Mgid

Blog Archive

Search This Blog

Total Pageviews

Showing posts with label Hema Malini. Show all posts

'चेहरे पर केक लगाने की इजाजत धरम जी को भी नहीं है'

hema malini dont allow cake on face

बचपन में मम्मी डैडी मेरा बर्थडे कैसे सेलिब्रेट करते थे वह तो मुझे याद नहीं। बड़े होकर भी मैंने अपने बर्थडे कुछ स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट नहीं किए थे पर जब फिल्म 'सपनों के सौदागर' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही थी तो उसके प्रोड्यूसर अनंत स्वामी ने पूछा, 'हेमा का का बर्थडे कब है?' उन्होंने एग्रीमेंट पर चैक किया और बोले अब तो सेलिब्रेशन होना ही चाहिए। उस दिन से मेरा बर्थडे अच्छे से सेलिब्रेट होना शुरू हुआ। मद्रास में ही केक कटिंग वगैरह हुई। वह मेरा केक का पहला एक्सपीरियंस था वरना हमारे बचपन के दिनों में कहां यह सब होता था। यह तो आजकल के बच्चों की डिमांड रहती है।


मेरा बर्थडे कभी थीम वाला नहीं रहा

मुझे याद है ईशा (बड़ी बेटी) का पहला बर्थडे हमने बहुत धूमधाम से मनाया था। इंडस्ट्री के कई बड़े लोग आए थे। ऋषि कपूर के सारे बच्चे थे शत्रु जी के बच्चे भी मौजूद थे। आहना (छोटी बेटी) के वक्त भी ऐसा ही होता रहा। मेरा बर्थडे कभी थीम वाला नहीं रहा और फिर बचपन में तो कभी मेरा बर्थडे मना ही नहीं। जब बड़ी हुई फिल्मों के सेट पर ही बर्थडे सेलिब्रेट होता था। इन फैक्ट प्रोड्युसरों को अच्छा भी लगता था कि हेमा काम करते हुए अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं। बर्थडे पर लोग कुछ भी गिफ्ट कर देते हैं। अजीब सा कुछ भी देते हैं। मेरे ही साइज का फोटो फ्रेम दे देते हैं। उन्हें कहां रखा जाए? मुझे तो बस अपने लोग आएं, वही अच्छा लगता है। फूलों से घर का भरना अच्छा लगता है। उसी बहाने वैरायटी के फूलों देखने का मौका मिलता है। वरना तो लोग इतनी बड़ी-बड़ी मूर्तियां दे देते हैं कि कहां रखा जाए उन्हें?


धर्म जी गिफ्त थे ज्वैलरी

धरम जी तो पहले मेरे बर्थडे पर बहुत ज्वैलरी लेकर आते थे। कभी खूबसूरत नेकलेस हुआ करता था। कभी रिंग तो कभी बैंगल्स, ब्रेसलेट। बहुत अच्छा लगता था तब। एक टाइम के बाद मैंने मना भी करना शुरू किया। इस बार भी कुछ दिया है। वह देखकर तो मैं चौंक गई। कहीं से कुछ स्पेशल बनवा के लाए हैं। वह वॉटरफॉल सा है। चार फीट का है। फाइबर का है मैंने उनसे कहा भी कि इतना बड़ा कहां रखूं। वह इसलिए कि मुंबई में फ्लैट कल्चर है, जगह कहां हैं यहां। गार्डन यहां होते नहीं। पर उन्होंने इंसिस्ट किया कि रखना है।

बेटी ईशा की विदाई पर फूट-फूटकर रोए थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के नहीं रुके थे आंसू

लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर सितारे पुरानी तस्वीरों के जरिए पुरानी यादों को शेयर कर रहे हैं. हाल ही में ईशा देओल ने अपनी शादी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी रोते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो ईशा देओल की विदाई का है जिसमें शईशा लाल साड़ी और गोल्डन ज्वेलरी पहने हुए दिख रही हैं.

dharmendra hema malini esha

इस वीडियो में ईशा देओल की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं. थोड़ी देर बाद उनके पापा धर्मेंद्र भी रोने लगते हैं और बेटी को गले लगा लेते हैं. हेमा मालिनी की आंखें भी इस वीडियो में नम दिख रही है. हेमा मालिनी अपनी बेटी को गले लगाकर खूब रोती है.

