 'नागिन 3' TRP के रेस में पीछे हो रहा है। ऐसे में शो की गिड़ती रेटिंग्स को देखते हुए मेकर्स हर वीक किसी न किसी तरह का ट्विस्ट ला रहे है ताकि ओडियंस को शो से जोड़ा जा सके और अब इस हप्ते भी मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक ऐसी बड़े ट्विस्ट की जबरदस्त प्लानिंग की है। जिससे शो में नया तूफान आएगा, जीहां दरअसल इस वीकेंड अब 'नागिन 3' में अब तक का सबसे बड़ा महा ट्विस्ट देखेंगे और वो ट्विस्ट ये है कि बेला माहिर को खाई में धक्का दे देगी और फिर यही से शो की कहानी में गजब का मोड़ आएगा।


दरअसल शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमे बेला माहिर को पहाड़ी से धक्का देती नजर आ रही है। इस प्रोमो में पहले दिखाया गया है कि बेला, विष और विक्रांत सब साथ में है। वही सुमित्रा ने माहिर को अपने कब्जे में ले लिया है अब सुमित्रा बेला से कहती है कि वो उसे नागमणि दे दे वरना वो माहिर की जान ले लेगी।


ऐसे में बेला खुद एक बेहद शॉकिंग कदम उठाती है वो खुद ही माहिर की तरफ भागती है और उसे खाई में धकेल देती है लेकिन अब आप सुनिए इस ट्विस्ट के अंदर की बात। दरअसल बेला सुमित्रा को चकमा देने के लिए माहिर के शरीर में नागमणि प्लांट कर देती है और फिर उसे खुद ही मुशीबत में डाल देती है। 



ऐसे में आगे आप देखेंगे कि बेला ने ऐसा इसलिए किया ताकि वो माहिर को सुमित्रा से बचा सके और नागमणि को भी लेकिन कहा जा रहा है कि इसी बीच माहिर के राज से परदा उठेगा। जब ये खुलासा होगा कि वो खुद एक नाग है तो अब बेला मुशीबत में फसेगी या फिर माहिर। ये तो हमे आने वाले एपिसोड को देखने के बाद ही पता चलेगा।

'नागिन 3' में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, वापस आई माहिर की याददाश्त, जानिए

'नागिन 3' का पिछला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा, शो में दिखाया गया कि विक्रांत और बेला को अपनी जाल में फसाने की कोशिश कर रही सुमित्रा खुद ही उनके जाल में फस जाती है। ऐसे में अब इसी बीच खबर मिली है कि जल्द ही माहिर की याददाश्त भी लौट आएगी और फिर कहानी में आएगा जबरदस्त ट्विस्ट तो देखने वाली बात ये होगी कि क्या माहिर याददाश्त जाने का नाटक कर रहा था ? क्या वो बेला के साथ ही कोई गेम खेल रहा है तो चलिए शो के इस अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में जानते है कि आखिर कैसे माहिर की यादास वापस आएगी

लेकिन उससे पहले शो के लास्ट एपिसोड का एक छोटा सा रिकेप जानते है। पिछले एपिसोड में ये देखने को मिला कि सुमित्रा बहुत ही चालाकी से बेला और विक्रांत को फसाने की कोशिश करती है लेकिन विक्रांत, बेला और विष मिलकर उसके ही मंसूबो पर पानी फेर देते है। दिखाया गया कि विष जिंदा है और मरने का ड्रामा सिर्फ उसने सुमित्रा को अपने जाल में फसाने के लिए ही किया और इस सब में उसका साथ दिया विक्रांत और बेला ने।
Naagin 3




इसके बाद तीनों सुमित्रा को बताते है कि कैसे उन्होंने विष को बचा लिया था और अब तीनों नागमणि का सच जानने के लिए सुमित्रा को घेर लेते है। अब ऐसे में शो में आगे क्या होगा ओडियंस की बेकरारी इसी सवाल को लेकर है ? क्या सुमित्रा नागमणि का सच विष, विक्रांत और बेला को बता देगी तो सुनिए ऐसा कुछ नहीं होगा। जैसा आपको लग रहा है बल्कि शो का मेजर टर्निंग पॉइंट बनेगी माहिर की याददाश्त।

