Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Kabir Bedi. إظهار كافة الرسائل

29 साल बड़े अभिनेता से शादी कर चर्चा में आई थी यह अभिनेत्री, सौतेली बेटी है 4 साल छोटी


मशहूर अभिनेत्री और मॉडल परवीन दोसांज ने खुद से उम्र में 29 साल बड़े अभिनेता कबीर बेदी से शादी की. इस वजह से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 10 सालों तक डेट किया. परवीन दोसांज कबीर बेदी की चौथी पत्नी है. कबीर बेदी ने 2016 में अपने 70वें जन्मदिन के मौके पर परवीन दोसांज से शादी की थी.


परवीन दोसांज मॉडल और एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक टीवी प्रेजेंटर है. यह दोनों शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. खास बात तो यह है कि कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी उम्र में परवीन दोसांज से 4 साल बड़ी हैं. परवीन दोसांज आफताब शिवदासानी की पत्नी निन दोसांज की बहन है. इन दोनों की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी.


परवीन के घर वाले शादी के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे. हालांकि बाद में सब राजी हो गए और दोनों ने शादी कर ली. कबीर बेदी की शादी से पूजा बेदी बिल्कुल भी खुश नहीं थी. पूजा बेदी ने अपनी सौतेली मां को डायन तक कह दिया था. हालांकि कबीर बेदी ने इसके लिए पूजा को डांटा था.


कबीर बेदी की पहली शादी प्रोतिमा बेदी से हुई थी. हालांकि उनकी यह शादी जल्द ही टूट गई. इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनर हुसैन हम्फ्रेश से शादी कर ली. हालांकि उनकी यह शादी भी टूट गई. इसके बाद 1990 में कबीर बेदी ने निक्की के साथ शादी की और 2005 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद कबीर बेदी ने परवीन के साथ चौथी शादी की.

47 साल की इस अभिनेत्री ने 42 साल की सौतेली मां को कहा था डायन, जाने पूरा किस्सा

आप तो जानते ही होंगे कि पूजा बेदी अपने पिता कबीर बेदी और अपनी सौतेली मां परवीन दोसांज को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. कबीर बेदी ने 2016 में परवीन दोसांज के साथ चौथी शादी की थी. लेकिन इस शादी से पूजा बिल्कुल भी खुश नहीं थी और उन्होंने परवीन दोसांज से दूरी बना ली. हालांकि कुछ समय पहले इन तीनों को एक जगह स्पॉट किया गया.


एक पार्टी में कबीर बेदी अपनी पत्नी परवीन दोसांज के साथ गए थे, जहां पूजा बेदी भी शामिल थी. लेकिन पिता और बेटी ने एक-दूसरे से बात तक नहीं की. बता दें कि 2013 में पूजा बेदी ने अपने पिता को घर से निकाल दिया था. पूजा और कबीर बेदी अपनी पत्नी प्रोतिमा बेदी के 2BHK फ्लैट में एक साथ रहते थे.


लेकिन पूजा को परवीन का घर पर आना पसंद नहीं था, जिस वजह से पूजा ने अपने पिता को ही घर से निकाल दिया. 2016 ने परवीन और कबीर बेदी ने शादी कर ली. लेकिन शादी से पूजा बिल्कुल भी खुश नहीं थी. उन्होंने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की थी और अपनी सौतेली मां परवीन दोसांज को डायन कहा था.


लेकिन जब कबीर बेदी ने इस पर नाराजगी जताई तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया और अपने पिता को शादी की बधाई दी. कबीर बेदी उम्र में परवीन दोसांज से 29 साल बड़े हैं. परवीन दोसांज 42 साल की है, जबकि पूजा बेदी 47 साल की है. यानी कि इन दोनों के बीच उम्र में 5 साल का फासला है.

तीन शादी टूटने के बाद कबीर बेदी ने 30 साल छोटी लड़की से रचाई चौथी शादी, 70 की उम्र में चाहते हैं बच्चे


कबीर बेदी आज अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं. कबीर बेदी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहे. कबीर बेदी चार शादियां कर चुके हैं. कबीर बेदी की चौथी पत्नी परवीन दोसांझ उनसे उम्र में पूरे 29 साल छोटी हैं. शादी से पहले दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे. इन दोनों ने 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया.

kabir-bedi-parveen-dusanj

कबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर परवीन दोसांझ के साथ शादी की थी. परवीन दोसांझ मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी प्रोड्यूसर है. खास बात तो यह है कि कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी उम्र में परवीन दोसांज से 4 साल बड़ी है. कबीर बेदी और परवीन की शादी के लिए पहले उनके घर वाले राजी नहीं हुए थे. हालांकि बाद में सब तैयार हो गए. इन दोनों की शादी में बहुत कम लोग ही शामिल हुए थे.

