Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Meena Kumari. Show all posts

18 में निकाह, तीन तलाक के बाद झेला हलाला का दर्द…कुछ इस तरह तबाह हुई ट्रेजडी क्वीन Meena Kumari की जिंदगी

Meena Kumari: ट्रेजेडी क्वीन कही जाने वालीं मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त को हुआ था। बहुत कम लोगों को पता होगा मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो है। उन्होंने बचपन से काम करना शुरू कर दिया था। अपने बॉलीवुड के 33 साल लंबे करियर में उन्होंने करीब 90 फिल्में कीं। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह बेहतरीन कविता भी लिखती थीं। मीना कुमारी केवल 38 साल की थीं जब उनका निधन हो गया। जिंदगी के आखिरी सालों में उन्हें शराब की भयानक लत लग गई थी और इसी वजह से उनकी मौत भी हुई। सिनेमा ने उन्हें बेताहाशा लोकप्रिता दिलाई लेकिन निजी जिंदगी में एक खालीपन हमेशा रहा। इस रिपोर्ट में उनकी लव लाइफ के बारे में बताते हैं।

शादीशुदा कमाल अमरोही के प्यार में पड़ीं मीना

अभिनेता अशोक कुमार ने मीना कुमारी को निर्देशक कमाल अमरोही से मिलवाया था। बाद में कमाल अमरोही ने अपनी एक फिल्म में उन्हें रोल ऑफर किया। यह फिल्म शुरू हो पाती उससे पहले 21 मई 1951 को मीना कुमारी का एक एक्सीडेंट हो गया। वह काफी समय तक हॉस्पिटल में एडमिट रहीं। इस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई। कमाल अमरोही अक्सर हॉस्पिटल जाते और एक्ट्रेस का हाल-चाल पूछते। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। जब भी दोनों नहीं मिल पाते थे तब चिट्ठियों के जरिए बात करते थे।

जिसने रखा हॉस्पिटल में ख्याल, उसी से हो गया प्यार

मीना कुमारी को 4 महीने तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा और उस समय कमाल ही उनका ध्यान रखे रहे थे। उन्होंने जिस तरह मीना कुमारी की देखभाल की, ससे मीना कुमारी के दिल में उनके लिए प्यार बढ़ने लगा। गौरतलब है कि कमाल पहले से शादीशुदा थे और उनके 3 बच्चे भी थे। मीना कुमारी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं तो कमाल ने उन्हे फिल्म 'अनारकली' के लिए साइन किया, लेकिन यह फिल्म शुरू नहीं हो पाई। निर्माता को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यह फिल्म बंद हो गई।

कमाल अमरोही पर लगा था मीना कुमारी को मारने का आरोप

मीना कुमारी और कमाल अमरोही एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। आखिरकार 14 फरवरी 1952 को उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। उस वक्त मीना कुमारी की उम्र केवल 18 साल थी जबकि कमाल अमरोरी 34 के थे। शादी से पहले मीना कुमारी ने जिस तरह के सपने संजोए थे शादी के बाद वह टूटने लगे। वह आजाद ख्यालों वाली महिला थीं। कमाल उन पर सख्त निगरानी रखने लगे।

मीना कुमारी से वह 6.30 बजे तक घर आने के लिए कहते थे और उनके मेकअप रूम में किसी को जाने की अनुमति नहीं होती थी। वह केवल उसी कार से जा सकती थीं जो कमाल ने दी थी। कहा तो यह भी जाता है कि कमाल अमरोही ने साथ घरेलू हिंसा की और कई बार मीना कुमारी पर हाथ भी उठाया। इसका जिक्र मीना कुमारी की करीबी दोस्त नरगिस ने एक इंटरव्यू में भी किया था जब उन्होंने मीना कुमारी के कमरे से मारपीट जैसी आवाजें सुनीं। मीना कुमारी की बायोग्राफी लिखने वाले विनोद महेता ने कहा कि कमाल अमरोही ने हमेशा मारपीट के आरोपों से इनकार किया लेकिन 6 अलग-अलग लोगों ने उन्हें बताया कि उनके रिश्ते में शारीरिक हिंसा होती थी।