Naagin 3

जीहां दरअसल सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि शो में आगे खूब हाई वोल्टेज ड्रामा तब होगा जब माहिर की याददाश्त भी लौट आएगी। इसके बाद आप देखेंगे कि एक तरफ जहाँ माहिर और बेला का रोमांस परवान चढ़ेगा तो वही इस इश्कबाजी की आड़ में सुमित्रा अपने प्लान को अंजाम देगी।

'नागिन 3' में जल्द होने वाली है इस नागिन की एंट्री, जानिए

naagin 3 upcoming twist

पिछले दिनों इस खबर ने फैंस को निराश कर दिया था कि 'नागिन 3' फरवरी में ऑफ-एयर कर दिया जाएगा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा लेटेस्ट खबरों के मुताबिक शो को तीन महीने का एक्सटेंशन में मिल गया है यानि अब ये शो मई तक चलाया जाएगा। ऐसे अब इस खबर के सामने आने के बाद से इस बात की बहुत तगड़ी चांसेस बन गए है कि शो में चौथी नागिन की एंट्री हो।

naagin 3

जीहां अब जैसा की आप शो के करेंट ट्रैक में देख ही रहे है कि माहिर को पागल दिखाया जा रहा है वही शो में 6 महीने के लीप के बाद बेला की भी दोबारा एंट्री हुई है। हालांकि शो में विष की मौत दिखाई जा चुकी है दरअसल दिखाया ये जा रहा है कि विष की मौत हो गई और अब वो अपने दुश्मनों से बदला ले रही है। ऐसे में अब आप शो में देख रहे है कि बस गिने चुने ही किरदार बचे है।

anita hansandani naagin 3

माहिर, बेला और विक्रांत और साथ ही कुछ किरदार भी। दरअसल अब तक कहानी कुछ यू आगे बढ़ रही है कि बस शो का एंड हो ही जाएगा लेकिन अब शो को मई तक चलाने के प्लानिंग हो ही गई है तो अब ऐसे में मेकर्स को शो को ऐसे मोड़ पर ले जाना होगा।

anita hansandani naagin 3

जहाँ से कहानी में ओर ज्यादा एक्ससाइटमेंट बन सके तो ऐसे माना जा सकता है कि इन तीन चार महीनो में शो में कई मजेदार ट्विस्ट के साथ साथ कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हो और फिर इन्हीं एंट्री में से एक एंट्री हो सकती है चौथी नागिन की। जीहां हो सकता है कि आगे चलकर इसी चौथी नागिन के एंट्री के बाद शो को ऐसी मोड़ पर खत्म किया जाए, जहाँ से शो के नये सीजन की शुरुआत हो।

नागिन 3: सुमित्रा को नागमणि दे देगी बेला, शो में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट

कलर्स टीवी के मशहूर धारावाहिक नागिन 3 में आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं। हाल ही में नागिन 3 का प्रोमो जारी हुआ, जिसे देख कर लगता है कि आने वाले समय में शो में काफी मसाला देखने को मिल सकता है। बेला ने एक बार फिर से सहगल हाउस में वापसी कर ली है।

naagin 3 latest updates- back to bollywood

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि बेला माहिर की जान बचाने के लिए नागमणि लेने जाती है और विक्रांत भी उसके साथ जाता है। जबकि विष माहिर के साथ रहती है। लेकिन इसी दौरान माहिर अचानक से गायब हो जाता है। हाल ही में नागिन 3 का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें सुमित्रा बेला से पूछते हुए नजर आ रही है कि क्या वह नागमणि लेकर आई है या नहीं। इसके बाद बेला सुमित्रा को नागमणि दे देती है और नागमणि लेने के बाद सुमित्रा काफी खुश नजर आती है। प्रोमो में साफ दिख रहा है कि माहिर और विष सुमित्रा की कैद में है।

