Mgid

أرشيف المدونة الإلكترونية

بحث هذه المدونة الإلكترونية

إجمالي مرات مشاهدة الصفحة

‏إظهار الرسائل ذات التسميات Divya Bharti. إظهار كافة الرسائل

हमशक्ल दिव्या भारती की मौत के बाद श्रीदेवी को मिल गई थी फिल्म, सेट पर होती थी अजीबोगरीब हरकतें

दिव्या भारती ने फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. दिव्या भारती के आते ही यह कहा जाने लगा कि वह श्रीदेवी की जगह लेंगी. दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 को हुआ था. दिव्या भारती की एक फिल्म में उनकी जगह श्रीदेवी को ले लिया गया था.

sridevi divya bharti

फिल्म लाडला तो आप सबने देखी होगी. इस फिल्म में पहले दिव्या भारती को साइन किया गया था. फिल्म के कुछ हिस्से भी शूट हो गए थे. लेकिन अचानक दिव्या भारती के निधन की वजह से इस फिल्म में श्रीदेवी को ले लिया गया. दिव्या भारती के साथ शूट किए गए वीडियो का एक हिस्सा यूट्यूब पर भी मौजूद है.

divya bharti

इस वीडियो में दिव्या भारती और अनिल कपूर के बीच किसी बात को लेकर फैक्ट्री में बहस होती है. वीडियो में दिव्या भारती को देखकर तो एक बार ऐसा ही लगता है जैसे कि वह श्रीदेवी है. इस फिल्म में श्रीदेवी के अलावा रवीना टंडन भी थी. फिल्म की शूटिंग जब 6 महीने बाद दोबारा शुरू हुई तो सेट पर अजीबोगरीब घटनाएं हुई थी.

divya bharti

एक सीन में श्रीदेवी के साथ शक्ति कपूर और रवीना टंडन थे. श्रीदेवी बार-बार उसी जगह अटक जाती थी, जहां दिव्या भारती अटकती थी. रवीना और शक्ति कपूर इस बात से बहुत ज्यादा डर गए. दिव्या भारती ने लाडला के अलावा मोहरा, विजयपथ जैसी कई फिल्में भी साइन की थी. लेकिन वह इन फिल्मों को नहीं कर पाई. दिव्या भारती की महज 19 साल की उम्र में ही मौत हो गई.

शाहरुख की ये पांच सुपरहिट अभिनेत्रियां अब नहीं है इस दुनिया में

शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हुए काफी समय हो गया है. इस दौरान शाहरुख खान ने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया. लेकिन कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है.

प्रिय तेंदुलकर


प्रिय तेंदुलकर ने शाहरुख के साथ फिल्म त्रिमूर्ति में काम किया था. बता दें कि 2002 में प्रिय तेंदुलकर का निधन हो गया.

दिव्या भारती


दिव्या भारती ने बहुत कम उम्र में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली थी. दिव्या भारती शाहरुख के साथ काम करने वाली पहली अभिनेत्री थी. लेकिन महज 19 साल की उम्र में ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गईं.

रीमा लागू


रीमा लागू ने फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख के साथ काम किया था. बता दें कि रीमा लागू का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया और अब वह इस दुनिया में नहीं है.

श्रीदेवी


शाहरुख खान और श्रीदेवी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया. जैसा कि आप सब जानते होंगे कि श्रीदेवी का 2018 में बाथटब में डूबने की वजह से निधन हो गया.

राधिका जोशी


फिल्म ब्लू में राधिका जोशी ने शाहरुख खान के साथ काम किया था. राधिका जोशी का 2011 में निधन हो गया. अब वह इस दुनिया में नहीं है.

इन अभिनेत्रियों ने महारानियों की तरह जी जिंदगी, लेकिन मौत ऐसी... रूह कांप जाए

ग्लैमर की दुनिया में सफल होना बिल्कुल भी आसान नहीं है. बहुत कम ही लोग यहां सफलता हासिल कर पाते हैं. जबकि कुछ लोग जिंदगी भर स्ट्रगल करते रहते हैं. बहुत ही अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिन्होंने खूब सफलता हासिल की. लेकिन उनका अंत बहुत ही दर्दनाक रहा.