जिंदगी से दुखी होकर लगी शराब की लत

शादीशुदा जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव ने मीना कुमारी को डिप्रेशन में ला दिया। 1964 में उन्होंने कमाल अमरोही को तलाक दे दिया। एक डॉक्टर ने उन्हें नींद के लिए बीच-बीच में थोड़ी सी ब्रांडी लेने की सलाह दी थी। यह उनके लिए एक लत बन गया और बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। उन्हें लंदन और स्विटजरलैंड के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें ठीक होने के बाद ही काम की सलाह दी लेकिन जैसे ही वह भारत लौटीं फिर से फिल्में करनी शुरू कर दीं। डॉक्टरों ने उन्हें बता दिया था कि अगर उन्होंने फिर से पीना शुरू किया तो यह उनकी मौत का कारण बन सकता है। आखिरकार 1972 में उनका निधन हो गया।

Meena Kumari : एक्ट्रेस ही नहीं शानदार शायरा भी थीं ट्रेजडी क्वीन, पढ़िए उनके चुनिंदा शेर और गजलें

meena_kumari_shayari

Meena Kumari: हिन्दी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार मीना कुमारी की 1 अगस्त को जयंती है। मीना कुमारी ने बचपन में ही फिल्मों में कदम रखा और फिर लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी शानदार पहचान बनाई। उनकी फिल्मों की खूब बात होती है, जिसमें उनकी एक दूसरी पहचान छुप जाती है। वो है एक शायरा के तौर पर किया गया उनका काम। मीना कुमारी नाज के नाम से जो शायरी उन्होंने की है, वो 50 और 60 के दशक के नामचीन शायर-शायराओं के साथ उनको खड़ा करती है।

मीना कुमारी की कही नज्मों, गजलों को गुलजार ने संकलित किया है। जो 'तन्हा चाँद' नाम से पब्लिश हुआ है। मीना कुमारी की शायरी में कितनी जान है, इसका अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि गुलजार जैसे गीतकार ने उनकी रचनाओं को संकलित किया। मीना कुमारी के कुछ शेर और गजलें हम आपके सामने पेश कर रहे हैं, 

आप खुद उनकी शायरी को पढ़िए।

चाँद तन्हा है आसमाँ तन्हा,
दिल मिला है कहाँ-कहाँ तन्हा

ज़िन्दगी क्या इसी को कहते हैं,
जिस्म तन्हा है और जाँ तन्हा

जलती-बुझती-सी रोशनी के परे,
सिमटा-सिमटा-सा एक मकाँ तन्हा

राह देखा करेगा सदियों तक
छोड़ जाएँगे ये जहाँ तन्हा।

----------------------------------------------------------------------------------

उदासियों ने मिरी आत्मा को घेरा है
रूपहली चाँदनी है और घुप अंधेरा है

कहीं कहीं कोई तारा कहीं कहीं जुगनू
जो मेरी रात थी वो आप का सवेरा है

उफ़ुक़ के पार जो देखी है रौशनी तुम ने
वो रौशनी है ख़ुदा जाने या अंधेरा है

ख़ुदा के वास्ते ग़म को भी तुम न बहलाओ
इसे तो रहने दो मेरा यही तो मेरा है।

----------------------------------------------------------------------------------

जब चाहा इकरार किया, जब चाहा इंकार किया
देखो हमने खुद ही से कैसा अनोखा प्यार किया

दर्द तो होता रहता है, दर्द के दिन ही प्यारे है
जैसे तेज छुरी को हमने रह-रहकर फिर धार किया

रोते दिल हँसते चेहरों को कोई भी न देख सका
आंसू पी लेने का वादा, हां सबने हर बार किया

शीशे टूटे या दिल टूटे खुश्क लबो पर मौत लिए
जो कोई भी कर न सका वह हमने आख़िरकार किया

"नाज़" तेरे जख्मी हाथो ने जो भी किया अच्छा ही किया
तुने सब की मांग सजी, हर इक का सिंगार किया।

----------------------------------------------------------------------------------

