Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Evergreen. إظهار كافة الرسائل

18 में निकाह, तीन तलाक के बाद झेला हलाला का दर्द…कुछ इस तरह तबाह हुई ट्रेजडी क्वीन Meena Kumari की जिंदगी

Meena Kumari: ट्रेजेडी क्वीन कही जाने वालीं मीना कुमारी का जन्म 1 अगस्त को हुआ था। बहुत कम लोगों को पता होगा मीना कुमारी का असली नाम महजबीन बानो है। उन्होंने बचपन से काम करना शुरू कर दिया था। अपने बॉलीवुड के 33 साल लंबे करियर में उन्होंने करीब 90 फिल्में कीं। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह बेहतरीन कविता भी लिखती थीं। मीना कुमारी केवल 38 साल की थीं जब उनका निधन हो गया। जिंदगी के आखिरी सालों में उन्हें शराब की भयानक लत लग गई थी और इसी वजह से उनकी मौत भी हुई। सिनेमा ने उन्हें बेताहाशा लोकप्रिता दिलाई लेकिन निजी जिंदगी में एक खालीपन हमेशा रहा। इस रिपोर्ट में उनकी लव लाइफ के बारे में बताते हैं।

शादीशुदा कमाल अमरोही के प्यार में पड़ीं मीना

अभिनेता अशोक कुमार ने मीना कुमारी को निर्देशक कमाल अमरोही से मिलवाया था। बाद में कमाल अमरोही ने अपनी एक फिल्म में उन्हें रोल ऑफर किया। यह फिल्म शुरू हो पाती उससे पहले 21 मई 1951 को मीना कुमारी का एक एक्सीडेंट हो गया। वह काफी समय तक हॉस्पिटल में एडमिट रहीं। इस वजह से वह डिप्रेशन में चली गई। कमाल अमरोही अक्सर हॉस्पिटल जाते और एक्ट्रेस का हाल-चाल पूछते। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। जब भी दोनों नहीं मिल पाते थे तब चिट्ठियों के जरिए बात करते थे।

जिसने रखा हॉस्पिटल में ख्याल, उसी से हो गया प्यार

मीना कुमारी को 4 महीने तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा और उस समय कमाल ही उनका ध्यान रखे रहे थे। उन्होंने जिस तरह मीना कुमारी की देखभाल की, ससे मीना कुमारी के दिल में उनके लिए प्यार बढ़ने लगा। गौरतलब है कि कमाल पहले से शादीशुदा थे और उनके 3 बच्चे भी थे। मीना कुमारी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं तो कमाल ने उन्हे फिल्म 'अनारकली' के लिए साइन किया, लेकिन यह फिल्म शुरू नहीं हो पाई। निर्माता को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा और यह फिल्म बंद हो गई।

कमाल अमरोही पर लगा था मीना कुमारी को मारने का आरोप

मीना कुमारी और कमाल अमरोही एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। आखिरकार 14 फरवरी 1952 को उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। उस वक्त मीना कुमारी की उम्र केवल 18 साल थी जबकि कमाल अमरोरी 34 के थे। शादी से पहले मीना कुमारी ने जिस तरह के सपने संजोए थे शादी के बाद वह टूटने लगे। वह आजाद ख्यालों वाली महिला थीं। कमाल उन पर सख्त निगरानी रखने लगे।

मीना कुमारी से वह 6.30 बजे तक घर आने के लिए कहते थे और उनके मेकअप रूम में किसी को जाने की अनुमति नहीं होती थी। वह केवल उसी कार से जा सकती थीं जो कमाल ने दी थी। कहा तो यह भी जाता है कि कमाल अमरोही ने साथ घरेलू हिंसा की और कई बार मीना कुमारी पर हाथ भी उठाया। इसका जिक्र मीना कुमारी की करीबी दोस्त नरगिस ने एक इंटरव्यू में भी किया था जब उन्होंने मीना कुमारी के कमरे से मारपीट जैसी आवाजें सुनीं। मीना कुमारी की बायोग्राफी लिखने वाले विनोद महेता ने कहा कि कमाल अमरोही ने हमेशा मारपीट के आरोपों से इनकार किया लेकिन 6 अलग-अलग लोगों ने उन्हें बताया कि उनके रिश्ते में शारीरिक हिंसा होती थी।

जिंदगी से दुखी होकर लगी शराब की लत

शादीशुदा जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव ने मीना कुमारी को डिप्रेशन में ला दिया। 1964 में उन्होंने कमाल अमरोही को तलाक दे दिया। एक डॉक्टर ने उन्हें नींद के लिए बीच-बीच में थोड़ी सी ब्रांडी लेने की सलाह दी थी। यह उनके लिए एक लत बन गया और बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया। इससे उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। उन्हें लंदन और स्विटजरलैंड के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें ठीक होने के बाद ही काम की सलाह दी लेकिन जैसे ही वह भारत लौटीं फिर से फिल्में करनी शुरू कर दीं। डॉक्टरों ने उन्हें बता दिया था कि अगर उन्होंने फिर से पीना शुरू किया तो यह उनकी मौत का कारण बन सकता है। आखिरकार 1972 में उनका निधन हो गया।

Nana Patekar SLAPS A Poor Fan Boy Who Came To Take A Selfie With Him In Varanasi During Shooting

Nana Patekar SLAPS A Poor Fan Boy Who Came To Take A Selfie With Him In Varanasi During Shooting

Nana Patekar SLAPS A Poor Fan Boy Who Came To Take A Selfie With Him In Varanasi During Shooting. Watch Video.

नाना पाटेकर ने वाराणसी में शूटिंग के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने आए एक गरीब फैन को थप्पड़ मार दिया। वीडियो देखें।



Meena Kumari : एक्ट्रेस ही नहीं शानदार शायरा भी थीं ट्रेजडी क्वीन, पढ़िए उनके चुनिंदा शेर और गजलें

meena_kumari_shayari

Meena Kumari: हिन्दी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार मीना कुमारी की 1 अगस्त को जयंती है। मीना कुमारी ने बचपन में ही फिल्मों में कदम रखा और फिर लीड एक्ट्रेस के तौर पर भी शानदार पहचान बनाई। उनकी फिल्मों की खूब बात होती है, जिसमें उनकी एक दूसरी पहचान छुप जाती है। वो है एक शायरा के तौर पर किया गया उनका काम। मीना कुमारी नाज के नाम से जो शायरी उन्होंने की है, वो 50 और 60 के दशक के नामचीन शायर-शायराओं के साथ उनको खड़ा करती है।

मीना कुमारी की कही नज्मों, गजलों को गुलजार ने संकलित किया है। जो 'तन्हा चाँद' नाम से पब्लिश हुआ है। मीना कुमारी की शायरी में कितनी जान है, इसका अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि गुलजार जैसे गीतकार ने उनकी रचनाओं को संकलित किया। मीना कुमारी के कुछ शेर और गजलें हम आपके सामने पेश कर रहे हैं, 

आप खुद उनकी शायरी को पढ़िए।

चाँद तन्हा है आसमाँ तन्हा,
दिल मिला है कहाँ-कहाँ तन्हा

ज़िन्दगी क्या इसी को कहते हैं,
जिस्म तन्हा है और जाँ तन्हा

जलती-बुझती-सी रोशनी के परे,
सिमटा-सिमटा-सा एक मकाँ तन्हा

राह देखा करेगा सदियों तक
छोड़ जाएँगे ये जहाँ तन्हा।

----------------------------------------------------------------------------------

