Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Karisma Kapoor. Show all posts

करीना ने अभिषेक बच्चन संग रोमांटिक सीन करने से कर दिया था इनकार, करिश्मा थी वजह...

करीना ने अभिषेक बच्चन संग रोमांटिक सीन करने से कर दिया था इनकार

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor khan ) ने फिल्म 'रिफ्यूजी' ( refugee ) से बॅालीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में एक्टर अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) ने लीड किरदार अदा किया था। यह फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। क्या आप जानते हैं करीना ने मूवी में अभिषेक संग रोमांटिक सीन करने से इनकार कर दिया था। आइए जानते हैं पूरा किस्सा।

21-years-of-refugee-kareena-kapoor-khan-celebrates-her-debut-anniversary-thanks-everyone-for-love-and-support-2.jpg

अभिषेक- करिश्मा की बढ़ रही थी नजदीकियां
साल 2000 में करीना और अभिषेक ने फिल्म 'रिफ्यूजी' से डेब्यू किया था। पहले फिल्म में कुछ रोमांटिक सीन फिल्माए जाने थे, लेकिन करीना ने सीन शूट करने से साफ मना कर दिया था। वह अभिषेक बच्चन के साथ यह सीन शूट नहीं करना चाहती थी। बताया जाता है इसके पीछे की वजह करिश्मा कपूर थीं। दरअसल,जब 'रिफ्यूजी' आई उन दिनों करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं। ऐसे में वह दोनों के बीच खलल नहीं पैदा करना चाहती थीं.

करीना ने अभिषेक बच्चन संग रोमांटिक सीन करने से कर दिया था इनकार

अभिषेक को भाई मानती थीं करीना कपूर

सिमी ग्रेवाल के सेलिब्रिटी चैट शो में करीना ने खुलासा किया था कि वह अभिषेक को अपना भाई मानती हैं। ऐसे में करीना का कहना था कि वह अभिषेक के साथ रोमांटिक सीन कैसे कर सकती हैं। इसी दौरान उन्होंने अभिषेक बच्चन को कॉल किया और रिफ्यूजी के इस रोमांटिक सीन का जिक्र किया। अभिषेक ने भी यह इंसिडेंट शेयर करते हुए बेहद मजेदार प्रतिक्रिया दी थी।

card_merehumsafarrefugee_sanskariorgasms_idiva1_980x457.jpg

सिमी ग्रेवाल के शो में किया था खुलासा

शो के दौरान अभिषेक बच्चन ने इस सीन का जिक्र करते हुए बताया था,'जब रिफ्यूजी में करीना को उनके साथ रोमांटिक सीन करने के लिए कहा गया तो वह सीधे डायरेक्टर जेपी दत्ता के पास जा पहुंचीं। उन्होंने उनसे कहा जेपी अंकल मैं ये कैसे कर सकती हूं, अभिषेक मेरे भाई जैसे हैं।'अभिषेक ने तब ये भी कहा कि वह कभी इस इंसिडेंट को नहीं भूल सकते।

Kareena-Sharmila से लेकर Alia-Neetu तक, सास-बहू नहीं लगती है मां-बेटी की जोड़ी

saas-bahu_jodi_of_kareena-sharmila_to_alia-neetu

BackToBollywood: हमारे समाज में सास-बहू के रिश्ते को लोग बहुत ही अलग नजरिए से देखते हैं. जब भी इस रिश्ते की बात आती है सास के मुंह पर बहू की बुराइयां और बहू के मुंह पर सास की बुराइयां होती हैं, लेकिन फिर भी दोनों साथ ही रहती हैं. ऐसे में ज्यादा तर लोगों के मन में ये बात भी जरूर आती है कि सेलेब्स सास-बहू का रिश्ता कैसा होता है.

