Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Mandira Bedi. Show all posts

12 साल तक मां बनने से बचती रहीं मंदिरा बेदी, 8 साल बाद किया बड़ा खुलासा

mandira bedi

मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेदी का 15 अप्रैल को जन्मदिन होता है. मंदिरा बेदी छोटे और बड़े पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह दूरदर्शन के सीरियल शांति में नजर आईं, जो 1994 में शुरू हुआ था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम कर लोगों का दिल जीता. मंदिरा बेदी ने पिछले साल ही अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था.

mandira bedi

उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की वजह से वह लगभग 12 साल तक मां बनने से बचती रही. मंदिरा ने बताया कि 20 साल की उम्र में मैं मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बना रही थी. 30 में मैं असुरक्षित महसूस करने लगी थी और अब मैं 40 की उम्र में काफी अच्छा महसूस करती हूं.

mandira bedi

मंदिरा बेदी ने कहा- मैंने 2011 में बेटे को जन्म दिया. उस समय में 39 साल की थी. मेरे अनुबंधों में मुझे प्रेग्नेंट नहीं होने दिया. मुझे यह डर लगता था कि अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो मेरा कैरियर खत्म हो जाएगा. मनोरंजन की दुनिया काफी खराब है. अपने पति की अनुमति के बिना ममैं ऐसा नहीं कर सकती थी. उनकी वजह से हमारी शादी कामयाब हो पाई.

mandira bedi

बता दें कि मंदिरा बेदी ने 1999 में निर्देशक राज कौशल के साथ शादी की थी. मंदिरा बेदी ने कहा कि मुझे ऐसा लगने लगा था कि मेरा काम कभी भी रुक सकता है. मुझे असुरक्षा की भावना होने लगी थी. बता दें कि मंदिरा बेदी ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं.

सुर्खियां बटोरने में माहिर हैं मंदिरा बेदी, ग्लैमरस अवतार से बनाई पहचान

mandira bedi

मंदिरा बेदी पिछले समय में सिनेमा की तुलना में क्रिकेट में ज्यादा सक्रिय रही है. वह बीते 9 मार्च को ही महिला विश्व कप के चलते ऑस्ट्रेलिया से लौटीं. इसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा. मंदिरा बेदी ने 1994 में सीरियल शांति से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.

mandira bedi

मंदिरा बेदी को आखरी बार फिल्म साहो में देखा गया था. मंदिरा बेदी 15 अप्रैल को जन्मदिन होता है. मंदिरा बेदी ने अपने ग्लैमरस लुक की बदौलत अपनी पहचान बनाई और देखते ही देखते लोगों की चहेती बन गई. उन्होंने एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल में काम किया. मंदिरा बेदी ने फिल्मों में भी हाथ आजमाया.

mandira bedi

मंदिरा बेदी दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, बादल, शादी के लड्डू ,औ तेरी, वोडका डायरीज जैसी फिल्मों में नजर आई. मंदिरा बेदी को क्रिकेट के मैदान पर एंकरिंग करते हुए भी देखा जाता है. मंदिरा बेदी अपने ग्लैमरस अवतार की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोर लेती हैं.

mandira bedi

मंदिरा बेदी ने 1999 में राज कौशल के साथ शादी की. शादी के लगभग 12 साल बाद उन्होंने बेटे वीर को जन्म दिया. अब वह अपने पति के साथ वैवाहिक जीवन खुशी खुशी जी रही है. उनको आखिरी बार फिल्म साहो में देखा गया था.

एक वक्त टीवी की इन अभिनेत्रियों के दीवाने हुआ करते थे लोग, जाने अब क्या कर रही हैं

दूरदर्शन पर 90 के दशक के कई टीवी सीरियल फिर से प्रसारित होने लगे हैं. वहीं कुछ अन्य चैनलों पर भी पुराने धारावाहिक दिखाए जा रहे हैं, जिनको लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं. 90 के दशक के कई सितारे अब लाइमलाइट से दूर हो गए हैं.आइए जानते हैं 90 के दशक के कुछ टॉप सितारे आज क्या कर रहे हैं.

मंदिरा बेदी

 मंदिरा बेदी

मंदिरा बेदी ने सीरियल शांति से अपना करियर शुरू किया था. इस सीरियल से उनको बहुत लोकप्रियता मिली. बता दें कि मंदिरा बेदी अब भी एक्टिंग करती हैं. वह फिल्मों में भी काम करती हैं और अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.

शिखा स्वरूप

शिखा स्वरूप

शिखा स्वरूप ने सीरियल चंद्रकांता में अहम किरदार निभाया था. इस सीरियल से वह लोगों के दिलों में बस गई. शिखा स्वरूप 2012-13 में प्रसारित हुए रामायण में कैकई के किरदार में भी नजर आई थी.