उदासियों ने मिरी आत्मा को घेरा है
रूपहली चाँदनी है और घुप अंधेरा है

कहीं कहीं कोई तारा कहीं कहीं जुगनू
जो मेरी रात थी वो आप का सवेरा है

उफ़ुक़ के पार जो देखी है रौशनी तुम ने
वो रौशनी है ख़ुदा जाने या अंधेरा है

ख़ुदा के वास्ते ग़म को भी तुम न बहलाओ
इसे तो रहने दो मेरा यही तो मेरा है।

----------------------------------------------------------------------------------

जब चाहा इकरार किया, जब चाहा इंकार किया
देखो हमने खुद ही से कैसा अनोखा प्यार किया

दर्द तो होता रहता है, दर्द के दिन ही प्यारे है
जैसे तेज छुरी को हमने रह-रहकर फिर धार किया

रोते दिल हँसते चेहरों को कोई भी न देख सका
आंसू पी लेने का वादा, हां सबने हर बार किया

शीशे टूटे या दिल टूटे खुश्क लबो पर मौत लिए
जो कोई भी कर न सका वह हमने आख़िरकार किया

"नाज़" तेरे जख्मी हाथो ने जो भी किया अच्छा ही किया
तुने सब की मांग सजी, हर इक का सिंगार किया।

----------------------------------------------------------------------------------

अयादत होती जाती है,इबादत होती जाती है
मेरे मरने की देखो सबको आदत होती जाती है

तेरे क़दमों की आहट को है दिल यह ढूंढ़ता हरदम
हर इक आवाज़ पे इक थरथराहट होती जाती है।


मीना कुमारी के कुछ शेर-

पूछते हो तो सुनो कैसे बसर होती है
रात खैरात की सदके की सहर होती है।

आगाज तो होता है अंजाम नहीं होता
जब मेरी कहानी में वो नाम नहीं होता

हंसी थमी है इन आंखों में यूं नमी की तरह
चमक उठे हैं अंधेरे भी रौशनी की तरह।

बैठे रहे हैं रास्ता में दिल का खंडहर सजा कर
शायद इसी तरफ से एक दिन बहार गुज़रे

----------------------------------------------------------------------------------

एक्ट्रेस ने कहा वेश्यावृत्ति से कमाए पैसे, बाथरूम की दीवार से बरामद हुई नोटों की गड्डियां

माला सिन्हा (Mala Sinha)

'मिलती है जिंदगी में मोहब्बत कभी-कभी...' और 'चांद सी मेहबूबा हो मेरा जब मैंने ये सोचा था....' अपनी दिलकश हंसी, लाजवाब एक्टिंग और मोहक अदाओं से लोगों को दीवाना बना देने वाली माला सिन्हा (Mala Sinha) ने 40 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया। इन सालों में एक्ट्रेस ने एक से बढ़ कर एक फिल्में दीं, जोकि सुपहिट साबित हुई। 

माला सिन्हा (Mala Sinha)

60 से 80 के दशक तक उनका नाम हाई पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शामिल था। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती का मेलजोल ऐसा था कि लोग उनको देखकर अपना दिल हार जाया करता थे। लेकिन इसी बीच माला सिन्हा के साथ एक ऐसा वाक्या हुआ था जिसने उनकी पूरी जिंदगी को ही बदलकर रख दिया था। 

दरअसल, उनके घर पर इंकम टैक्स का छापा पड़ा था। उस दौरान एक्ट्रेस के घर के बाथरूम से नोटो की गडिड्यां बरामद हुई थीं। जिसकी वजह से उन्हें कोर्ट भी जाना पड़ा था। इसके बाद जब सबके सामने एक्ट्रेस की कोर्ट में गवाही सामने आई तो उनके चाहने वालों का दिल टूट गया। एक्ट्रेस ने कोर्ट में अपने रुपए बचाने के लिए एक ऐसी बात बोल दी थी, जिसे कोई सपने में भी सोच नहीं सकता।

बाथरूम से बरामद हुई थी मोटी रकम

1978 में जब माला सिन्हा के मुबंई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा। छापेमारी में उनके बाथरूम से 12 लाख नोटो की गड्डियां बरामद हुई थी। उन दिनों 12 लाख रुपये बहुत बड़ी रकम थी।

वेश्यावृत्ति से कमाए हैं रुपए

सूत्रों की मानें तो माला सिन्हा ने कोर्ट में वकिल और अपने पापा अल्बर्ट सिन्हा के कहने पर अदालत में ये कबूला कि उन्होंने ये पैसे वेश्यावृत्ति से कमाए हैं। दरअसल, माला सिन्हा इस बात से परेशान थी कि कहीं उनकी कमाई कोर्ट जब्त ना कर ले।

malasinha1.jpg

माला सिन्हा का यह स्टेटमेंट आने के बाद हर कोई शॉक्ड रह गया। लोग उन्हें काफी बुरा भला कहने लगे थे। यही वजह थी की उनकी इमेज भी काफी खराब हो गई थी और उनका करियर डूब गया था।


ऐश्वर्या राय बच्चन की वो गलतियां जिसने उनके कॅरियर को पीछे धकेल दिया, वरना आज वह बॉलीवुड के शिखर पर होती...

aishwarya-rai-bachchan

ऐश्वर्या राय बच्चन ने मणिरत्नम की इरुवर से ही एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा साबित की है। दो दशक से भी अधिक समय के बाद, अभिनेत्री ने पोन्नियिन सेलवन 1 और 2 के लिए अपने प्रिय मणि गारू के साथ काम किया। और वह एक बार फिर चर्चा में है! ऐश्वर्या का स्टारडम और सफलता बॉलीवुड में अतुलनीय है। अभिनेत्री ने 2000 के दशक में फिल्म उद्योग पर राज किया। उन्होंने समान रुप में फ्लॉप और हाई का स्वाद चखा है, ऐसी कई परियोजनाएँ हैं जिन्हें अभिनेत्री ने अस्वीकार कर दिया, जो ब्लॉकबस्टर बन गईं! आइये आपको बताते हैं वो कौन सी फिल्में थी जिसे ऐश्वर्या राय ने रिजेक्ट किया और वह सुपरहिट हो गयी।

राजा हिन्दुस्तानी
करिश्मा कपूर और आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी 1996 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर में से एक थी। हिंदी सिनेमा को दो सितारों के साथ एक क्लासिक जोड़ी मिली। बहुत से लोग नहीं जानते लेकिन ऐश्वर्या को पहले फिल्म में एक भूमिका की पेशकश की गई थी। अभिनेत्री कथित तौर पर फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकीं क्योंकि उन्हें मिस वर्ल्ड पेजेंट में भाग लेना था।

कहो ना प्यार है
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल दोनों ने 2000 की ब्लॉकबस्टर कहो ना प्यार है के साथ बॉलीवुड में काफी नाम कमाया। हालाँकि, प्रमुख महिला की भूमिका पहले ऐश्वर्या के पास गई। दुर्भाग्य से अभिनेत्री तारीख के मुद्दों के कारण इस परियोजना का हिस्सा नहीं बन सकीं।

कभी खुशी कभी ग़म
हमने हमेशा शाहरुख खान और काजोल की केमिस्ट्री को पसंद किया है और हमें करण जौहर की ब्लॉकबस्टर ड्रामा, कभी खुशी कभी गम में ये फिर से देखने को मिला लेकिन इससे पहले आपको देवदास की जोड़ी फिर  से दिखाई देने वाली थी। क्योंकि फिल्म को एश्वर्या राय को ऑफर किया गया था। मेकर्स पहले ऐश्वर्या को अंजलि के रोल में लेना चाहते थे। अभिनेत्री के टाइट शेड्यूल के कारण यह काम नहीं कर पाया। वही बाद में काजोल के पास गया, और बाकी, जैसा कि हम कहते हैं, ये फिल्म इतिहास है!