वो दोनों भी आसपस में खूब लड़ती होंगी. एक दूसरे की जमकर बुराइयां करती होंगी, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा जरूरी नहीं कि हर सास-बहू का रिश्ता ऐसा ही हो. कई सास-बहू मां-बेटी के रिश्तों से भी बंधी होती हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की सास-बहू की जोड़ियों से मिलवाने जा रहे हैं, जिनको आप देखते ही मां-बेटी समझ बैठेंगे.

kareena_kapoor_khan_sharmila_tagore.jpg

करीना कपूर खान और शर्मीला टैगोर (Kareena Kapoor Khan Sharmila Tagore)

शर्मीला टैगोर और उनकी बहू करीना कपूर खान के बीच बहुत ही अच्छी और स्ट्रॉंन्ग बॉन्डिंग देखने को मिलती है. बताया जाता है कि करीना अपने पति सैफ की तरह ही शर्मीला को अम्मी कहती हैं और अपनी बातों को उनके साथ अपनी मां समझ कर साझा भी करती हैं.

aishwarya_rai_bachchan_jaya_bachchan.jpg

ऐश्वर्या राय बच्चन और जया बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan Jaya Bachchan)

ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच एक भी बेहद प्यार और अनोखा रिश्ता देखने को मिलता है. दोनों को कई इवेंट्स और फंक्शन्स में साथ ही देता जाता है. बताआ जाता है कि जया किसी भी ईवेंट में बिना ऐश्वर्या के नहीं जाती हैं.

genelia_dsouza_vaishali_dekhmukh.jpg

जेनेलिया डिसूजा और वैशाली देशमुख (Genelia D'Souza Vaishali Deshmukh)

जेनेलिया डिसूजा की सास वैशाली देशमुख का रिश्ता देखने से सास-बहू का लगता ही नहीं. दोनों साथ में अक्सर ही मस्ती मजाक करती नजर आती हैं. जेनेलिया की सास वैशाली उनके लिए मां की तरह ही हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में उन्हें काफी सपोर्ट किया और ससुराल में कभी उन्हें अकेलेपन का एहसास नहीं होने दिया.

alia_bhatt_neetu_kapoor.jpg

आलिया भट्ट और नीतू कपूर (Alia Bhatt Neetu Kapoor)

हाल ही में कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट को लेकर तो उनकी सास नीतू कपूर कई बार तारीफ कर चुकी हैं. दोनों एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों साथ में कई घर के फंक्श्नस और पार्टीस में भी नजर आ चुकी हैं.

sonam_kapoor_priya_ahuja.jpg

सोनम कपूर और प्रिया अहूजा (Sonam Kapoor Priya Ahuja)

वैसे तो सोनम अपनी सास के साथ कम ही नजर आती हैं, लेकिन बताया जाता है कि प्रिया अहूजा नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होकर भी अपनी बहू को पूरा सपोर्ट करती हैं

घनी आइब्रो और घुंघराले बाल, कभी ऐसा था कपूर खानदान की लाडली करिश्मा का लुक

हाल ही में सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर की कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल हुई. करिश्मा कपूर की इस तस्वीर में उनको पहचान पाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है. करिश्मा कपूर बॉलीवुड के कपूर खानदान से ताल्लुक रखती हैं. वह 45 साल की हो चुकी है. करिश्मा ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया था वह बहुत ही ग्लैमरस लगती थी. हालांकि आज भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.

karishma-kapoor-some-weird-photos-viral-shocking-look-of-actress

करिश्मा ने बॉलीवुड में प्रेम कैदी से डेब्यू किया था. उस समय वह केवल 17 साल की थी. करिश्मा ने अपनी पहली ही फिल्म में बिकिनी पहनकर तहलका मचा दिया था. करिश्मा ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया. लेकिन वह सुपर फ्लॉप रही. इसके बाद उन्हें फिल्म राजा बाबू मिली जिससे उनका करियर चमक गया.

karishma-kapoor-some-weird-photos-viral-shocking-look-of-actress

इस फिल्म में उनके साथ गोविंदा मुख्य भूमिका में थे. करिश्मा और गोविंदा की जोड़ी को बड़े पर्दे पर बहुत पसंद किया गया. इसके बाद करिश्मा फिल्म राजा हिंदुस्तानी में बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई. 2003 में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर के साथ शादी कर ली.

karishma-kapoor-some-weird-photos-viral-shocking-look-of-actress

हालांकि उनकी शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकी. 2016 में उन्होंने संजय कपूर को तलाक दे दिया. करिश्मा कपूर अपने बच्चों के साथ मुंबई में ही रहती हैं. वह आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है. हाल ही में वह वेब सीरीज मेंटलहुड में नजर आई थी.

