बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ ऐसे कलाकार हैं जो अपने अभिनय के दम पर सफल हुए. आजकल लोगों को बड़े-बड़े स्टार की फिल्में नहीं बल्कि अच्छी कहानी और बेहतरीन एक्टिंग पसंद आती है. मनोज बाजपेयी भी एक अच्छे अभिनेता हैं. मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को हुआ था.
मनोज बाजपेयी को जब 4 बार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से खारिज कर दिया गया तो वह आत्महत्या करना चाहते थे. लेकिन तब उन्हें रघुवीर यादव ने बैरी जॉन की एक्टिंग वर्कशॉप करने का सुझाव दिया. मनोज की पत्नी का नाम नेहा है. नेहा बॉलीवुड से ही ताल्लुक रखती है. उनका असली नाम शबाना रजा है. नेहा ने अपने करियर की शुरुआत बॉबी देओल की फिल्म करीब से की थी.
बता दे कि मनोज बाजपेयी जब संघर्ष के दौर में थे तो उन्होंने दिल्ली की एक लड़की से शादी की थी. लेकिन उनकी शादी बहुत जल्दी टूट गई. 2 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. इसके पीछे की वजह मनोज बाजपेयी ने अपना स्ट्रगलिंग टाइम बताया था. हालांकि फिर मनोज बाजपेयी की जिंदगी में नेहा आई .
मनोज बाजपेयी ने अपना करियर दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक स्वाभिमान से शुरू किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म बैंडिट क्वीन में काम करने का मौका मिला. लेकिन उनको असली पहचान फिल्म सत्या से मिली जो 1998 में रिलीज हुई थी.