अयादत होती जाती है,इबादत होती जाती है
मेरे मरने की देखो सबको आदत होती जाती है

तेरे क़दमों की आहट को है दिल यह ढूंढ़ता हरदम
हर इक आवाज़ पे इक थरथराहट होती जाती है।


मीना कुमारी के कुछ शेर-

पूछते हो तो सुनो कैसे बसर होती है
रात खैरात की सदके की सहर होती है।

आगाज तो होता है अंजाम नहीं होता
जब मेरी कहानी में वो नाम नहीं होता

हंसी थमी है इन आंखों में यूं नमी की तरह
चमक उठे हैं अंधेरे भी रौशनी की तरह।

बैठे रहे हैं रास्ता में दिल का खंडहर सजा कर
शायद इसी तरफ से एक दिन बहार गुज़रे

----------------------------------------------------------------------------------

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं, बेहतरीन शायरा भी थी मीना कुमारी

बहुत कम लोग जानते है कि गुजरे जमाने की हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी अभिनय के साथ एक शायराना मिजाज भी रखती थी। हिंदी सिनेमा की ट्रेजडी क्वीन का खिताब पाने वाली अभिनेत्री मीना कुमारी असल जिंदगी में भी हमेशा ग़मों और तकलीफों से घिरी हुई रही।


सिनेमा के पर्दे पर जिस तरह से दुःख भरे किरदारों को दर्शकों के सामने पेश किया है, तो वहीँ अपनी निजी जिंदगी के दर्द का इजहार करने के लिए मीना कुमारी ने शायरी का सहारा लिया।


मीना कुमारी ने अपनी शायरी में जिंदगी की तन्हाईयों को बखूबी बयां किया है। उनकी मौत के बाद उनकी कुछ शायरी 'नाज' के नाम से छपी थी। मीना कुमारी की शायरी को गुलजार साहब ने 'तन्हा चांद' के नाम से संकलित किया है।

Meena Kumari

बेहतरीन उर्दू शायरी का फ़न रखने वाली मीना कुमारी के बारे में मशहूर संगीतकार नौशाद ने कहा था कि ' जाहिरी तौर पर उनकी शायरी में नाराज़गी नज़र आती है।'


१ अगस्त १९३२ को मुंबई में पैदा हुई मीना कुमारी ने चार साल की उम्र से ही परिवार की आर्थिक मदद के लिए एक बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से ठीक से पढ़ भी नहीं पायी।

Meena Kumari

आगे चलकर फिल्मों में शोहरत तो हासिल हुई, परिवार की तंगी दूर हुई मगर, वो खुद जिंदगीभर दुखों की गिरफ्त से निकल नहीं पायी। अपनी जिंदगी में वह जितनी कांटों और दर्द भरी राहों से गुजरीं उसे ही उन्होंने शायरी में ढाल दिया।

Meena Kumari

दुखों के साथ मीना कुमारी को 'इंसोम्निया' नामक बीमारी ने जकड लिया, जिससे उन्हें रातों को नींद नहीं आती थी। जिसकी वजह से वो नींद की गोलियां खाने लगी। उस समय डॉक्टर सईद तिमुरजा ने उन्हें नींद की गोलियों के बदले ब्रांडी पीने की सलाह दे दी।

Meena Kumari

इस दवा को जहर बनते देर ना लगी और देखते-देखते मीना कुमारी ने शराब पीना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्हें साल १९६८ में लीवर की बीमारी ने जकड़ लिया।

Meena Kumari

तमाम उम्र दुश्वारियों से पीछा छुड़ाने की नाकाम कोशिशों में लगी रही मीना कुमारी को आख़िरी समय में बीमारी ने घेर लिया। लीवर की बीमारी से लड़ते-लड़ते ३१ मार्च १९७२ को महज ३८ साल की उम्र में वो इस दुनिया को छोड़कर चली गयी।

Meena Kumari

अगर आपको अभिनेत्री मीना कुमारी की शायरियां पसंद आयी हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइयेगा और इसे लाइक - शेयर करना बिलकुल मत भूलियेगा।