आमिर संग किसिंग सीन देना नहीं था करिश्मा के लिए आसान, 24 साल बाद खुद किया खुलासा

करिश्मा कपूर और आमिर खान की फिल्म राजा हिंदुस्तानी 1996 में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म के गाने और कहानी भी बहुत ज्यादा पसंद किए गए. लेकिन फिल्म में करिश्मा और आमिर द्वारा किए गए किसिंग सीन की सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी. हालांकि करिश्मा के लिए आमिर खान के साथ वह किसिंग सीन शूट करना बिल्कुल भी आसान नहीं था.

Karisma Kapoor, Aamir Khan

करिश्मा ने 24 साल बाद खुलासा किया कि उन्होंने आखिर किस तरह वह सीन शूट किया था. करिश्मा ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें किसिंग सीन शूट करने में 3 दिन लग गए थे. करिश्मा ने बताया कि सीन की शूटिंग ऊटी में हुई थी जहां बहुत ठंड थी. ऊपर से बारिश भी करवाई जा रही थी.

Karisma Kapoor, Aamir Khan

सुबह कड़ाके की ठंड में 7 बजे भीगते हुए वह सीन शूट किया गया था जिसमें उन्हें बहुत ज्यादा परेशानी हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही. करिश्मा और आमिर की इस फिल्म को उनके किसिंग सीन के लिए भी याद किया जाता है.

Karisma Kapoor, Aamir Khan

फिल्म राजा हिंदुस्तानी से करिश्मा कपूर को एक अलग पहचान दिलाई. इस फिल्म के बाद करिश्मा कपूर के पास कई ऑफर आने लगे. देखते ही देखते करिश्मा कपूर बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गई.

ऐश्वर्या के पहली करिश्मा कपूर की हुई थी अभिषेक बच्चन संग सगाई, लेकिन इस वजह से टूट गया रिश्ता

करिश्मा कपूर आज अपना 46वां में जन्मदिन मना रही हैं. करिश्मा कपूर का जन्म 25 जून 1974 को हुआ था. करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी. उनको करीबी लोग प्यार से लोलो कह कर बुलाते हैं. करिश्मा कपूर आज भी अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती हैं. करिश्मा जब केवल 17 साल की थी तभी उन्होंने फिल्म प्रेम कैदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था .यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी.

karisma kapoor abhishek bachchan

इसके बाद करिश्मा कपूर को पहचान फिल्म राजा राजा हिंदुस्तानी से मिली जो 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान ने भी काम किया था. एक समय था जब करिश्मा कपूर बच्चन खानदान की बहू बनने वाली थी. करिश्मा और अभिषेक की सगाई हो चुकी थी. अमिताभ बच्चन ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर इस बात की घोषणा की थी.

karisma kapoor abhishek bachchan

जया बच्चन ने कहा था कि बच्चन परिवार और नंदा परिवार एक और परिवार को अपने साथ जोड़ रहा है और वह है कपूर परिवार. मेरी होने वाली बहू करिश्मा कपूर है. उन्होंने यह भी कहा था कि यह अभिषेक का तोहफा है जो उन्होंने अपने पिता के 60वं जन्मदिन पर दिया है.

karisma kapoor abhishek bachchan

अभिषेक और करिश्मा एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों ने 5 सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. लेकिन कुछ ही महीनों बाद दोनों की सगाई टूटने की खबर आ गई. इसके बाद करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी कर ली. अभिषेक बच्चन ने 2007 में शादी कर ली.