kabir-bedi-parveen-dusanj

कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थी. उन्होंने परवीन दोसांज को डायन तक कह दिया था. पूजा हमेशा से ही परवीन दोसांझ से नफरत करती हैं. परवीन की वजह से ही पूजा ने अपने पापा कबीर को घर से भी निकाल दिया था.

kabir-bedi-parveen-dusanj

कबीर बेदी चाहते हैं कि फिर से बच्चे हो. उनकी पहली शादी प्रोतिमा बेदी से हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे हुए. प्रोतिमा से अलग होने के बाद कबीर बेदी ने सुसैन हम्फ्रेश से शादी कर ली. लेकिन उनकी यह शादी भी टूट गई. इसके बाद उन्होंने निक्की से शादी की. लेकिन उनकी यह शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी. आखिरकार उन्होंने परवीन दोसांज से शादी कर ली.

72 साल के कबीर बेदी ने की चार शादियां, जाने कौन बनीं चौथी पत्नी, बेटी चौथी पत्नी से है 4 साल बड़ी


कबीर बेदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. कबीर बेदी ने हमेशा अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी है.  कबीर बेदी ने कभी समाज की परवाह नहीं की. उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव आए. कबीर बेदी अपने अफेयर की वजह से बहुत ज्यादा सुर्खियों में रहे.


कबीर बेदी का जन्म 16 जनवरी 1946 को लाहौर पाकिस्तान में हुआ था. उन्होंने 70 साल की उम्र में चौथी शादी की. कबीर बेदी की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं. कबीर बेदी ने पहली शादी 1969 में प्रोतिमा बेदी के साथ की थी, जिससे उनके दो बच्चे हुए पूजा बेदी और सिद्धार्थ बेदी.


इसके बाद कबीर बेदी की शादी टूट गई और उन्होंने सुजैन हम्फ्रेस के साथ दूसरी शादी कर ली. हालांकि उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाई. इसके बाद कबीर बेदी और सुजैन का तलाक हो गया. कबीर बेदी ने कुछ समय बाद ही निक्की के साथ तीसरी शादी कर ली. उनकी तीसरी शादी 1992 में हुई थी.


इसके बाद कबीर बेदी का 2005 में तलाक हो गया. फिर कबीर बेदी परवीन दोसांज को डेट करने लगे. कबीर बेदी ने 2016 में अपने 70वें जन्मदिन पर परवीन दोसांज के साथ शादी कर ली. परवीन कबीर से उम्र में 29 साल छोटी हैं. कबीर की सबसे बड़ी बेटी पूजा बेदी भी परवीन दोसांज से उम्र में 4 साल बड़ी हैं.

लाख कोशिशों के बावजूद बेटे को नहीं बचा सके थे कबीर बेदी, सुसाइड नोट पढ़कर रह गए थे हैरान


कोई भी पिता यह नहीं चाहेगा कि उसे अपने बेटे की अर्थी उठानी पड़े. अभिनेता कबीर बेदी के जीवन में भी वह दौर आया, जब वह अपने बेटे की जिंदगी नहीं बचा सके. कबीर बेदी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. कबीर बेदी के बेटे सिद्धार्थ ने 26 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था. इस घटना की वजह से कबीर बेदी बुरी तरह से टूट गए थे.


एक इंटरव्यू के दौरान कबीर बेदी ने बताया था कि मुझे पता था मेरा बेटा सुसाइड करने वाला है. लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद में उसे बचा नहीं पाया था. मेरे बेटे ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से ऑनर्स किया था. वह मास्टर डिग्री के लिए नॉर्थ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी गया. लेकिन यहां जाकर उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई.


वह पढ़ाई के दौरान डिप्रेशन में चला गया और वह देखते ही देखते सिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गया. उसका इलाज करवाया गया. लेकिन उसकी बीमारी गंभीर रूप ले रही थी. उसने खुद अपनी बीमारी के बारे में सर्च किया. उसे पता लगा कि इस बीमारी के नतीजे गंभीर होंगे. एक दिन उसने मुझसे कहा कि वह सुसाइड करने के बारे में सोच रहा है. मैं यह सुनकर हैरान रह गया. फिर मुझे समझ आया कि मुझे बड़े कदम उठाने होंगे. उसे खाना अच्छा नहीं लगता था. वह नौकरी नहीं करना चाहता था.


मैं और निक्की उसका बहुत ध्यान रखते थे. एक दिन मैंने उसका इमेज चेक किया तो मैं हैरान रह गया. यह मेल उसके दोस्तों के लिए था जिसमें उसने लिखा- मुझे फेयरवेल देने आ जाओ. मैं डर गया और मैंने उसे फोन करके अपने पास बुलाया. कबीर ने बताया कि वह शायद सबको बेवकूफ बना रहा था, क्योंकि कुछ दिनों बाद उसने सुसाइड कर लिया. उसने एक लेटर छोड़ा था जिसमें लिखा था- मैं दूसरी तरफ जा रहा हूं.