Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Love Story. Show all posts

OMG! इस वजह से अभिनेत्री रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने की थी आत्महत्या


बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री रेखा की पहचान किसी को बताने की जरूरत नहीं पड़ती है रेखा खुद के दम पे ही एक अलग ही पहचान बनाने में कामयाब रहे, अभिनेत्री रेखा ने फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई फिल्में की है जिनमें उनको दमदार किरदार निभाते हुए देखा गया है, खेर आज हम रेखा के निजी जीवन के बारे में बात करने वाले हैं।


रेखा के निजी जीवन के बारे में बात करें तो बता दे रेखा अपने कई रिश्तो की नाकामयाबी से तंग आ चुकी थी ऐसे में एक दिन रेखा कि एक दोस्त ने उन्हें बताया कि दिल्ली का एक बिजनेसमैन उनसे प्यार करता है, ऐसे ही रेखा के दोस्त ने रेखा को उस बिजनेसमैन का नंबर दिया।

rekha and mukesh agarwal

रेखा और बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल ऐसे ही बातचीत करना शुरू कर दिए, इस तरह दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा और दोनों ने शादी कर लिया, शादी के बाद दोनों लंदन चले गए थे वक्त बिताने और एक दूसरे को जानने के लिए मगर एक दिन रेखा को पता चला कि मुकेश का किसी और के साथ अफेयर है.

rekha and mukesh agarwal

ऐसे में देखा वापस भाई आ गए थे और मुकेश के साथ पूरा रिश्ता तोड़ दिया था इसी का सदमा मुकेश को लगा और उन्होंने आत्महत्या कर लिया, आपको बता दें आज भी ऐसे कई लोग हैं जो रेखा को इसका जिम्मेदार मानते हैं।

rekha and mukesh agarwal

केवल इस एक बात की वजह से आशा पारेख ने अमेरिका के प्रोफेसर से तोड़ दी थी अपनी शादी

Asha Parekh Was In Love With Married Nasir Hussain And Tying The Knot With A Professor

बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख के लाखों दीवाने हुआ करते थे. लेकिन आज तक आशा पारेख कुंवारी है. उन्होंने शादी नहीं की है. इसके पीछे की वजह का आशा ने खुद खुलासा किया. आशा ने बताया कि आखिर उन्होंने क्यों जीवन भर अकेले रहने का निर्णय किया.

Asha Parekh Was In Love With Married Nasir Hussain And Tying The Knot With A Professor

आशा पारेख ने वर्व मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शादी से जुड़ा एक सवाल के जवाब में कहा- मैं अपनी बायोग्राफी द हिट गर्ल में भी यह बता चुकी हूं कि मैं नासिर हुसैन से प्यार करती थी. लेकिन वह शादीशुदा थे. इसी वजह से मैंने कभी उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश नहीं की. इससे कहीं ज्यादा अकेले रहना बेहतर था.

Asha Parekh Was In Love With Married Nasir Hussain And Tying The Knot With A Professor

ऐसा नहीं था कि मैं शादी नहीं करना चाहती थी. मैं कई आदमियों से मिली. लेकिन बाद में पता चला कि वह मेरे लायक ही नहीं थे. आशा ने आगे बताया कि मेरी अमेरिका के प्रोफेसर से शादी होने वाली थी. मैं उनसे मिलने गई और हम रात 2:00 बजे एक कैफे में थे. उसने मुझसे शरारती अंदाज में कहा- मेरी एक गर्लफ्रेंड थी. लेकिन तुम बीच में आ गई.

Asha Parekh Was In Love With Married Nasir Hussain And Tying The Knot With A Professor

यह सुनते ही मैं हैरान रह गई और फिर मैंने शादी ना करने का निर्णय किया. मेरे दोस्त भी यह जानकर हैरान हुए थे कि मैं जिस शख्स से शादी करने वाली थी, उससे अचानक से अलग कैसे हो गई. आशा पारेख ने अपने करियर में लगभग 80 फिल्मों में काम किया. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. उनको 1992 में पद्म श्री से भी नवाजा गया.

बॉलीवुड की वह 5 जोड़ियां जो असल जिंदगी में कर बैठी प्यार, लेकिन नहीं हो पाई शादी


बॉलीवुड में कई ऐसी जोड़ियां है जिन की प्रेम कहानी के किस्से जगजाहिर हैं. इनकी प्रेम कहानी की खबरें आए दिन अखबारों में छपती रहती थी. लेकिन कुछ ऐसी जोड़ियां है जो कभी एक नहीं हो सकी. वह अपने रिश्ते को कोई नाम नहीं दे पाई.

