Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Farah Khan. إظهار كافة الرسائل

फराह खान का बड़ा बयान, बोलीं- 'जब मेरे पिता का निधन हुआ तो वो कंगाल थे'


बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान आज अपना जन्मदिन मना रही है. फराह खान ने 2014 के बाद से अभी तक कोई फिल्म नहीं बनाई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में फराह खान ने अपने निजी जीवन से जुड़े हुए कई खुलासे किए. फराह खान के पिता कमरान प्रोड्यूसर थे.


फराह ने अपने पिता के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि जब उनके पिता का निधन हुआ था तो उनके पास पैसे नहीं थे, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. फराह खान का मानना है कि फिल्म रिलीज होने के बाद उससे जुड़े हर व्यक्ति को पैसा मिलना चाहिए. फराह खान ने आगे कहा कि एग्जिबिटर्स और थियेटर मालिकों को मुझे अवार्ड देना चाहिए कि मेरी फिल्मों से सबकी कमाई होती है. मुझे लगता है कि फिल्म निर्माता के रूप में यह सबसे जरूरी है.


मेरे पिता प्रोड्यूसर थे और जब उनका निधन हुआ था तो उनके पास एक भी पैसा नहीं था, क्योंकि उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई थी. फराह खान ने आगे बताया कि मुझे हमेशा से यही लगता है कि एक फिल्म निर्माता के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी है कि फिल्म रिलीज हो तो उससे हर कोई कमाई करे. फिर वह समोसे वाला हो या फिर थिएटर मालिक.


फराह ने अपने भाई के ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर कहा- मैं हमेशा इस मुद्दे के प्रति संवेदनशील रही हूं. मेरा मुद्दा सिर्फ पाखंड फैलाने वाले कुछ लोग थे, जिससे मैं परेशान हो रही थी. मेरा मुद्दा वह नहीं था कि किसने और कौन सी लड़की ने सबके सामने आकर आरोप लगाए.

भारती सिंह, फराह खान और रवीना टंडन की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, पुलिस ने जारी किया नोटिस

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, कोरियोग्राफर फराह खान और मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. इन दोनों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज हुआ था और यह मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इन तीनों अभिनेत्रियों के ऊपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने इनके खिलाफ नोटिस जारी किया है और इन तीनों को एक सप्ताह के अंदर जवाब देना है.


पंजाब के अमृतसर जिले के थाना अजनाला में फराह खान, रवीना टंडन और भारती सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिसके बाद इन तीनों के विरोध प्रदर्शन में लोगों ने इनके पुतले फूंके. अजनाला में दर्ज के मामले में इन तीनों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. इन तीनों को 1 सप्ताह के अंदर अपना जवाब देना होगा.


नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि वह अपने वकील के साथ थाना अजनाला में पेश होकर इस संदर्भ में अपना पक्ष रख सकती हैं. पुलिस ने धारा 41-ए के तहत नोटिस जारी किया है. अगर यह तीनों 1 सप्ताह के भीतर अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो इन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.


अगर यह अपना स्पष्टीकरण देकर पुलिस को संतुष्ट कर पाईं तो उनको थाने में ही जमानत मिल जाएगी. इन तीनों के ऊपर एक शो में कथित तौर पर एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. आरोप है कि इन तीनों ने एक शो में ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई. रवीना टंडन और फराह खान इस मामले में लोगों से माफी मांग चुकी हैं. उन्होंने ट्वीट करके लोगों से माफी मांगी.

8 साल छोटे शिरीष से फराह खान ने की थी शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी


बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. फराह खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाती हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों को कोरियोग्राफ किया है. वह कई फिल्मों का निर्देशन भी कर चुकी हैं. फराह खान ने 2004 में शिरीष कुंदर के साथ शादी की थी. इन दोनों की लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी है.


फराह के पति शिरीष बॉलीवुड में आने से पहले इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे और वह मोटोरोला कंपनी में काम करते थे. लेकिन उन्होंने कुछ सालों बाद बॉलीवुड में किस्मत आजमाई. शिरीष ने फिल्म इंडस्ट्री में एडिटर के रूप में काम किया. फराह खान और शिरीष की पहली मुलाकात फिल्म मैं हूं ना के सेट पर हुई थी.


सेट पर अक्सर दोनों लड़ाई करते थे. लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह दोनों कभी शादी करेंगे. एक दिन अचानक से शिरीष ने फराह को प्रपोज कर दिया. उस समय शिरीष 25 साल के थे जबकि फराह खान 32 साल की थी. फराह ने हां कहने में काफी समय लगाया. हालांकि 2004 में दोनों की शादी हो गई.


फराह खान ने शादी के 4 साल बाद 3 बच्चों को जन्म दिया. फराह खान और शिरीष एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. शिरीष की वजह से फराह खान और शाहरुख खान के बीच दरार भी पैदा हो गई थी. शिरीष का शाहरुख खान से झगड़ा हो गया था. शाहरुख ने शिरीष को थप्पड़ भी मार दिया था. हालांकि तब फराह ने दोनों का बीच बचाव किया.