मुन्ना भाई एमबीबीएस
राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई एमबीबीएस में मुन्ना भाई और सर्किट श्योर आकर्षण के केंद्र थे। लेकिन मानें या न मानें, इसमें डॉ सुमन के बिना कोई मुन्ना भाई नहीं हो सकता! ग्रेसी सिंह द्वारा अभिनीत, कॉमेडी-ड्रामा पहले ऐश्वर्या को ऑफर की गई थी। कथित तौर पर, संजय दत्त के अशांत चरण के कारण अभिनेत्री ने इसे ठुकरा दिया।

भूल भुलैया
फिल्म को अक्षय कुमार और विद्या बालन की बेहतरीन कृतियों में से एक होना चाहिए। अवनी/मंजुलिका जैसे जटिल किरदार को निभाना आसान नहीं है लेकिन विद्या ने इसे बखूबी निभाया और कैसे! बताया जा रहा है कि विद्या से पहले यह फिल्म ऐश्वर्या के पास गई थी। हालाँकि, वह अज्ञात कारणों से इस परियोजना को नहीं ले सकी। यह फिल्म 2007 की शीर्ष ग्रॉसर बन गई।

बाजीराव मस्तानी
संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक साथ काम किया है और अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक हम दिल दे चुके सनम दी है। एसएलबी बाजीराव मस्तानी के लिए सलमान खान और ऐश्वर्या को कास्ट करना चाहता था, हालांकि, यह जोड़ी काम नहीं कर सकी। सालों बाद, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ मुख्य भूमिकाओं में फिल्म बनाई गई। और यह भंसाली की एक और ब्लॉकबस्टर परियोजना बन गई।

रणबीर कपूर से लेकर विक्रम भट्ट तक, इन स्टार्स के प्यार में बर्बाद हुईं अमीषा, आज होती ऐश्वर्या-करीना जैसी स्टार!

Ameesha Patel Affair

Ameesha Patel Affair: अमीषा पटेल (Ameesha Patel) बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती रही हैं। हाल ही में उनकी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म उनकी 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा का सिक्वल है। अमीषा पटेल हमेशा अपने करियर और फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। लेकिन बावजूद इसके वह 47 साल की उम्र में भी सिंगल लाइफ जी रही हैं। आज हम आपको उनके कुछ अफेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूब चर्चा में रहे थे।

अमीषा पटेल और फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट का रिश्ता (Ameesha Patel And Vikram Bhatt)

एक समय था जब अमीषा फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं। वे 2000 में अपनी पहली फिल्म 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' के लिए एक-दूसरे से मिले थे। दोनों ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। अमीषा संग अपने रिश्ते पर एक बार विक्रम ने कहा था, “इस समय वह अपने करियर का पीछा कर रही हैं और मैं उनका पीछा कर रहा हूं। वह चाहें तो मैं रिश्ता कायम रखने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।

msg1822108393-36123.jpg


लंदन बेस्ड बिजनेसमैन से किया इश्क

अमीषा पटेल का दूसरी बार नाम एक बिजनेसमैन से जुड़ा था जो कि लंदन में रहता था। वो कोई और नहीं बल्कि कणव पुरी थे। दोनों ने 2008 में एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, इनका रिश्ता भी ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और वो एक-दूसरे से अलग हो गए। दोनों ने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर किया था। कहा जाता है कि अमीषा ने ये फैसला करियर पर फोकस करने के लिए लिया था।

ameesha_patel.jpg


नेस वाडिया के साथ भी रिश्ते में थी अमीषा (Ness Wadia and Ameesha Patel)

अमीषा पटेल का नाम मशहूर बिजनेसमैन नेस वाडिया से भी जुड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो नेस और अमीषा दोनों एक बेहद ही सीरियस रिलेशनशिप में थे। बताया जाता है कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने शादी की बजाय अपने करियर को चुना और दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं।

msg1822108393-36125.jpg



अमीषा पटेल और रणबीर कपूर के बीच लिंक-अप की अफवाहें (Ranbir Singh And Ameesha Patel)

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमीषा का नाम एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी जोड़ा गया था। दरअसल, यह बात 2017 की है, जब उन्हें पहली बार रणधीर कपूर की इंटीमेट बर्थडे पार्टी में देखा गया था। कपूर परिवार की इस इंटीमेट फैमिली पार्टी में अमीषा की उपस्थिति ने उनके और रणबीर के लिंकअप रूमर्स को हवा दी थी। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसकी वजह से धीरे-धीरे ये खबरें खत्म हो गईं।

msg1822108393-36126.jpg

Soni Razdanजब सोनी राजदान के साथ रेप की हुई थी कोशिश, एक्ट्रेस ने खुद खोला था वो राज

Soni Razdan

Soni Razdan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रही सोनी राजदान का आज जन्मदिन है एक्ट्रेस का जन्म ब्रिटेन के बर्मिंघम में 25 अक्टूबर साल 1956 को हुआ था आज वह अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं तो ऐसे में हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से बताएंगे। एस समय था जब फेमस स्टार आलिया भट्ट की मां भी इंडस्ट्री की हीरोइन थी पर शायद कम लोग जानते होंगे की एक ऐसा समय भी आया था जब उनके साथ भी रेप करने की कोशिश हुई थी आईये जानते हैं कब और ये सब कैसे हुआ...

सोनी राजदान ने खुद बताया था कड़वा सच

सोनी राजदान के साथ एक फिल्म के सेट पर रेप की कोशिश की गई थी। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में किया था इस बात को लेकर सोनी राजदान ने उस समय लोगों के सामने रखा था जब #MeeToo कैंपेन चल रहा था खुद सोनी राजनाद ने ‘द क्विंट’ को बताया था कि “एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ रेप की कोशिश हुई थी। किस्मत से वह कामयाब नहीं हुआ।"

Soni Razdanमहेश भट्ट और सोनी राजदान की फोटो IMAGE CREDIT:

सोनी राजदान ने नहीं की कोई कंप्लेंट

हालांकि, सोनी राजदान ने इस बात की कभी कोई शिकायत नहीं की। क्योंकि वे नहीं चाहती थीं कि उस व्यक्ति का परिवार यह जाने और पीड़ा से गुजरे। अगर वह अपना मुंह खोलती तो वह इंसान बहुत मुश्किल में आ सकता था उसकी पत्नी और छोटे बच्चे थे। इस घटना के बाद वह ऐसे रही कि जैसे कुछ हुआ ही ना हो।” इसके बाद सोनी ने शादीशुदा महेश भट्ट से शादी कर ली, जो पहले से शादीशुदा थे इसके बाद दोनों के 2 बच्चे हुए आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट है और पूजा भट्ट महेश भट्ट की पहली पत्नी की बच्ची हैं।

सोनी राजदान ने अपने करियर की शुरूआत अंग्रेजी थिएटर से की थी, फिर उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया था उन्होंने ‘पेज 3’, ‘सड़क’ और ’36 चौरंगी लेन’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की थी वहीं उन्होंने सोनी टीवी शोज में भी काम किया है। सोनी राजदान 80 और 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने कई फिल्में भी डायरेक्ट की हैं।

Shammi Kapoor : 20 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे शम्मी, प्रपोज कर रख दी थी शर्त

Shammi Kapoor: फेमस अभिनेता शम्मी कपूर को कौन नहीं जानता उनकी एक्टिंग उनकी अदाएं हर किसी को अपनी ओर आर्कषक कर लेती थी 21 अक्टूबर 1931 में कपूर खानदान में जन्में शम्मी कपूर ने अपनी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। 

Shammi Kapoor

पूरा बॉलीवुड उनसे प्यार करता था उनके पीछे कई लड़कियां पागल थीं पर वह एक अभिनेत्री के लिए पागल थे जो उनसे उम्र में 20 साल छोटी थी वह उनसे शादी करना चाहते थे कहा जाता है कि दोनों एक रिलेशनशिप में थे शम्मी उनसे शादी करना चाहते थे और उन्होंने उस एक्ट्रेस को प्रपोज भी किया पर एक शर्त के साथ जो उस अभिनेत्री ने मानने से मना कर दी थी आईये जानते है शम्मी कपूर की इस अनसुनी लव स्टोरी के बारे में...