dharmendra hema malini esha

बहन अहाना देओल काफी इमोशनल नजर आ रही है. ईशा के पति भरत तख्तानी इस वीडियो में दिख रहे हैं. बता दें कि देओल और भरत तख्तानी की शादी जून 2012 में हुई थी. इससे पहले फरवरी 2012 में दोनों की सगाई हुई थी.

dharmendra hema malini esha

शादी के 5 साल बाद ईशा देओल ने 2017 में बैठी राध्या को जन्म दिया. जबकि जून 2019 में उनकी बेटी मिराया का जन्म हुआ. ईशा देओल ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि उनको बॉलीवुड में कुछ खास कामयाबी नहीं मिली.

हेमा मालिनी को देखते ही उन पर फिदा हो गए थे धर्मेंद्र, किसी और को आसपास फटकते भी नहीं देखना चाहते थे

2 मई को धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 40 साल हो गए. धर्मेंद्र ने 2 मई 1980 को हेमा मालिनी से शादी की थी. इस खास मौके पर ईशा देओल ने अपने माता पिता को शादी की सालगिरह की बधाई दी.

dharmendra hema malini

ईशा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा- शादी की सालगिरह की बधाई हो मेरे डार्लिंग पेरेंट्स. मेरे मम्मी और पापा मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और भगवान से दुआ करती हूं कि आप दोनों अनगिनत सालों तक साथ रहो, स्वस्थ रहो और खुश रहो. लव यू ईशा, भरत, राध्या और मियू की तरफ से.

dharmendra hema malini

बता दें कि धर्मेंद्र पहली ही मुलाकात में हेमा मालिनी को दिल दे बैठे थे. धर्मेंद्र हेमा के इतने दीवाने हो गए थे कि वह नहीं चाहते थे कि कोई भी उनके आसपास फटके. बता दे कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. लेकिन फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ गई.

dharmendra hema malini

बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी से पहले 10-12 फिल्मों में काम किया. धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के लिए अपना धर्म भी बदला था. बता दें कि हेमा मालिनी के दीवानों की लिस्ट में संजीव कुमार, जितेंद्र जैसे अभिनेताओं का नाम भी शामिल था. हालांकि हेमा मालिनी धर्मेंद्र के प्यार में पड़ गई.

हेमा मालिनी कर रही धर्मेंद्र को डेट, यह जानते हुए भी इस शख्स ने किया था प्रपोज, भड़क गया था कपल

दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से हर कोई अपने घर में कैद है और परिवार के साथ समय बिता रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड से जुड़े कई किस्से और कहानियां सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही किस्सा हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और संजीव कुमार से जुड़ा हुआ है.

hema malini dharmendra

धर्मेंद्र शादीशुदा होते हुए भी हेमा मालिनी के प्यार में पड़ गए. हालांकि दोनों के बीच संजीव कुमार आ गए. संजीव कुमार भी हेमा मालिनी को पसंद करते थे. संजीव रिश्ता लेकर हेमा मालिनी के पास गए. लेकिन हेमा की मां ने मना कर दिया. हेमा मालिनी खुद संजीव से शादी करने के लिए तैयार थी. लेकिन उनकी मां ने उन्हें कुछ ऐसा कहा जिसके बाद हेमा ने मना कर दिया.

hema malini dharmendra

संजीव कुमार इस वजह से डिप्रेशन में चले गए थे. फिल्म शोले में संजीव कुमार और हेमा मालिनी का साथ में कोई सीन भी नहीं दिखाया गया. बता दें कि फिल्म शोले के सेट पर संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को प्रपोज किया था. यह सुनकर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ही भड़क गए थे, क्योंकि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

hema malini dharmendra

धर्मेंद्र आग बबूला हो गए और वह डायरेक्टर रमेश सिप्पी के पास गए. उन्होंने डायरेक्टर के सामने शर्त रखी थी कि फिल्म में हेमा और संजीव कुमार का कोई भी सीन नहीं होना चाहिए. उस समय धर्मेंद्र सुपरस्टार थे, इसीलिए डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने उनकी बात को मान लिया और शोले में संजीव कुमार और हेमा मालिनी का कोई सीन नहीं था.