दिलीप कुमार और मधुबाला

दिलीप कुमार और मधुबाला

दिलीप कुमार और मधुबाला एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. लेकिन उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. इसी वजह से दिलीप कुमार और मधुबाला की कभी शादी नहीं हो सकी. दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी कर ली और मधुबाला ने किशोर कुमार को जीवन साथी बना लिया.

गुरुदत्त और वहीदा रहमान

गुरुदत्त और वहीदा रहमान

इन दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद भी किया गया. लेकिन गुरुदत्त पहले से शादीशुदा थे जिस वजह से दोनों का प्यार किसी मुकाम तक नहीं पहुंच पाया.

देवानंद और सुरैया

देवानंद और सुरैया

देवानंद और सुरैया एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. इनके प्यार के किस्से तो जगजाहिर थे. हालांकि सुरैया की नानी को देवानंद और उनका रिश्ता पसंद नहीं था. इसी वजह से सुरैया और देवानंद की शादी ना हो सकी. लेकिन सुरैया जीवन भर कुंवारी रही.

नरगिस और राज कपूर

नरगिस और राज कपूर

नरगिस और राज कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर लोगों को बहुत पसंद आई. यह दोनों असल जिंदगी में भी प्यार करने लगे. लेकिन मदर इंडिया के सेट पर एक भयावह घटना हुई जिससे सब बदल गया और नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली.

रेखा और अमिताभ बच्चन

रेखा और अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन पहले से ही शादीशुदा थे. लेकिन फिल्मों में काम करते हुए उनकी और रेखा की नजदीकियां बढ़ गई. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. कुछ समय बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए.

इस अभिनेत्री को 16 की उम्र में हुआ था प्यार, 15 साल बड़े अभिनेता से रचाई शादी, दिलचस्प है प्रेम कहानी

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का 8 जून को जन्मदिन होता है. आज वह 63 वां जन्मदिन मना रही है. डिंपल कपाड़िया ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उन्होंने शादी के बाद लगातार हिट फिल्में दी. डिंपल कपाड़िया ने 70 के दशक में फिल्म बॉबी में कई बोल्ड सीन दिए. जबकि उस समय ऐसे सीन करना बहुत बड़ी बात थी.

Dimple Kapadia

डिंपल कपाड़िया की पहली मुलाकात राजेश खन्ना से एक स्पोर्ट्स क्लब में हुई थी, जहां राजेश खन्ना एक इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे. राजेश खन्ना पहली नजर में डिंपल को देखते देख कर उनके प्यार में पड़ गए थे. वहीं डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थीं.

rajesh khanna dimple kapadia

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना का 3 सालों तक अफेयर रहा और उन्होंने 1973 में शादी कर ली. उस समय डिंपल कपाड़िया केवल 16 साल की थी. जबकि राजेश खन्ना उनसे 15 साल बड़े थे. हालांकि दोनों के बीच उम्र की बाधा नहीं आई. डिंपल शादी के 10 साल बाद राजेश खन्ना से अलग रहने लगी. हालांकि फिर भी दोनों ने तलाक नहीं लिया था.

rajesh khanna dimple kapadia

डिंपल ने अपने करियर में अर्जुन, एतबार, राम लखन, बीस साल बाद, बटवारा, अजूबा, क्रांतिवीर, दिल चाहता है, कॉकटेल, पटियाला हाउस जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने लगभग 85 फिल्में की. डिंपल कपाड़िया ने शादी के बाद भी हिट फिल्में दी और सिनेमा में महिलाओं की छवि को बदलने में बड़ा रोल निभाया.