दोनों से एक दूसरे के प्यार में पागल

बता दें, कहा जाता है कि जिस एक्ट्रेस के लिए शम्मी पागल थे आधे से ज्यादा हिंदुस्तान उनकी खूबसूरती पर मरता था और वह खुद शम्मी से बेहद प्यार करती थी वह एक्ट्रेस कोई और नहीं मुमताज थी।दोनों एक साथ काफी समय तक साथ रहे पर एक दिन दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। जब शम्मी ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया तो उनके साथ एक शर्त रख दी। जो मुमताज ने मानने से इनकार कर दी। शम्मी चाहते थे कि मुमताज शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दे और उस समय मुमताज की उम्र महज 17 साल थी और वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थी जिस वजह से उन्होंने शम्मी से शादी के लिए मना कर दिया।

Shammi Kapoorमशहूर गाना ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ मुमताज और शम्मी कपूर पर फिल्माया गया

शम्मी ने खाई थी अजीब कसम

शम्मी कपूर का करियर में उस समय अच्छा चल रहा था लेकिन मुमताज अभी संघर्ष कर रही थी। मुमताज के इंकार करने के बाद शम्मी कपूर ने फैसल किया कि वह शादी किसी एक्ट्रेस से नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने दो बार शादी की। पहली शादी गीता बाली से की उनके निधन के बाद उन्होंने नीला देवी नाम की महिला से दूसरी शादी की।

Smita Patil: आखिर क्यों 'आज रपट जाएं' के बाद सदमें में चली गई थी स्मिता? रातभर सोचती थीं कि…

Smita Patil: बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस में एक स्मिता पाटिल का जन्मदिन है उनका जन्म 17 अक्टूबर 1955 को हुआ था वह आज भले ही हमारे बीच न हो उन्हें दुनिया को अलविदा कहे 37 साल हो चुके हैं पर आज हम सबके बीच उनकी फिल्में और यादगार गाने हैं .

Smita Patil

तो स्मिता पाटिल का 68वां बर्थडे है उसी को लेकर आज हम उनके बारे में कुछ अनसुने किस्से आपको बताने जा रहे हैं वैसे तो स्मिता अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही राज बब्बर के साथ लिवइन में रहना हो या फिर शादी करना हो वह हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ ही खबरों के बीच में घिरी रही। पर आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ और किस्से बताएंगे जो शायद ही आपको पता हों।

…तो इस वजह से रोई थी स्मिता

'नमक हलाल' फिल्म हर किसी को याद होगी तो वहीं उसका गाना ‘आज रपट जाए’ जिसमें स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन का रोमांस दिखाया गया था गाने में अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर कहीं रोमांटिक सीन फिल्माए गए थे। बल्कि पूरा गाना ही इनके पूरे रोमांस से भरा हुआ है कभी अमिताभ, स्मिता की साड़ी खींचते हैं, तो कभी छाते के नीचे दोनों का रोमांस होता है। ऐसे कई सेंसेशनल सीन पूरे गाने में फिल्माए गए हैं।

Smitha Patil Dance: ये गाना आज भी दर्शकों में बेहद पॉपुलर है पर क्या आपको मालूम है स्मिता को ये गाना करना बिल्कुल पसंद नहीं आया था। जैसे-तैसे स्मिता ने ये गाना कर तो लिया पर घर जाने के बाद वह खूब रोई थी वह खुद से ही नफरत करने लगीं थी उन्हें खुद पर घिन्न आ रही थी कि वो ऐसे सीन कैसे कर सकती हैं। उन्हें डर था कि ऑडियंस उन्हें ऐसे सीन में पसंद करेगी या नहीं। वह काफी समय पर सदमें में रही बिल्कुल गुमसुम हो गई थीं। क्योंकिं ये गाना उन्होंने सिर्फ डायरेक्टर के कहने पर किया था बाद में अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया और फिर वह ठीक हुईं।

स्मिता पाटिल का फिल्मी सफर काफी छोटा रहा पर उन्हे आज भी हर कोई याद करता है उनका निधन बेटे प्रतीक बब्बर के जन्म के 15 दिन बाद हुआ था वह राज बब्बर की पत्नी थी वह 31 साल ही उम्र में ही दुनिया को छोड़ गईं थी।

शाहरुख खान की वो 5 फिल्में जो नहीं हुई कभी रिलीज, थिएटर का चेहरा बनना रहा एक ख्याब

शाहरुख खान की वो 5 फिल्में जो नहीं हुई कभी रिलीज, थिएटर का चेहरा बनना रहा एक ख्याब

Shahrukh Khan: शाहरुख खान एक ऐसे सुपरस्टार है जिनका मुकाबला करना इतना आसान नहीं है उन्हें किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता है तो अब उन्हें एक्शन हीरों भी बोला जाता है उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है चाहे वह जवान हो या पठान। ये क्रेज न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी खूब रहा। उनके फैंस जितना उनसे प्यार करते हैं उससे ज्यादा उनकी फिल्मों के दीवाने रहते है पर क्या आप जानते हैं 90 से ज्यादा फिल्में करने वाले शाहरुख खान की भी कई ऐसी फिल्में है जो कभी रिलीज ही नहीं हुई। इन फिल्मों ने कभी थिएटर का चेहरा तक नहीं देखा। इसमें न सिर्फ बॉलीवुड की बल्कि हॉलीवुड की फिल्म भी शामिल है....

1. रक्षक

रक्षक नाम की मूवी की शूटिंग शाहरुख खान ने 2001 में शुरू की, इस फिल्म में किंग खान के साथ अमिताभ बच्चन भी उनके साथ नजर आने वालेे थे और एक्ट्रेस जूही चावला थी लेकिन कुछ कारणों के चलते ये मूवी बंद हो गई।

2. अहमक

ये शाहरुख खान की फिल्म पूरी तरह तैयार हो चुकी थी। ये साल 1999 में रिलीज होने वाली थी उस वक्त फिल्म न सिर्फ पूरी बनी बल्कि उसे कुछ फिल्म फेस्टिवल में दिखाया भी गया, लेकिन ये फिल्म कभी थिएटर नहीं पहुंच सकी।

शाहरुख खान की वो 5 फिल्में जो नहीं हुई कभी रिलीज, थिएटर का चेहरा बनना रहा एक ख्याब3. किसी से दिल लगाके देखो

इस फिल्म की शूटिंग भी आधी से ज्यादा हो चुकी थी पर कुछ वजहों से शूटिंग बीच में ही रोक दी गई और फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी।

4. शिखर

शिखर फिल्म सुभाष घई बनाना चाहते थे इस फिल्म के लिए शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया था हालांकि शाहरुख खान फिल्म में कुछ बदलाव चाहते थे, लेकिन सुभाष घई उसके लिए राजी नहीं हुए। इसके चलते शाहरुख खान ने फिल्म छोड़ दी, बाद में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना के साथ सुभाष घई ने इस फिल्म को ताल के नाम से बनाया, जो काफी हिट रही।

शाहरुख खान की वो 5 फिल्में जो नहीं हुई कभी रिलीज, थिएटर का चेहरा बनना रहा एक ख्याबशाहरुख खान के साथ डायरेक्टर सुभाष घई और अनील कपूर