Meena Kumari

कमाल अमरोही की बीवी बनने के लिए जीनत अमान की मां बनी थीं मीनाकुमारी, जाने कुछ अनसुने किस्से

मीना कुमारी जीवन भर अपने सच्चे प्यार के लिए तरसती रहीं. पैदा होते ही उनके पिता से उनको प्यार नहीं मिला. उन्हें अपने प्यार में बेवफाई मिली और पति ने भी उनको प्यार नहीं दिया. मीना कुमारी के पिता बेटा चाहते थे. लेकिन उनके घर मीना कुमारी का जन्म हुआ तो उनके पिता उन्हें अनाथालय तक छोड़ आए थे. हालांकि मीना कुमारी की मां का बुरा हाल हो गया जिसके बाद उनके पिता उन्हें घर वापस ले आए.

meena kumari

मीना कुमारी ने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. मीना कुमारी का असली नाम महजबीं था. मीना कुमारी के बारे में कहा जाता है कि उन्हें सफेद रंग बेहद पसंद था. वह हर कार्यक्रम में सफेद रंग के कपड़े पहन कर ही जाती थी. लेकिन उन्हें पार्टियों में जाना पसंद नहीं था.

meena kumari

मीना कुमारी फिल्मों में हमेशा अपना बायां हाथ छुपाकर रखती थी क्योंकि उनके बाएं हाथ की छोटी उंगली किसी वजह से कट गई थी. मीना कुमारी फिल्म तमाशा में काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही से प्यार हो गया. दोनों ने निकाह भी कर लिया. यह कमाल अमरोही की तीसरी शादी थी.

meena kumari

हालांकि 12 साल के भीतर दोनों के बीच दरार आ गई और दोनों के झगड़े होने लगे. इस वजह से मीना कुमारी और कमाल अमरोही का तलाक हो गया. मीना को तलाक के बाद अपनी गलती का एहसास हुआ और मीना दोबारा से उनसे शादी करना चाहती थी. कुछ समय बाद मीना कुमारी और कमाल अमरोही फिर एक हो गए.

जन्म के समय मीना कुमारी को अनाथालय छोड़ आए थे पिता

meena kumari

मीना कुमारी को बॉलीवुड में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. मीना कुमारी का जब जन्म हुआ था उनके पिता बहुत दुखी हुए थे. उनके पिता बेटे का मुंह देखना चाहते थे. लेकिन तभी पता चला कि बेटी हुई है तो वह अपना माथा पकड़ कर बैठ गए. मीना कुमारी को उनके पिता अनाथालय छोड़ आए. लेकिन मीना की मां का बुरा हाल हो गया तो इस वजह से उनके पिता उन्हें घर वापस ले आए.

meena kumari

मीना कुमारी की मां ने उनका नाम महजबीं रखा था. लेकिन उनकी पहचान मीना कुमारी के नाम से बनी. मीना कुमारी ने महज 6 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. मीना कुमारी और कमाल अमरोही की मुलाकात फिल्म तमाशा के सेट पर हुई थी.

meena kumari

दोनों इस दौरान एक दूसरे से प्यार करने लगे और दोनों ने निकाह कर लिया. लेकिन फिर 1964 में दोनों के बीच दरार आ गई और दोनों अलग रहने लगे. मीना कुमारी ने लगभग तीन दशक तक फिल्मों में काम किया और अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया.

meena kumari

वह हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्री रहीं. मीना कुमारी का 31 मार्च 1972 को निधन हो गया और वह हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. हालांकि मीना कुमारी को आज भी लोग याद करते हैं.

60 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों नरगिस और मीना कुमारी के बीच क्यों आ गईं दूरियां, फोटोशूट से भी कर दिया था इंकार

मीना कुमारी और नरगिस पचास और साठ के दशक की मशहूर अदाकारा रहीं जिनका लोगों के दिलों पर राज चलता था. लेकिन ऐसा बताया जाता है कि इन दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी, जिस वजह से दोनों एक दूसरे से नफरत करती थीं. इन दोनों ने एक साथ फोटोशूट कराने से भी इनकार कर दिया था, जिसकी वजह राज कपूर थे.