19 साल तक पति से अलग रहने को मजबूर हुई थी कपूर खानदान की ये बहू, देखें शादी की तस्वीरें

70-80 के दशक की एक्ट्रेस बबीता हरि शिवदासानी 20 अप्रैल को अपना 72वां जन्मदिन मनाया। बबीता का जन्म 20 अप्रैल 1947 को मुंबई में हुआ था। बबीता के पिता हरी शिवदासानी भी अपने जमाने के मशहूर एक्टर थे। इतना ही नहीं बबीता रिश्ते में जानी मानी एक्ट्रेस साधना की कजन थी। बबीता का परिवार मूल रूप से पाकितान से ताल्लुक रखता है। हालांकि बंटवारे के समय उनका परिवार भारत आकर बस गया था। बबीता ने रणधीर कपूर से शादी की थी। लेकिन कपूर खानदान की ये बहू 19 साल तक पति से दूर रहने को मजबूर हुई थी।

बबीता की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें -

इस फिल्म से की किया था डेब्यू

babita-randhir-love-story
बबीता ने साल 1966 में आई फिल्म 'दस लाख' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। हालांकि बबीता को सबसे ज्यादा पहचान साल 1967 में आई फिल्म 'राज' से मिली थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट राजेश खन्ना नजर आए थे। बता दे बबीता ने अपने फिल्मी करियर में महज 19 फिल्मों में ही काम किया है।

कई यादगार फिल्मों में किया काम

babita-randhir-love-story
एक समय में बबीता बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत, लोकप्रिय और सफल एक्ट्रेस बन गई थी। जिसके बाद बबीता ने बॉलीवुड की कई यादगार फिल्मों में काम किया। जिनमें 'पहचान', 'कब क्यूं और कहां' 'हसीना मान जाएगी', 'अनजाना', 'किस्मत' और तुमसे अच्छा कौन है जैसी फिल्में शामिल है। इन फिल्मों के जरिए बबीता ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया और अपना एक अलग मुकाम बनाया।

रणधीर कपूर से प्यार कर बैठी थी बबीता


साल 1971 में आई फिल्म 'कल आज और कल' उनके बबीता के करियर की सबसे अहम फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उनके साथ रणधीर कपूर मुख्य किरदार में नजर आए थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान बबीता और रणधीर एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे। लेकिन जब दोनों के शादी के फैसले से दोनों के परिवार खुश नहीं थे। क्योंकि बबीता सिंधी परिवार से आती थी जबकि रणधीर पंजाबी थे।

रणधीर ने इस इस शर्त पर की बबीता से शादी

babita-randhir-love-story
बबीता से शादी के लिए रणधीर अपना घर छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए थे। बबीता के कहने पर रणधीर ने अपने घरवालों से शादी की बात की। लेकिन उनके घरवाले इस शादी के राजी नहीं हुए। जिसके बाद रणधीर ने एक बार फिर से घरवालों को मनाने की कोशिश की। इस बार रणधीर के घरवालों ने कहा की रणधीर से शादी के बाद उन्हें फिल्मी करियर छोड़ना पड़ेगा। बबीता ने ये शर्त मान ली।

साल 1971 में दोनों ने की शादी

babita-randhir-love-story
जिसके बाद बबीता और रणधीर ने साल 1971 शादी की थी। ये शादी बेहद साधारण तरिके से संपन्न हुई थी। शादी के बाद दोनों अपने परिवारवालों से अलग एक फ्लैट में रहने लगे। 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ। शर्त के मुताबिक बबीता ने तो फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। लेकिन वे अपनी दोनों बेटियों को बड़ी एक्ट्रेस बनाना चाहती थी।

इस वजह से आया अलगाव

babita-randhir-love-story
रणधीर अपनी बेटियों को फिल्मों में नहीं लाना चाहते थे। लेकिन बबीता ने रणधीर की एक नहीं मानी। जब करिश्मा ने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया तो रणधीर और बबीता के बीच अलगाव पैदा हो गया। यही वजह रही की बबीता ने रणधीर का घर छोड़ दिया और अपनी दोनों बेटियों के साथ अलग रहने लगी। बाद में बबीता ने अपना पूरा ध्यान बेटियों के करियर को बनाने में लगाया।


19 साल तक रही पति से दूर

बबीता और रणधीर की बड़ी बेटी करिश्मा ने साल 1991 बॉलीवुड डेब्यू किया था। करिश्मा कपूर खानदान की पहली ऐसी एक्ट्रेस थी जिसने बॉलीवुड में करियर बनाया था। बबीता अपने पति रणधीर से 19 साल तक दूर रही थी। हालांकि साल 2007 के बाद इन दोनों के बीच की दूरियां कम हो गई थी। अब अक्सर ये दोनों साथ में देखें जाते है।