5. एक्सट्रीम सिटी

बॉलीवुड की जान शाहरुख खान हॉलीवुड मूवी के लिए भी शूट कर चुके हैं। साल 2011 में उन्होंने हॉलीवुड मूवी एक्सट्रीम सिटी में काम किया था फिल्म में उनके साथ लियोनार्डो डिकैप्रियो भी थे, लेकिन फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी।

रेखा से शादी के लिए अपनी मां को राजी नहीं कर पाए थे विनोद मेहरा, विवादों में रही जिंदगी

बॉलीवुड में विनोद मेहरा ने अपना करियर एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू किया था. विनोद मेहरा ने महज 13 साल की उम्र में फिल्म रागिनी में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया. वह बहुत ही खुशनुमा अंदाज के थे. विनोद मेहरा ने बतौर ऐक्टर अपना करियर 1971 में रिलीज हुई फिल्म एक थी रीता से शुरु किया था. उनका स्टाइल सबसे जुदा था. वह हीरोइनों के बीच भी काफी लोकप्रिय थे. उस जमाने की हर एक्ट्रेस विनोद मेहरा के साथ काम करना चाहती थी और उनके करीब आना चाहती थी.

vinod mehra  rekha

रेखा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है. उस समय इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगती थी. इन दोनों के अफेयर की खबरें भी आई थी और ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों की शादी भी हुई थी. यह बताया जाता है कि विनोद मेहरा अपनी मां को शादी के लिए राजी नहीं कर पाए थे. जब वह कोलकाता में शादी करके रेखा को अपने घर ले गए तो विनोद मेहरा की मां ने रेखा को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया.

vinod mehra


रेखा ने जब उनके पैर छुए तो उन्होंने धक्का मार दिया और इसके बाद इन दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. विनोद मेहरा बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा को प्रतिष्ठा ना मिलने की वजह से उदास रहा करते थे. उनके पास जब बतौर अभिनेता ज्यादा कुछ नहीं रहा तो उन्होंने फिल्मों का निर्देशन करने का निर्णय किया. उन्होंने अपने करियर में लगभग 100 फिल्मों में काम किया.

vinod mehra

विनोद मेहरा ने फिल्म गुरुदेव बनाने का निर्णय किया जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर, अनिल कपूर और श्रीदेवी को साइन किया. लेकिन यह फिल्म पूरी नहीं बन पाई और रिलीज से पहले ही विनोद मेहरा इस दुनिया को छोड़ कर चले गए.

आखिर क्यों अभिषेक और ऐश्वर्या रेखा को करते हैं इतना प्यार, जाने

अमिताभ और रेखा के प्यार के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. एक समय ऐसा था जब इन दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में सुर्खियों में छाई रहती थी. अमिताभ जहां अब बूढ़े होने लगे हैं वहीं रेखा का बचपना जारी है. रेखा ऐश्वर्या से बहुत प्यार करती हैं और ऐश्वर्या भी रेखा पर खूब प्यार लुटाती हैं. रेखा के प्रति अमिताभ बच्चन का प्यार भी किसी से छिपा नहीं है.

aishwarya rai rekha

हालांकि आपको बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या भी रेखा से बहुत प्यार करते हैं. वह उन्हें मां कहकर पुकारते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या-अभिषेक जो गुजर चुका है उसे भूलकर रेखा के प्रति कोई बुरी भावना नहीं रखना चाहते. दोनों के मन में रेखा के प्रति बहुत सम्मान है.

aishwarya rai rekha

साथ ही रेखा भी दोनों पर खूब प्यार लुटाती हैं, जिसके जवाब में उनके पास इन दोनों के लिए प्यार के अलावा और कोई विकल्प ही नहीं रहता. कई मौकों पर रेखा को अभिषेक और ऐश्वर्या पर प्यार दर्शाते हुए देखा गया है.

aishwarya rai rekha

रेखा ने एक इंटरव्यू में जया बच्चन पर निशाना साधा था. रेखा ने कहा था- मुझे क्या कहना है इससे किसी को फर्क नहीं पड़ता. मैं तो दूसरी औरत हूं ना. माता-पिता भी शर्मसार हैं. कौन से माता-पिता होंगे कि जो चाहेंगे कि उनके बेटे का अफेयर हो और फिर इमेज की बात है ना. कोई भी अपने अंदर नहीं देखता.

अमिताभ-रेखा की प्रेम कहानी पर लिखने वाली हैं यह लेखिका, बोली- खटकती है रेखा के सिंदूर की 'रेखा'


बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. रेखा 64 साल की हो चुकी है. लेकिन आज भी उनकी अदाकारी लोगों को बहुत अच्छी लगती है. रेखा का असली नाम भानुरेखा है. रेखा ने अपना करियर तमिल फिल्मों से शुरू किया. लेकिन देखते ही देखते वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की कामयाब अभिनेत्री बन गई. रेखा ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अलावा पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

rekha  amitabh

रेखा का फिल्मी करियर तो बहुत सफल रहा. लेकिन असल जिंदगी में वह काफी विवादों में घिरी रही. रेखा की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे हैं जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं. रेखा की पहली शादी विनोद मेहरा से हुई थी. दोनों शादी के बाद मुंबई वापस आए तो रेखा की सास ने उन्हें घर से बाहर धक्का देते हुए उन्हें मारने के लिए अपने पैरों से चप्पल निकाल ली थी, जिसकी वजह से दोनों का तलाक हो गया.

rekha  amitabh

इसके बाद रेखा और अमिताभ बच्चन के प्यार की खबरें आने लगी. रेखा तलाक के बाद भी अपने मांग में सिंदूर लगाती है और अक्सर लोगों के मन में यह सवाल उठते हैं कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है. अब हाल ही में यह पता चला है कि प्रख्यात साहित्यकार ममता कालिया अमिताभ बच्चन और रेखा के प्रेम प्रसंग पर एक किताब लिखने वाली हैं.

rekha  amitabh

ममता कालिया ने कहा कि जब भी मैं रेखा की मांग में सिंदूर की रेखा देखती हूं तो वह मुझे खटकती है. दो लोगों के बीच का रिश्ता शादी के बाद भी कहीं ना कहीं महसूस होता है. तब जबकि दोनों एक-दूसरे से बात भी नहीं करते. यह बात मुझे अंदर ही अंदर आंदोलित करती है कि मैं उनके बारे में कुछ लिखूं.

Bold Web Series: भारत की 5 सबसे बोल्ड वेब सीरिज जिन्हें देख हर कोई अपना आपा खो बेठे ,देखे विडियो

Bold Web Series: भारत की 5 सबसे बोल्ड वेब सीरिज जिन्हें देख हर कोई अपना आपा खो बेठे ,देखे विडियो

Hot-indian-web-series-2023

Bold Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने दर्शकों को दुनिया भर की सामग्री तक पहुंचने के लिए एक जगह प्रदान की। भारतीय वेब श्रृंखला निर्माता, फिल्म निर्माता, कलाकार और अधिकारी अपने दर्शकों का दिल जीतने से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं, जो प्रतिस्पर्धात्मकता के उच्चतम स्तर पर होने के कारण नपुंसक और सख्त समीक्षक बन गए हैं। भले ही कई भारतीय वेब श्रृंखलाएं अपने वादों पर खरी नहीं उतरीं, लेकिन अन्य ने अपने लिए एक नाम बनाया और दुनिया भर के व्यक्तियों से एक टन समर्थन प्राप्त किया। अगर आप अपने मनोरंजन का सेवन बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, अंग्रेजी में टीवी शो देखने से थक गए हैं, या खुद से लगातार सवाल कर रहे हैं कि आपको हिंदी में कौन सी वेब सीरीज देखनी चाहिए, तो आप आदर्श जगह पर आ गए हैं। यदि आप एक कामुक शैली प्रेमी हैं,