मीना कुमारी

दरअसल 1957 फिल्म फेयर अवार्ड की घोषणा होनी थी और दोनों को इंतजार था कि किसे अवार्ड मिलेगा. उसी साल नर्गिस की मदद इंडिया और मीना कुमारी की शारदा रिलीज हुई थी. दोनों ही अभिनेत्रियों का मुकाबला फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए होना था.

मीना कुमारी

इसी वजह से फिल्म फेयर मैगजीन ने सोचा कि क्यों ना इन दोनों को एक साथ में रखते हुए फोटोशूट करवाया जाए. लेकिन दोनों ही अभिनेत्रियों ने साफ इंकार कर दिया. राज कपूर और नरगिस के अफेयर के चर्चे काफी सुर्खियों में थे.

मीना कुमारी

लेकिन नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली थी. नरगिस नहीं चाहती थी कि वह राज कपूर की फिल्म की हीरोइन यानी मीना कुमारी के साथ फोटोशूट करवाएं, जिस वजह से लोगों को बातें बनाने का मौका मिल गया था. हालांकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड नरगिस को मिला.

शानो-शौकत से जीवन जीने वाली अभिनेत्रियों की हुई दर्दनाक मौत, कोई भीख मांगने को हुई मजबूर तो किसी का रिक्शे मे रखा शव

बॉलीवुड में सफलता पाने के बाद लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. यह सितारे शानो-शौकत से जिंदगी जीते हैं. लेकिन कई बार इन सितारों की जिंदगी में ऐसा दौर आता है जब यह बुरी तरह से कंगाल हो जाते हैं. कई ऐसे सितारे रहे जिन्होंने अपनी जिंदगी शानो-शौकत से जी. लेकिन अंतिम दिनों में उनकी हालत बद से बदतर हो गई.

bollywood-news-these-actresses-who-lived-life-from-lifestyle-got-painful-death

70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी एक समय अपनी खूबसूरती से सब के दिलों पर राज करती थी. लेकिन अंतिम समय में वह मानसिक बीमारी का शिकार थी. उनकी मौत के दो दिन बाद उनके शव को घर से बाहर निकाला गया था.

 मीना कुमारी

मीना कुमारी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना हुआ करता था. लेकिन मीना कुमारी अंतिम दिनों में आर्थिक तंगी का शिकार हो गई थी. उनकी मौत के समय हॉस्पिटल में पेमेंट जमा करने के पैसे भी नहीं थे.

दिव्या भारती

मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती ने बहुत कम उम्र में ही बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली थी. दिव्या भारती की अचानक से मौत की खबर से सब हैरान रह गए थे. आज तक उनकी मौत से पर्दा नहीं उठा.

गीतांजलि नागपाल

मशहूर मॉडल गीतांजलि नागपाल की मौत बहुत ही दर्दनाक रही. गीतांजलि को दिल्ली में भीड़भाड़ वाले इलाके में भीख मांगते हुए भी देखा गया था.

विम्मी

विम्मी की मौत के समय उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. उनको शमशान तक रिक्शे से पहुंचाया गया था. उन्हें कंधा देने के लिए 4 लोग भी नहीं थे.

गजलें गाती थी ये मशहूर अभिनेत्री, शराब की लत ने ले ली जान

meena kumari

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त को हुआ था. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेजडी क्वीन के नाम से जाना जाता था. लेकिन बता दें कि जब उनका जन्म हुआ था तो उनके पिता दुखी हुए थे और उन्हें अनाथालय छोड़ आए थे. हालांकि मीना कुमारी की मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया जिस वजह से उनके पिता अपने घर वापस ले आए.

meena kumari

मीना कुमारी गजले लिखने और गाने के लिए भी जानी जाती थीं. मीना कुमारी ने महज 6 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. फिल्म तमाशा के सेट पर मीना कुमारी की मुलाकात डायरेक्टर कमाल अमरोही से हुई. दोनों ने जल्द ही शादी कर ली.

meena kumari

हालांकि 1964 में दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए. फिर इसके बाद मीना कुमारी की नज़दीकियां धर्मेंद्र के साथ बढ़ने लगी. दोनों का रिश्ता लगभग 3 साल तक चला और फिर दोनों अलग हो गए. मीना कुमारी को इसके बाद अकेलापन महसूस होने लगा जिस वजह से उन्हें शराब की लत लग गई है.

meena kumari

वह रात दिन नशे में डूबी रहती थीं. इस वजह से उनका लीवर खराब हो गया. अंतिम दिनों में उनकी हालत बद से बदतर हो गई. वह 31 मार्च 1972 को 39 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई.

