Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Lara Dutta. إظهار كافة الرسائل

लारा दत्ता के खुलासे की वजह से दो करीबी दोस्तों में पैदा हो गई दरार, जाने कुछ अनसुने किस्से

lara dutta

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री लारा दत्ता का 16 अप्रैल को जन्मदिन होता है. लारा दत्ता 2000 में मिस यूनिवर्स की विजेता बनी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लारा दत्ता हिंदी सिनेमा की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं. लारा दत्ता का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में हुआ था. उनके पिता एलके. दत्ता एयरफोर्स में विंग दिन कमांडर थे.

lara dutta

लारा दत्ता को हिंदी अंग्रेजी के अलावा पंजाबी, कन्नड़ और फ्रेंच भाषा का भी अच्छा ज्ञान है. लारा दत्ता ने 2000 में फेमिना मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग लिया और फेमिना मिस इंडिया का ताज भी जीत लिया. इसके बाद लारा दत्ता ने 2000 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को प्रथम स्थान दिलाया.

lara dutta

लारा दत्ता यह खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला रही. उनसे पहले सुष्मिता सेन ने भी यह खिताब जीता था. जिस साल लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं, उसी साल प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता था. जबकि दिया मिर्जा मिस एशिया पेसिफिक चुनी गईं.

lara dutta

लारा दत्ता ने बॉलीवुड फिल्मों में काफी बोल्ड किरदार निभाए. उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोली जिसकी पहली फिल्म चलो दिल्ली 2011 में रिलीज हुई. लारा दत्ता ने 2011 में महेश भूपति के साथ शादी कर ली. उनका शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ.

इस सवाल का जवाब देकर लारा दत्ता बनीं थी मिस यूनिवर्स, रिकॉर्ड नंबर किए थे दर्ज

lara dutta

लारा दत्ता का जन्म 16 अप्रैल 1978 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था. उन्होंने 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला रहीं. लारा दत्ता से फाइनल राउंड में जो सवाल पूछा गया था और उन्हें कितने नंबर मिले. आइए जानते हैं

lara dutta

लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स के इंटरव्यू राउंड में 9.99 अंक मिले थे जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था. लारा दत्ता से इंटरव्यू में पूछा गया था कि मान लीजिए अभी इस बात को लेकर प्रोटेस्ट चल रहा है कि आपको मिस यूनिवर्स का खिताब गलत मिल गया है, ऐसे में आप लोगों को कैसे यकीन दिलाएंगी कि आप ही मिस यूनिवर्स हैं.

lara dutta

लारा दत्ता ने इस सवाल का जवाब देकर कहा- मुझे ऐसा लगता है कि मिस यूनिवर्स का ताज यंग महिलाओं के लिए नए प्लेटफार्म तैयार करता है और रोजगार के माध्यम तलाशते हैं. इसके अलावा यह हमारी मनपसंद फील्ड में आगे बढ़ने में मदद करता है. उद्योग से लेकर सेना और राजनीति के क्षेत्र में यह हमें हमारी पसंद और हमारे सुझाव रखने का मौका देता है. हमें मजबूत और आजाद बनाता है, जैसे हम हैं.

lara dutta

बता दें कि लारा दत्ता ने बॉलीवुड में फिल्म अंदाज से डेब्यू किया जो 2003 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह मुक्ति, नो एंट्री, ब्लू, हाउसफुल जैसी फिल्मों में नजर आईं. लारा दत्ता ने 2011 में महेश भूपति के साथ शादी कर ली.

19 साल पुरानी तस्वीर आई सामने, जब विश्व भर में भारतीय सुंदरियों ने देश का नाम किया रोशन

कई बार ऐसे मौके आए हैं जब भारत की ओर से चुनी गई मिस इंडिया कंटेस्टेंट ने दुनिया भर में देश का नाम रोशन किया. साल 2000 इस लिहाज से बहुत ही खास था क्योंकि इस साल मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड और मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का खिताब भारतीय सुंदरियों ने अपने नाम किया था.

lara dutta

लारा दत्ता मिस यूनिवर्स चुनी गईं. जबकि प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का ताज जीता, वहीं दीया मिर्जा के सिर पर मिस एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल का ताज सजा. एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें तीनों सुंदरिया मुस्कुराती हुई नजर आ रही है और कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. उनके सिर पर ताज सजा हुआ है.

lara dutta

लारा दत्ता ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और कैप्शन में लिखा- ऑन क्यू प्रोडक्शंस 25 सालों से मिस इंडिया कॉन्टेंस्ट मैनज कर रहा है... तालिया... सिल्वर जुबली. आप लोग बेस्ट हैं. हम में से किसी की जर्नी और सफलता परफेक्ट नहीं हो सकती थी, अगर हमने आपके साथ शुरुआत नहीं की होती. सफलता की ढेर सारी शुभकामनाएं.

lara dutta

बता दें कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद इन तीनों सुंदरियों के लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे खुल गए. लारा दत्ता को फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली. लेकिन प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक पहचान बना चुकी हैं. वहीं दिया मिर्जा का करियर भी कुछ खास नहीं रहा.