1. “मोना होम डिलीवरी” – उल्लू

मोना, एक वेश्या, कहानी के केंद्र के रूप में कार्य करती है। विभिन्न विषयों के लोगों को शामिल करने वाली उसकी बातचीत उसे बेहोशी, इच्छा, खुशी और रुला देगी।

2. “बेकाबू” – ऑल्ट बालाजी

बेकाबू सीज़न 2 यह सेकंड लगभग प्रसिद्ध उपन्यासकार अनयशा की कहानी बताता है, जो हाल ही में अपनी किताब के कारण प्रसिद्ध हुई है। जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण और उसके कुछ गहरे संबंध बदलने लगते हैं क्योंकि उसका साहित्यिक पाठ लोकप्रियता हासिल करता है।
3. “सिंगारदान” – उल्लू

अब तक की सर्वश्रेष्ठ सेक्सी भारतीय वेब श्रृंखला में से एक, ‘सिंगारदान’ गुप्ताजी की कहानी है, जिन्होंने गलती से एक मृत वेश्या की तरफ से एक ब्यूटी कंटेनर चुरा लिया था, जिसके साथ वह एक बार अपनी पत्नी को प्यार, फंसाने और उलझाने में रहा था। अधिनियम में बेटी।

4. “मस्तराम” – एमएक्स प्लेयर

मस्तराम टेलीविजन पर 2020 की भारतीय कामुक ड्रामा सीरीज़ है जो वर्तमान में एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है। इसमें तारा अलीशा बेरी और अंशुमन झा नजर आ रहे हैं। इसकी वयस्क प्रकृति के कारण, भारत सरकार के नियमों के कारण इस नकली वृत्तचित्र को एमएक्स प्लेयर से हटा दिया गया है।

5. “दुपुर ठाकुरपू” – होइचोई

एसवीएफ ने बंगाली वेब धारावाहिक दुपुर ठाकुरपो विकसित किया, जो वर्तमान में होइचोई पर चल रहा है। ठाकुरपोस और बौदी कहानी के विषय हैं। प्रीक्वेल फिल्म निर्माता देबलॉय भट्टाचार्य, ऑनलाइन श्रृंखला के शब्द का वास्तव में क्या अर्थ है, इसकी बारीकियों की व्याख्या करते हैं।

डॉर्क चॉकलेटी रंगभेद की वजह से इन बॉलीवुड एक्ट्रेस को झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी

Actress dark skin tone complexion:

Actress dark skin tone complexion: सांवले रंग की वजह से प्रियंका चोपड़ा, बिपाशा बसु, राधिरा आप्टे और ना जाने कितने ही ऐसे बी-टाउन के नामचीन चेहरे हैं जिन्हें डस्की कलर की वजह से फिल्मों के साथ ही पर्सनल वाइफ में भी झेलनी पड़ी थी मुश्किले। सबसे पहले बात करते हैं बिपाशा बसु की। एक समय था जब बिपाशा बसु का रंग काफी सांवला था। उनके घर में ऐसे कई रिश्तेदार थे जो बिपाशा को उनके रंग की वजह से काली बुलाया करते थे। एक बार बिपाशा ने सोशल मीडिया पर रंगभेद को लेकर लिखा था, 'जब मैं बड़ी हो रही थी तो मैंने अक्सर सुना कि मैं काली और सांवली हूं। 

जबकि मेरी मां भी डस्की ब्यूटी थीं और मैं काफी हद तक उनकी तरह ही लगती थी। मुझे कभी पता नहीं चला कि मेरे रिश्तेदार इस बारे में चर्चा क्यों करते थे'। जब मैं 15,16 साल की थी तब मॉडलिंग शुरू की। मैंने सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। हर न्यूजपेपर में खबर थी कि कोलकाता की सांवली लड़की विनर बनी। मैंने फिर सोचा कि मेरे नाम का पहला विश्लेषण सांवली क्यों है। फिर मैं न्यूयॉर्क और पेरिस गई मॉडलिंग करने के लिए और मुझे एहसास हुआ कि मेरे स्किन कलर के लिए मुझे यहां ज्यादा काम और ध्यान मिलता है। 

ये मेरी अलग खोज थी। आखिरकार मैंने अपनी पहली फिल्म की, मैं इंडस्ट्री से पूरी तरह अजनबी थी। सांवली लड़की ने अपनी डेब्यू फिल्म से ऑडियंस को इंप्रेस किया। मेरे ज्यादातर आर्टिकल में मैंने जितना काम किया उससे ज्यादा चर्चा मेरे रंग की थी। मेरे ख्याल से सेक्सी एक पर्सनालिटी है ना कि रंग। मैं कॉन्फिडेंट थी जो मैं बचपन से हूं। मेरा स्किन कलर मुझे डिफाइन नहीं करता। मुझे ये पसंद है और मैं इसे नहीं बदलना चाहती।'

dusky_bipasa_basu


बाथरूम में करती थीं लंच -प्रियंका चोपड़ा


आज प्रियंका ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं। लेकिन एक समय था जब उन्हें भी रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मुझे रोल देने से इसलिए मना कर दिया गया था कि मैं कुछ ज्यादा ही ब्राउन हूं। रंगभेद से निपटने का तरीका एक ही है कि अपने काम से खुद को इतना प्रूफ कर दें कि सामने वाला आपके साथ टेबल पर बैठने को राजी हो जाए। मैं अपने देश में भी अपने काम के दम पर ही टिकी थी। 

मेरा काम बोलता है।' यही नहीं बल्कि स्कूल टाइम में भी प्रियंका को रंग की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। सांवला रंग होने की वजह से स्कूल टाइम में प्रियंका के साथ कोई लंच नहीं करता था, तो वह बाथरूम में जाकर लंच किया करती थी। प्रियंका ने कहा था, 'जब मैं 12 साल की थी तो अमेरिका में स्कूली पढ़ाई के लिए गई थी। सब मुझे ब्राउनी कहकर बुलाते थे। मैंने जिंदगी में बहुत नस्लभेद सहा है। वो कहते थे कि हम भारतीय सिर हिलाकर बात करते हैं। हमारा मजाक उड़ाया जाता है। हम घर पर जो खाना बनाते हैं, उस खाने की महक का मजाक उड़ाया जाता है।'

 प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे मेरे रंग की वजह से बॉलीवुड में तरह-तरह के नामों से बुलाया जाता था। काली बिल्ली और सांवली कहा जाता था। अपने लिए ऐसे शब्द सुनकर अपने स्किन कलर पर मुझे संदेह होने लगा था। मैं सोचने लगी कि मुझे और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।'

dusky_priyanka_chopra


एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा

अपने करियर के शुरुआत में रेखा सांवली और मोटी हुआ करती थी। 1970 में आई फिल्म 'सावन भादो' से उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। अपनी पहली फिल्म में उन्हें सांवले रंग की वजह से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब रेखा का रंग बिल्कुल साफ हो गया है। कुछ का कहना है कि रेखा ने गोरे होने के लिए स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट लिया था। रेखा का नाम शुरू से ही बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार रहा है।

dusky_rekha


शिल्पा शेट्टी - डस्की ब्यूटी कहकर बुलाते थे

जब शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म बाजीगर से कदम रखा था, तब उन्हें अपने डस्की कलर की वजह से उन्हें लोग डस्की ब्यूटी का नाम से बुलाने लगे थे। आज अपनी फिटनेस के लिए फेमस शिल्पा शेट्टी भी कई बार रंगभेद का शिकार हो चुकी है। शिल्पा ने यूके में एक रियलिटी शो Big Brother में भाग लिया था। इस दौरान उन्हें रंगभेद टिप्पणी का शिकार होना पड़ा था। इस घटना का काफी विरोध भी हुआ था हालांकि शिल्पा इस शो की विनर भी रही थी।