दिल में सुराख लिए पैदा हुई थी ये अभिनेत्री, लेकिन खूबसूरती से किया लोगों के दिलों पर राज


बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक खूबसूरत अभिनेत्रियां है जिनका हर कोई दीवाना है. लेकिन कुछ ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्रियां रहीं, जो अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन एक समय जमाना उनकी खूबसूरती का दीवाना हुआ करता था.

meena-kumari

मीना कुमारी को ट्रेजेडी क्वीन के नाम से लोग जानते हैं. मीना कुमारी की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हुआ करते थे. लेकिन मीना कुमारी महज 39 साल की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई.

meena-kumari

वहीदा रहमान अब फिल्मों में नजर नहीं आती है. लेकिन 50 और 60 के दशक में वह लोगों के दिलों पर राज करती थी. उनकी खूबसूरती देखकर हर कोई उन पर फिदा हो जाता था.

meena-kumari

आशा पारेख का नाम भी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है, जो अपने जमाने की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस में से एक रही.

madhubala

मधुबाला की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में होती है. वह इतनी खूबसूरत थी कि देखते ही कोई भी उनसे प्यार कर बैठे. लेकिन मधुबाला के दिल में छेद था. इसी वजह से वह महज 36 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चली गई.

मधुबाला समेत इन अभिनेत्रियों ने हिंदी सिनेमा को दिलाई नहीं पहचान, खूबसूरती और एक्टिंग से जीता दिल


हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां आई. कुछ ऐसी अभिनेत्रियां रही जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक नए मुकाम पर पहुंचाया. मधुबाला भी इनमें से एक थी, जिनका जन्म वैलेंटाइन डे के दिन हुआ था. वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हुआ करती थी.

मीना कुमारी

मीना कुमारी

मीना कुमारी के हुस्न का जादू सबके सिर पर चढ़कर बोलता था. उन्हें ट्रेजडी क्वीन का नाम दिया गया. मीना कुमारी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में की और भारतीय सिनेमा को बुलंदियों पर पहुंचाया.

नरगिस

नरगिस

नरगिस ने अपने फिल्मी करियर में बरसात, अंदाज, चोरी-चोरी, मदर इंडिया जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. मदर इंडिया में नरगिस का किरदार इतना ज्यादा पसंद किया गया कि इस फिल्म को ऑस्कर में नामांकन मिला.

नूतन

नूतन

नूतन की अदाकारी का हर कोई दीवाना हुआ करता था .उन्होंने भारतीय सिनेमा का नाम बहुत ज्यादा रोशन किया. उन्हें पदम श्री से भी सम्मानित किया गया.

मधुबाला

मधुबाला

मधुबाला हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही जिन्होंने 66 फिल्मों में काम किया. मधुबाला ने वह मुकाम हासिल किया, जो शायद ही कोई कर पाए. उनकी खूबसूरती और एक्टिंग का हर कोई दीवाना हुआ करता था.

श्रीदेवी

श्रीदेवी

श्रीदेवी के चुलबुले अंदाज का हर कोई दीवाना था. श्रीदेवी की अदाकारी सबको बहुत अच्छी लगती थी. भले ही आज वह इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनके प्रशंसक आज भी उन्हें प्यार करते हैं.