यह भी पढ़ें - अमेरिका के President Donald Trump की पत्नी Melania Trump की बोल्ड तस्वीर हुई वायरल, देखे यहां

2 साल तक रानी मुखर्जी के साथ लिव इन में था ये डायरेक्टर, शादी के लिए छोड़ दिया था घर

 Aditya chopra in live in with rani mukherjee for 2 years

21 मई 1971 को मुंबई में जन्मे बॉलीवुड के सबसे सफलतम  डायरेक्टर्स आदित्य बॉलीवुड को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके है। आदित्य बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे है। आदित्य ने बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत, लोकप्रिय और सफलतम एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से शादी की है। इस कपल की बेटी का नाम आदिरा है। शादी से पहले रानी आदित्य 2 साल तक लिव इन में रहे थे। रानी से शादी के लिए आदित्य ने घर तक छोड़ दिया था।

जानिए विस्तार से -

साल 2014 में की थी शादी

Aditya chopra in live in with rani mukherjee for 2 years
रानी और आदित्य ने साल 2014 में शादी की थी। दोनों की अचानक शादी से पूरा बॉलीवुड जगत हैरान रह गया था। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में तो रहे थे, लेकिन दोनों ने मीडिया में कभी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था। इतना ही नहीं इन दोनों को शादी से पहले कभी साथ में भी नहीं देखा गया था। खबरों की माने तो आदित्य 2 साल तक रानी के साथ लिव इन में रहे थे।

पायल खन्ना थी आदित्य की पहली पत्नी

Aditya chopra in live in with rani mukherjee for 2 years
रानी से पहले आदित्य ने साल 2001 में पायल खन्ना से पहली शादी की थी। लेकिन साल 2009 में आदित्य ने पायल से तलाक ले लिया था। मीडिया ने आदित्य और पायल के तलाक की वजह रानी को बताया था। जबकि रानी ने इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। बता दे आदित्य और रानी संपन्न रेस्त्रां में पहली बार मिले थे। आदित्य ने ही रानी को करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में काम दिलवाया था।

यश चोपड़ा के दोस्त की बेटी थी पायल

Aditya chopra in live in with rani mukherjee for 2 years
शादी के बाद आदित्य और पायल ने 6 महीने तक हनीमून मनाया था। इस दौरान दोनों दुनिया के अलग-अलग शहरों में घूमने गए थे। दिलचस्प बात ये है की आदित्य की पहली पत्नी पायल उनके पिता यश चोपड़ा के दोस्त की बेटी थी। शादी के बाद कुछ साल तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन इसके बाद दोनों के बीच के रिश्ते खराब होने लगे और आदित्य ने पायल से तलाक ले लिया।

शादी के लिए छोड़ दिया था घर

Aditya chopra in live in with rani mukherjee for 2 years
पायल के साथ आदित्य के तलाक के फैसले से यश चोपड़ा काफी नाराज हो गए थे। यश ने आदित्य को समझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन आदित्य ने पिता यश की एक नहीं सुनी। जब यश ने ज्यादा दबाव डालने की कोशिश की तो आदित्य ने अपने घर छोड़ दिया और होटल में रहना शुरू कर दिया। जिसके बाद यश ने आदित्य की बात मान ली। और आदित्य की शादी रानी से करवा दी।

PAKISTAN क्रिकेटर के साथ कमरे में पकड़ी गई थी बेगम नूरजहाँ, आज भी मशहूर हैं किस्से

जिस तरह से भारत में लता मंगेशकर और आशा भोंंसले का नाम है, उसी तरह से पाकिस्तान में नूरजहां की लोकप्रियता बहुत ज्यादा रही। नूरजहां आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनसे जुड़े किस्से और उनकी गायकी आज भी लोगों की जुबान पर आ जाते हैं। नूरजहां ने 1930 से 1990 तक पाकिस्तान की सिंगिंग इंडस्ट्री पर राज किया।

begum noor jehan-back to bollywood

नूरजहां का जन्म 21 सितंबर, 1926 को हुआ था और उनका नाम अल्लाह रखा वसाई था। नूरजहां को मल्लिका-ए-तरन्नुम के खिताब से भी नवाजा गया। नूरजहां अपनी गायकी के अलावा अपने किस्म के लिए भी बहुत मशहूर रही। जब भी नूरजहां अपनी दोस्त फरीदा खानम के साथ गाड़ी से निकलती थी तो नौजवान लड़कों के सामने गाड़ी की रफ्तार धीमी कर लेती थी, ताकि वो जी भरकर उनको निहार सके।