परवीन बॉबी एक समय बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री रही. उन्होंने खूब नाम दौलत कमाई. लेकिन अपनी अंतिम समय में वह इतनी गुमनाम हो गई कि मरने के 3 दिन बाद उनके पड़ोसी को उनकी मौत का पता चला था.

divya bharti

दिव्या भारती 19 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गई .थी दिव्या भारती ने कुछ ही सालों में बहुत सफलता हासिल कर ली थी. मौत से कुछ दिन पहले उन्होंने साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी.

jia khan

अमिताभ बच्चन, आमिर खान जैसे कलाकारों के साथ फिल्मों में काम कर चुकी जिया खान की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही. उन्होंने 3 जून 2013 को आत्महत्या कर ली. उनकी मौत की खबर सबके लिए चौंकाने वाली थी.

सिल्क स्मिता

सिल्क स्मिता ने शुरुआती करियर में बहुत लोकप्रियता बटोरी. लेकिन वह धीरे-धीरे गुमनाम होती गई. एक दिन अचानक उनकी लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली.

श्रीदेवी

श्रीदेवी का निधन 2018 में बाथटब में डूबने से हुआ था. श्रीदेवी के निधन की खबर सबके लिए चौंकाने वाली थी. उनका पार्थिव शरीर दुबई से भारत लाया गया.

मीना कुमारी ही नहीं इन अभिनेत्रियों को भी लग गई थी शराब की लत, कम उम्र में ही छोड़ गई दुनिया

alcoholic actress

मीना कुमारी का निधन बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुआ था. वह दिन भर काम करती थी और बहुत व्यस्त रहती थी. इस वजह से वह सो नहीं पाती थी. उनके डॉक्टर ने उन्हें नींद की गोलियों की जगह ब्रांडी का इस पैग देना शुरू कर दिया, जिसके चलते मीना कुमारी को शराब की लत लग गई और अंत में जाकर शराब ही उनकी मौत की वजह बनी. कई ऐसे सितारे हैं जिनकी मौत शराब की वजह से हुई थी.

मीना कुमारी 

मीना कुमारी

मीना कुमारी बहुत ही कामयाब अभिनेत्री रहीं. लेकिन शराब की लत के चलते वह 39 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. शराब की वजह से उनका लीवर खराब हो गया था.

बेगम अख्तर 

बेगम अख्तर

बेगम अख्तर का निधन भी ज्यादा शराब पीने की वजह से हुआ था. उनके फेफड़े ज्यादा शराब और सिगरेट पीने की वजह से खराब हो गए थे.

गुरुदत्त 

गुरुदत्त

गुरुदत्त को अपनी पर्सनल जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले. उन्हें प्यार में धोखा मिला, जिससे उन्होंने शराब-सिगरेट पीना शुरू कर दिया. उन्होंने 39 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली.

परवीन बॉबी 

परवीन बॉबी

70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी को शराब और ड्रग्स की लत लग गई और इसी वजह से उनकी मौत हो गई.

संजीव कुमार 

संजीव कुमार

संजीव कुमार का निधन वैसे तो हार्टअटैक की वजह से हुआ था. लेकिन वह बहुत ज्यादा शराब पीते थे. संजीव कुमार 43 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए.

दिव्या भारती 

दिव्या भारती

दिव्या भारती 19 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गई. शराब के नशे में वह अपने अपार्टमेंट की पांचवी मंजिल से नीचे गिर गई और उनका निधन हो गया.

दिव्या भारती की मौत के बाद इस अजीबोगरीब घटना से डर गए थे लोग, सपने में आने का किया गया था दावा


90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गई थी. दिव्या भारती की 19 साल की उम्र में अपार्टमेंट की खिड़की से नीचे गिरने से मौत हो गई थी. लेकिन मौत दिव्या भारती की मौत के बाद कुछ ऐसा घटा था, जिससे सब लोग डर गए थे. दिव्या भारती की 5 अप्रैल 1993 को अचानक से मौत हुई थी. जब फिल्म इंडस्ट्री में इस खबर का पता चला तो सबको थोड़ी हैरानी हुई थी.


मौत के दो दिन बाद दिव्या भारती का अंतिम संस्कार हुआ. जब दिव्या भारती की मौत हुई थी तो उस समय वह कई फिल्मों की शूटिंग कर रही थी. काफी फिल्मों की शूटिंग आधी हो चुकी थी. फिल्म रंग में दिव्या भारती आयशा जुल्का के साथ नजर आईं. आयशा जुल्का ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दिव्या की मौत के बाद एक अजीब बात हुई थी.


