Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label John Abraham. Show all posts

जॉन अब्राहम के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी धूम, इन 10 किरदारों से बने सुपरस्टार


फिल्म जिस्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले जॉन अब्राहम का आज जन्मदिन है. जॉन अब्राहम ने 16 साल के फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए. वह 40 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं और उनके करोड़ों फैन हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उन के टॉप किरदारों के बारे में बता रहे हैं.

धूम


जॉन अब्राहम ने फिल्म धूम में चोर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम का किरदार लोगों को बहुत पसंद आया और इस फिल्म से उनको बहुत ज्यादा कामयाबी मिली.

गरम मसाला


2005 में रिलीज हुई इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने अक्षय कुमार के साथ काम किया. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार ने फोटोग्राफर की भूमिका निभाई. यह फिल्म लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई.

टैक्सी नंबर 9 2 11


इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक गुस्सैल कारोबारी जय एस मित्तल का किरदार निभाया. वहीं नाना पाटेकर इस फिल्म में एक टैक्सी चालक के किरदार में थे. लोगों ने इस फिल्म में जॉन अब्राहम को बहुत पसंद किया.

काबुल एक्सप्रेस


यह फिल्म कॉमेडी और एक्शन से भरपूर थी जिसे लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया.

दोस्ताना


2008 में रिलीज हुई फिल्म दोस्ताना में जॉन अब्राहम के साथ प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में दिखाया गया कि जॉन और अभिषेक दोनों ही प्रियंका के प्यार में पड़ जाते हैं.

न्यूयॉर्क


ये मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसमें जॉन अब्राहम का किरदार बहुत ही शानदार था और इस फिल्म में जॉन अब्राहम का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत कामयाब रही.

देसी बॉयज


अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में एक साथ काम किया. इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक दिलफेक आशिक का किरदार निभाया.

मद्रास कैफे


2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने जॉन अब्राहम को बहुत ज्यादा लोकप्रियता दिलाई.

शूटआउट एट वडाला


इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आए और उन्होंने लोगों का दिल जीता.

लिव इन में बिपाशा के साथ रहे थे जॉन अब्राहम, लेकिन गुपचुप तरीके से NRI संग रचाई शादी

John Abraham After Breakup With Bipasha Basu Married Priya Runchal

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता जॉन अब्राहम का आज जन्मदिन है. जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को मुंबई में हुआ था. इन दिनों जॉन एक्टिंग के अलावा फिल्में भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. जॉन अब्राहम अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे. एक समय था जब जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के अफेयर की खबरें छाई रहती थी. आए दिन दोनों को पार्टी और इवेंट्स में एक साथ देखा जाता था.

John Abraham After Breakup With Bipasha Basu Married Priya Runchal

जॉन बिपाशा का जन्मदिन धूमधाम से मनाते तो वहीं बिपाशा भी जॉन के जन्मदिन पर कोई कमी नहीं छोड़ती थी. दोनों ने लगभग 9 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. इन दोनों की मुलाकात फिल्म जिस्म के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म से दोनों के बीच प्यार पनपने लगा. देखते ही देखते इनका रिश्ता मजबूत हो गया. दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. लेकिन अचानक से दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए.

John Abraham After Breakup With Bipasha Basu Married Priya Runchal

इन दोनों के ब्रेकअप की खबर सबके लिए हैरान करने वाली थी. जॉन ने बिपाशा से ब्रेकअप के बाद गुपचुप तरीके से NRI प्रिया रुंचाल के साथ शादी करके घर बसा लिया. जॉन ने 2014 के न्यू ईयर पर इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने प्रिया रुंचाल से शादी कर ली है और उनका बिपाशा से रिश्ता खत्म हो गया है.

John Abraham After Breakup With Bipasha Basu Married Priya Runchal

जॉन अब्राहम ने लिखा- आपको और आपके प्यारों को 2014 की शुभकामनाएं. यह साल आपके जीवन में प्यार और खुशियां लाए. लव जॉन और प्रिया अब्राहम. जॉन अब्राहम के इस ट्वीट से बिपाशा बसु भी हिल गई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे इस सदमे से निकलने में कई महीने लगे. मैंने सिर्फ उसे टाइम दिया और एक दिन सब खत्म हो गया.