begum noor jehan-back to bollywood

नूरजहां को डीप गले का ब्लाउज पहनना बहुत ही पसंद था। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं थी कि उनके पीछे बैठे शख्स को क्या दिख रहा है। नूरजहां अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा समर्पित थी। नूरजहां ने काफी मेहनत से गायकी के क्षेत्र में बहुत नाम कमाया। लेकिन उनकी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही। जीवन के अंतिम समय में नूरजहां ने काफी तकलीफ झेली।

begum noor jehan-back to bollywood

एक इंटरव्यू के दौरान नूरजहां से जब से पूछा गया था कि उनके अब तक कितने आशिक रहे, तो उन्होंने इस बात का जवाब पंजाबी में दिया था और उन्होंने कहा था- हाय अल्लाह! ना ना करदियां भी 16 हो गए। नूरजहां और पाकिस्तानी क्रिकेटर नजर मोहम्मद के अफेयर की भी खूब चर्चा रही थी।

begum noor jehan-back to bollywood

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार नूरजहां के पति ने उनको नजर मोहम्मद के साथ कमरे में रंगे हाथों पकड़ा था, जिसकी वजह से नजर मोहम्मद पहली मंजिल की खिड़की से नीचे कूद गए थे और उनका हाथ टूट गया था। 1998 में नूरजहां को दिल का दौरा पड़ा, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। नूरजहां के निधन के बाद पाकिस्तानी पत्रकार खालिद हसन ने लिखा था- दिल का दौरा तो उन्हें पड़ना ही था, पता नहीं किसके कितने दावेदार थे उसके और पता नहीं कितनी बार वो धड़का था।

खुद की गलतियों ने शशि कपूर को कर दिया था कंगाल, प्रॉपर्टी बेचकर चुकाना पड़ा था कर्ज

shashi kapoor love story

शशि कपूर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय स्टार्स में से एक थे। शशि कपूर अपने समय के सबसे हैंडसम एक्टर थे। शशि कपूर का जन्म 18 मार्च को 1938 को कोलकाता में हुआ था। अगर वे आज हमारे बीच में होते तो अपना 81वां जन्मदिन मना रहे होते। शशि कपूर ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी थी। शशि कपूर दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय थे। लेकिन खुद की गलतियों ने शशि कपूर को कंगाल कर दिया था। यहां तक की कर्ज से उबरने के लिए उन्हें अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ी थी।

जानिए विस्तार से -

3.50 करोड़ रुपए का हुआ था घाटा

shashi kapoor love story
शशि ने कुछ फिल्में भी प्रोड्यूस भी की थी। साल 1991 में आई फिल्म 'अजूबा' इन्हीं में से एक थी। इस फिल्म को शशि ने ही डायरेक्ट किया था और प्रोड्यूस भी किया था। उस समय इस फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपए था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया और सोनम मुख्य किरदार में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म की असफलता की वजह से शशि को 3.50 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। शशि ने अपने इस नुकसान की भरपाई अपनी प्रॉपर्टी बेचकर की थी।

साल 1984 में हुआ था डेढ़ करोड़ का घाटा

shashi kapoor love story
शशि ने साल 1984 में आई फिल्म 'उत्सव' का निर्माण भी किया था। इस फिल्म के फ्लॉप होने से शशि को करीब डेढ़ करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। इस फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार निभाने वाले थे। लेकिन ऐन वक्त पर अमिताभ ने दुर्घटना के शिकार हो गए थे। जिसकी वजह से शशि ने ही इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया था।

पत्नी को बेचना पड़ा था सामान

shashi kapoor love story
60 के दशक में शशि ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी थी। लेकिन इसके बाद अचानक उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। शशि के बेटे कुणाल ने बताया था- '60 के दशक में पापा को काम मिलना बंद हो गया था। उन्होंने अपनी स्पोर्ट्स कार तक बेच दी थी। हमारे पास पैसे नहीं थे इसलिए मां ने सामान बेचना शुरू कर दिया।'