ये है नकली बसंती की सच्ची कहानी, जिसने अभिनेत्रियों के लिए बहाया अपना खून


बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों को कामयाबी दिलाने में कई लोगों का हाथ होता है, जो पर्दे के पीछे ही रहते हैं. एक्शन सीन की शूटिंग बॉलीवुड सितारे खुद नहीं करते बल्कि अपने बॉडी डबल से करवाते हैं. यह लोग अपनी जान हथेली पर रखकर काम करते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी लड़की के बारे में बताने वाले हैं जिसने सबसे पहले बॉलीवुड फिल्मों में स्टंट करना शुरू किया. उसका नाम रेशमा पठान है.


रेशमा पठान 66 साल की हो चुकी है. उन्होंने कई फिल्मों में बॉडी डबल का काम किया है. रेशमा पहले सड़कों पर छोटे-मोटे स्टंट दिखाकर पैसे कमाती थी. एक दिन रेशमा को स्टंट करते हुए बॉलीवुड स्टंट निर्देशक अजीम जी ने देखा और उन्हें फिल्म एक खिलाड़ी 52 पत्ते में अभिनेत्री लक्ष्मी छाया के लिए स्टंट करने का मौका दिया.


इस काम के लिए उन्हें 100 रुपए मिले थे. लेकिन रेशमा के पिता ने इसके लिए उन्हें थप्पड़ मारा था, क्योंकि उनके पिता को फिल्मों में काम करना पसंद नहीं था. लेकिन रेशमा यह काम करती गई. फिल्म शोले का वह खतरनाक सीन जिसमें हेमा मालिनी तेज रफ्तार में तांगा चला कर ले जाती हैं और तांगा टूट जाता है और वह गिर जाती है, यह स्टंट सीन भी रेशमा ने किया था.


लेकिन इस दौरान उन्हें बहुत ज्यादा चोट लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेशमा ने ऐसे ही कई अभिनेत्रियों के लिए स्टंट सीन किए. रेशमा को फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह काम करते हुए 50 साल हो गए हैं. उनके ऊपर एक फिल्म भी बनी थी जिसका नाम द शोले गर्ल रखा गया.

जब हुआ था हेमा मालिनी और सनी देओल के रिश्ते के सच का खुलासा, पहली बार इस वजह से हुई थी दोनों की बातचीत

जब भी किसी बॉलीवुड स्टार की ऑटोबायोग्राफी सामने आती है तो कई तरह के राज सबके सामने खुल जाते हैं. कुछ ऐसे राज होते हैं जो सबके लिए चौंकाने वाले होते हैं. हेमा मालिनी और सनी देओल के बीच के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें होती रही है. कभी भी दोनों ने इस मुद्दे पर खुलकर बात नहीं की. लेकिन हेमा मालिनी की बायोग्राफी के लॉन्च के मौके पर उन्होंने इस मुद्दे पर बात की.


मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा मालिनी ने जब धर्मेंद्र से शादी की थी, तभी सनी देओल और उनके बीच बातचीत बंद हो गई थी. लेकिन एक शख्स की वजह से सनी देओल को हेमा मालिनी से बात करनी पड़ी. वह शख्स डिंपल कपाड़िया थी. डिंपल कपाड़िया और हेमा मालिनी एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे.


फिल्म दिल आशना है की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी और सनी देओल की बातचीत हुई थी. इस फिल्म में डिंपल ने दिव्या भारती की मां की भूमिका निभाई थी. हेमा ने बताया कि मुझे उस समय फिल्म में डिंपल और मिथुन के साथ पैराग्लाइडिंग का सीन शूट करना था. यह सीन प्लेन से शूट होना था. लेकिन शूटिंग से कुछ दिन पहले ही पायलट का एक्सीडेंट हो गया, जिससे डिंपल काफी डर गई.


उन्होंने इस बारे में सनी को बताया और वह सेट पर पहुंच गए. इसके बाद वह मुझसे आकर मिले और फिर मैंने उनको भरोसा दिलाया कि डिंपल को कुछ नहीं होगा. यही वह पल था जब हम दोनों के बीच पहली बार बात हुई थी. बता दें कि डिंपल कपाड़िया और सनी देओल का अफेयर कई सालों तक चला. दोनों 20 सालों तक रिलेशनशिप में रहे.