'पाकीजा' थी आखिरी मीना कुमारी की आखिरी फिल्म, जाने इससे जुड़े दिलचस्प किस्सा

fact related to meena kumari last film pakeezah

1955 में मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही ने अपनी पत्नी मीना कुमारी को लेकर पाकीजा बनाने का निर्णय किया. फिल्म पाकीजा की शूटिंग के दौरान काफी मुश्किलें आई थी. 1964 तक आधे से ज्यादा फिल्म शूट हो गई थी. लेकिन इसी बीच कमाल अमरोही और मीना कुमारी के बीच विवाद हो गया और दोनों अलग रहने लगे. हालांकि उनका तलाक नहीं हुआ था. इसका असर फिल्म पर भी पड़ा और यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही.

fact related to meena kumari last film pakeezah

4 सालों तक दोनों अलग रहे. इसी दौरान कमाल अमरोही की फिल्म दिल अपना और प्रीत पराई रिलीज हुई. कमाल अमरोही फिल्म पाकीजा बनाना नहीं चाहते थे. लेकिन फिल्म से जुड़े कलाकारों की रोजी रोटी की बात थी. इस वजह से फिल्म बनानी पड़ी. हालांकि इस दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. इसी वजह से कुमार अमरोही मीना कुमारी को एक खत लिखा.

fact related to meena kumari last film pakeezah

उन्हें पता था कि मीना कुमारी इस फिल्म में तभी काम करेंगी, जब वह उन्हें तलाक दे देंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें मीना कुमारी की हर बात मंजूर है और वह उन्हें हर तरह से आजाद करने को तैयार है. इसके बाद मीना कुमारी ने फिल्म बनाने में पूरी मदद की. मीना कुमारी ने कहा कि वह इस फिल्म के लिए केवल 1 रुपए का सिक्का लेंगी. फिल्म की शूटिंग में 10 साल बीत गए और अशोक कुमार बूढ़े हो गए.

fact related to meena kumari last film pakeezah

ऐसे में कमाल अमरोही ने राजकुमार को उनके किरदार के लिए साइन कर लिया. इस फिल्म के दौरान राजकुमार मीना कुमारी के प्यार में पड़ गए थे. फिल्म को बनाने में काफी परेशानियां हुई. मीना कुमारी की सेहत भी खराब रहने लगी. वह लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित थी. जैसे-तैसे 14 सालों में फिल्म की शूटिंग पूरी हो पाई और आखिरकार यह फिल्म 4 फरवरी, 1972 को रिलीज हुई. इस फिल्म को बहुत खराब रिस्पांस मिला.

मीना कुमारी के जन्म पर खुश नहीं हुए थे पिता, छोड़ आए थे अनाथालय, ऐसा रहा जीवन

Bollywood actress Meena Kumari unknown facts

मीना कुमारी ने बड़े पर्दे पर बहुत सफलता हासिल की. लेकिन उनकी निजी जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही. उन्हें ट्रेजडी क्वीन कहा जाता है. मीना कुमारी के पिता चाहते थे कि उनको बेटा हो. लेकिन जब मीना कुमारी का जन्म हुआ तो उनके परिवार वाले बिल्कुल भी खुश नहीं थे. उनके पिता उन्हें अनाथालय छोड़ आए थे.

Bollywood actress Meena Kumari unknown facts

लेकिन मीना कुमारी की मां की हालत इस वजह से खराब हो गई जिस वजह से बाद में वह मीना कुमारी को घर वापस ले आए. मीना कुमारी के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. इसी वजह से मीना कुमारी ने 4 साल की उम्र में फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. वह पहले टीवी शोज में काम करती थी.

Bollywood actress Meena Kumari unknown facts

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. मीना कुमारी को पार्टियों में जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था. मीना कुमारी को सफेद कलर बहुत ज्यादा पसंद था. वह पार्टियों या इवेंट्स में सफेद रंग के कपड़े पहन कर जाना पसंद करती थी.

Bollywood actress Meena Kumari unknown facts

मीना कुमारी की हाथ की छोटी उंगली कट गई थी. यह बात किसी को भी पता नहीं चली, क्योंकि शूटिंग के दौरान वह बहुत ही सफाई से अपनी इस कमी को छुपा लेती थी. हालांकि मीना कुमारी महज 39 साल की उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. जीवन के अंतिम समय में मीना कुमारी को शराब पीने की लत लग गई थी और इसी वजह से उनका निधन हो गया.