श्वेता क्वात्रा

श्वेता क्वात्रा

श्वेता क्वात्रा ने सीरियल कहानी घर घर की में पल्लवी का किरदार निभा कर लोकप्रियता बटोरी थी. हालांकि अब वह क्या कर रही है और कहां है, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता.

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे ने सीरियल सुरभि में काम किया था और वह बहुत पॉपुलर हो गई थी. रेणुका अब भी फिल्मों में काम करती हैं.

मंदिरा बेदी हर दिन लेती हैं नया फिटनेस चैलेंज, 48 की उम्र में भी उनकी फिटनेस का ये है राज

मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस की वजह से अक्सर सुर्खियों में आ जाती हैं. मंदिरा बेदी हर रोज खूब पसीना बहाती हैं. वह अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहती हैं. मंदिरा बेदी ने सीरियल शांति से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वह फिल्मों और कई अन्य टीवी सीरियलों में भी नजर आई.

mandira bedi

आज मंदिरा बेदी अपना 48 वां जन्मदिन मना रही है. मंदिरा बेदी को देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि वह 40 की उम्र पार कर चुकी है. मंदिरा बेदी इतनी ज्यादा उम्र में भी कैसे फिट है. आइए जानते हैं

mandira bedi

मंदिरा बेदी हर रोज 45 मिनट व्यायाम करती है. वह दिन में कम से कम 10,000 कदम पैदल चलती है. वह अपने वर्कआउट वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. मंदिरा बेदी सुबह नाश्ते में कोल्ड कॉफी और एक केला खाती है. इसके बाद वह व्यायाम करती है.

mandira bedi

दोपहर के भोजन में वह रोटी, सब्जी और दाल लेती है. रात के खाने में मंदिरा बेदी सलाद खाती है या फिर कुछ हल्का-फुल्का खाती है. लेकिन वह रोटी नहीं खाती. वह शुक्रवार या शनिवार को अपनी डाइट में थोड़ा बहुत बदलाव कर लेती हैं, ताकि उन्हें बोरियत महसूस ना हो.

मंदिरा बेदी से शेफाली शाह तक, 90 के दशक में ये अभिनेत्रियां करती थीं टीवी की दुनिया पर राज

90 के दशक के कई धारावाहिक जैसे रामायण, महाभारत, शक्तिमान फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित होने लगे हैं. 90 के दशक में कई ऐसे कलाकार थे जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया. हालांकि अब यह सितारे काफी बदल गए हैं.

mandira bedi

मंदिरा बेदी

mandira bedi

मंदिरा बेदी ने दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल शांति से घर-घर में लोकप्रियता हासिल की. इस वजह से लोग उन्हें शांति के नाम से ही पुकारने लगे थे.

नवनीत निशान

नवनीत निशान

नवनीत निशान 90 के दशक के मशहूर सीरियल तारा में नजर आई थी. इस सीरियल से वह बहुत पॉपुलर हो गई. उन्हें फिल्म राजा हिंदुस्तानी में भी काम करने का मौका मिला.

किट्टू गिडवानी

किट्टू गिडवानी

किट्टू गिडवानी ने सीरियल स्वाभिमान में मुख्य भूमिका निभाई थी और वह बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गई.

शिखा स्वरूप

शिखा स्वरूप

शिखा स्वरूप दूरदर्शन के लोकप्रिय शो चंद्रकांता में मुख्य भूमिका में नजर आईं और इस शो से वह रातों-रात स्टार बन गई.

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे ने सीरियल सुरभि में काम किया था. इस सीरियल से उनको बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली. रेणुका शहाणे ने कई फिल्मों में भी काम किया.

शेफाली शाह

 शेफाली शाह

शेफाली शाह 90 के दशक में एक बेहतरीन एक्ट्रेस थी. शेफाली शाह ने राधिका पाठक के किरदार से बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की.

जब साड़ी के कारण मंदिरा बेदी को सबसे मांगनी पड़ी माफी

mandira bedi

सितारे अपने फैशन सेंस वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. यह सितारे डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. हालांकि कई बार इन सितारों की ड्रेसिंग सेंस की वजह से आलोचना होती है. कई बार तो सितारों को माफी मांगनी पड़ जाती है. एक बार ऐसा ही मंदिरा बेदी के साथ हुआ था. जब उन्होंने यूनीक डिजाइन की साड़ी पहनी थी. लेकिन उन्हें लोगों से माफी मांगनी पड़ी थी.