dusky_shilpa_shetty


कभी नहीं मानी हार - राधिका आप्टे

'पैडमैन','मांझी: द माउंटेन मैन','अंधाधुन' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रह चुकीं राधिका को भी अपने सांवले रंग की वजह इंडस्ट्री में लोगों के ताने सुनने पड़े थे। कई लोगों कहा कि वह इंडस्ट्री के लायक नहीं हैं, वह कभी अभिनेत्री नहीं बन सकतीं, लेकिन राधिका ने इन बातों की परवाह नहीं की। उन्होंने आलोचकों को अपने बेहतरीन काम के जरिए जवाब दिया।

dusky_radhika_apte


काजोल

काजोल ने भी जब इंडस्ट्री में फिल्म बाजीगर से कदम रखा तब उनका रंग एकदम सांवला था लेकिन उन्होंने इस बात की परवाह नहीं की। अपने सांवले रंग के बावजूद काजोल ने इंडस्ट्री में सालों तक राज किया। आज भी काजोल बॉलीवुड में बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं।

dusky_kajol


नंदिता दास - गानों के बोल गोरे रंग की ओर ही इशारा करते हैं

एक्ट्रेस नंदिता दास को भी अपने सांवले रंग की वजह से कई प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था। एक इंटरव्यू में नंदिता ने कहा था, 'हम अक्सर रंगभेद का शिकार होते रहते हैं। लोग कहते रहते हैं कि वह गोरी है। जैसे कि डार्क स्किन होना अच्छी बात नहीं है। फिल्मों और गानों में भी इसी बात को बढ़ावा दिया जाता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि गानों ने भी रंगभेद को बढ़ावा देने में अपना भरपूर योगदान दिया है। अक्सर गानों के बोल गोरे रंग की ओर ही इशारा करते हैं।' गानों में कलाइयां हमेशा गोरी ही रही हैं। गोरा रंग काला न पड़ जाए, गोरे रंग पर इतना गुमान कर, गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा जैसे गीतों से लेकर चिट्टियां कलाइयां वे, जैसे कई गाने हैं, जिसे सुनकर लोगों के जेहन में खूबसूरती की परिभाषा केवल गोरा रंग होकर रह गई है।

dusky_nandita_das_

आलिया की बहन को पीटता था उसका बॅायफ्रेंड, एक दिन तो सर्जरी कराने पहुंची थी अस्पताल ! घबरा गए थे पिता महेश

_pooja-bhatt-instagram

बॅालीवुड इंडस्ट्री की हसीन अदाकाराओं में गिनी जाने वाली पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt ) ने 17 साल की उम्र में बॅालीवुड में डेब्यू किया। फिल्म 'डैडी' से उन्होंने कॅरियर की शुरुआत की। इसके एक्ट्रेस ने 'दिल है कि मानता नहीं' ( dil hai ki manta nahi ), 'सड़क' ( sadak ), 'सर' ( sir ), नाराज' ( naraaz ), 'चाहत' ( chahat ) और 'बॉर्डर' ( border ) जैसी कई हिट फिल्में दी। प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी ने उनके कदम चूमे, लेकिन पर्सनल लाइफ ने एक्ट्रेस को बर्बाद कर दिया था। शायद यही वजह थी कि उनके कॅरियर ने भी उस दौरान एक्ट्रेस का साथ छोड़ दिया था। आइए जानते हैं पूजा की पूरी कहानी।

pooja-bhatt-7591.jpg

मनीष संग 11 साल बाद हुआ तलाक
पूजा भट्ट ने 2003 में वीजे मनीष मखीजा (Manish Makhija) से शादी थी की। मनीष पूजा के डायरेक्शन द्वारा बनी गई फिल्म ‘पाप’ में नजर आए थे। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। यह प्यार शूटिंग के दौरान पनपा। लेकिन लेकिन 2014 में यह रिश्ता टूट गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा की शादी टूटने की वजह दोनों का एक-दूसरे के साथ एडजस्ट न कर पाना रहे थे। ऐसे में पूजा 11 साल तक शादीशुदा लाइफ जीने के बाद मनीष से अलग हो गईं। इसके बाद उनकी जिंदगी में रणवीर शौरी आए।

ranvie_pooja.jpg

रणवीर शौरी ने की थी मारपीट

पूजा भट्ट एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) को डेट करने लगीं। पूजा-रणवीर ‘जिस्म’ फिल्म के दौरान एक दूसरे के करीब आए। दोनों लंबे वक्त तक लिवइन में रहे। हालांकि यह बात भट्ट परिवार को मंजूर नहीं थी। रणवीर हद से ज्यादा शराब पीते थे। इस कारण बहुत बार दोनों में झगड़े होते। लेकिन हद पार तब हुई जब रणवीर शौरी अपना आपा खो बैठे और पूजा की पिटाई तक कर दी। इस कारण पूजा को सर्जरी तक करवानी पड़ गई। इसके बाद पूजा ने रणवीर शौरी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

69055177.jpg

पिता महेश भट्ट ने छुड़वाई शराब की लत

रिश्ता खत्म होने का पूजा पर इतना गलत असर पड़ा कि वह खुद भी शराब के लत में डूबती चली गईं। एक पुराने इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि कैसे उनके पिता ने उन्हें शराब छोड़ने के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने बताया था कि उनके पापा महेश भट्ट और उनके कैबरे डायरेक्टर कौस्तुव के सपोर्ट की वजह से उन्हें शराब की लत को छोड़ने में काफी मदद मिली। महेश भट्ट की एक बात से पूजा को अपनी गलती का अहसास हुआ था। महेश ने कहा तब पूजा से कहा था,'अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो क्योंकि मैं खुद को तुम्हारे अंदर जीता हूं।'

14 महीने तक सहती रही 'स्त्री' की एक्ट्रेस, कहा- गाली देता! मेरे प्राइवेट पार्ट पर मुक्का मारता और एक दिन...

Flora-Saini-instagram-pic

बॅालीवुड की चर्चित फिल्म 'स्त्री' (Stree) में स्त्री का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) ने एक बार फिर अपनी पुरानी दास्तान लोगों तक पहुंचाई। मीटू के दौरान भी उन्होंने अपने एक्स बॅायफ्रेंड को लेकर सेक्शुअल हैरेसमेंट का इल्जाम लगाया था। 

Flora-Saini-instagram-pic

अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपनी दर्दनाक कहानी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर गौरांग दोषी ने उनके प्राइवेट पार्ट्स पर मुक्के मारे थे।

flora-saini-759.jpg

वीडियो में फ्लोरा ने बताया, 'मैं प्यार में थी। वह फेमस प्रोड्यूसर था। लेकिन जल्दी ही चीजें बदल गईं। वह गाली-गलौज करने लगा। उसने मेरे चेहरे पर मुक्के मारे। मेरे प्राइवेट पार्ट्स पर मुक्के मारे। उसने मेरा फोन ले लिया और मुझे काम छोड़ने के लिए मजबूर किया। 14 महीने तक उसने मुझे किसी से बात नहीं करने दी। एक शाम जब उसने मेरे पेट में मुक्का मारा तो मैं भाग निकली।

flora-saini.jpg

उन्होंने वीडियो में आगे कहा,'मैं अपने मां-पापा के साथ रहने लगी। मुझे रिकवर होने में कई महीने लग गए। धीरे-धीरे मैं उस चीज पर वापस आ गई है, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रिय थी। एक्टिंग। वक्त लगा, लेकिन मैं आज खुश हूं। मुझे प्यार भी मिल गया है।' गौरतलब है कि 2018 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में #MeToo कैंपेन शुरू हुआ, तब भी फ्लोरा ने आपबीती साझा की थी। उस वक्त उन्होंने खुलासा किया था कि वे पैरेंट्स की मर्जी के खिलाफ गौरांग दोषी के साथ लिव-इन में रहने लगी थीं। उनके मुताबिक, गौरांग ने उनके परिवार के साथ उनके सभी संबंध तुड़वा दिए थे और बेवजह उन्हें पीटना तक शुरू कर दिया था। वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकली थीं।