कोई एक्ट्रेस साथ काम करने के लिए नहीं थी तैयार

shashi kapoor love story
60 के दशक में शशि का स्टारडम गिरने लगा था। इस वजह से उनके साथ कोई एक्ट्रेस काम करने के लिए तैयार नहीं थी। इस दौर में बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस नंदा ने उनकी फिल्म 'जब जब फूल खिले' में उनके साथ काम किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। जिसके बाद इन दोनों ने साथ में कुछ और फिल्में भी की थी।

दोबारा चमका था सितारा

shashi kapoor love story
60 के दशक में फ्लॉप हो जाने के बाद 70 के दशक में शशि की किस्मत ने करवट ली। इस दौर में उन्होंने 'दो और दो पांच', 'सुहाग', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'फकीरा', 'त्रिशूल', 'कभी-कभी', 'रोटा कपड़ा और मकान', 'दीवार' और 'शर्मिली' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी थी।

राजपाल यादव से लंबी है उनकी पत्नी, 10 दिन में ही हो गया था प्यार, काफी मजेदार है लव स्टोरी

राजपाल यादव बॉलीवुड के बहुत ही बेहतरीन कॉमेडियन अभिनेता हैं। राजपाल यादव चुप चुप के, हंगामा, भूल भुलैया जैसी कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन कर चुके हैं। राजपाल यादव की कॉमेडी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है। राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च, 1971 को हुआ था। राजपाल यादव 48 साल के हो चुके हैं। राजपाल यादव ने बॉलीवुड में 1999 में रिलीज हुई फिल्म मस्त से डेब्यू किया।

rajpal yadav - back to bollywood

राजपाल यादव को लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। राजपाल यादव की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो आप लोग जानते होंगे। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा। राजपाल यादव ने उम्र में 9 साल छोटी राधा यादव से शादी की है। राजपाल यादव की पत्नी की लंबाई उनसे ज्यादा है। इस मसले पर राजपाल यादव ने कहा था कि मेरी हाइट 5 फीट 2 इंच है। जबकि राधा की हाइट 5 फीट 3 इंच है। वह मुझसे केवल 1 इंच लंबी है।

ऐसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात 

rajpal yadav - back to bollywood


राजपाल यादव ने बताया कि राधा से उनकी मुलाकात 2002 में रिलीज हुई फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई की शूटिंग के दौरान हुई थी। राजपाल यादव फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कनाडा गए थे। उनके फ्रेंड वहां रहते थे, जिन्होंने राधा से उनकी मुलाकात करवाई। इन दोनों ने कॉफी शॉप में बैठे हुए काफी बातें की और जल्द ही दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए।


rajpal yadav - back to bollywood

इन दोनों ने कनाडा में 10 दिन एक साथ गुजारे और दोनों को 10 दिनों में ही प्यार हो गया। इसके बाद राजपाल यादव भारत पापा पर लौट आए। लेकिन दोनों फोन के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में रहे। फिर 10 महीनों बाद राधा मुंबई आ गई। 2003 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद उनकी दो बेटियां भी हैं। बता दें कि राधा से पहले राजपाल यादव की शादी करुणा नाम की महिला से हुई थी। लेकिन बेटी को जन्म देते वक्त करुणा की मौत हो गई। पहली पत्नी से राजपाल की एक बेटी है जिसका नाम ज्योति है। राजपाल ने अपनी बड़ी बेटी की 2017 में शादी करवा दी।

इस अभिनेत्री के चक्कर में महेश भट्ट ने छोड़ दी थी बीवी और बेटी, खर्च किए थे करोड़ो रुपए

बॉलीवुड की बेहतरीन लेखक, निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। आज की नई जनरेशन महेश भट्ट को आलिया भट्ट का पिता मानती है। हम आपको बता दें कि महेश भट्ट की दो शादियां हुई। महेश भट्ट ने पहली शादी किरण भट्ट नाम की महिला से की। किरण भट्ट से महेश भट्ट को पूजा भट्ट और राहुल भट्ट नाम की दो संतान हुई। जबकि महेश भट्ट ने दूसरी शादी सोनी राजदान से की और सोनी राजदान से महेश भट्ट को आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट दो संतानें प्राप्त हुई।

Mahesh Bhatt left wife and daughter in parveen babi affair

दो शादियां करने के बावजूद भी महेश भट्ट का दिल नहीं भरा और उन्होंने तीसरी महिला के साथ अफेयरर चलाया। वे उस महिला के प्यार में इतने पागल हो गए कि उन्होंने अपनी बीवी और बेटी को भी छोड़ दिया। वह महिला कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री परवीन बॉबी है।