जब हनीमून पर करिश्मा के पति ने लगाई थी उनकी कीमत, दोस्तों के साथ सोने को किया था मजबूर

karishma kapoor sanjay

करिश्मा कपूर का आज जन्मदिन है. वह 46 साल की हो गई हैं. करिश्मा ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी. करिश्मा आज भी पहले की तरह खूबसूरत लगती हैं. करिश्मा कपूर ने दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. हालांकि उनकी शादी कुछ ही सालों बाद टूट गई. एक इंटरव्यू में करिश्मा ने अपनी शादी को लेकर कई तरह के खुलासे किए थे.

karishma kapoor sanjay

करिश्मा ने तलाक के बाद अपने पति संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. करिश्मा ने इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद जब मैं और संजय हनीमून पर गए, तब संजय ने अपने दोस्तों के साथ मेरी कीमत लगाई थी. उन्होंने मुझे अपने दोस्तों के साथ एक रात बिताने के लिए मजबूर किया था. लेकिन जब मैं इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की.karishma kapoor sanjay

इतना ही नहीं करिश्मा कपूर की सास भी उन्हें काफी प्रताड़ित करती थी. करिश्मा के पति संजय ने अपने भाई से उनके ऊपर नजर रखने के लिए भी कहा .था करिश्मा ने तंग आकर 2012 में संजय कपूर से तलाक लेने का निर्णय किया, जिसके बाद वह अपने पेरेंट्स के घर आकर रहने लगी.

karishma kapoor sanjay

2016 में दोनों का तलाक हो गया. करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं. करिश्मा ने तलाक के बदले 10 करोड़ की प्रॉपर्टी ली थी. करिश्मा के पूर्व पति संजय बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी उठाते हैं.

करिश्मा-करीना की पुरानी तस्वीर देख फैंस ने पूछा- कौन हैं यह दोनों ?

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही है. कुछ दिनों पहले करीना और करिश्मा की एक पुरानी तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उन दोनों को पहचाना भी बहुत मुश्किल था. यह तस्वीर उनके फैनपेज द्वारा शेयर की गई थी जो तेजी से वायरल हुई थी. हालांकि यह तस्वीर देखकर फैंस थोड़ा हैरान रह गए.

Karisma Kapoor, Kareen Kapoor

फैंस करिश्मा और करीना को पहचान भी नहीं पाए. तस्वीर में करिश्मा कपूर खुले बालों में नजर आ रही हैं और उन्होंने बहुत कम मेकअप किया हुआ है. वहीं करीना भी गोल-मटोल दिख रही है और वह काफी क्यूट भी लग रही है. यह तस्वीरें दोनों बहनों के फिल्मों में आने से पहले की है. तस्वीर देखने पर पता चल रहा है कि यह तस्वीर शादी समारोह की है.

Karisma Kapoor, Kareen Kapoor

हालांकि इस तस्वीर को देखकर फैंस ने दोनों को मेकअप को लेकर ट्रोल किया. फैंस ने कमेंट किया- बेबो, लोलो का भी मेकअप खराब है. फैंस दोनों अभिनेत्रियों को पहचान भी नहीं पाए. बता दें कि करिश्मा और करीना दोनों बहनों ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. करिश्मा की बेटी समायरा बॉलीवुड में आएगी या नहीं, अभी तक करिश्मा ने इस बात को साफ नहीं किया है.

Karisma Kapoor, Kareen Kapoor

करिश्मा से जब एक इंटरव्यू में यह सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उसके ऊपर ही निर्भर करता है. मैं उन्हें कभी भी प्रोत्साहित नहीं करूंगी. लेकिन मैं अपने बच्चों को उनके हर फैसलों में सपोर्ट करती हूं. मेरा मानना है कि जिस में विश्वास करते हैं और जिन चीजों को मानते हैं आपको वही करना चाहिए.