शाकाल और बाउजी यानी कुलभूषण खरबंदा की अनसुनी कहानियां

शाकाल और बाउजी यानी कुलभूषण खरबंदा की अनसुनी कहानियां

आज बॉलीवुड अभिनेता कुलभूषण खरबंदा का जन्मदिन है। उनका जन्म 21 अक्टूबर 1944 को हुआ था। उन्होंने साल 1980 में रिलीज हुई बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म शान में विलेन शाकाल बनकर लाखों दिलों में सिर्फ अपने लुक और नाम से दहशत बनाई थी। आज हम उनकी जिंदगी के अहम पड़ावों का जिक्र करने जा रहे हैं...

कॉलेज के दिनों में ही एक्टिंग करने लगे थे

कुलभूषण खरबंदा आज हिंदी फिल्म जगत के कुछ वरिष्ठ और लाजवाब अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत की थी| असल जिंदगी की बात करें तो, कुलभूषण खरबंदा पंजाब के रहने वाले हैं, जिन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। और दिलचस्प बात यह थी कि अभिनेता अपने कॉलेज के दिनों में ही एक्टिंग के बेहद शौकीन थे, जिस वजह से उन दिनों भी यह अक्सर नाटकों में हिस्सा लिया करते थे।

दोस्तों के साथ बनाया था थिएटर ग्रुप

कुलभूषण खरबंदा ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ करीबी दोस्तों के साथ मिलकर एक अभियान नाम का थिएटर ग्रुप शुरू किया था, और कई सालों तक इन्होंने थिएटर में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया था। और फिर आखिरकार साल 1974 में आई बॉलीवुड फिल्म जादू का शंख के जरिए इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपना डेब्यू किया था। अभिनेता को कई शानदार फिल्मों में साइट रूल्स को निभाते हुए भी देखा गया था, लेकिन अपने निभाए गये शाकाल के किरदार से इन्होंने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी।

मुंडवाया था सिर

कुलभूषण खरबंदा यह बताते हैं कि जिस समय शान की शूटिंग हो रही थी, वह ऐसा समय था जब दर्शकों को पागल नहीं बनाया जा सकता था। कैमरा हर छोटी डिटेल कैप्चर करता है इसलिए हमें अपना बेस्ट देना होता था। यही वजह थी कि उन्होंने इस किरदार के लिए विग पहनने की बजाय अपना सिर मुंडवाया था।

चोट लगने के चलते करियर को हुआ नुकसान

अभिनेता को एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिरने से काफी चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें काम से ब्रेक लेना पड़ा था। कुलभूषण ने कुछ साल बाद फिर से कमबैक किया और लो आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। कुलभूषण खरबंदा वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में बाउजी के अहम किरदार में नजर आए थे।

जब Amitabh Bachchan ने पिता हरिवंश राय बच्चन से की थी जिद्द, फिर गुस्से मे की पूरी, देखे Unseen Video

Amitabh Bachchan And Harivansh Rai Bachchan

Amitabh Bachchan And Harivansh Rai Bachchan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 11 अक्टूबर को जन्मदिन है वह 80 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उनका और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) का एक अनसीन वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन एक बच्चे की तरह अपने पिता से जिद्द कर रहे हैं। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है इसमें बिग बी अपने पिता से एक गाने को लेकर जिद्द कर रहे हैं।

जब अमिताभ बच्चन ने पिता ने की थी अनोखी जिद्द (Amitabh Bachchan Video)

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं इसके बाद वो पिता से गाना गाने के लिए जिद कर रहे हैं। उनकी इस बात पर हरिवंश राय कहते हैं कि वो गाना नहीं गाएंगे, क्योंकि उनको आता नहीं है, फिर बाद बिग बी कहते हैं कि उन्होंने उनको कमरे में गाना गाते और गुनगुनाते सुना है। इसके बाद हरिवंश राय बच्चन कहते हैं कि कब गाया। मुझे गाना नहीं आता है। इस पर अमिताभ कहते है कि कुछ लाइने अपनी कविता ‘मधुशाला’ (Madhushala) की सुना दें।

इसके बाद वीडियो में सभी के अमिताभ बच्चन की बाते बोलने लगते हैं और हरिवंश राय बच्चन अपनी फेमस कविता ‘मधुशाला’ की कुछ लाइने गाकर सुनाते हैं, जो हमेशा दर्शकों की पसंद रही है वो सुनाते हैं

अब सोशल मीडिया पर वीडियो को अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। फैंस कमेंट्स कर दोनों के वीडियो की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अमिताभ और उनके पिता हरिवंश राय के साथ बैठे हैं और पूरा परिवार भी बैठा हुआ है।

ऐश्वर्या से ब्रेकअप कर टूट गए थे सलमान, सालों बाद रवि किशन ने खोला राज, बोले- ऐसी हो गई थी हरकतें…

salman Khan And Aishwarya Rai

Salman Khan Aishwarya Rai Breakup: एश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के अफेयर के बारे में हर कोई जानता है पर शायद ही कम लोग जानते होंगे की सलमान खान की हालत उस समय कैसी हो गई थी वह क्या करते थे ताकि एश्वर्या की याद न आए। कई सालों बाद दोनों का नाम एक साथ फिर सुर्खियों में है। दोनों के ब्रेकअप पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने उनकी प्रेम कहानी के बारे में बात की है रवि किशन ने बताया कि एक समय ऐसा आ गया था जब बॉलीवुड की जान कहे जाने वाले मजाक-मस्ती वाले सलमान खान बिल्कुल शांत और गुमसुम हो गए थे।

ऐसी हो गई थी सलमान खान की हालत (Salman Khan And Aishwarya Rai)

एक्टर रवि किशन ने सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया उसमें उन्होंने फिल्म 'तेरे नाम' की शूटिंग के बारे में बात की। रवि किशन ने बताया, उस समय सलमान खान लो फेज से गुजर रहे थे। वह बहुत खोए-खोए रहते थे बुरी तरह से वह टूट गए थे। यही वजह है कि 'तेरे नाम' में सलमान खान की परफॉर्मेंस भी बहुत गजब की निखर कर आई थी। लोगों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया था।

salman Khan And Aishwarya Rai

एश्वर्या को भूलने के लिए करते थे ये काम... (Salman Khan Heartbroken)

सलमान खान पूरा दिन वर्कआउट करते थे रवि किशन ने कहा- सलमान खान न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि एक बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं। 'तेरे नाम' के समय उनका लो फेज चल रहा था। मैं उस वक्त उनकी जर्नी का गवाह हूं। वह सेट पर ही डेढ़ दो घंटा वर्कआउट करते थे। वह पूरा दिन शूटिंग करते थे और इसके बाद भी जिम के लिए समय निकालते थे।

salman Khan And Aishwarya Rai

फिल्म 'तेरे नाम' साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। साल 2002 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय अलग हुए थे। दोनों का अलग होना सलमान के लिए बेहद दर्दनाक था। सलमान खान और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर हुई थी। इसी फिल्म की शूटिंग के समय दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।