Mahesh Bhatt left wife and daughter in parveen babi affair

परवीन बॉबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती थी। परवीन बॉबी की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने थे। बहुत से सितारे परवीन बॉबी के साथ समय बिताने के लिए तरसते थे। महेश भट्ट को शादीशुदा होने के बावजूद भी परवीन बॉबी से इश्क हो गया और इसी कारण उन्होंने अपनी बीवी और बेटी को भी छोड़ दिया। इसके बाद वे परवीन के साथ रहने लगे।

Mahesh Bhatt left wife and daughter in parveen babi affair

1977 में इन दोनों के प्यार की शुरुआत हुई। 3 सालों तक रिलेशन में रहने के बाद महेश भट्ट अपनी बीवी और बेटी के पास वापस चले गए। परवीन बॉबी इस जुदाई को बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्होंने अपने आप को नशे एवं शराब का आदि बना लिया। उन्होंने इस कारण अपना पूरा करियर बर्बाद कर लिया। उन्हें तनाव की वजह से सीजोफ्रेनिया जैसी भयंकर बीमारी हो गई।परवीन बॉबी ने शादी भी नहीं की। एक दिन परवीन बॉबी की मृत्यु हो गई। 20 जनवरी 2005 को परवीन बॉबी की लाश उनके घर में रहस्यमय हालात में मिली।

Mahesh Bhatt left wife and daughter in parveen babi affair

महेश और परवीन का रिश्ता बहुत गहरा था। कई बॉलीवुड निर्माता परवीन बॉबी के ऊपर फिल्में बना चुके हैं। लेकिन महेश भट्ट ने परवीन को सबसे ज्यादा करीब से दिखाया। बताया जाता है कि महेश भट्ट की पहली फिल्म अर्थ परवीन बॉबी की कहानी से प्रेरित थी।

सनी देओल की एक्स गर्लफ्रेंड 60 की उम्र में भी लगती है बहुत खूबसूरत, देखें तस्वीरें

सनी देओल 90 के दशक में बहुत ही कामयाब अभिनेता रहे हैं। सनी देओल ने अपने करियर में कई बेहतरीन एक्शन फिल्में दी। सनी देओल ने बॉलीवुड में फिल्म बेताब से डेब्यू किया था, जो 1984 में रिलीज हुई। सनी देओल अपने करियर के दौरान अपने अफेयर की वजह से भी सुर्खियों में रहे। आज हम आपको सनी देओल की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में बताने वाले हैं, जो 60 की उम्र में भी बला की खूबसूरत लगती है। आइए जानते हैं


sunny deol dimple kapadia love affairs

सनी देओल का करियर एक समय बुलंदियों पर था और उस समय लड़कियां उनकी दीवानी हुआ करती थी, जिनमें बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी शामिल थी। बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का दिल भी सनी देओल के ऊपर आ गया था। लेकिन डिंपल कपाड़िया शादीशुदा थी। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ शादी की थी।


sunny deol dimple kapadia love affairs




1980 में सनी देओल काफी सफल हो चुके थे और डिंपल कपाड़िया भी काफी मशहूर थी। इन लोगों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और इनकी जोड़ी लोगों को पसंद भी आई। इसके बाद हर निर्देशक इन दोनों को अपनी फिल्मों में लेना चाहते थे। 1984 में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की जोड़ी फिल्म मंजिल मंजिल में नजर आई। इसके बाद इस जोड़ी ने अर्जुन, आग का गोला, नरसिम्हा जैसी फिल्मों में काम किया।




sunny deol dimple kapadia love affairs


अब इस जोड़ी की लोकप्रियता के चलते हर निर्देशक इन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था। इसी दौरान सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की खबरें आईं। शायद फिल्मों में प्यार करते-करते इन दोनों को असल जिंदगी में भी प्यार हो गया। ऐसा कहा जाता है कि जब डिंपल कपाड़िया का सनी देओल के साथ अफेयर चल रहा था तो वे राजेश खन्ना से अलग रहती थीं। उस समय सनी देओल की नई-नई शादी हुई हुई थी।


sunny deol dimple kapadia love affairs


खबरों के मुताबिक, इन दोनों का अफेयर 11 साल तक चला। सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें ये दोनों लंदन में एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाल पर बैठे हुए नजर आए थे।