कुछ महीनों बाद हम रंग का ट्रायल देखने फिल्म सिटी गए. जैसे ही दिव्या स्क्रीन पर आई तो स्क्रीन ही गिर गया. हमारे लिए यह घटना अजीब थी. आयशा जुल्का ने आगे बताया कि बहुत समय तक हमें विश्वास नहीं हुआ. एक और अजीब बात है कि शायद वह खुद कुछ जानती थी. वह हमेशा कहती थी कि जल्दी करो, जल्दी चलो, जिंदगी छोटी है. हालांकि उन्होंने कुछ साफ तो नहीं कहा था.


लेकिन उन्हें हर काम की बहुत जल्दी रहती थी. उन्हें जिंदगी में सब कुछ जल्दी मिल रहा था. वह खुद कहती थी कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा. ऐसा लगता है कि उन्हें पता था कि जैसे वह हमारे बीच ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है. दिव्या भारती की मां ने मौत के बाद कहा था कि दिव्या उन्हें सपने में आकर जगाती थी. जब भी उनको जल्दी जागना होता था तो दिव्या सपने में आकर उन्हें जगा देती थी. इतना ही नहीं साजिद नाडियाडवाला की दूसरी पत्नी वर्धा के सपने में भी दिव्या भारती आती थी.

दिव्या भारती के निधन के बाद हुई थी ये अजीबोगरीब घटना जिससे डर गए थे लोग, सपने में आने का किया गया दावा

दिव्या भारती 90 के दशक की कामयाब अभिनेत्रियों में से एक थी जिनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना हुआ करता था. महज 3 साल के करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में की. लेकिन 19 साल की उम्र में छत से गिरने की वजह से उनका निधन हो गया. उनके मौत के पीछे का रहस्य आज तक नहीं खुला. हालांकि उनकी मौत के बाद ऐसी घटना हुई जो सबके लिए हैरान करने वाली थी.

Divya Bharati Rang Stars Meets Phenomena

दिव्या भारती की 5 अप्रैल 1983 को रात को लगभग 11:00 बजे मौत हो गई थी. वह मुंबई के वर्सोवा में पांचवी मंजिल के अपार्टमेंट की बालकनी से नीचे गिर गई थी. सुबह तक यह खबर फैल गई. 2 दिन बाद दिव्या भारती का अंतिम संस्कार हुआ. जब दिव्या भारती का निधन हुआ था, उस समय उनके पास कई फिल्में थी. कुछ फिल्मों की आधी शूटिंग हो चुकी थी. फिल्म रंग में दिव्या भारती के साथ काम कर रही आयशा जुल्का ने बताया था कि दिव्या भारती की मौत के बाद एक अजीब सी घटना हुई.

Divya Bharati Rang Stars Meets Phenomena

कुछ महीने बाद हम लोग फिल्म रंग का ट्रायल देखने फिल्म सिटी गए. जैसे ही दिव्या स्क्रीन पर आई तो स्क्रीन ही गिर गया. यह घटना हमारे लिए अजीब थी. आयशा जुल्का ने आगे बताया कि हमें काफी समय तो इस बात पर विश्वास नहीं हुआ. लेकिन एक और अजीब बात हुई, जिसे वह खुद नहीं जानती थी. वह हमेशा कहती थी कि जल्दी करो, जल्दी चलो, जिंदगी छोटी है. उन्होंने साफ-साफ तो नहीं कहा, लेकिन शायद इंसान को अंदर से एक इंपल्स होता है. उन्हें हर काम जल्दी करना था. उनको सब कुछ जल्दी मिल रहा था.

Divya Bharati Rang Stars Meets Phenomena

वह खुद कहती कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा. ऐसा लगता है कि उन्हें पता था कि हमारे बीच वह ज्यादा नहीं रहने वाली है. दिव्या भारती की मौत के बाद उनकी मां ने कहा था कि मरने के बाद दिव्या उनके सपने में उन्हें जगाने आती थी. जब भी उनको जल्दी जागना होता था तो दिव्या उन्हें सपने में आकर जगा देती थी.