Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Jiah Khan. إظهار كافة الرسائل

जिया खान के जोश और जज्बात की अनसुनी कहानियां, पढ़कर आपकी आंखों में आ जाएंगे आंसू


जिया खान का करियर बहुत ही छोटा रहा. लेकिन उन्होंने कई अभिनेताओं के साथ काम किया. जिया खान ने अमिताभ बच्चन, आमिर खान के साथ फिल्में की. लेकिन वह अपनी जिंदगी में हार गई. जिया खान जब 2 साल की थी, तभी उनके पिता उन्हें छोड़कर चले गए. जिया खान की बुआ संगीता और कविता पाकिस्तानी अभिनेत्री थी.

 jia khan

उस समय जिया 6 साल की थी, जब उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला देखी. इसी फिल्म के बाद उनके अंदर अभिनेत्री बनने की इच्छा जगी. 16 साल की उम्र में जिया खान ने फिल्म तुमसा नहीं देखा साइन की. हालांकि इस फिल्म में बाद में दीया मिर्जा ने काम किया. जिया खान ने फिर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म निशब्द में काम किया. इस फिल्म से जिया की काफी तारीफ हुई.

 jia khan

जिया खान ने आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में और अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल में भी काम किया था. दोनों ही फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई. इन दोनों फिल्मों में जिया खान के अभिनय की तारीफ हुई. उनका कैरियर बुलंदियों की तरफ बढ़ने लगा. लेकिन वह अकेलापन महसूस कर रही थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात सूरज पंचोली से हुई.

 jia khan

दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन अचानक से जिया खान ने 3 जून 2013 को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. इसके लिए जिया खान के परिवार वालों ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को जिम्मेदार ठहराया. इसके लिए कुछ दिनों तक सूरज पंचोली को जेल में रहना पड़ा. हालांकि बाद में उन्हें रिहाई मिल गई.

जिया खान से लेकर श्रीदेवी तक, इन अभिनेत्रियों की हुई थी दर्दनाक मौत


बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जिया खान का 20 फरवरी को जन्मदिन होता है. उनका निधन महज 25 साल की उम्र में ही हो गया था. जिया खान ने अपने बॉयफ्रेंड की वजह से आत्महत्या की थी. बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां है जिनकी मौत बहुत ही ज्यादा दर्दनाक हुई.

जिया खान

जिया खान ने अपने करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया. लेकिन जिया खान अपने ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुश नहीं थी. इसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली.

 परवीन बॉबी

अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री रहीं परवीन बॉबी का अंत भी बहुत दर्दनाक हुआ. अंतिम समय में वह गुमनामी में खो गई. उनकी लाश मरने के 3 दिन बाद उनके घर से निकाली गई थी.

दिव्या भारती

दिव्या भारती महज 19 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गई थी. दिव्या भारती की मौत का रहस्य आज तक नहीं खुला है. ऐसा कहा जाता है कि उनकी मौत 5 मंजिला इमारत के गिरने से हुई थी. यह आज तक पता नहीं चला कि उनकी मौत हादसा थी या सोची समझी साजिश.

 सिल्क स्मिता

साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा सिल्क स्मिता की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली थी. किसी को कोई सुबूत नहीं मिला कि ये आत्महत्या थी या हत्या.

श्रीदेवी

श्रीदेवी का निधन बाथटब में डूबने की वजह से हुआ था. श्रीदेवी नशे के चलते बाथटब में डूब गई और उनका निधन हो गया, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को दुबई से भारत लाया गया.

आत्महत्या से पहले ये थे जिया खान के आखिरी शब्द, 6 पन्नों के खत में बयां किया था दिल का दर्द


बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जिया खान का 20 फरवरी को जन्मदिन होता है. जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत के लिए उनके परिवार वालों ने उनके बॉयफ्रेंड को दोषी ठहराया था. जिया खान ने खुदकुशी करने से पहले 6 पन्नों का खत लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया था.

 jia khan

जिया खान ने लिखा था- मेरे साथ शोषण हुआ. क्या अब मैं कुछ बेहतर डिजर्व नहीं करती. तुमसे यह बात कैसे कहूं. लेकिन मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है. सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है. मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं. तुम्हें शायद इस बात का पता ना हो. लेकिन मैं तुमसे बहुत प्यार करने लगी. मैंने खुद को पूरी तरह भुला दिया. लेकिन तुम मुझे तड़पाते रहे और मुझे रोज परेशान करते रहते थे.

 jia khan

जिया खान ने आगे लिखा कि मुझे कोई उम्मीद की किरण नहीं दिख रही है. सुबह बिस्तर से उठने का मेरा मन नहीं करता. तुमने मेरे सपनों को खत्म कर दिया. बेपनाह मोहब्बत के बावजूद मुझे हमेशा झूठ और बेवफाई मिली. मुझे हमेशा प्रेग्नेंट होने का डर रहता था. इसके बाद भी मैंने अपना सब कुछ तुम्हें सौंप दिया.

 jia khan

लेकिन इसी तकलीफ ने मुझे अंदर से मार दिया. जिया खान ने आगे लिखा था कि तुम्हारी जिंदगी बस औरतों और पार्टियों के इर्द-गिर्द घूमती थी .जबकि मेरी जिंदगी मेरे काम और तुम्हारे बीच ही बसी थी. मैं अपने 10 साल के कैरियर और सपनों को अलविदा कह कर जा रही हूं.