naagin 3 latest updates- back to bollywood

शो की कहानी की बात की जाए तो बेला माहिर की जिंदगी में वापस लौट आई है। लेकिन माहिर को बेला याद नहीं है। सुमित्रा और युवराज मिलकर माहिर को दवाइयां देते हैं, जिसकी वजह से उसकी दिमागी हालत खराब हो चुकी है। इसके बाद बेला सुमित्रा और युवराज को उसके किए की सजा देने के लिए अपनी तैयारी कर रही है। बेला और माहिर की दोबारा से शादी भी हो जाती है। लेकिन बेला के सहगल हाउस में आने के बाद उसको काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

naagin 3 latest updates- back to bollywood

सुमित्रा ने बेला को परेशान करने के लिए नया जाल बिछाया है। सुमित्रा ने बेला से नागमणि हासिल करने के लिए माहिर को जहर दिया, जिस वजह से माहिर का पूरा शरीर नीला पड़ जाता है और उसको बचाने का केवल एक ही तरीका है वो है नागमणि। माहिर को बचाने के लिए बेला नागमणि लेनी जाती है। अब देखना होगा कि क्या बेला माहिर की जान बचाने में कामयाब हो पाएगी या नहीं।

'नागिन 3' के फैंस के लिए बुरी खबर, इस तरह होगा कहानी का अंत, जानिए

इसमें कोई दोराई नहीं की ओडियंस ने एकता कपूर की नागिन सीरीज को खूब पसंद किया लेकिन हाल ही में शो के बंद होने की खबर से फैंस काफी अपसेट हो गए। जानकारी मिली की शो का आखिरी एपिसोड 12 फरवरी को शूट होगा और फिर इसके कुछ दिन बाद 'नागिन 3' बंद हो जाएगा लेकिन जिस तरह से इन दिनों शो में हाईवोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है।
naagin 3

उसे देखकर अंदाजा मिलने लगा है कि मेकर्स 'नागिन 3' की जोरदार क्लाइमेक्स की तैयारी कर रहे है और ऐसे में अब हमारे हाथ भी शो के क्लाइमेक्स से जुड़ी कुछ इन्साइड डिटेल्स लगी है तो चलिए जानते है कि आखिर कैसे नागिन के बदले की इस कहानी का होगा अंत। शो के लास्ट एपिसोड में दिखाया गया कि माहिर की शिवली नाम की लड़की से दूसरी शादी कराई गई।

naagin 3 bela

ऐसे में सुमित्रा अपनी जीत पर खूब इतरा रही है लेकिन वो इस बात से अनजान है कि जिस शिवली से उसने माहिर की शादी करवाई है, वो कोई और नहीं बल्कि बेला है। जीहां सिर्फ इतना ही नहीं शिवली के भाई-बहन के रूप में भी जिन दो लोगों की एंट्री हुई है। वो भी विष और विक्रांत है अब ये तीनो शो में लौट आये है और भी ज्यादा खतरनाक बन गए है। अब आगे आप देखेंगे कि अपनी चाल में सुमित्रा और युवराज को ये तीनों मिलकर बुरी तरह से फसायेंगे और फिर इस तरह बेला, विष और विक्रांत इस कहानी का हमेशा-हमेशा के लिए अंत कर देंगे लेकिन कहानी में मेजर ट्विस्ट लेकर आएगा शो का क्लाइमेक्स।

naagin 3 bela

दरअसल क्लाइमेक्स स्टोरी के बारे में कहा जा रहा है कि माहिर और बेला एक तो हो जाएंगे लेकिन तभी बेला के सामने माहिर की असलियत का खुलासा होगा, खुलसा ये कि माहिर भी नागराज है और वो इस पुरे गेम का मास्टरमाइंड है। इसके बाद आप ये देखेंगे कि जहाँ बेला माहिर के प्यार में होगी तो वही माहिर बेला को ही मौत की नींद सुला देगा और नागमणि हासिल कर लेगा।