mandira bedi

मंदिरा बेदी ने 2007 का विश्वकप होस्ट किया था. इस दौरान 28 अप्रैल को फाइनल में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का आमना सामना हुआ. मंदिरा बेदी ने बहुत अच्छे से शो को होस्ट किया. लेकिन उन्होंने इस दौरान जो साड़ी पहनी थी, वह उनके लिए परेशानी का कारण बन गई.

mandira bedi

मंदिरा बेदी ने जो साड़ी पहनी थी, उस पर 16 देशो का झंडा प्रिंट था. इस वजह से मंदिरा बेदी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, क्योंकि मंदिरा बेदी की सारी में भारत का झंडा सबसे नीचे था, जो उनके पैरों पर आ रहा था. यह बात लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. इस वजह से मंदिरा बेदी के खिलाफ कई राज्यों में उनके खिलाफ EIR तक दर्ज करवाई गई थी.

mandira bedi

मंदिरा बेदी के पुतले जलाए गए थे. इस वजह से मंदिरा बेदी को सब से माफी मांगनी पड़ी थी. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था. उन्होंने खुद को एक प्राऊड इंडियन बताया और कहा कि उनसे यह गलती अनजाने में हुई जिसकी वजह से वह सब से माफी मांगती है.

इस डर की वजह से शादी के 12 सालों बाद तक मां नहीं बनीं मंदिरा बेदी, 8 साल बाद खोला राज

mandira bedi

मंदिरा बेदी टीवी सीरियलों और फिल्मों में काम करती हैं. उनको आखरी बार फिल्म साहो में देखा गया था. मंदिरा बेदी आज अपना 48 वां जन्मदिन मना रही है. मंदिरा बेदी ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया.  मंदिरा बेदी ने बताया कि आखिर वह किस वजह से वह 12 साल तक मां बनने से बचती रहीं.

mandira bedi

मंदिरा बेदी ने कहा- 20 साल की उम्र में मैं मनोरंजन जगत में अपनी जगह बना रही थी. मैं 30 की उम्र में असुरक्षित महसूस करने लगी थी. लेकिन 40 की उम्र में मैं अच्छा महसूस करती हूं. मंदिरा बेदी ने बताया कि मैंने 2011 में बेटे को जन्म दिया था, उस समय में 39 साल की थी. मेरे कॉन्ट्रैक्ट ने मुझे प्रेग्नेंट नहीं होने दिया.

mandira bedi

मुझे यह डर लगा रहता था कि अगर प्रेग्नेंट हो गई तो मेरा कैरियर खत्म हो जाएगा. यह दुनिया काफी खराब है. मां बनने के सवाल पर मंदिरा बेदी ने कहा कि फिल्मी दुनिया में महिलाओं का करियर ज्यादा लंबा नहीं होता.

mandira bedi

मुझे लगने लगा था कि मेरा काम कभी भी रुक सकता है. मुझे में असुरक्षा की भावना आ गई थी. बता दें कि मंदिरा बेदी सीरियलों के अलावा बहुत सी फिल्मों में भी काम कर चुकी है. वह आज भी एक्टिंग कर रही है.

शादी के 20 साल बाद अभिनेत्री ने किया था बड़ा खुलासा- मैं भी पति के साथ.....

mandira bedi

बॉलीवुड और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री मंदिरा बेदी इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो. लेकिन वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती है. 20 साल की उम्र में मंदिरा बेदी ने अपना करियर बनाना शुरू कर दिया था. मंदिरा बेदी ने अपने शादीशुदा जीवन को लेकर कहा कि मैं अपनी शादी के 20 साल बाद बस इतना ही कहना चाहूंगी कि मेरे पति के साथ बहुत झगड़े हुए.

mandira bedi

मंदिरा बेदी ने कहा कि जब संवाद में कमी आती है तो रिश्ते टूटने लगते हैं. मंदिरा बेदी ने यह भी कहा कि मेरे और मेरे पति के बीच कई बार झगड़े हुए. मंदिरा बेदी ने बताया- ऐसे हालातों में हमारी यही इच्छा होनी चाहिए कि यह रिश्ता चले.

mandira bedi

मंदिरा बेदी ने कहा कि हर जोड़े के बीच में ईगो आता है. लेकिन उनके मन में यह भाव नहीं होना चाहिए कि हम अलग हो जाएं. बल्कि साथ रहना चाहिए. मंदिरा बेदी ने शादी का राज बताते हुए कहा कि लव मैरिज या अरेंज मैरिज, कपल पर डिपेंड करती है.

mandira bedi

अरेंज मैरेज भी टूट जाती है और लव मैरिज भी. जब दो लोगों के विचार नहीं मिलते तो उनकी शादी लंबे समय तक नहीं टिक सकती. इसीलिए शादीशुदा जीवन मे एडजस्टमेंट तो करना ही पड़ता है, जो बहुत जरूरी है. इसके बिना शादी नहीं टिक सकती.